Translate

Friday, December 22, 2017

विकासखंड परिसर में एक भी सार्वजनिक  शौचालय नहीं

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। विकासखंड परिसर में एक भी सार्वजनिक  शौचालय का न  होना यह दर्शाता है कि प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन को कितना गंभीरता से लिया जा रहा है। बताते चलें की विकासखंड परिसर  मे जहां खंड विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी , पशु चिकित्सा अधिकारी के साथ साथ कई महत्वपूर्ण अधिकारियों के कार्यालय बने हुए, जहां पर ग्रामीण जनता का आना जाना बना रहता है। इसके अलावा संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन भी ब्लॉक सभागार में ही होता है । हैरत की बात तो यह है कि इतने महत्वपूर्ण स्थान पर कोई सार्वजनिक शौचालय व मूत्रालय नही बना है । अधिकारियों के लिए निजी व्यवस्था है लेकिन आम लोगों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। विकासखंड परिसर में 107 ग्राम पंचायतो के प्रधान व रोजगार सेवक तथा जनता जनार्दन के लोग आते जाते रहते है । यदि किसी को लघुशंका लग जाए तो दीवार का किनारा या फिर पेड़ की ओट ढूंढता है। सबसे अहम बात यह है कि बाल विकास परियोजना कार्यालय जहां की महिलाओं का ही अधिकांश आना जाना रहता है। कुल के लिए सबसे बड़ी परेशानी की बात है यदि पेट खराब हो जाए या लघुशंका जाना हो तो कहां जाएं? अभी तक किसी आला अधिकारी की नजर इस जन समस्या पर जाती नहीं दिखाई दे रही है ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अतिक्रमण के चलते आए दिन जाम, प्रशासन मौन

मोहम्मदी , लखीमपुर खीरी ।। शासन प्रशासन की उदासीनता के  चलते अतिक्रमण रूपी दानव ने नगर को अपनी चपेट मे ले रखा है ।जिससे मुख्य मार्गो पर राहगीरो का निकलना मुश्किल हो गया है ।रामलीलागेट से होकर तालिबअली चौराहा , अस्पताल रोड, बाजारगंज ,सब्जी बाजार, शुक्लापुर रोड , गुलौली रोड आदि रास्तो पर जाम जैसी स्थिति बनी रहती है स्कूल जाने वाले बच्चो को काफी परेशानी का सामना करना पडता है ।अतिक्रमण के चलते आए दिन जाम जैसी स्थिति बनी रहती है ।पैदल चलने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है।वहीं कई लोग इस अतिक्रमण रूपी दानव की चपेट मे आकर असमय काल के गाल मे भी समा चुके है। नगर के बरबर चौराहे से बाजार गंज व बाजार रोड पूरी तरह से अतिक्रमण की चपेट मे है जिससे आवा गमन वाधित होता है।आए दिन छोटी बडी दुर्घटना ये होती रहती है ।पूर्व मे कई बार तत्कालीन उपजिलाधिकारी ने नगर को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए अभियान चलाया।पर हर बार किसी न किसी कारण के चलते उस अभियान को रोकना ही पडता है इन कारणों का पता आम जनता को नही मिल पाता है ।जनता ने जिला प्रशासन से अतिक्रमण हटवाए जाने की बात कही है । जनता सिर्फ नगर को अतिक्रमणमुक्त देखना चाहती है

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नवनिर्वाचित महापौर ने स्वच्छ भारत मिशन की ब्राण्ड एम्बेसडर समाजसेविका कल्पना राजौरिया का किया सम्मान

फिरोजाबाद में नगर निगम द्वारा बुधवार को पालीवाल हॉल में आयोजित सम्मान समारोह में नवनिर्वाचित महापौर ने स्वच्छ भारत मिशन की ब्राण्ड एम्बेसडर समाजसेविका कल्पना राजौरिया  सहित तीन अन्य का पुष्प भेंटकर स्वागत व सम्मान किया। इस अवसर पर कल्पना राजौरिया ने कहा जो जिम्मेदारी हमें सौपी गई है, उसका वह पूरी निष्ठा से निर्वहन करेंगी और हम सभी को मिलकर काम करना होगा, तभी शहर साफ और स्वच्छ हो सकेगा। इस मौके पर  नटराज डांस एकेडमी के छात्रों ने सफाई पर नुक्कड़ नाटक पेश किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर आयुक्त: जितेंद्र कुमार, अपर नगर आयुक्त: प्रमोद कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष: बीएल वर्मा, मंगल सिंह राठौर, संध्या शर्मा, रश्मि अग्रवाल, रेखा यादव, गौरी बंसल, अनुपम शर्मा, सावित्री शर्मा, शीलमणि शर्मा, रेखा गुप्ता , नीतू बंसल, वीरेंद्र कुमार शर्मा, अम्बरीष शर्मा, निशांत गर्ग, आशु उपाध्याय , अस्मित पाठक, कौशल किशोर, हिमांशु दीक्षित, धर्मेंद्र , विश्वास त्रिपाठी, अश्विनी मिश्रा, गोपाल शर्मा , दिव्यांश, राज पाठक व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

