Translate

Tuesday, January 2, 2018

सैकड़ों बीघा नष्ट फसल के मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने किया रोड जाम

फतेहाबाद,आगरा।। जनपद की तहसील फतेहाबाद थाना क्षेत्र के घाघपूरा गांव में उस समय अफरा तफरी मच गई जब घाघपूरा गांव में अमोनिया गैस का रिसाव बड़ी तेजी से हुआ। अमोनिया गैस के रिसाव की घटना सोमवार सुबह तकरीबन 10 बजे की है। बताया जाता है कि घाघपूरा गांव में गार्गी कोल्ड स्टोरेज स्थित है। इस गार्गी कोल्ड स्टोरेज से अचानक अमोनिया गैस का रिसाव शुरू हुआ। धीरे धीरे अमोनिया गैस के रिसाव ने घाघपुरा गांव सहित तीन गांव को अपनी चपेट में ले लिया और 3 गांव की सैकड़ों बीघा आलू की फसल नष्ट हो गई। सैकड़ों बीघा फसल नष्ट होने से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने फतेहाबाद शमशाबाद मार्ग जाम कर दिया। जाम लगा रहे किसान सैकड़ों बीघा नष्ट फसल के मुआवजे की मांग कर रहे थे। फतेहाबाद शमशाबाद मार्ग पर जाम की सूचना को लेकर पुलिस प्रशासन के आला अफसर मौके पर पहुंचे। घंटो तक प्रशासन के आला अधिकारी जाम खुलवाने और किसानों के आक्रोश को शांत करने के लिए मशक्कत करते नजर आए। वही तकरीबन डेढ़ घंटे के अंतराल में प्रशासन ने आश्वासन दिया कि नष्ट हुई फसल का मौका मुआइना कर उन्हें मुआवजे के लिए प्रयास किया जाएगा तब कहीं जाकर आक्रोशित किसानों ने जाम खोला। वही किसानों ने साफ कर दिया है कि अगर उन्हें उचित मुआवजा नहीं मिला तो वह आंदोलन करने को बाध्य होंगे। पहले से प्रकृति की मार झेल रहे किसान अमोनिया गैस के रिसाव से नष्ट हुई फसल के कारण सड़क पर आ गए हैं। अब देखना होगा कि जिला प्रशासन इन किसानों को कब तक मुआवजा दिला पाता है।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

फिल्म अभिनेता विवेक ओबरॉय ने अपनी पत्नी के साथ ताज के किये दीदार

आगरा। मशहूर फिल्म अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने अपने परिवार के साथ साल के पहले दिन मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार करने के लिये पत्नी प्रियंका अल्वा ओबेरॉय के साथ ताजमहल पहुँचे। विवेक ओबेरॉय ने अपनी पत्नी के साथ करीब दो घंटे ताजमहल के अंदर बिताये और मोहब्ब्त की निशानी ताज महल की ख़ूबसूरती को निहारा। विवेक ओबेरॉय ने अपने इस खूबसूरत पल को अपनी पत्नी के साथ अपने कैमरे में कैद किये और दोनों ने जमकर सेल्फ़ी भी ली। फ़िल्म अभिनेता विवेक ओबेरॉय को ताजमहल में देख पर्यटक भी उत्साहित दिखे और पर्यटकों ने मौका पाकर उनके साथ सेल्फ़ी भी ले ली। ताज के साए में विवेक ओबेरॉय ने पत्नी के साथ दो घंटे से ज्यादा का वक़्त बिताया और इस पल को जिंदगी का अहम् हिस्सा बताया। ताज की खूबसूरती निहारते हुए विवेक ओबेरॉय भी वाह ताज कहने से नहीं चूके। विवेक ओबेरॉय का कहना था कि ताज को देखकर ही पता चलता है कि देश विदेश से पर्यटक क्यों ताजमहल देखने के लिए खिचें चले आते हैं। वही लंबे समय तक बॉलीवुड से बाहर रहने के सवाल पर उन्होंने जवाब दिया कि उनकी जल्द ही फिल्मों में वापसी होगी।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दो को गिरफ्तार किया, 7 दुपहिया वाहन किये बरामद

