Translate

Sunday, September 17, 2017

एक ही दिन में भरतपुर बना स्वच्छ एवं सुन्दर

जिला प्रशासन ने विभिन्न संगठनों के सहयोग से चलाया स्वच्छता अभियान
एक ही दिन में भरतपुर बना स्वच्छ एवं सुन्दर
 करीब 450 ट्राॅली कचरे का किया निस्तारित
राजस्थान।।भरतपुर । जिला अधिकारी डाॅ. एन के गुप्ता की दूरगामी सोच एंव अभिनव पहल पर आधारित ‘एक दिन में स्वच्छ भरतपुर‘ अभियान के तहत शहर में शनिवार को सुबह 7 बजे से ही शहर के समस्त वार्डों में अदभुद नजारा दिखाई दिया जहां आमजन हाथों में झाडू लेकर सड़कों की सफाई करते नजर आये वहीं जेसीबी एवं अन्य वाहनों के द्वारा शहर से कचरे को बाहर निस्तारित करने का काम भी निरन्तर जारी रहा। दिनभर की मेहनत के बाद पूरा शहर स्वच्छ एवं सुन्दर नजर आने लगा। यह सब संभव हुआ जिला प्रशासन द्वारा लुपिन सहित विभिन्न संगठनों, जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों के सहयोग से एक ही दिन में भरतपुर बना स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने का प्रयास किया।यूं तो भरतपुर विश्व पर्यटन मानचित्र पर है और यहां आने वाले देशी-विदेशी पर्यटक जब भरतपुर शहर में प्रवेश करते हैं तो यहां की सफाई को देखकर उनके मन में एक अजीब सा अहसास पैदा होता है लेकिन जिस तरह शनिवार को जो स्वच्छता अभियान चलाया गया उससे निश्चय ही पर्यटकों के मन में भरतपुर के प्रति सकारात्मक भाव पैदा होगा। वही स्वच्छता अभियान का शुभारम्भ शनिवार को जिला कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वारा के सामने सांसद बहादुर सिंह कोली, विधायक विजय बंसल, महापौर शिवसिंह भौंट, जिला कलक्टर डाॅ0 एन.के. गुप्ता, अतिरिक्त जिला प्रशासन ओपी जैन सहित कलेक्ट्रेट एवं अन्य परिसर कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी, विभिन्न पार्षदों, संगठनों एवं गणमान्य लोगों ने झाडू लगाकर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर सांसद बहादुर सिंह कोली ने भरतपुर शहर में साफ-सफाई एवं गंदे पानी की निकासी जैसे कार्यों के लिये सांसद निधि से 25 लाख एवं विधायक विजय बंसल ने शहर में साफ-सफाई के कार्यों के लिये 40 लाख रूपये विधायक निधि से स्वीकृत करने की घोषणा की।शुभारम्भ के अवसर पर मेयर शिवसिंह भौंट ने कहा कि नगर निगम द्वारा घर-घर से कचरा संग्रहण के लिये छोटे वाहन मंगाये गये हैं। जिला अधिकारी डाॅ0 एन.के. गुप्ता ने कहा कि इस अभियान को निरन्तर जारी रखने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने अभियान में सहयोग देने वाले लुपिक् अपनाघर, पतंजलि, भरतपुर व्यापार महासंघ सहित धार्मिक, सामाजिक व व्यापारिक संगठनों और आम नागरिकों का आभार भी व्यक्त किया। इस अवसर पर लुपिन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता, जिला रसद अधिकारी बीना महावर, उपखण्ड अधिकारी पुष्कर मित्तल, पार्षद प्रेमपाल, वीरेन्द्र सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता नेमसिंह फौजदार, सतेन्द्र गोयल सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। उक्त अभियान में लुपिन फाउण्डेशन एवं नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराये गये करीब 80 टैक्टर-ट्राॅली, 15 जेसीबी सहित 25 कचरा संग्रहण गाड़ियाॅ दिनभर कचरे को शहर से बाहर ले जाकर निस्तारित करती रहीं। अभियान प्रारम्भ होते ही वार्डवार लगाये गये जोन प्रभारी, पर्यवेक्षक, स्वयंसेवक निरन्तर कचरे की सफाई कराते रहे और दोपहर बाद तो पूरा शहर साफ-सुथरा नजर आने लगा। 
जिलाधिकारी ने सभी का आभार व्यक्त किया
शहर की आमजन द्वारा एक दिन में स्वच्छ भरतपुर में दिये गये अप्रत्याशित सहयोग एवं विभिन्न संगठनों द्वारा स्वच्छता अभियान में दी गयी अपनी अहम भागीदारी के लिए जिला कलक्टर डाॅ. गुप्ता ने हार्दिक आभार व्यक्त किया। 
**** चिकित्सा कर्मियों द्वारा मनाया गया सूखा दिवस****
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वच्छ भरतपुर अभियान के दिन मनाए जा रहे सूखा दिवस का शुभारम्भ जिला कलक्टर डाॅ. गुप्ता ने शहर के 50 वार्डों में 50 टीमों को स्वास्थ्य भवन कैम्पस से हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। साथ ही जन जागरूकता हेतु आईईसी सामग्री से सुसज्जित प्रचार रथों को भी रवाना किया गया जो सम्पूर्ण शहर में प्रचार-प्रसार कर आम जन को मौसमी बीमारियों एवं सूखा दिवस के लिए जागरूक किया। 
*** 50 टीमें की गई थीं तैयार ****
स्वच्छ भरतपुर अभियान के तहत शनिवार को ‘‘सूखा दिवस‘‘ मनाने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर भरतपुर के 50 वार्डों में 50 टीमों का गठन किया गया था यानि प्रत्येक वार्ड में एक टीम कार्य किया जिसमें एक एमपीडब्ल्यू/एमआई, 2 नर्सिंग स्टूडेंट, 1 प्रसाविका, 1 आषा सहयोगिनी एवं संबंधित वार्ड के पार्षदगण एवं उनके द्वारा उपलब्ध कराये गए 10 वोलिन्टीयर को टीम में शामिल किया गया था। टीमों ने प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक कार्य किया। जिसका जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा सुपरविजन एवं माॅनिटरिंग की गई।
कृष्णकांत शर्मा प्रदेश संवाददाता राजस्थान
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अज्ञात बालिका को राजकीय बाल गृह (शिशु) आगरा की अभिरक्षा में

