Translate

Wednesday, September 20, 2017

नगर आयुक्त ने सदर विधायक पर लगाये संगीन आरोप लगाये

नगर आयुक्त ने सदर विधायक पर लगाये संगीन आरोप लगाये

फिरोजाबाद।। सदर विधायक पर तमाम आरोप लगाने वाले नगर आयुक्त कमलेश कुमार ने बताया कि जब से हम यहां आए हैं, तभी से विधायक दबाव बना रहे हैं। अब तक तीन बार अपने घर पर बुलाकर भी जलील कर चुके हैं। भुगतान का बहाना बनाया जा रहा है। जलकल विभाग का 20 लाख का भुगतान किया जा चुका है। मिस्त्रियों और सफाई कर्मचारियों का भी वेतन जारी कर दिया है, फिर भी भुगतान न करने के आरोप लगा रहे हैं। भुगतान से पूर्व जांच कराई जा रही है। बिना जांच के भुगतान कैसे कर दें ? हमने शासन को पत्र भेजते हुए ट्रांसफर की मांग की है।डीएम से मांगी लंबी छुट्टी  डीएम नेहा शर्मा ने बताया कि उनकी तबियत खराब हुई थी। हमने डॉक्टर को दिखाने के लिए कहा था। उन्होंने लंबी छुट्टी की मांग की है। विधायक पर आरोप की जानकारी हमें नहीं दी गई है।नलकूप की पिछले तीन दिन से मोटर फुंकी थी, शिकायत पर भी नहीं बदली। लोग परेशान थे। सुबह लोगों के फोन आए तो मैंने नगरायुक्त को फोन किया। वह बोले मुझे नहीं पता। जेई मुंशीलाल और पीके सिंह को फोन किया, तो उन्होंने बताया कि मोटर वाले का भुगतान रुका होने से सामान नहीं मिल रहा। जब नगर आयुक्त जनता के बीच पहुंचे, तो मैंने लोगों की बात कही। लोगों से जानकारी की जाए, तो असलियत सामने आ जाएगी। मैं जनता की लड़ाई लड़ रहा हूं, इसलिए बुरा साबित हो रहा हूं।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Monday, September 18, 2017

बच्चों के लिए प्रेरणाश्रोत होगी फिल्म ‘हू नरेंद्र मोदी बनवा मांगू छू’ - अनिल नरयानी

बच्चों के लिए प्रेरणाश्रोत होगी फिल्म ‘हू नरेंद्र मोदी बनवा मांगू छू’ - अनिल नरयानी

 
 अक्राॅस टाइम्स
नई दिल्ली ।। भारतीय सिनेमा के इतिहास में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन पर आधारित एक फिल्म आ रही है, जिसका नाम ‘हू नरेंद्र मोदी बनवा मांगू छू’ है। फिल्म को अनिल नरयानी डायरेक्ट कर रहे हैं। मूलतरू जयपुर राजस्थान से आने वाले अनिल नरयानी ने अपनी सिनेमाई सफर की शुरूआत 1998 में राजस्थानी अलबम से की, मगर इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कई अलबम किये। उनकी पहली फिल्म ‘नथ, एक प्रथा’ हिंदी में थी, मगर उसका बेस राजस्थानी था। अनिल फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले चार्टर अकाउंटेंट के तौर पर नौकरी करते थे, मगर वहां उनका मन नहीं लगा और उन्होंने फिल्मों की ओर रूख कर लिया। आज वे एक मंजे हुए डायरेक्टर के तौर पर अपनी पहचान रखते हैं। तो आईये, आज हम बात करते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में अपना हीरो तलाशने वाले डायरेक्टर अनिल नरयानी  से --------

सवाल - फिल्म ‘हू नरेंद्र मोदी बनवा मांगू छू’ में क्या खास है ?

जवाब -  ‘हू नरेंद्र मोदी बनवा मांगू छू’ हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन की कहानी पर आधारित है, जिसकी कहानी मोटिवेशनल है। इस कहानी को खास कर बच्चों और युवाओं को ध्यान में रखकर हमने तैयार किया है। हम इस फिल्म में उनकी कहानी को इस तरह से प्रजेंट कर रहे हैं, ताकि फिल्म को देखने और समझने वाले दर्शक मोटिवेट हो। और उन्हें ये भी समझ में आये कि नरेंद्र मोदी देश की भलाई के लिए क्या चाहते हैं, क्यों चाहते हैं और कैसे चाहते हैं। मुझे लगता है कि आज देश का हर बच्चा नरेंद्र मोदी बनना चाहता है।

सवाल - आपने नरेंद्र मोदी को सब्जेक्ट क्यों बनाया। आपको ये फैसला करने में परेशानी नहीं हुई ?

