Translate

Monday, September 18, 2017

विश्वकर्मा सम्मान से किए गए सम्मानित महापौर कै0 जगत वीर

विश्वकर्मा सम्मान से किए गए सम्मानित महापौर कै0 जगत वीर

 
मधुकर मोघ
अक्रॉस टाइम्स
बिठूर। सत्यनिष्ठ होकर जनहित मे कार्य करना ही सच्ची मानवता है। धनके पीछे भागना नैतिकता नही यह भावपूर्ण कथन भरतीय सेना मे कैप्टन पद की शोभा बढा चुके एवं कानपुर महानगर के महापौर रह चुके जगतवीर सिंह ने आपने आवास पर आयोजित एक समारोह मे अपने विचार ब्यक्त किये। उन्हे कानपुर साॅस्कृतिक निधी द्वारा जन हित के कार्यों को सच्चे मन से सम्पादित करने के लिए संस्था के महा सचिव डा0 सर्वेश श्रीवास्तव ने शाल उढा एवं प्रतीक चिन्ह भेट कर सम्मानित किया। विश्वकर्मा जयन्ती थी सो कानपुर सांस्क्रतिक निधी ने निस्चित किया कि कानपुर महानगर की जनता को चैबिस घन्टे सेवा देने वाले एवं भारतीय सेना की अच्छी एवं सराहनी सेवा करने वाले जगतवीर जी को सम्मानित किए जाने का मन बनाया। सो उनके निवास स्थल पर समिति के अध्यक्ष डा0 रश्मि श्रीवास्तव के नेतृत्व मे डा0 सर्वेश श्रीवास्तव ने उन्हे प्रतीक चिन्ह भेट किया। कै ने अपने जीवन के अनूठे हृदय ग्रही संस्मरण भी सुनाए उन्होने कहा जब तक हम किसी भी काम को करने के लिए स्वयं को कार्य क्षेत्र मे प्रस्तुत नही करेगे लोगो से अपेक्षा नही कर सकते। इस मौके पर संस्था के संजय मिश्रा, गिरीश ओम तिवारी, मधुकर राव मोघे ,गोपाल गुप्ता ,सुभाष मिश्रा ,राहुल कश्यप, मुकेश शुक्ला ,राजेश , आशीष अवस्थी, संजय बहल,मृत्यूजय मिश्रा पदाधिकारी एवं संरक्षक मौजूद थे।

विद्युत की 11000 लाइन से महिला को करंट लगकर हुई मौत

विद्युत की 11000 लाइन से महिला को करंट लगकर हुई मौत

फ़िरोज़ाबाद ।।थाना शिकोहाबाद के ग्राम नीम खेरिया में विनीता देवी पत्नी आनन्द कुमार जाटव उम्र करीब 35 बर्ष है जो गर्भवती है महिला जिसके मकान के नजदीक से 11000 बिजली के तार होकर गुजरा है जिसमें कपड़े सुखाने दोनो तरफ बास पर लोहे का तार बॉध रखा था कल सुवह करीव नौ बजे विनीत हर रोज की भांति कपडे सुखाने छत पर गयी थी अचानक बास तार से छू गया गया था जैसे कपडे सुखाने डाले जैसे ही उसमें करेन्ट आ गया जिससे विनीता की जलकर मृत्यु हो गयी विनीता की छः बेटिया है जिसके नाम क्रमशः नेहा,शिवानी,मुस्कान,अंजलि,विशाखा,अनिष्का है और सातवा बच्चा विनीता के गर्भ में पल रहा था ।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर स्वच्छता अभियान जिला अस्पताल में चलाया गया

