Translate

Tuesday, January 2, 2018

56 किलो चांदी के साथ तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

आगर। जनपद में पिछले दिनों थाना छत्ता के चंदा पान वाली गली के कारखाने से चोरी हुई 70 किलो चांदी पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई थी लेकिन रविवार यानी साल के आखिरी दिन पुलिस के सर से इस चोरी का दर्द ख़त्म हो गया। पुलिस ने इस मामले में तीन शातिर चोरों को हिरासत में लेकर इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने शातिर चोरों से चोरी की चांदी भी बरामद कर ली है। वहीं पुलिस ने शातिर चोरों से पूछताछ जारी रखी है जिससे चोरी के अन्य मामलो का खुलासा हो सके। बताते चले मामला बीते 6 नवंबर का है। थाना छत्ता क्षेत्र के चंदा पान वाली गली के एक कारखाने में इन शातिर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर 70 किलो चांदी चोरी की थी। जिसके बाद पुलिस इस मामले को वर्कआउट करने में लगी हुई थी। रविवार सुबह मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इन शातिर चोरों को हिरासत में लिया।यह तीनो चोर व शेष बची 56 किलो चांदी को बेचने के लिए ले जा रहे थे तभी तीनो शातिर चोरों को माल के साथ गिरफ्तार कर लिया। और पूछताछ करने पर सारा मामला खुलकर सामने आ गया तीनों चोरों ने अपना जुर्म कबूल किया और कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

फलक पर चमक रही डिटेक्टिव दीदी 

आगरा। प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती और न ही गरीबी अमीरी देखती है। उसे बस एक मौके की जरूरत होती है। ऐसी ही एक प्रतिभा शहर में थी। जोकि मौका पाकर बुलंदी हासिल कर रही है। बात कर रहे हैं जयपुर हाउस निवासी बिजनेसमैन रमेशचंद्र बलानी की पुत्री सोनिया बलानी की। नववर्ष की पूर्व संध्या पर रविवार को अपने घर जयपुर हाउस पहुंची सोनिया प्रेस से मुखातिब हुई। उन्होंने वार्ता करते हुए बताया कि चक धूम धूम से शुरु हुआ सफर अब आगे बड़ चला है। पीहू, तू मेरा हीरो के साथ तुम बिना पार्ट-टू में अपनी कला का जलवा बिखेर चुकी सोनिया ने कहा कि मुंबई में दो साल स्ट्रगल किया। उसमें पता चला कि कलाकार बनना आसान नहीं है, लेकिन हिम्मत नहीं हारी। परिजनों ने हौंसला अफजाई की इसका नतीजा यह है कि आज उनके खाते में काम की कमीं नहीं है। फिलहाल जीटीवी पर हर शनिवार और रविवार को आने वाला धारावाहिक डिटेक्टिव दीदी में डिटेक्टिव बनी है। यह क्राइम शो पर आने वाले धारावहिक उन पर ही केंद्रित है। उनका नाम बंटी शर्मा है। इसके साथ ही अप्रैल माह में उनकी सैफ अली खान के साथ बाजार फिल्म रिलीज हो रही है। इस फिल्म से उन्हें बेहद उम्मीदें है। वार्ता में हेमंत भोजवानी, रमेश बलानी, सुनील कर्मचंदानी, सुंदर दास आदि मौजूद रहे। 

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

उपजिलाधिकारी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का किया औचक निरीक्षण