जवाब - वास्तव में जो रियल है, फिल्म में हमने वही दिखाने की कोशिश की है। मेरा मानना है कि नरेंद्र मोदी फिल्म के नहीं, पूरे देश के हीरो हैं। वे अभी देश के लिए बहुत अच्छा कर रहे हैं। क्योंकि वे मेरे भी हीरो हैं, इसलिए मुझे लगा कि उनके जीवन के संघर्ष को पर्दे पर लाना चाहिए। इसमें मुझे कोई परेशानी या डर जैसा कुछ नहीं लगा। मैं मानता हूं कि नरेंद्र मोदी जी के व्यक्तिव से भारत की नई पीढ़ी प्रेरणा ले।

सवाल - फिल्म की कास्टिंग के बारे में बतायें। खास कर नत्था यानी ओमकार दास माणिकपुरी के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा ?

जवाब - बेसिकली फिल्मों बच्चों पर बेस्ड है, जिसमें 11 से 13 साल के बच्चे फिल्म में नजर आयेंगे। लेकिन फिल्म में नरेंद्र मोदी के पिता का किरदार ओमकार दास माणिकपुरी कर रहे हैं, जो अमीर खान प्रोडक्शन की फिल्म ‘पिपली लाइव’ में नत्था का रौल में थे। इसके अलावा नरेंद्र की मां की भूमिका में अनाशा सैयद हैं। अनाशा लोकप्रिय टीवी शो सीआईडी में इंस्पेक्टर पूर्वा की भूमिका में नजर आती हैं। नरेंद्र की भूमिका में करण पटेल हैं, जिन्होंने अब तक 13 गुजारती फिल्मों का अनुभव है। लोगों का मानना है कि करण ठीक वैसे ही लगते हैं, जैसे नरेंद्र मोदी बचपन में लगते थे। नरेंद्र की बहन के रौल में जो बच्ची नजर आ रही हैं, वो फुटपाथ से आती हैं। मगर कमाल की आर्टिस्ट हैं। उनका मां को ऑडिशन में आने नहीं दिया गया था, लेकिन वो आज फिल्म में लीड रौल में हैं। इसके अलावा टीवी शो सबसे बड़ा कलाकार से लोगों का ध्यान आकर्षित करने वाले ऋषि पंचाल भी फिल्म में नजर आयेंगे।

जहां तक बात ओमकार दास माणिकपुरी की है, तो वे एक ऐसे कलाकार हैं, जो अपने कैरेक्टर में पूरी तरह से उतर जाते हैं। ऐसा लगता है कि हमने जो कैरेक्टर उनके लिए लिखी है, वो कैरेक्टर न हो कर खुद ही हैं। उनके अभिनय में सबकुछ रियल नजर आता है। उनका परफॉर्मेंस लाइव होता है। उनसे जो फिल्म मेकर चाहते हैं, वो उसे डेवलप कर लेते हैं।

सवाल -  फिल्म में कितने गाने हैं और म्यूजिक कैसा है और फिल्म का स्टेटस अभी क्या है?

जवाब - इस फिल्म में मुख्य रूप से तीन गाने हैं, जो मोटिवेशनल हैं। इसमें म्यूजिक आर बी कमल और भरत कमल ने दिए हैं, जो राज कमल जी के बेटे हैं। इन्होंने कई गुजराती टीवी शो में संगीत दिया है। इसके अलावा मशहूर सिंगर सुखविंदर से भी हमने एक गाने के लिए कांटेक्ट किया है, मगर अभी फाइनल नहीं हुआ है। सिंगर दिव्य कुमार भी फिल्म में गायेंगे। हमने शायद पहली बार गुजराती सिनेमा में कौव्वाली ट्राय की है, जो अब तक नहीं हुआ। इसे फरीद सावरी गायेंगे। फिल्म के दो शेड्यूल की शूटिंग खत्म हो चुकी है, जबकि तीसरे में हम लगे हैं। गुजरात के आसपास सूरत, राज पीपला, दमन के पास पार्डी गांव, आमर गांव और उद्यवारा जैसे लोकेशंस पर अब तक हमने फिल्म शूट किये हैं।

सवाल -  आप राजस्थान से आते हैं, फिर आपने गुजराती भाषा की फिल्म को क्यों चुना ?