प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर स्वच्छता अभियान जिला अस्पताल में चलाया गया
फिरोजाबाद।देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर जिला अस्पताल में स्वच्छता अभियान के तहत जिला अधिकारी श्रीमती  नेहा शर्मा जी, नगर आयुक्त श्री कमलेश सिंह जी, अपर नगर आयुक्त श्री प्रमोद कुमार जी, नगर मजिस्ट्रेट श्री शीतला प्रसाद जी, महिला चिकित्सालय की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षका श्रीमती साधना राठौर जी, महानिदेशालय लखनऊ से पधारे संयुक्त निदेशक डा.एस. के. एस. राना जी, ए.सी.एम.ओ. डा. ए. के. श्रीवास्तव जी, दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ श्री राहुल सिंघई जी, श्री जिज्ञासु जी श्री राजीव जी एवं उनकी टीम तथा जिला पुरुष चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. आर के पाण्डेय व सभी चिकित्सकों ने साफ़ सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश। इस अवसर पर एक संक्षिप्त गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसका सफल संचालन डा. आलोक कुमार जी ने किया। इस अवसर पर हिन्दू वाहिनी सेना के पदाधिकारी एवं शहर के प्रमुख उघोगपति श्री देवीचरन अग्रवाल जी, प्रमुख समाज सेविका व रेडक्रास की सदस्या श्रीमती कल्पना राजौरिया जी व रेडक्रास के तमाम पदाधिकारी वरिष्ठ चिकित्सक डा पी के गुप्ता, डा जयवीर सिंह, डा राजवीर सिंह, डा शशि कुमार, डा राकेश यादवेन्दु डा राहुल जैन, डा बी एस चाहर, व जिला अस्पताल के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अज्ञात बदमाशों ने की लूटपाट ,मामला दर्ज

अज्ञात बदमाशों ने की लूटपाट ,मामला दर्ज
फ़िरोज़ाबाद।। जनपद के थाना पचोखरा क्षेत्र के
गांव हिम्मतपुर के पास अज्ञात बदमाशों ने सुखवीर सिंह पुत्र बाबू सिंह धर्मेंद्र s/o सुखवीर नामक युवक से की मारपीट व धर्मेंद्र को मारी गोली जिससे धर्मेंद्र की हालत गंभीर मारपीट कर दोनों को रस्सी से बाध के डाल दिया और ट्रेक्टरट्राली,मोबाइल लूट कर हुए फरार 100 न0 पर फोन किया पर फोन नही रिसिव हुआ फिर पचोखरा थाने फोन किया सूचना पर पहुंची पुलिस  घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती किया। पचोखरा थाने में मामला दर्ज हुआ और पुलिस जांच में जुटी ।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सासंद ने की “Office on Wheels” की शुरूआत

सासंद ने की “Office on Wheels” की शुरूआत
यषस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस पर सांसद महेश ने कई जनहित कार्यक्रम किए
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
ब्यूरो कार्यालय समाचार
नई दिल्ली ।। भाजपा राष्ट्रीय मंत्री व पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से सांसद महेश गिरी ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर जनता की सुविधा हेतु “Office on Wheels” की शुरूआत की है जिसमें उनका कार्यालय अब उनके साथ ही साथ चलेगा।प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर आनन्द विहार बस अड्डे व मेट्रो स्टेशन पर स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों, निगम पार्षदों व स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया। स्वच्छता कार्यक्रम के बाद सांसद ने संबंधित अधिकारियों के साथ आस-पास के क्षेत्रों का दौरा भी किया। तदोपरान्त सांसद ने अधिकारियों संग बैठक की। जिसमें सासंद द्वारा आरम्भ किए गए “Office on Wheels”  के माध्यम से उन्हें मौके पर ही लिखित पत्र दिए जो आनन्द विहार बस अड्डे पर एक नए शौचालय निर्माण व आस पास की स्वच्छता व्यवस्था हेतु थे। उन्होंने आनन्द विहार बस अड्डे मे कार्यरता सफाई कर्मचारियों से भेट कर उनका भी स्वच्छता व्यवस्था हेतु धन्यवाद दिया।सांसद महेश गिरी ने “Office on Wheels” के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अब जहां पर भी बैठक, दौरा या अन्य कार्यक्रम किए जाएगें वहां मेरा कार्यालय मेरे साथ चलेगा। इसके द्वारा जनता या अधिकारियों को मौके पर ही पत्र द्वारा लिखित में कार्यवाही हेतु कहा जाएगा। उन्होंने कहा कि “Office on Wheels” को सिर्फ और सिर्फ जनता की सुविधा और हित को ध्यान में रखकर आरम्भ किया गया है।इसके साथ ही एक अन्य कार्यक्रम में सांसद महेश गिरी ने अबुल फजल एंकलेव जामिया नगर ओखला में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र का उद्घाटन किया। सांसद ने उद्घाटन मे उपस्थित सभी अतिथियों को संबोधित किया व मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बाताया। उन्होंने जन औषधि के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह जन औषधि मेडिकल स्टोर एक ऐसा माध्यम है जहां से वह कम खर्चे में इसका लाभ उठा सकते हैं। इस योजना में सरकार द्वारा उच्च गुणवत्ता वाली जैनेरिक दवाईयां, बाजार मूल्य से 60 प्रतिशत से 70 प्रतिशत कम कीमत पर मिलती हैं। इसे खोलने हेतु सरकार द्वारा 2.5 लाख रूपये अनुदान राशि भी दी जाती है। यह खोलकर आप स्वयं के साथ-साथ दूसरो को भी रोजगार दे सकते है।