अज्ञात बालिका को राजकीय बाल गृह (शिशु) आगरा की अभिरक्षा में
फिरोजाबाद। समिति के सदस्य डॉक्टर जफर आलम ने बताया कि 9 सितंबर  के दैनिक समाचार पत्र से ज्ञात हुआ कि 8 सितंबर  को थाना नारखी जनपद के बरतरा में जगदीश पचौरी के ट्यूबेल के पास झाड़ियों में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक नवजात बालिका को फेंका गया है जिसे श्रीमती गीता देवी पत्नी मुकेश को ग्रामीणों ने सौंप दिया था। मामले का स्वत्: संज्ञान लेते हुए बाल कल्याण समिति/न्याय पीठ ने बालिका को समिति के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश थानाध्यक्ष नारखी को जारी किए।थानाध्यक्ष द्वारा जारी किए गए आदेश का अनुपालन करते हुए नवजात बालिका को समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया।बालिका के सर्वोत्तम हित को ध्यान में रखते हुए समिति/ न्याय पीठ सदस्यों संगीता पांडे, जगजीवन राम शर्मा, व डॉ. जफर आलम ने किशोर न्याय (बालकों की देखरेख संरक्षण) अधिनियम 2015 के तहत अज्ञात बालिका को राजकीय बाल गृह (शिशु) आगरा की अभिरक्षा में भेज दिया साथ ही कहना है कि प्रत्येक थाने में एक बाल कल्याण अधिकारी नियुक्त होता है उसके बाद भी पुलिस लावारिस अवस्था में मिलने वाले बच्चों को अपनी अभिरक्षा में लेते हुए बाल कल्याण समिति/न्यायपीठ न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत करने की आवश्यकता महसूस नहीं करती है जिसकी वजह से बच्चे को पालने वाले माता पिता और पुलिस प्रशासन के बीच टकराव की स्थिति बन जाती है। पुलिस को इस केस में भी काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा जब परिवारीजनों ने मार्ग जाम करने का प्रयास किया। अगर पुलिस विभाग के अधिकारियों ने समय से संज्ञान लिया होता तो शायद ऐसी नौबत ही नहीं आती। इसी श्रृंखला में जन आधार कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेश सचिव प्रवीण कुमार शर्मा ने बताया कि जे०जे० अधिनियम 2015 के  सेक्शन 31 के अनुसार यह प्रावधान है कि किसी भी व्यक्ति को 10 वर्ष तक का कोई भी बच्चा यदि लावारिस अवस्था में प्राप्त होता है तो उसे 24 घंटे के अंतराल पर (यात्रा के समय को छोड़कर) चाइल्ड लाइन/पुलिस अथवा बाल कल्याण समिति/न्याय पीठ न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत करें.. सरकार निसंतान दंपत्ति को बच्चा भी गोद देती है जिसके लिए नियमानुसार ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है साथ ही बाल कल्याण समिति न्याय पीठ के सदस्य जफर आलम ने जनहित में जारी संदेश देते हुए कहा की मुसीबत में फंसे बच्चे, संरक्षण से मरहूम बच्चे, यौन शोषण का शिकार व बाल श्रम करने वाले बच्चों की मदद के लिए 1098 डॉयल करें। ऐसे बच्चों की चाइल्ड लाइन द्वारा तत्काल मदद की जाए।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, September 16, 2017