मोहम्मदी, लखीमपुर खीरी।। उपजिलाधिकारी द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मोहम्मदी का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण में अध्यापक व समस्त स्टाफ मौजूद मिला।निरीक्षण के दौरान विद्यालय परिसर में गंदगी फैली मिली रसोई पर अत्यंत गंदा मिला जिसको लेकर नाराजगी जताते हुए सफाई कर्मी को फटकार लगाई।विद्यालय की छात्रा अंशु देवी निवासी दरियाबाद का स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण उसका हालचाल जाना जिसको बुखार की बात कही उपजिलाधिकारी महोदया ने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य में मोहम्मदी अधीक्षक को फोन कर उचित इलाज करने की बात कही विद्यालय में एक हैंडपंप विद्यालय परिसर के बाहर की तरफ पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं है जिस के संबंध में मोहम्मदी बिडियो को फोन कर तत्काल कार्य कराए जाने की बात कही। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदपुर दीना में निरीक्षण किया जिसमें दो अध्यापक मिले नदारद तत्काल कार्रवाई के दिए निर्देश एमडीएम में दिखा गोलमाल बीते दिनों में 22 से 23 बच्चों का खाना बनाया जाता था। निरीक्षण के दौरान चेक किया गया 72 बच्चों में से 37 बच्चों का खाना बनाया गया। रजिस्टर पर किसी भी प्रकार की एंट्री नहीं थी। न ही बच्चों की हाजिरी लगाई गई थी।विद्यालय परिसर में बने चार शौचालय बंद मिले जिस के संबंध में तत्काल उप जिला अधिकारी महोदय ने डीपीआरओ को दूर भाषा द्वारा तत्काल ठीक कराने की बात कही निरीक्षण के दौरान लिपिक संतोष वर्मा लक्ष्मण सिंह सोहन सिंह मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

महाविद्यालय में वार्षिक खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। नगर के मोहम्मदी महाविद्यालय में वार्षिक खेल प्रतियोगिता का कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकेंद्र प्रताप सिंह विशिष्ट अतिथि संदीप मेहरोत्रा कन्हैया नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता ने फीता काटकर उद्घाटन किया।खेल प्रतियोगिता में 200 मीटर लंबी दौड़ बालिका वर्ग से प्रथम स्थान माला देवी बालक वर्ग में अदनान 400 मीटर लंबी दौड़ में अदनान ने सफलता हासिल की लंबी कूद गुलजार प्रथम स्थान पर रहे 1600 बर्ग मीटर दौड़ में सुमित शुक्ला बैडमिंटन उदित बालिका वर्ग से स्वेता प्रजापति खो खो टीम लक्ष्मीबाई फाइटर जिसकी कप्तान बिनती देवी ने प्रथम स्थान हासिल किया।ब्लाइंड गेम हसबी बेगम ने प्रथम स्थान हासिल किया।विद्यालय परिसर के सभी बच्चों ने प्रथम स्थान पर आए सभी बच्चों का ताली बजा कर हौसला बढ़ाया कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी क्षेत्रीय विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा कन्हैया नगर अध्यक्ष सौरव गुप्ता देहात मंडल प्रभारी दिनेश गुप्ता आईटी सेल विधानसभा प्रभारी रितेश शुक्ला विद्यालय परिवार मजीउल्ला सचिन मेहरोत्रा बासिफ़ अली कृष्णमोहन प्रचार्य आमोद सहित समस्त स्टॉप ब विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Monday, January 1, 2018

बालिका बाल ग्रह हथौड़ा बुजुर्ग में मनाया बालिका दिवस व नव वर्ष

आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। युवा सर्व कल्याण समिति उत्तर प्रदेश की ओर से बालिका बाल ग्रह में रह रही बालिकाओ उपाध्यक्ष हिमांशु रस्तोगी की अध्यक्षता में बालिका दिवस व नव वर्ष के उपलक्ष्य में बालिका बाल ग्रह में कपडे सैंडल व  चॉकलेट आदि सचिव रॉबिन गुप्ता के नेतृत्व में समिति के पदाधिकारी व सदस्यो ने वितरित किये बच्चो को संबोधित करते हुए उपाध्यक्ष हिमांशु रस्तोगी ने प्रथम महिला आई पी एस का उदाहरण देते हुए भारत में बालिकाओ के स्वर्णिम इतिहास को बताया व भविष्य में उन्हें देश को सकारात्मक दिशा देने के लिए वचनबद्ध कराया, सचिव रॉबिन गुप्ता ने कहा की आज महिलाये उधमिता के क्षेत्र में एक शक्ति का प्रमाण बनकर स्वयं व अन्य परिवारों के रोजगार का जरिया बनकर उनका भरण पोषण कर रही। इस अवसर पर बाल ग्रह के प्रबंध सूरज सिंह, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष मुकेश परिहार व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक 06 जनवरी को

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, परियोजना निदेशक, अजय प्रकाश ने बताया कि जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक 06 जनवरी 2018 को 04 बजे विकास भवन स्थित सभाकक्ष में आयोजित की जायेगी।