फौजी ने थाने में बदतमीजी की और पुलिस से हाथापाई करने का प्रयास किया,पुलिस ने जेल भेज दिया

फ़िरोज़ाबाद ।। थाना सिरसागंज क्षेत्र के गांव ढकपुरा निवासी 40 वर्षीय कमलेश कुमार बघेल पुत्र रामपाल सिंह बघेल जो की फौजी है, ने थाना रामगढ़ पहुँच कर बदतमीजी की और यहाँ तक पुलिस से हाथापाई करने का प्रयास किया। इस पर उसे मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। ये जानकारी थाना प्रभारी रामगढ़ ने दी। वहीं जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में मेडिकल को पुलिया द्वारा लाने पर कमलेश कुमार ने बताया थाना रामगढ़ क्षेत्र सांती रोड पर कोई प्लाट है। उसका कहना है दस साल पहले रक्षपाल पुत्र थान सिंह ने उस प्लाट की रजिस्ट्री उसके नाम की थी फिर किसी और के नाम कर दी। इस तरह इस फर्जी कब्जे की शिकायत को लेकर वह थाने गया था उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। बस यही मामला था। जिसकी शिकायत पर उल्टा उसे ही परेशान किया जा रहा है। फिलहाल मेडिकल कराकर उसे पुलिस जीप में बिठाते हुए ले गयी। फौजी ने बताया उसकी तैनाती असम में है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, December 21, 2017

ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह ने बच्चो को जूता व मोजा वितरित किये

नवाबगंज,उन्नाव।। उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जूता मोजा वितरण के अंतर्गत विकासखंड नवाबगंज के ग्राम अजगैन स्थित प्राथमिक विद्यालय व जूनियर हाईस्कूल सोहरामऊ में ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह ने बच्चो को जूता व मोजा वितरित किये जिसपर बच्चो में खुशी की लहर दौड़ गई।इस मौके पर खंड शिक्षाधिकारी सुरेंद्र मौर्य, सहायक बेसिक शिक्षाधिकारी राजेश सिंह, विनय तिवारी,प्रधान दीपू सिंह,प्रधान उदयभान सिंह,प्रधान अभ्यन्द्र सिंह,प्रधान सजीवन सिंह, समाजसेवी दिनेश सिंह बीडीसी राजकुमार पांडे सहित गणमान्य उपस्थित रहे।

नवाबगंज ,उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सिपाही के साथ अस्पताल के कर्मचारियों ने की मारपीट

फिरोजाबाद। जिला अस्पताल के वार्ड नम्बर पांच में एक सिपाही के साथ अस्पताल के कर्मचारियों ने मारपीट कर दी। पुलिसकर्मी हत्या के आरोप में आजीवन कारावासी कैदी के उपचार के दौरान अभिरक्षा में लगा हुआ था। पुलिस ने हमलाबरों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। जनपद मथुरा के थाना बलदेव क्षेत्र गांव बुर्जतुला निवासी 28 वर्षीय जयदेव सिंह पुत्र हुकुमसिंह पुलिसलाइन में तैनात है। जिसकी डयूटी विगत कुछ दिनों से जेल में बन्द हत्या के अरोप में आजीवन सजा काट रहे थाना टूण्डला के कृपा शंकर के बीमार होने पर जिला अस्पताल में भर्ती के दौरान अभिरक्षा में लगी थी। विगत दो दिन पूर्व कृपा शंकर की अस्पताल से बाइक चोरी हो गयी। रात्रि में कुछ लडके शराब के नशें में घूम रहे थे। जिनको पुलिसकर्मी जयदेव द्वारा रोक-टोक किया। जिसको लेकर कहासुनी हो गयी, आज सुबह अस्पताल के कुछ कर्मचारी वार्ड में आये उसी समय पुलिसकर्मी को अकेला देख उस पर हाबी हो गये। लडकों ने डयूटी पर तैनात पुलिसकर्मी जयदेव की मारपीट कर दी। पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की घटना होने की जानकारी होने पर थाना प्रभारी उत्तर लोकेश भाटी पुलिस बल के साथ पीड़ित सिपाही के पास पहुचे। मारपीट में घायल सिपाही ने अस्पताल के चार लोगो को फोटो में कैद कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने घायल सिपाही से तहरीर लेने के बाद घटना की जांच कर रही है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शिक्षामित्र प्रेरकों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