कर्मचारी से नौ लाख रुपये की लूट मामला डीजीपी तक पहुँचा

कर्मचारी से नौ लाख रुपये की लूट मामला डीजीपी तक पहुँचा

आगरा। भाजपा के प्रदेश सह कोषाध्यक्ष शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र नाथ पांडे के कार्यक्रम में व्यस्त थे, तो वहीं उनके कर्मचारी से नौ लाख रुपये की लूट हो गई। इस लूट की खबर जैसे ही भाजपा नेता को मिली, तो उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष को घटना से अवगत कराया, इसके बाद क्या था, प्रदेश अध्यक्ष ने डीजीपी से सुलखान सिंह से बात की। मामला डीजीपी तक पहुंचा, तो आगरा पुलिस के होश उड़ गए। पुलिस जल्द से जल्द खुलासा करने के लिए हाथ पैर मार रही है।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

अवैध खनन के संबंध में भ्रष्टाचार विरोधी संघर्ष समिति ने 8 सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी की अनुपस्थित में लिपिक को सौंपा

अवैध खनन के संबंध में भ्रष्टाचार विरोधी संघर्ष समिति ने 8 सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी की अनुपस्थित में लिपिक को सौंपा
लखीमपुर खीरी।। मोहम्मदी खीरी ।। भ्रष्टाचार विरोधी संघर्ष समिति द्वारा जिलाधिकारी को संबोधित एक 8 सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी सुखबीर सिंह की अनुपस्थित में उनके लिपिक को सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि अवैध खनन के लिए की जा रही अनियमितता तथा फर्जी इंतखाब व शपथपत्र लगा कर फर्जी परमिशन बनवाने वालों व परमिशन बनाने वाले  कर्मचारियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जाए। नगर मोहम्मदी के मुख्य मार्गो व अन्य मार्गों से अतिक्रमण तत्काल हटाया जाए। असामान्य विद्युत कटौती पर रोक लगाई जाए तथा रोस्टर के अनुसार आपूर्ति सुनिश्चित की जाए । बरबर चौराहा से पुवाया रोड तक टूटी हुई सड़क का निर्माण कराया जाए । नगर मोहम्मदी में व्याप्त गंदगी की समुचित सफाई की व्यवस्था की जाए । नगर मोहम्मदी में शुद्ध पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है एकमात्र ओवरहेड टैंक जो बरसों पुराना है तथा जर्जर अवस्था में है जिससे कभी भी गंभीर दुर्घटना हो सकती है इसलिए ओवरहेड टैंक बनवाया जाए । तहसील परिसर में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए । नगर पालिका परिषद द्वारा पालिका मुख्यालय के गेट जिसका निर्माण 4000000 रुपए की लागत से किया गया है में व्यापक भ्रष्टाचार हुआ है जिसकी तत्काल जांच कराई जाए। ज्ञापन पर जिला अध्यक्ष प्रदुमन मिश्रा तहसील अध्यक्ष राजेश सिंह, श्याम सिंह, सुनीत दीक्षित, सुधीर कुमार, गिरिराज राठौर , अखिलेश कुमार पाल , अतुल कुमार त्रिवेदी ,शेष कुमार मिश्रा ,सलिल शुक्ला ,आलोक कुमार मिश्रा, मोहम्मद हासिम, लालता प्रसाद ,राजीव बाजपेई ,विवेक यादव ,अवनीश राठौर ,दिवाकर नाथ ,कुलदीप सिंह सहित तमाम अधिवक्ताओं व संघर्ष समिति के सदस्यों के हस्ताक्षर हैं।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ब्लाक सभागार में खंड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ब्लाक सभागार में खंड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में  बैठक हुई