आगरा। शहर में बढ़ रही वाहन चोरी की वारदातों को रोकने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पूरे शहर भर में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में पुलिस को सफलता भी हाथ लग रही है। रविवार को भी इस चेकिंग अभियान के माध्यम से थाना हरीपर्वत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। चेकिंग के दौरान उन्होंने वाहन चोर को धर दबोचा और दो लोगों हिरासत में लिया जिनके पास से 7 दुपहिया वाहन बरामद किए गए हैं जिनमे मोटर साइकिल और एक्टिवा शामिल है। हरीपर्वत थाना अध्यक्ष ने बताया कि रविवार रात को पालीवाल पार्क के सामने चेकिंग की जा रही थी तभी पल्सर सवार एक वाहन चोर की गिरफ्तारी की गई और उसकी निशानदेही पर एक अन्य वाहन चोर को भी यूनिवर्सिटी के पास से गिरफ्तार क्या गया। जो चोरी किये गए वाहनों की निगरानी करता था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने इन दोनों चोरों के अपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले है। बताया जाता है कि पकड़े गए चोर शहर और देहात दोनों में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे और फर्जी आर.सी. तैयार कर उन्हें सस्ते दामों में भेज दिया करते थे।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सारी गाड़ियां घने कोहरे में कछुए की चाल से चलती हुई नजर आ रही

आगरा। रेलवे विभाग पर कोहरे की मार लगातार पड़ रही है। एक्सप्रेस ट्रेन हो या फिर सुपर फास्ट ट्रेन। घने कोहरे ने सभी के पहियों पर मानो जैसे ब्रेक लगा दी हो। सारी गाड़ियां इस घने कोहरे में कछुए की चाल चलती हुई नजर आ रही है जिसके कारण रेल यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ही कुछ नजारा आगरा कैंट स्टेशन पर देखने को मिला। घने कोहरे के कारण आगरा स्टेशन से गुजरने वाली अप एंड डाउन की सारी ट्रेनें घंटों देरी से स्टेशन पर पहुंच रही हैं जिसके कारण रेल यात्रियों को कड़ाके की सर्दी में प्लेटफार्म पर ही समय गुजारना पड़ रहा है। बताते चलें कि घने कोहरे के कारण शनिवार की रात और रविवार सुबह विजिबिलिटी काफी कम रही, जिससे ट्रेन के ड्राइवर को गाड़ी चलाने में खासा मशक्कत करनी पड़ रही है। इस घने कोहरे के कारण रेलवे विभाग को कई ट्रेनों को प्रतिदिन निरस्त भी करना पड़ रहा है जिससे अधिक दूरी की ट्रेन अपने गंतव्य तक समय से पहुंच सके। रविवार को आगरा स्टेशन पर पहुंची मून ब्रेकिंग की टीम ने यात्रियों से भी खास वार्ता की। यात्रियों को कहना था कि घने कोहरे के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हर पल ट्रेनों के आगमन का समय बदल रहा है इसलिय विभाग भी ट्रेनों की सही जानकारी नहीं दे पा रहा है जिससे मुश्किलें ओर बढ़ रही है। इतना ही नहीं इस घनी सर्दी मे रेलवे ने यात्रियों के राहत के कोई भी इंतजाम नहीं किए है। जिसके कारण लोग इस कड़ाके की सर्दी में ठिठुरने को मजबूर हो रहे है। वही अधिकतर यात्रियों को स्टेशन पर ठहरने की व्यवस्ता न मिलने से आगरा कैंट स्टेशन और उसके बाहर खुले में सोने को भी मजबूर हो रहे है। फिलहाल कोहरे की मार रेलवे पर नहीं बल्कि यात्री पर पड़ रही है और रेलवे विभाग चैन की नींद सोता हुआ दिखाई दे रहा है।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

युवाओं ने न्यू ईयर का सेलिब्रेशन किया अपने अंदाज में

आगरा। मोहब्बत की नगरी में कोई भी त्यौहार हो या दिन हो खुशी मनाने के लिए सबसे पहले ताजमहल का साया ही युवाओ को पसंद आता है। अब बात नए साल की हो तो युवा कहाँ पीछे रह सकते हैं। मेहताब बाग पर युवाओं ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान कुछ ऐसा किया कि सब लोग देखते ही रह गए वही दीपिका ने अपने फ्रेंड्स से अपनी पीठ पर वेलकम 2018 लिखवा कर फोटो शूट करवाई तो उसकी फ्रेंड प्रियंका भी कहां पीछे रहती। उसने भी अपनी पीठ पर बाय-बाय 2017 लिखवा लिया और फ्रेंड्स के साथ जमकर फ़ोटो शूट कराए।उनका यह अंदाज देख लोगों की नजर बस इन्ही पर टिकी रही। ग्रुप में शामिल युवा रौनक सोलंकी ने कहा कि इस समय पार्टी वीक चल रहा है और सभी में नए साल के आने की खुशी है। हम यहां इंजॉय करने आये हैं और वही कर रहे हैं।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