फ़िरोज़ाबाद । जनपद में मानदेय की समस्याओं को लेकर आज जिलाधिकारी और बेसिक शिक्षाधिकारी को साक्षर भारत योजनान्तर्गत ग्राम लोकशिक्षा केंद्रों पर कार्यरत शिक्षा प्रेरकों द्वारा अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। जिमसें जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह यादव व कु० अंजली जिला उपाध्यक्ष और भी प्रेरक मौजूद रहे। प्रेरकों ने यह भी अवगत कराया कि साक्षर भारत योजनान्तर्गत जिले में प्रत्येक ग्राम पंचायत में दो प्रेरक कार्यरत हैं जिनमे एक पुरुष, एक महिला है । जो ग्राम पंचायत में चिन्हित निरक्षरों को साक्षर करके साक्षरता में बृद्धि करते हुए निरक्षरता जैसे कलंक को दूर करने कर रहे है, तथा शासन द्वारा समय समय पर दिए गए दायित्वो का निर्वाहन सफलता पूर्वक करते हैं सरकार द्वारा मात्र दो हजार रुपये मासिक मानदेय प्रदान किया जा रहा है, जो 66 रुपये 66 पैसे प्रतिदिन की मजदूरी पड़ती है। जो अकुशल मजदूरी के बराबर भी नहीं है। उसमे से भी अब तक 30 माह का मानदेय अवशेष है। प्रेरकों ने अवशेष मानदेय का भुगतान शुनिश्चित किया जाये, और हर माह के मानदेय का भुगतान समय पर किया जाये, हमे कुशल श्रमिक का मानदेय दिया जाये, हमारे नवीनीकरण की प्रक्रिया को समाप्त किया जाये आदि समस्याओं को लेकर  आज जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कारोबारी को मिली धमकी, पुलिस जांच में जुटी

फिरोजाबाद।। जनपद के थाना दक्षिण क्षेत्र के मोहल्ला महावीर नगर का है तुम्हारे लड़के ने 40 लाख का मकान खरीद लिया है। उससे कह दो दस लाख रुपये का पंद्रह दिन में इंतजाम कर ले, नहीं तो बाद में मत बोलना क्या हो गया ? हम तीन लोग पार्टनर हैं। पैसों की बहुत जरूरत है। हम तो लाला को परेशान समझते थे, पर लाला तो पैसा उड़ा रहे हैं। मजाक में मत लेना लाला, तुम्हारा लड़का बैंक मैनेजर है, हमारा खर्चा भी चलाओ। दस लाख ज्यादा नहीं हैं। होशियारी मत दिखाना, तुम्हारा खास आदमी मेरे साथ में पार्टनर है। पंडित, बनिया सब तुम्हारी गली के हैं, यादव थोड़ी दूर का है। पंद्रह दिन हैं, इस तरह का चौथ एवं धमकी भरा पत्र घर पर मिला बुधवार सुबह कारोबारी उठे तो घर के दरवाजे पर यह पत्र पड़ा मिला। पत्र पढ़ते ही कारोबारी के साथ में पूरा परिवार दहशत में आ गया। उन्होंने अपने परिचितों को पूरे मामले की जानकारी दी। कारोबारी की कोयला की आढ़त है, जबकि उनका बेटा बैंक में कर्मचारी है। सूचना मिलने पर इलाका पुलिस ने भी कारोबारी के घर पर पहुंच कर मामले की जानकारी की। पुलिस ने पत्र को अपने कब्जे में लेने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर विनोद कुमार का कहना है उन्होंने तहरीर देने से इन्कार कर दिया है। अगर तहरीर देते हैं तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी पत्र डालने वाला कोई गली का ही है, जिसे कारोबारी के बारे में पूरी जानकारी है। फिर भी मामले की जांच की जा रही है।कहीं फसाने की साजिश तो नहीं कारोबारी के घर में चौथ एवं धमकी भरा जो पत्र डाला गया है, उसमें चौथ मांगने वाले गली के ही होने की बात कही है उनकी जाति भी लिखी गई है, जिससे माना जा रहा है ये गली के लड़कों को फंसाने की भी साजिश हो सकती है। हालांकि पुलिस कई बिंदुओं पर जांच में जुट गई है। वहीं मकान खरीदने की बात लिखने से यह भी है कि जिसने भी पत्र भेजा है, उनमें कोई न कोई गली का है, जिसे यह जानकारी है। पढ़े-लिखे हैं धमकी देने वाले  धमकी देने वाला पत्र हाथ से लिखा गया है। पुलिस पत्र की भाषा की भी जांच कर रही है। जिस तरह भाषा का प्रयोग किया है, उससे यह साफ है लिखने वाला पढ़ा-लिखा है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तहसील दिवस में पति पत्नी के मामले पर डीएम ने जाँच कर न्याय दिलाने की बात कही