लखीमपुर खीरी।। जनपद के विकासखंड मोहम्मदी में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ब्लाक सभागार में खंड विकास अधिकारी ए के सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में खंड विकास अधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय व साफ-सफाई के साथ साथ स्वच्छता के ट्रिप्स उपस्थित कर्मचारियों व प्रधानों को बताएं । इस अवसर पर एडीओ पंचायत अभय प्रकाश बाजपेई तथा  ग्राम विकास अधिकारी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे ।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोतवाली मोहम्मदी में थाना समाधान दिवस का आयोजन

कोतवाली मोहम्मदी में थाना समाधान दिवस का आयोजन

लखीमपुर खीरी।। मोहम्मदी।। जनपद कोतवाली मोहम्मदी में थाना समाधान दिवस का आयोजन नायब तहसीलदार ओ०पी० मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । सबसे ज्यादा शिकायतें राजस्व विभाग व पुलिस विभाग की प्राप्त हुई । इस मौके पर कोतवाली प्रभारी डी ०के० सिंह, राजस्व निरीक्षक बदन सिंह यादव सहित लेखपाल व पुलिस कर्मी मौजूद रहे ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

भारत विकास परिषद की ओर से टीपीआरएस विद्यालय में गायन व गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

भारत विकास परिषद की ओर से टीपीआरएस विद्यालय में गायन व गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

लखीमपुर खीरी।। मोहम्मदी ।।भारत विकास परिषद की ओर से टीपीआरएस विद्यालय में एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मोहम्मदी में स्थित 11 विद्यालय के छात्रों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया प्रतियोगिता में मुख्य रूप से पीडी, इंटर कालेज जे पी इंटर कॉलेज, कृष्णा इंटर कॉलेज, योगेश कुमार इंटर कॉलेज सरस्वती इंटर कॉलेज आरिफ  मेमोरियल इंटर कॉलेज , उमा देवी चिल्ड्रन अकादमी टी पी आर एस राधाकृष्णन इंटर कॉलेज सहित अन्य विद्यालयों के बच्चे ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया । प्रतियोगिता में बच्चों को गायन और गीत के लिए दिया गया ।जिसमें निर्णायक मंडल द्वारा प्रथम स्थान पर गायन में यूडी  चिल्ड्रन एकेडमी , द्वितीय स्थान पर आरिफ शहादत इंटर कॉलेज तृतीय स्थान पर जे पी इंटर कॉलेज का चयन हुआ । वही शलोक  में प्रथम स्थान में यूडी चिल्ड्रन अकादमी दूसरे स्थान पर सरस्वती इंटर कॉलेज और तीसरे स्थान पर  श्री कृष्णा इंटर कॉलेज के बच्चों ने बाजी मारी इस प्रतियोगिता में प्रमुख रूप से आयोजक मंडल में पत्रकार व भारत विकास परिषद के अध्यक्ष संतोष पांडे पूर्व चेयरमैन संदीप महरोत्रा   ,टीपीआर एस विद्यालय के प्रबंधक आनंद गुप्ता, यूडीचिल्ड्रन एकडमी  की प्रधानाचार्य पुष्पा गुप्ता व्यापार मंडल के अध्यक्ष अतुल रस्तोगी प्रमुख रुप से सहयोग में रहे ।सभी ने इस कार्यक्रम की सराहना की निर्णायक मंडल में बी ०पी ० सिंह ,रजनी सैनी ,अमित रस्तोगी का विशेष योगदान रहा ।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लव जिहाद के चलते पंचो और पुलिस ने गांव से निकाला और पुराने प्रेमी की पत्नी ने गले लगाया

लव जिहाद के चलते पंचो और पुलिस ने गांव से निकाला और पुराने प्रेमी की पत्नी ने गले लगाया

