जिला प्रशासन ने विभिन्न संगठनों के सहयोग से चलाया स्वच्छता अभियान
एक ही दिन में भरतपुर बना स्वच्छ एवं सुन्दर
करीब 450 ट्राॅली कचरे का किया निस्तारित
राजस्थान।।भरतपुर । जिला अधिकारी डाॅ. एन के गुप्ता की दूरगामी सोच एंव अभिनव पहल पर आधारित ‘एक दिन में स्वच्छ भरतपुर‘ अभियान के तहत शहर में शनिवार को सुबह 7 बजे से ही शहर के समस्त वार्डों में अदभुद नजारा दिखाई दिया जहां आमजन हाथों में झाडू लेकर सड़कों की सफाई करते नजर आये वहीं जेसीबी एवं अन्य वाहनों के द्वारा शहर से कचरे को बाहर निस्तारित करने का काम भी निरन्तर जारी रहा। दिनभर की मेहनत के बाद पूरा शहर स्वच्छ एवं सुन्दर नजर आने लगा। यह सब संभव हुआ जिला प्रशासन द्वारा लुपिन सहित विभिन्न संगठनों, जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों के सहयोग से एक ही दिन में भरतपुर बना स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने का प्रयास किया।यूं तो भरतपुर विश्व पर्यटन मानचित्र पर है और यहां आने वाले देशी-विदेशी पर्यटक जब भरतपुर शहर में प्रवेश करते हैं तो यहां की सफाई को देखकर उनके मन में एक अजीब सा अहसास पैदा होता है लेकिन जिस तरह शनिवार को जो स्वच्छता अभियान चलाया गया उससे निश्चय ही पर्यटकों के मन में भरतपुर के प्रति सकारात्मक भाव पैदा होगा। वही स्वच्छता अभियान का शुभारम्भ शनिवार को जिला कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वारा के सामने सांसद बहादुर सिंह कोली, विधायक विजय बंसल, महापौर शिवसिंह भौंट, जिला कलक्टर डाॅ0 एन.के. गुप्ता, अतिरिक्त जिला प्रशासन ओपी जैन सहित कलेक्ट्रेट एवं अन्य परिसर कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी, विभिन्न पार्षदों, संगठनों एवं गणमान्य लोगों ने झाडू लगाकर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर सांसद बहादुर सिंह कोली ने भरतपुर शहर में साफ-सफाई एवं गंदे पानी की निकासी जैसे कार्यों के लिये सांसद निधि से 25 लाख एवं विधायक विजय बंसल ने शहर में साफ-सफाई के कार्यों के लिये 40 लाख रूपये विधायक निधि से स्वीकृत करने की घोषणा की।शुभारम्भ के अवसर पर मेयर शिवसिंह भौंट ने कहा कि नगर निगम द्वारा घर-घर से कचरा संग्रहण के लिये छोटे वाहन मंगाये गये हैं। जिला अधिकारी डाॅ0 एन.के. गुप्ता ने कहा कि इस अभियान को निरन्तर जारी रखने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने अभियान में सहयोग देने वाले लुपिक् अपनाघर, पतंजलि, भरतपुर व्यापार महासंघ सहित धार्मिक, सामाजिक व व्यापारिक संगठनों और आम नागरिकों का आभार भी व्यक्त किया। इस अवसर पर लुपिन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता, जिला रसद अधिकारी बीना महावर, उपखण्ड अधिकारी पुष्कर मित्तल, पार्षद प्रेमपाल, वीरेन्द्र सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता नेमसिंह फौजदार, सतेन्द्र गोयल सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। उक्त अभियान में लुपिन फाउण्डेशन एवं नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराये गये करीब 80 टैक्टर-ट्राॅली, 15 जेसीबी सहित 25 कचरा संग्रहण गाड़ियाॅ दिनभर कचरे को शहर से बाहर ले जाकर निस्तारित करती रहीं। अभियान प्रारम्भ होते ही वार्डवार लगाये गये जोन प्रभारी, पर्यवेक्षक, स्वयंसेवक निरन्तर कचरे की सफाई कराते रहे और दोपहर बाद तो पूरा शहर साफ-सुथरा नजर आने लगा।
जिलाधिकारी ने सभी का आभार व्यक्त किया
शहर की आमजन द्वारा एक दिन में स्वच्छ भरतपुर में दिये गये अप्रत्याशित सहयोग एवं विभिन्न संगठनों द्वारा स्वच्छता अभियान में दी गयी अपनी अहम भागीदारी के लिए जिला कलक्टर डाॅ. गुप्ता ने हार्दिक आभार व्यक्त किया।
**** चिकित्सा कर्मियों द्वारा मनाया गया सूखा दिवस****
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वच्छ भरतपुर अभियान के दिन मनाए जा रहे सूखा दिवस का शुभारम्भ जिला कलक्टर डाॅ. गुप्ता ने शहर के 50 वार्डों में 50 टीमों को स्वास्थ्य भवन कैम्पस से हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। साथ ही जन जागरूकता हेतु आईईसी सामग्री से सुसज्जित प्रचार रथों को भी रवाना किया गया जो सम्पूर्ण शहर में प्रचार-प्रसार कर आम जन को मौसमी बीमारियों एवं सूखा दिवस के लिए जागरूक किया।
*** 50 टीमें की गई थीं तैयार ****
स्वच्छ भरतपुर अभियान के तहत शनिवार को ‘‘सूखा दिवस‘‘ मनाने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर भरतपुर के 50 वार्डों में 50 टीमों का गठन किया गया था यानि प्रत्येक वार्ड में एक टीम कार्य किया जिसमें एक एमपीडब्ल्यू/एमआई, 2 नर्सिंग स्टूडेंट, 1 प्रसाविका, 1 आषा सहयोगिनी एवं संबंधित वार्ड के पार्षदगण एवं उनके द्वारा उपलब्ध कराये गए 10 वोलिन्टीयर को टीम में शामिल किया गया था। टीमों ने प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक कार्य किया। जिसका जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा सुपरविजन एवं माॅनिटरिंग की गई।
कृष्णकांत शर्मा प्रदेश संवाददाता राजस्थान
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र