56 किलो चांदी के साथ तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

आगर। जनपद में पिछले दिनों थाना छत्ता के चंदा पान वाली गली के कारखाने से चोरी हुई 70 किलो चांदी पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई थी लेकिन रविवार यानी साल के आखिरी दिन पुलिस के सर से इस चोरी का दर्द ख़त्म हो गया। पुलिस ने इस मामले में तीन शातिर चोरों को हिरासत में लेकर इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने शातिर चोरों से चोरी की चांदी भी बरामद कर ली है। वहीं पुलिस ने शातिर चोरों से पूछताछ जारी रखी है जिससे चोरी के अन्य मामलो का खुलासा हो सके। बताते चले मामला बीते 6 नवंबर का है। थाना छत्ता क्षेत्र के चंदा पान वाली गली के एक कारखाने में इन शातिर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर 70 किलो चांदी चोरी की थी। जिसके बाद पुलिस इस मामले को वर्कआउट करने में लगी हुई थी। रविवार सुबह मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इन शातिर चोरों को हिरासत में लिया।यह तीनो चोर व शेष बची 56 किलो चांदी को बेचने के लिए ले जा रहे थे तभी तीनो शातिर चोरों को माल के साथ गिरफ्तार कर लिया। और पूछताछ करने पर सारा मामला खुलकर सामने आ गया तीनों चोरों ने अपना जुर्म कबूल किया और कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

फलक पर चमक रही डिटेक्टिव दीदी 

आगरा। प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती और न ही गरीबी अमीरी देखती है। उसे बस एक मौके की जरूरत होती है। ऐसी ही एक प्रतिभा शहर में थी। जोकि मौका पाकर बुलंदी हासिल कर रही है। बात कर रहे हैं जयपुर हाउस निवासी बिजनेसमैन रमेशचंद्र बलानी की पुत्री सोनिया बलानी की। नववर्ष की पूर्व संध्या पर रविवार को अपने घर जयपुर हाउस पहुंची सोनिया प्रेस से मुखातिब हुई। उन्होंने वार्ता करते हुए बताया कि चक धूम धूम से शुरु हुआ सफर अब आगे बड़ चला है। पीहू, तू मेरा हीरो के साथ तुम बिना पार्ट-टू में अपनी कला का जलवा बिखेर चुकी सोनिया ने कहा कि मुंबई में दो साल स्ट्रगल किया। उसमें पता चला कि कलाकार बनना आसान नहीं है, लेकिन हिम्मत नहीं हारी। परिजनों ने हौंसला अफजाई की इसका नतीजा यह है कि आज उनके खाते में काम की कमीं नहीं है। फिलहाल जीटीवी पर हर शनिवार और रविवार को आने वाला धारावाहिक डिटेक्टिव दीदी में डिटेक्टिव बनी है। यह क्राइम शो पर आने वाले धारावहिक उन पर ही केंद्रित है। उनका नाम बंटी शर्मा है। इसके साथ ही अप्रैल माह में उनकी सैफ अली खान के साथ बाजार फिल्म रिलीज हो रही है। इस फिल्म से उन्हें बेहद उम्मीदें है। वार्ता में हेमंत भोजवानी, रमेश बलानी, सुनील कर्मचंदानी, सुंदर दास आदि मौजूद रहे। 

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

उपजिलाधिकारी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का किया औचक निरीक्षण