जवाब - मेरी करियर की शुरूआत राजस्थान से हुई, जब 1998 में मैंने कई राजस्थानी कंपनी के लिए अलबम किये। साल 2000 से 2006 तक टी-सीरीज के लिए एक हजार से ज्यादा अलबम में काम किया। फिर मैंने हिंदी फिल्म से शुरूआत की। बाद में मराठी में भी बच्चों के लिए एक फिल्म बनाई। अभी गुजराती मैं मोदी जी के अलावा एक और फिल्म लाइनअप है। जबकि फिल्म मशीन के प्रोड्यूसर हरीश पटेल के साथ मैं एक हिंदी फिल्म भी कर रहा हूं, जिसे मैं डायरेक्ट कर रहा हूं। इसके लिए उर्वशी रौतेल के साथ अन्य दूसरे आर्टिस्ट को हमने अप्रोच किया है। मगर कंफर्मेसन अभी नहीं हुआ है। बेसिकली मैं ये कहना चाहता हूं कि भाषा मेरे लिए कोई बैरियर नहीं है। मैं फिल्म के सब्जेक्ट के अनुसार अच्छी फिल्में बनाने में यकीन करता हूं।

सवाल - अंत में ये बतायें कि क्या इस फिल्म को भाजपा के लोगों को दिखायेंगे और क्या इसे टैक्स फ्री करने के लिए सरकार से अपील करेंगे ?

जवाब - सबसे पहले मैं ये बता दूं कि फिल्म ‘हू नरेंद्र मोदी बनवा मांगू छू’ फिलहाल गुजरात के दर्शकों के लिए बना रहा हूं। इसका किसी राजनीतिक दल से कोई वास्ता नहीं है। हम चाहते हैं नरेंद्र मोदी की इंस्पायरिंग कहानी देश भर में जाये। पहले तो इसे टारगेट के अनुसार 17 नंवबर को गुजरात में की रिलीज करने की योजना है। बाद भाजपा को भी दिखाने के लिए ट्राय करेंगे। साथ ही अन्य भाषाओं में डब करने की कोशिश होगी।  साथ ही हम फिल्म को टैक्स फ्री करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से भी मुलाकात करेंगे।

विश्वकर्मा सम्मान से किए गए सम्मानित महापौर कै0 जगत वीर

विश्वकर्मा सम्मान से किए गए सम्मानित महापौर कै0 जगत वीर

 
मधुकर मोघ
अक्रॉस टाइम्स
बिठूर। सत्यनिष्ठ होकर जनहित मे कार्य करना ही सच्ची मानवता है। धनके पीछे भागना नैतिकता नही यह भावपूर्ण कथन भरतीय सेना मे कैप्टन पद की शोभा बढा चुके एवं कानपुर महानगर के महापौर रह चुके जगतवीर सिंह ने आपने आवास पर आयोजित एक समारोह मे अपने विचार ब्यक्त किये। उन्हे कानपुर साॅस्कृतिक निधी द्वारा जन हित के कार्यों को सच्चे मन से सम्पादित करने के लिए संस्था के महा सचिव डा0 सर्वेश श्रीवास्तव ने शाल उढा एवं प्रतीक चिन्ह भेट कर सम्मानित किया। विश्वकर्मा जयन्ती थी सो कानपुर सांस्क्रतिक निधी ने निस्चित किया कि कानपुर महानगर की जनता को चैबिस घन्टे सेवा देने वाले एवं भारतीय सेना की अच्छी एवं सराहनी सेवा करने वाले जगतवीर जी को सम्मानित किए जाने का मन बनाया। सो उनके निवास स्थल पर समिति के अध्यक्ष डा0 रश्मि श्रीवास्तव के नेतृत्व मे डा0 सर्वेश श्रीवास्तव ने उन्हे प्रतीक चिन्ह भेट किया। कै ने अपने जीवन के अनूठे हृदय ग्रही संस्मरण भी सुनाए उन्होने कहा जब तक हम किसी भी काम को करने के लिए स्वयं को कार्य क्षेत्र मे प्रस्तुत नही करेगे लोगो से अपेक्षा नही कर सकते। इस मौके पर संस्था के संजय मिश्रा, गिरीश ओम तिवारी, मधुकर राव मोघे ,गोपाल गुप्ता ,सुभाष मिश्रा ,राहुल कश्यप, मुकेश शुक्ला ,राजेश , आशीष अवस्थी, संजय बहल,मृत्यूजय मिश्रा पदाधिकारी एवं संरक्षक मौजूद थे।