विधायक ने अपनी कर्मभूमि तहसील परिसर में चलाया स्वच्छता अभियान

विधायक ने अपनी कर्मभूमि तहसील परिसर में चलाया स्वच्छता अभियान
लखीमपुर खीरी--- प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर  मोहम्मदी विधायक ने अपनी कर्मभूमि पर  चलाया स्वच्छता अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर मोहम्मदी विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने तहसील परिसर में चलाया स्वच्छता अभियान विधायक के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने 2 घंटे तक जमकर की तहसील परिसर की सफाई लगभग दो टेंपो कूड़ा पूरे परिसर में निकला तहसील परिसर में इतनी गंदगी होने पर विधायक ने व्यक्त की नाराजगी कहा कि जहां इतने अधिकारी बैठते हैं वहां इतनी गंदगी देखकर मैं खुद आश्चर्यचकित हूं विदित हो कि लोकेंद्र प्रताप सिंह स्वयं एक अधिवक्ता है तथा इसी तहसील परिसर में बैठते हैं।इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष सौरव गुप्ता ,ज्योतिर्मय बरतरिया, हनी मेहरोत्रा दिनेश कुमार गुप्ता, भूरे सिंह चौहान, पूर्व बार संघ अध्यक्ष विवेक शुक्ला ,सत्य प्रकाश शुक्ला, पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय आनंद , कोतवाली प्रभारी डीके सिंह, नायब तहसीलदार ओपी मिश्रा सहित 2 दर्जन से अधिक पदाधिकारी व  कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

व्यापारियों और उपभोक्ताओं के लिए समस्या बन चुकी रेजगारी

व्यापारियों और उपभोक्ताओं के लिए समस्या बन चुकी रेजगारी
मोहम्मदी ।।लखीमपुर खीरी।।क्षेत्र में व्यापारियों और उपभोक्ताओं के लिए समस्या बन चुकी रेजगारी की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही है चन्द दिन पूर्व जिलाधिकारी द्वारा बैंकों को दिए गए निर्देशों को बैंकों ने सिक्के की तरह न कर दिया जिससे उपभोक्ताओं को खासी मायूसी झेलनी पड़ी मोहम्मदी क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े और छोटे दुकानदारों सहित आम उपभोक्ताओं के लिए समस्या बने एक दो पांच और 10रुपए के सिक्के को बैंकों ने एक बार फिर लेने से यह कह कर मना कर दिया कि अभी तक डीएम के ऐसे कोई आदेश हम तक नहीं पहुंचे ज्ञातव्य हो कि क्षेत्र में जानकारी व्यापारियों और उपभोक्ताओं के लिए प्रमुख समस्या बन चुकी है व्यापारियों के पास हजारों की तादाद में रेजकारी डंप है जिससे आम उपभोक्ताओं को बाजार में व्यापारियों द्वारा ₹1 से ₹10 तक के सिक्के ना लिए जाने के कारण जहां उपभोक्ता परेशान है वही व्यापारी भी इस समस्या से जूझता दिख रहा है अगर सिक्कों का लेनदेन बैंकिंग करने लगे तभी इस समस्या से निजात मिल सकती है क्योंकि नोटबंदी के समय बैंकों ने अपने यहां लाकर में रखी लाखों रुपए रेजकारी व्यापारियों का उपभोक्ताओं को दे दी थी बैंकों द्वारा मार्केट में उपभोक्ता व व्यापारियों के द्वारा नोटबंदी के समय ₹1 से लेकर ₹10 तक के सिक्के भारी मात्रा में दिए जाने के कारण सिक्कों की भरमार हो गई है जो कि आज विकराल समस्या के रूप में दिखाई दे रहा है क्योंकि क्षेत्र की कोई भी बैंक की जानकारी को लेने के लिए तैयार नहीं है छोटे बड़े व्यापारियों के यहां इस समस्या हजारों रुपए की रेट कर ही दम है जिसके कारण व्यापारियों का व्यापार व्याप्त प्रभावित हो रहा है। इस संबंध में व्यापार मंडल अध्यक्ष अतुल रस्तोगी से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया इस संबंध में उपजिलाअधिकारी महोदय को एक पत्र दिया था जिसमें उन्होंने लिखित आदेश बैंकों को तत्काल प्रभाव से दिया है अगर इस संबंध में कोई शिकायत मिलती है तो उसका व्यापार मंडल जमकर विरोध करेगा।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Sunday, September 17, 2017