मोहम्मदी, लखीमपुर खीरी।। उपजिलाधिकारी द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मोहम्मदी का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण में अध्यापक व समस्त स्टाफ मौजूद मिला।निरीक्षण के दौरान विद्यालय परिसर में गंदगी फैली मिली रसोई पर अत्यंत गंदा मिला जिसको लेकर नाराजगी जताते हुए सफाई कर्मी को फटकार लगाई।विद्यालय की छात्रा अंशु देवी निवासी दरियाबाद का स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण उसका हालचाल जाना जिसको बुखार की बात कही उपजिलाधिकारी महोदया ने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य में मोहम्मदी अधीक्षक को फोन कर उचित इलाज करने की बात कही विद्यालय में एक हैंडपंप विद्यालय परिसर के बाहर की तरफ पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं है जिस के संबंध में मोहम्मदी बिडियो को फोन कर तत्काल कार्य कराए जाने की बात कही। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदपुर दीना में निरीक्षण किया जिसमें दो अध्यापक मिले नदारद तत्काल कार्रवाई के दिए निर्देश एमडीएम में दिखा गोलमाल बीते दिनों में 22 से 23 बच्चों का खाना बनाया जाता था। निरीक्षण के दौरान चेक किया गया 72 बच्चों में से 37 बच्चों का खाना बनाया गया। रजिस्टर पर किसी भी प्रकार की एंट्री नहीं थी। न ही बच्चों की हाजिरी लगाई गई थी।विद्यालय परिसर में बने चार शौचालय बंद मिले जिस के संबंध में तत्काल उप जिला अधिकारी महोदय ने डीपीआरओ को दूर भाषा द्वारा तत्काल ठीक कराने की बात कही निरीक्षण के दौरान लिपिक संतोष वर्मा लक्ष्मण सिंह सोहन सिंह मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

महाविद्यालय में वार्षिक खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। नगर के मोहम्मदी महाविद्यालय में वार्षिक खेल प्रतियोगिता का कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकेंद्र प्रताप सिंह विशिष्ट अतिथि संदीप मेहरोत्रा कन्हैया नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता ने फीता काटकर उद्घाटन किया।खेल प्रतियोगिता में 200 मीटर लंबी दौड़ बालिका वर्ग से प्रथम स्थान माला देवी बालक वर्ग में अदनान 400 मीटर लंबी दौड़ में अदनान ने सफलता हासिल की लंबी कूद गुलजार प्रथम स्थान पर रहे 1600 बर्ग मीटर दौड़ में सुमित शुक्ला बैडमिंटन उदित बालिका वर्ग से स्वेता प्रजापति खो खो टीम लक्ष्मीबाई फाइटर जिसकी कप्तान बिनती देवी ने प्रथम स्थान हासिल किया।ब्लाइंड गेम हसबी बेगम ने प्रथम स्थान हासिल किया।विद्यालय परिसर के सभी बच्चों ने प्रथम स्थान पर आए सभी बच्चों का ताली बजा कर हौसला बढ़ाया कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी क्षेत्रीय विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा कन्हैया नगर अध्यक्ष सौरव गुप्ता देहात मंडल प्रभारी दिनेश गुप्ता आईटी सेल विधानसभा प्रभारी रितेश शुक्ला विद्यालय परिवार मजीउल्ला सचिन मेहरोत्रा बासिफ़ अली कृष्णमोहन प्रचार्य आमोद सहित समस्त स्टॉप ब विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Monday, January 1, 2018

बालिका बाल ग्रह हथौड़ा बुजुर्ग में मनाया बालिका दिवस व नव वर्ष

आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। युवा सर्व कल्याण समिति उत्तर प्रदेश की ओर से बालिका बाल ग्रह में रह रही बालिकाओ उपाध्यक्ष हिमांशु रस्तोगी की अध्यक्षता में बालिका दिवस व नव वर्ष के उपलक्ष्य में बालिका बाल ग्रह में कपडे सैंडल व  चॉकलेट आदि सचिव रॉबिन गुप्ता के नेतृत्व में समिति के पदाधिकारी व सदस्यो ने वितरित किये बच्चो को संबोधित करते हुए उपाध्यक्ष हिमांशु रस्तोगी ने प्रथम महिला आई पी एस का उदाहरण देते हुए भारत में बालिकाओ के स्वर्णिम इतिहास को बताया व भविष्य में उन्हें देश को सकारात्मक दिशा देने के लिए वचनबद्ध कराया, सचिव रॉबिन गुप्ता ने कहा की आज महिलाये उधमिता के क्षेत्र में एक शक्ति का प्रमाण बनकर स्वयं व अन्य परिवारों के रोजगार का जरिया बनकर उनका भरण पोषण कर रही। इस अवसर पर बाल ग्रह के प्रबंध सूरज सिंह, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष मुकेश परिहार व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।