विद्युत की 11000 लाइन से महिला को करंट लगकर हुई मौत

विद्युत की 11000 लाइन से महिला को करंट लगकर हुई मौत

फ़िरोज़ाबाद ।।थाना शिकोहाबाद के ग्राम नीम खेरिया में विनीता देवी पत्नी आनन्द कुमार जाटव उम्र करीब 35 बर्ष है जो गर्भवती है महिला जिसके मकान के नजदीक से 11000 बिजली के तार होकर गुजरा है जिसमें कपड़े सुखाने दोनो तरफ बास पर लोहे का तार बॉध रखा था कल सुवह करीव नौ बजे विनीत हर रोज की भांति कपडे सुखाने छत पर गयी थी अचानक बास तार से छू गया गया था जैसे कपडे सुखाने डाले जैसे ही उसमें करेन्ट आ गया जिससे विनीता की जलकर मृत्यु हो गयी विनीता की छः बेटिया है जिसके नाम क्रमशः नेहा,शिवानी,मुस्कान,अंजलि,विशाखा,अनिष्का है और सातवा बच्चा विनीता के गर्भ में पल रहा था ।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर स्वच्छता अभियान जिला अस्पताल में चलाया गया

प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर स्वच्छता अभियान जिला अस्पताल में चलाया गया
फिरोजाबाद।देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर जिला अस्पताल में स्वच्छता अभियान के तहत जिला अधिकारी श्रीमती  नेहा शर्मा जी, नगर आयुक्त श्री कमलेश सिंह जी, अपर नगर आयुक्त श्री प्रमोद कुमार जी, नगर मजिस्ट्रेट श्री शीतला प्रसाद जी, महिला चिकित्सालय की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षका श्रीमती साधना राठौर जी, महानिदेशालय लखनऊ से पधारे संयुक्त निदेशक डा.एस. के. एस. राना जी, ए.सी.एम.ओ. डा. ए. के. श्रीवास्तव जी, दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ श्री राहुल सिंघई जी, श्री जिज्ञासु जी श्री राजीव जी एवं उनकी टीम तथा जिला पुरुष चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. आर के पाण्डेय व सभी चिकित्सकों ने साफ़ सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश। इस अवसर पर एक संक्षिप्त गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसका सफल संचालन डा. आलोक कुमार जी ने किया। इस अवसर पर हिन्दू वाहिनी सेना के पदाधिकारी एवं शहर के प्रमुख उघोगपति श्री देवीचरन अग्रवाल जी, प्रमुख समाज सेविका व रेडक्रास की सदस्या श्रीमती कल्पना राजौरिया जी व रेडक्रास के तमाम पदाधिकारी वरिष्ठ चिकित्सक डा पी के गुप्ता, डा जयवीर सिंह, डा राजवीर सिंह, डा शशि कुमार, डा राकेश यादवेन्दु डा राहुल जैन, डा बी एस चाहर, व जिला अस्पताल के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अज्ञात बदमाशों ने की लूटपाट ,मामला दर्ज

अज्ञात बदमाशों ने की लूटपाट ,मामला दर्ज
फ़िरोज़ाबाद।। जनपद के थाना पचोखरा क्षेत्र के
गांव हिम्मतपुर के पास अज्ञात बदमाशों ने सुखवीर सिंह पुत्र बाबू सिंह धर्मेंद्र s/o सुखवीर नामक युवक से की मारपीट व धर्मेंद्र को मारी गोली जिससे धर्मेंद्र की हालत गंभीर मारपीट कर दोनों को रस्सी से बाध के डाल दिया और ट्रेक्टरट्राली,मोबाइल लूट कर हुए फरार 100 न0 पर फोन किया पर फोन नही रिसिव हुआ फिर पचोखरा थाने फोन किया सूचना पर पहुंची पुलिस  घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती किया। पचोखरा थाने में मामला दर्ज हुआ और पुलिस जांच में जुटी ।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सासंद ने की “Office on Wheels” की शुरूआत