भगवान विश्वकर्मा की जयन्ती बड़े धूमधाम से मनाई

जगह जगह मनाई गई विश्क्रमा पूजा
भगवान विश्वकर्मा की जयन्ती बड़े धूमधाम से मनाई
रायबरेली।। राही भदोखर थाना क्षेत्र में भगवान विश्वकर्मा की जयन्ती बड़े धूमधाम से मनाई गयी । जगह जगह मन्दिरों, कल कारखानों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में हवन पूजन के साथ-साथ आल्हा और कीर्तन का आयोजन भी किया गया। लखनऊ इलाहाबाद राजमार्ग पर बेकरी के पास रामबहादुर और दरियापुर नाला के पास प्रधान ज्योतिशरण ने आल्हा कार्यक्रम का आयोजन कराया । इस मौके पर राष्ट्रीय आल्हा मंडल की काजल सिंह को सुनने के लिए काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे । अतुल इंजीनियरिंग बराडीह में भी हवन कराया गया। मेजरगंज बाजार में जबाबी कीर्तन का आयोजन कराया गया । निर्माणाधीन एम्स परिसर में स्थित मंदिर पर जेएमसी प्रोजेक्ट्स इंडिया लिमिटेड द्वारा हवन पूजन और भंडारे का आयोजन किया गया । इस अवसर पर सीई विपिन शुक्ला इंजी अरुण कुमार और प्रशासनिक अधिकारी हेमेंद्र द्विवेदी ने भगवान की आरती करने के पश्चात प्रसाद वितरित कराया । इस मौके पर अंकुश, प्रवीन ,सुनील, विमल जेना, एम कुमार, प्रबल सिंह, गौरांग नायक, कर्मवीर सहित कार्यरत सैकड़ो कर्मचारी और मजदूर भंडारे में मौजूद रहे ।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एक ही दिन में भरतपुर बना स्वच्छ एवं सुन्दर