फ़िरोज़ाबाद । शिकोहाबाद तहसील दिवस में एक अधिकारी की पत्नी ने पति पर कोई भी भरण पोषण ना देने तथा दूसरी शादी करने की बात कही है। इधर डीएम ने मामले की जाँच कर न्याय दिलाने की बात कही है। वही दूसरी तरफ आरोप के घेरे में धिरे अधिकारी का कहना है कि उनका मामला कोर्ट में विचाराधीन है । जिले में कृषि विभाग में डिप्टी डायरेक्टर पर उनकी पहली पत्नी ने उन्हें व बच्चों को कोई भी भरण- पोषण ना देने तथा साथ में ना रखने का आरोप लगाया है। ग्राम पकरौल, जिला आजमगढ़ निवासी गायत्री देवी ने डीएम को दिए पत्र में कहा कि उनकी शादी वर्ष 1985 में हंसराज से हुयी थी। शादी के बाद उनको बेटी सीमा गौतम पैदा हुयी। लकिन बाद में 5 साल तक चले मुकद्दमे के बाद 1998 में सुलहनामा के बाद पुनः साथ रहने लगे। इसके बाद 3 बच्चे विजय, विशाल व बेटी सुकन्या पैदा हुए। वर्ष 2013 में हार गये।  तब से अब तक उन्हें व चारों बच्चों को कोई सुविधा नहीं दी जा रही है। वह ( गायत्री ) मजदूरी कर बच्चों का पालन कर रही हैं। डीएम से अपने अधिकारी पति से वेतन का आधा हिस्सा दिलाने की बात कही है। इधर उप कृषि निदेशक का कहना है कि वो पत्नी को रूपये दे रहे हैं तथा वर्ष 1999 से उनका मामला कोर्ट में विचाराधीन है। उनकी पत्नी  बेवजह मामले को तूल दे रही है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददता आगर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

29 दिसम्बर में जिला सेवायोजन कार्यालय में आयोजित होगा वृहद रोजगार मेला, आनलाइन/आफलाइन दोनो प्रकार से कर सकते है आवेदन

फिरोजाबाद।। जनपद के बेरोजगारों को देश की विभिन्न कम्पनियों में  रोजगार दिलाने के उददेश्य से आगामी 29 दिसम्बर को जनपद के सेवायोजन विभाग द्वारा वृहद स्तर पर एक रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा जिसमें सेवायोजन विभाग मेें पंजीकृत बेरोजगार अभ्यर्थी प्रतिभाग कर विभिन्न कम्पनियों में चयनित होकर रोजगार प्राप्त कर सकेंगे। यह जानकारी देते हुये जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि इस मेेले में वही अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकेंगे जो सेवायोजन विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत होंगे और 28 दिसम्बर की सांय तक उक्त मेले में प्रतिभाग हेतु पोर्टल पर  आवेदन भी कर देेंगे। पोर्टल पर आवेदन के समय वह पंजीयन के समय मिले हुये लॉगिन आई0डी0 व पासवर्ड का प्रयोग करना होगा। उन्होने बताया कि मेले में साक्षात्कार के समय अभ्यर्थियों को आनलाइन पंजीकरण कार्ड, शैक्षिक प्रमाण पत्र व फोटो साथ लाना आवश्यक होगा। अभ्यर्थी  आनलाइन के साथ-साथ आफलाइन आवेदन करके भी प्रतिभाग कर सकते है।
जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय में समय-समय पर इस प्रकार के रोजगार मेंले को आयोजित किये जाते है। उन्होने यह भी बताया कि गत 30 अक्टूबर को आयोजित रोजगार मेले में 250 अभियर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया था जिनमे 154 चयनित भी हुये थे।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र