सासंद ने की “Office on Wheels” की शुरूआत
यषस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस पर सांसद महेश ने कई जनहित कार्यक्रम किए
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
ब्यूरो कार्यालय समाचार
नई दिल्ली ।। भाजपा राष्ट्रीय मंत्री व पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से सांसद महेश गिरी ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर जनता की सुविधा हेतु “Office on Wheels” की शुरूआत की है जिसमें उनका कार्यालय अब उनके साथ ही साथ चलेगा।प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर आनन्द विहार बस अड्डे व मेट्रो स्टेशन पर स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों, निगम पार्षदों व स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया। स्वच्छता कार्यक्रम के बाद सांसद ने संबंधित अधिकारियों के साथ आस-पास के क्षेत्रों का दौरा भी किया। तदोपरान्त सांसद ने अधिकारियों संग बैठक की। जिसमें सासंद द्वारा आरम्भ किए गए “Office on Wheels”  के माध्यम से उन्हें मौके पर ही लिखित पत्र दिए जो आनन्द विहार बस अड्डे पर एक नए शौचालय निर्माण व आस पास की स्वच्छता व्यवस्था हेतु थे। उन्होंने आनन्द विहार बस अड्डे मे कार्यरता सफाई कर्मचारियों से भेट कर उनका भी स्वच्छता व्यवस्था हेतु धन्यवाद दिया।सांसद महेश गिरी ने “Office on Wheels” के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अब जहां पर भी बैठक, दौरा या अन्य कार्यक्रम किए जाएगें वहां मेरा कार्यालय मेरे साथ चलेगा। इसके द्वारा जनता या अधिकारियों को मौके पर ही पत्र द्वारा लिखित में कार्यवाही हेतु कहा जाएगा। उन्होंने कहा कि “Office on Wheels” को सिर्फ और सिर्फ जनता की सुविधा और हित को ध्यान में रखकर आरम्भ किया गया है।इसके साथ ही एक अन्य कार्यक्रम में सांसद महेश गिरी ने अबुल फजल एंकलेव जामिया नगर ओखला में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र का उद्घाटन किया। सांसद ने उद्घाटन मे उपस्थित सभी अतिथियों को संबोधित किया व मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बाताया। उन्होंने जन औषधि के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह जन औषधि मेडिकल स्टोर एक ऐसा माध्यम है जहां से वह कम खर्चे में इसका लाभ उठा सकते हैं। इस योजना में सरकार द्वारा उच्च गुणवत्ता वाली जैनेरिक दवाईयां, बाजार मूल्य से 60 प्रतिशत से 70 प्रतिशत कम कीमत पर मिलती हैं। इसे खोलने हेतु सरकार द्वारा 2.5 लाख रूपये अनुदान राशि भी दी जाती है। यह खोलकर आप स्वयं के साथ-साथ दूसरो को भी रोजगार दे सकते है।

विधायक ने अपनी कर्मभूमि तहसील परिसर में चलाया स्वच्छता अभियान

विधायक ने अपनी कर्मभूमि तहसील परिसर में चलाया स्वच्छता अभियान
लखीमपुर खीरी--- प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर  मोहम्मदी विधायक ने अपनी कर्मभूमि पर  चलाया स्वच्छता अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर मोहम्मदी विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने तहसील परिसर में चलाया स्वच्छता अभियान विधायक के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने 2 घंटे तक जमकर की तहसील परिसर की सफाई लगभग दो टेंपो कूड़ा पूरे परिसर में निकला तहसील परिसर में इतनी गंदगी होने पर विधायक ने व्यक्त की नाराजगी कहा कि जहां इतने अधिकारी बैठते हैं वहां इतनी गंदगी देखकर मैं खुद आश्चर्यचकित हूं विदित हो कि लोकेंद्र प्रताप सिंह स्वयं एक अधिवक्ता है तथा इसी तहसील परिसर में बैठते हैं।इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष सौरव गुप्ता ,ज्योतिर्मय बरतरिया, हनी मेहरोत्रा दिनेश कुमार गुप्ता, भूरे सिंह चौहान, पूर्व बार संघ अध्यक्ष विवेक शुक्ला ,सत्य प्रकाश शुक्ला, पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय आनंद , कोतवाली प्रभारी डीके सिंह, नायब तहसीलदार ओपी मिश्रा सहित 2 दर्जन से अधिक पदाधिकारी व  कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