जिला उद्योग बन्धु समिति एवं कानून तथा सुरक्षा व्यवस्था समिति की बैठक 03 जनवरी को

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, उपायुक्त उद्योग ने बताया है कि जिला उद्योग बन्धु समिति एवं कानून तथा सुरक्षा व्यवस्था समिति की बैठक 03 जनवरी 2018 को अपरान्ह 4ः30 बजे जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित सभागार में आयोजित की जायेगी। उक्त बैठक में उपस्थित होकर विगत बैठक के कार्यवृत्त की अनुपालन आख्या शीघ्र ही इस कार्यालय को उपलब्ध करायें ताकि आगामी बैठक की कार्यसूची में प्रगति का समावेश किया जा सके।


शीत लहर होने के कारण 02 से 04 जनवरी तक अवकाश

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी ने शीत लहर होने के कारण कक्षा 01 से कक्षा 08 तक के छात्र-छात्राओं को ठण्ड से बचाव हेतु सभी शिक्षण संस्थानों में 02 जनवरी से 04 जनवरी 2018 तक अवकाश की घोषणा की है।

डीडीए आफिस क्लर्क कम मेट (OCM) को सीपीडब्लूडी के आधार पर 8 वर्ष बाद स्लैक्शन ग्रेड मंजूर

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
नई दिल्ली। भाजपा राष्ट्रीय मंत्री व पूर्वी दिल्ली सांसद श्री महेश गिरी ने डीडीए में स्थायी मेटो को उनके वेतनमान में होने जा रहे बढ़ोतरी के लिए उन्हें बधाई दी साथ ही सांसद महेश गिरी ने बताया कि कुछ समय पूर्व डीडीए स्टाफ आर्गेनाईजेशन रजि द्वारा मुझे बताया गया कि डीडीए में कुछ आफिस क्लर्क कम मेट सीपीडब्ल्यूडी के पे नियम के आधार पर भर्ती किये गए थे। सीपीडब्ल्यूडी नियम के अंतर्गत इन सभी का पे 8 साल बाद बढ़ाया जाना था, जो नही बढ़ाया गया। मामले का संज्ञान लेते हुए इसके हेतु उपराज्यपाल, डीडीए उपाध्यक्ष व शहरी विकास मंत्रालय को पत्र लिखा तथा डीडीए मेट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों को साथ लेकर विभाग अधिकारियों के साथ कई बैठके भी की। तदोपरांत मंत्रालय ने अपनी मंजूरी डीडीए को दी व डीडीए ने अनुमोदन हेतु उपराज्यपाल को लिखा।महेश गिरी ने कहा कि हर्ष का विषय है कि उपराज्यपाल ने इस विषय मे अपनी मंजूरी दे दी है। अब डीडीए आफिस क्लर्क कम मेट को सीपीडब्लूडी के आधार पर 8 वर्ष के उपरान्त स्लैक्शन ग्रेड बढ़ने जा रहा है।  उन्होंने कहा कि कुछ दिन की भीतर ही अब जल्द ही मेट ग्रेड के कर्मचारियों के वेतन स्केल में सीपीडब्ल्यूडी नियम के अंतर्गत बढ़ोतरी कर दी जाएगी।

तीन बदमाशों ने मारपीट करके युवक से 6000 रुपये लूट

एटा।। जनपद के थाना अंबागढ़ क्षेत्र के कैनरा बैंक पर दिन दहाड़े एक युवक से तीन बदमाशों ने मारपीट करके 6000 रुपये लूट लिए युवक रोता चिल्लाता रह गया जिसमें से एक व्यक्ति की  पहचान प्रार्थी ने विपेंद्र कुमार पुत्र धनवीर सिंह निवासी जरानी खुर्द कला थाना सकरौली जनपद एटा के रूप में की है जिसकी सूचना पीड़ित ने डायल 100 पर दी जब डायल 100 मौके पर पहुँची तो डायल 100  पीड़ित से यह कह कर चली गयी । बताते चले पीड़ित जितेंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय बासदेव निवासी जरानी खुर्द कला थाना अंबागढ़ जनपद एटा थाने पहुँचा और पीड़ित ने तहरीर लिखकर दी है अब देखना यह है कि पुलिस क्या कार्यवाही करती है ।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र