जिला प्रशासन ने विभिन्न संगठनों के सहयोग से चलाया स्वच्छता अभियान
एक ही दिन में भरतपुर बना स्वच्छ एवं सुन्दर
 करीब 450 ट्राॅली कचरे का किया निस्तारित
राजस्थान।।भरतपुर । जिला अधिकारी डाॅ. एन के गुप्ता की दूरगामी सोच एंव अभिनव पहल पर आधारित ‘एक दिन में स्वच्छ भरतपुर‘ अभियान के तहत शहर में शनिवार को सुबह 7 बजे से ही शहर के समस्त वार्डों में अदभुद नजारा दिखाई दिया जहां आमजन हाथों में झाडू लेकर सड़कों की सफाई करते नजर आये वहीं जेसीबी एवं अन्य वाहनों के द्वारा शहर से कचरे को बाहर निस्तारित करने का काम भी निरन्तर जारी रहा। दिनभर की मेहनत के बाद पूरा शहर स्वच्छ एवं सुन्दर नजर आने लगा। यह सब संभव हुआ जिला प्रशासन द्वारा लुपिन सहित विभिन्न संगठनों, जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों के सहयोग से एक ही दिन में भरतपुर बना स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने का प्रयास किया।यूं तो भरतपुर विश्व पर्यटन मानचित्र पर है और यहां आने वाले देशी-विदेशी पर्यटक जब भरतपुर शहर में प्रवेश करते हैं तो यहां की सफाई को देखकर उनके मन में एक अजीब सा अहसास पैदा होता है लेकिन जिस तरह शनिवार को जो स्वच्छता अभियान चलाया गया उससे निश्चय ही पर्यटकों के मन में भरतपुर के प्रति सकारात्मक भाव पैदा होगा। वही स्वच्छता अभियान का शुभारम्भ शनिवार को जिला कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वारा के सामने सांसद बहादुर सिंह कोली, विधायक विजय बंसल, महापौर शिवसिंह भौंट, जिला कलक्टर डाॅ0 एन.के. गुप्ता, अतिरिक्त जिला प्रशासन ओपी जैन सहित कलेक्ट्रेट एवं अन्य परिसर कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी, विभिन्न पार्षदों, संगठनों एवं गणमान्य लोगों ने झाडू लगाकर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर सांसद बहादुर सिंह कोली ने भरतपुर शहर में साफ-सफाई एवं गंदे पानी की निकासी जैसे कार्यों के लिये सांसद निधि से 25 लाख एवं विधायक विजय बंसल ने शहर में साफ-सफाई के कार्यों के लिये 40 लाख रूपये विधायक निधि से स्वीकृत करने की घोषणा की।शुभारम्भ के अवसर पर मेयर शिवसिंह भौंट ने कहा कि नगर निगम द्वारा घर-घर से कचरा संग्रहण के लिये छोटे वाहन मंगाये गये हैं। जिला अधिकारी डाॅ0 एन.के. गुप्ता ने कहा कि इस अभियान को निरन्तर जारी रखने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने अभियान में सहयोग देने वाले लुपिक् अपनाघर, पतंजलि, भरतपुर व्यापार महासंघ सहित धार्मिक, सामाजिक व व्यापारिक संगठनों और आम नागरिकों का आभार भी व्यक्त किया। इस अवसर पर लुपिन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता, जिला रसद अधिकारी बीना महावर, उपखण्ड अधिकारी पुष्कर मित्तल, पार्षद प्रेमपाल, वीरेन्द्र सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता नेमसिंह फौजदार, सतेन्द्र गोयल सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। उक्त अभियान में लुपिन फाउण्डेशन एवं नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराये गये करीब 80 टैक्टर-ट्राॅली, 15 जेसीबी सहित 25 कचरा संग्रहण गाड़ियाॅ दिनभर कचरे को शहर से बाहर ले जाकर निस्तारित करती रहीं। अभियान प्रारम्भ होते ही वार्डवार लगाये गये जोन प्रभारी, पर्यवेक्षक, स्वयंसेवक निरन्तर कचरे की सफाई कराते रहे और दोपहर बाद तो पूरा शहर साफ-सुथरा नजर आने लगा। 
जिलाधिकारी ने सभी का आभार व्यक्त किया
शहर की आमजन द्वारा एक दिन में स्वच्छ भरतपुर में दिये गये अप्रत्याशित सहयोग एवं विभिन्न संगठनों द्वारा स्वच्छता अभियान में दी गयी अपनी अहम भागीदारी के लिए जिला कलक्टर डाॅ. गुप्ता ने हार्दिक आभार व्यक्त किया। 
**** चिकित्सा कर्मियों द्वारा मनाया गया सूखा दिवस****
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वच्छ भरतपुर अभियान के दिन मनाए जा रहे सूखा दिवस का शुभारम्भ जिला कलक्टर डाॅ. गुप्ता ने शहर के 50 वार्डों में 50 टीमों को स्वास्थ्य भवन कैम्पस से हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। साथ ही जन जागरूकता हेतु आईईसी सामग्री से सुसज्जित प्रचार रथों को भी रवाना किया गया जो सम्पूर्ण शहर में प्रचार-प्रसार कर आम जन को मौसमी बीमारियों एवं सूखा दिवस के लिए जागरूक किया। 
*** 50 टीमें की गई थीं तैयार ****
स्वच्छ भरतपुर अभियान के तहत शनिवार को ‘‘सूखा दिवस‘‘ मनाने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर भरतपुर के 50 वार्डों में 50 टीमों का गठन किया गया था यानि प्रत्येक वार्ड में एक टीम कार्य किया जिसमें एक एमपीडब्ल्यू/एमआई, 2 नर्सिंग स्टूडेंट, 1 प्रसाविका, 1 आषा सहयोगिनी एवं संबंधित वार्ड के पार्षदगण एवं उनके द्वारा उपलब्ध कराये गए 10 वोलिन्टीयर को टीम में शामिल किया गया था। टीमों ने प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक कार्य किया। जिसका जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा सुपरविजन एवं माॅनिटरिंग की गई।
कृष्णकांत शर्मा प्रदेश संवाददाता राजस्थान
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अज्ञात बालिका को राजकीय बाल गृह (शिशु) आगरा की अभिरक्षा में