व्यापारियों और उपभोक्ताओं के लिए समस्या बन चुकी रेजगारी

व्यापारियों और उपभोक्ताओं के लिए समस्या बन चुकी रेजगारी
मोहम्मदी ।।लखीमपुर खीरी।।क्षेत्र में व्यापारियों और उपभोक्ताओं के लिए समस्या बन चुकी रेजगारी की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही है चन्द दिन पूर्व जिलाधिकारी द्वारा बैंकों को दिए गए निर्देशों को बैंकों ने सिक्के की तरह न कर दिया जिससे उपभोक्ताओं को खासी मायूसी झेलनी पड़ी मोहम्मदी क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े और छोटे दुकानदारों सहित आम उपभोक्ताओं के लिए समस्या बने एक दो पांच और 10रुपए के सिक्के को बैंकों ने एक बार फिर लेने से यह कह कर मना कर दिया कि अभी तक डीएम के ऐसे कोई आदेश हम तक नहीं पहुंचे ज्ञातव्य हो कि क्षेत्र में जानकारी व्यापारियों और उपभोक्ताओं के लिए प्रमुख समस्या बन चुकी है व्यापारियों के पास हजारों की तादाद में रेजकारी डंप है जिससे आम उपभोक्ताओं को बाजार में व्यापारियों द्वारा ₹1 से ₹10 तक के सिक्के ना लिए जाने के कारण जहां उपभोक्ता परेशान है वही व्यापारी भी इस समस्या से जूझता दिख रहा है अगर सिक्कों का लेनदेन बैंकिंग करने लगे तभी इस समस्या से निजात मिल सकती है क्योंकि नोटबंदी के समय बैंकों ने अपने यहां लाकर में रखी लाखों रुपए रेजकारी व्यापारियों का उपभोक्ताओं को दे दी थी बैंकों द्वारा मार्केट में उपभोक्ता व व्यापारियों के द्वारा नोटबंदी के समय ₹1 से लेकर ₹10 तक के सिक्के भारी मात्रा में दिए जाने के कारण सिक्कों की भरमार हो गई है जो कि आज विकराल समस्या के रूप में दिखाई दे रहा है क्योंकि क्षेत्र की कोई भी बैंक की जानकारी को लेने के लिए तैयार नहीं है छोटे बड़े व्यापारियों के यहां इस समस्या हजारों रुपए की रेट कर ही दम है जिसके कारण व्यापारियों का व्यापार व्याप्त प्रभावित हो रहा है। इस संबंध में व्यापार मंडल अध्यक्ष अतुल रस्तोगी से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया इस संबंध में उपजिलाअधिकारी महोदय को एक पत्र दिया था जिसमें उन्होंने लिखित आदेश बैंकों को तत्काल प्रभाव से दिया है अगर इस संबंध में कोई शिकायत मिलती है तो उसका व्यापार मंडल जमकर विरोध करेगा।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Sunday, September 17, 2017

भगवान विश्वकर्मा की जयन्ती बड़े धूमधाम से मनाई

जगह जगह मनाई गई विश्क्रमा पूजा
भगवान विश्वकर्मा की जयन्ती बड़े धूमधाम से मनाई
रायबरेली।। राही भदोखर थाना क्षेत्र में भगवान विश्वकर्मा की जयन्ती बड़े धूमधाम से मनाई गयी । जगह जगह मन्दिरों, कल कारखानों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में हवन पूजन के साथ-साथ आल्हा और कीर्तन का आयोजन भी किया गया। लखनऊ इलाहाबाद राजमार्ग पर बेकरी के पास रामबहादुर और दरियापुर नाला के पास प्रधान ज्योतिशरण ने आल्हा कार्यक्रम का आयोजन कराया । इस मौके पर राष्ट्रीय आल्हा मंडल की काजल सिंह को सुनने के लिए काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे । अतुल इंजीनियरिंग बराडीह में भी हवन कराया गया। मेजरगंज बाजार में जबाबी कीर्तन का आयोजन कराया गया । निर्माणाधीन एम्स परिसर में स्थित मंदिर पर जेएमसी प्रोजेक्ट्स इंडिया लिमिटेड द्वारा हवन पूजन और भंडारे का आयोजन किया गया । इस अवसर पर सीई विपिन शुक्ला इंजी अरुण कुमार और प्रशासनिक अधिकारी हेमेंद्र द्विवेदी ने भगवान की आरती करने के पश्चात प्रसाद वितरित कराया । इस मौके पर अंकुश, प्रवीन ,सुनील, विमल जेना, एम कुमार, प्रबल सिंह, गौरांग नायक, कर्मवीर सहित कार्यरत सैकड़ो कर्मचारी और मजदूर भंडारे में मौजूद रहे ।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र