आगरा ।।दूसरे धर्म के व्यक्ति से प्रेम करना महिला को भारी पड़ा। वही पंचो का तुगलकी फरमान थाना खंदौली के गाव उस्मानपुर में लबजैहाद के चलते विधवा बनी माँ पुलिस और पंचो  ने गांव से महिला को निकल दिया तब पीड़ित महिला अपना बच्चा सहित प्रेमी के घर जा पहुँची और प्रेमी छोटे खॉ की पत्नी ने सौतन को गले से लगाया अपनाया ग्रामीणों के अनुसार 10 साल पहले छोटे खॉ की तीसरी पत्नी की मौत हो चुकी थी अब दोनों सकुशल रह रहे है।
            
सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

चैकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने दिखाई  तानाशाही गम्भीर मरीज को पहुँचाया थाने वही कोतवाल हालत खराब देख इलाज के लिए भेजा

चैकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने दिखाई  तानाशाही गम्भीर मरीज को पहुँचाया थाने वही कोतवाल हालत खराब देख इलाज के लिए भेजा

फ़िरोज़ाबाद के टूंडला चौराहे पर चैकिंग कर रहे ट्रैफिक एस आई रामवीर सिंह व कांस्टेबिल मान सिंह ने मरीज प्रियंका पति राकेश निवासी सदा का वास,नारखी कि बोलेरों को पकड़ा और सीज करवाया महिला की गम्भीर बीमारी पर भी नही किया तरस काफी देर तक टूंडला चौराहे पर तड़पती रही उसके वाद महिला को थाने ले गये।वही टूंडला कोतवाल भानु प्रताप सिंह की दरियादिली भी देखने को मिली । जब महिला की हालत देखी तो तुरंत बोलेरों को छुड़वाया उनकी बोलेरो से तुरन्त पीड़ित महिला को उनके परिवार वालो के साथ इलाज के लिए भिजवाया।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बहन के प्रेमी को देशी तमन्चा लेकर दौडा़ लिया

बहन के प्रेमी को देशी तमन्चा लेकर दौडा़ लिया

नबाबगंज ।। उन्नाव ।। अजगैन थाना क्षेत्र के ग्राम भौली मे अपनी बहन के साथ उसके प्रेमी को देख कर भाई ने प्रेमी पर देशी तमंचा तान दिया, जिसके बाद प्रेमी भागकर अपने घर में घुस गया लेकिन यहाँ पर भी भाई प्रेमी के घर पहुच कर कई राउन्ड हवाई फायरिंग की वही बहन भी पीछे से अपने प्रेमी के घर चली गई।ग्रामीणों की माने तो दोनों मे कई सालों से प्रेम सम्बन्ध है और दोनों पडो़सी है। ग्राम पंचायत भौली में बुधवार दोपहर अचानक गोली चलने की कई आवजों के बाद ग्रामीण दहशत में आ गए। जिसके बाद ग्रामीणों ने देखा कि गांव का ही युवक अपनी बहन के प्रेमी के घर पर हवाई फायरिंग कर रहा है। इसके बाद प्रेमिका अपने प्रेमी के घर पहुच गई और अन्दर से दरवाजे बन्द कर पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों की माने दोनों लोग पडो़सी है और कई वर्षों से प्रेम सम्बन्ध चल रहा है, जिसका लड़की पक्ष विरोध कर रहा था और इसको लेकर कई बार विवाद हुआ लेकिन प्रेमी अपनी प्रेमिका को पाने के लिए जिद किए था। बुधवार को लड़की के घर वाले खेतों पर काम करने गए थे। इसी दौरान प्रेमी मौका पाकर प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुच गया लेकिन इसी बीच लड़की का भाई पहुंच गया और बहन के प्रेमी को देशी तमन्चा लेकर दौडा़ लिया, जिससे वह अपनी जान बचाने के लिए दौड़ कर अपने घर में घुस गया लेकिन यहाँ भी भाई ने कई राउन्ड हवाई फायरिंग की। घटना के बारे मे अजगैन पुलिस ने बताया कि विवाद हुआ है। फायरिंग की बात अफवाह है। आरोपी को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद कार्यवाही की जायेगी।

उन्नाव से कृष्णकांत तिवारी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र