अज्ञात बालिका को राजकीय बाल गृह (शिशु) आगरा की अभिरक्षा में
फिरोजाबाद। समिति के सदस्य डॉक्टर जफर आलम ने बताया कि 9 सितंबर  के दैनिक समाचार पत्र से ज्ञात हुआ कि 8 सितंबर  को थाना नारखी जनपद के बरतरा में जगदीश पचौरी के ट्यूबेल के पास झाड़ियों में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक नवजात बालिका को फेंका गया है जिसे श्रीमती गीता देवी पत्नी मुकेश को ग्रामीणों ने सौंप दिया था। मामले का स्वत्: संज्ञान लेते हुए बाल कल्याण समिति/न्याय पीठ ने बालिका को समिति के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश थानाध्यक्ष नारखी को जारी किए।थानाध्यक्ष द्वारा जारी किए गए आदेश का अनुपालन करते हुए नवजात बालिका को समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया।बालिका के सर्वोत्तम हित को ध्यान में रखते हुए समिति/ न्याय पीठ सदस्यों संगीता पांडे, जगजीवन राम शर्मा, व डॉ. जफर आलम ने किशोर न्याय (बालकों की देखरेख संरक्षण) अधिनियम 2015 के तहत अज्ञात बालिका को राजकीय बाल गृह (शिशु) आगरा की अभिरक्षा में भेज दिया साथ ही कहना है कि प्रत्येक थाने में एक बाल कल्याण अधिकारी नियुक्त होता है उसके बाद भी पुलिस लावारिस अवस्था में मिलने वाले बच्चों को अपनी अभिरक्षा में लेते हुए बाल कल्याण समिति/न्यायपीठ न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत करने की आवश्यकता महसूस नहीं करती है जिसकी वजह से बच्चे को पालने वाले माता पिता और पुलिस प्रशासन के बीच टकराव की स्थिति बन जाती है। पुलिस को इस केस में भी काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा जब परिवारीजनों ने मार्ग जाम करने का प्रयास किया। अगर पुलिस विभाग के अधिकारियों ने समय से संज्ञान लिया होता तो शायद ऐसी नौबत ही नहीं आती। इसी श्रृंखला में जन आधार कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेश सचिव प्रवीण कुमार शर्मा ने बताया कि जे०जे० अधिनियम 2015 के  सेक्शन 31 के अनुसार यह प्रावधान है कि किसी भी व्यक्ति को 10 वर्ष तक का कोई भी बच्चा यदि लावारिस अवस्था में प्राप्त होता है तो उसे 24 घंटे के अंतराल पर (यात्रा के समय को छोड़कर) चाइल्ड लाइन/पुलिस अथवा बाल कल्याण समिति/न्याय पीठ न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत करें.. सरकार निसंतान दंपत्ति को बच्चा भी गोद देती है जिसके लिए नियमानुसार ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है साथ ही बाल कल्याण समिति न्याय पीठ के सदस्य जफर आलम ने जनहित में जारी संदेश देते हुए कहा की मुसीबत में फंसे बच्चे, संरक्षण से मरहूम बच्चे, यौन शोषण का शिकार व बाल श्रम करने वाले बच्चों की मदद के लिए 1098 डॉयल करें। ऐसे बच्चों की चाइल्ड लाइन द्वारा तत्काल मदद की जाए।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र