Translate

Friday, September 15, 2017

सरकारी अस्पताल में प्रसूताओं के लिए कोई सुविधा नहीं

सरकारी अस्पताल में प्रसूताओं के लिए कोई सुविधा नहीं

फ़िरोज़ाबाद ।। सरकार स्वास्थ के नाम पर लाखों रुपया खर्च कर रही है वही जनपद का जिला महिला अस्पताल का हाल यह है कि प्रसव के लिए अथवा पुलिस द्वारा मेडिकल के लिए  लेकर आने वाली पीड़िताओं को यह कह कर अस्पताल से वापिस कर दिया जाता है हमारे यहाँ डॉक्टर नही है जिसकी वजह से प्रसूताओं को बाहर खड़ी फर्जी आशाओ के द्वारा प्राइवेट नर्सिंग होमो में ले जाया जाता है एवं हॉस्पिटल में ज्यादातर प्रसूताओं को हॉस्पिटल में तैनात स्टाफ द्वारा ऑप्रेशन की व्यवस्था न होने की बात कह कर अस्पताल से बापिस कर दिया जाता है जिसकी कई शिकायते की गयी परन्तु प्रशासन कोई कार्यवाही करने को तैयार नही वही अगर प्रशासन ध्यान दे तो गरीब महिलाओं व प्रसूताओं का इलाज हो सकेगा लोगो को दर दर नही भटकना पड़ेगा।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पिता का प्रेम प्रसंग बना मौत का कारण

पिता का प्रेम प्रसंग बना मौत का कारण

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद के थाना खैरगढ़ क्षेत्र हाथवंत निवासी 18 वर्षीय अवनीश पुत्र मोहर सिंह ने बीती रात विषाक्त सेवन कर लिया। ट्रॉमा सेंटर से आगरा ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गयी। देर रात शव को आनन फानन में चिता पर रख जलाने की तैयारी थी तभी पुलिस ने मौके पर पहुँच शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।इस बारे एसआई नीरज कुमार ने बताया गाँव वालों से मिली जानकारी के अनुसार माँ मायके में रह रही थी। यह कुछ दिन पूर्व ही पिता के पास रहने आया था। इसने करीब तीन दिन पूर्व अपने पिता को उसकी प्रेमिका संग आपत्तिजनक हालत में देख लिया था, जिस पर विरोध किया था। चर्चा है पिता ने तब कहा था इतना बुरा लग रहा है तो मर जा।इसी कारण इसके द्वारा विषाक्त सेवन करना बताया जा रहा है। मामा वीरपाल की मांग पर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। तहरीर के आधार पर जांच कर कार्यवाही होगी।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जेल जाते ही बिगड़ गयी कैदी की हालत

जेल जाते ही बिगड़ गयी कैदी की हालत

फ़िरोज़ाबाद ।। बीती देर रात जिला कारागार से एक कैदी लाखन सिंह पुत्र अजन्ट सिंह को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहाँ समाचार लिखे जाने तक वह आराम फरमा रहा था और दो पुलिसकर्मी उसकी निगरानी कर रहे थे। सूत्रों से पता चला है उसे कल ही किसी मामले में जेल भेजा गया था। जहाँ जाते ही उसकी हालत खराब हो गयी थी। इतना ही नहीं यह भी बताया गया इसके सीने में दर्द उठा था पर जांच में सब कुछ ठीक पाया गया। सिर्फ एक गोली में ही उसे पूर्ण आराम मिल रहा है। ज्ञात हो अभी दो तीन दिन पूर्व भी एक कैदी धर्मेन्द्र गौतम को जेल ले जाने पर उसकी भी हालत बिगड़ गयी थी। हालांकि यह कैदी किस थाने से और कौन से मामले में निरुद् है यह पता नहीं चल सका है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चलती ट्रेन से गिरकर युवक गंभीर रूप से घायल

चलती ट्रेन से गिरकर युवक गंभीर रूप से घायल

फ़िरोज़ाबाद।।थाना मटसैना क्षेत्र दबरई रोड स्थित रेलवे लाइन के पास चलती ट्रेन से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे मटसैना पुलिस जिला अस्पताल लेकर आई। यहाँ उसने होश आने पर अपना नाम 23 वर्षीय संतोष कुमार यादव पुत्र रामलावत यादव निवासी जौनपुर के थाना उटाहन क्षेत्र गठाना बताया। उसने बताया वह दिल्ली से किसी ट्रेन में सवार हुआ था। दरवाजे पर पीछे से भीड़ का धक्का लगने से गिर गयाl

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

टैम्पो से टकराई मैक्स-शिक्षा मित्र सहित तीन घायल

टैम्पो से टकराई मैक्स-शिक्षा मित्र सहित तीन घायल

फ़िरोज़ाबाद।।थाना खैरगढ़ के मुस्तफाबाद-हाथवंत रोड पर खड़े सवारियों से भरे टैम्पो से पीछे से भूसे से भरी आ रही मैक्स के टकराने से टैंपो असंतुलित होकर एक तरफ पलट गया। जिससे उसमे सवार एक शिक्षा मित्र सहित तीन घायल हो गए। घायलो में शिक्षामित्र 43 वर्षीय उमेश चंद्र पुत्र श्रीपाल निवासी थाना फरिहा क्षेत्र बरथरा और दूसरा 45 वर्षीय संतोष कुमार पुत्र श्रीकिशन निवासी थाना खैरगढ़ क्षेत्र कलूपुरा एवं एक अन्य बताया गया। घायलो को जिला अस्पताल लाया गया है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तहसील के  कर्मचारी के घर से हजारों की चोरी

तहसील के  कर्मचारी के घर से हजारों की चोरी

फिरोजाबाद।। शिकोहाबाद तहसील में कम्प्यूटर पद पर अस्थायी रूप से कर्मचारी (मुकेश)   काम की अधिकता के चलते वह अपने आवास-विकास कालोनी स्थित अपने मकान के मैन गेट पर बाहर से  ताला लगाकर तहसील में सरकारी कार्य निपटाने के लिए रात 11बजे चले आये ताकि लौटने पर कुण्डी न खटखटानी पडे, पत्नी व दो बच्चे अन्दर सो रहे थे ।जब वह तहसील से काम निपटा कर दो बजे लौटे तो देखा उनके गेट का ताला टूटा हुआ था यह देखते ही उनके होश उड गये, सावधानी पूर्वक  इधर उधर अन्दर जाकर देखा सारा सामान बिखरा पड था पत्नी व दोनों बच्चों को चोरों ने कुछ सुघा दिया इसलिये वे गहरी नीद में सो गए जब उनको उठाया और तुरन्त नगदी व जेबर चैक किया तो 70,000 रूपया व सोने चाँदी के हल्के फुल्के जेबर गायब मिले डायल-100  काल करने पर पुलिस आयी , सी.सी.टी.बी देखने पर जानकारी हुई चोर रात 1.20 पर घर में घुसे सबसे पहले उन्होनें बेसमैन्ट को खंगाला उसके बाद भूतल पर खगालने के बाद ऩगदी व छोटा मोटा जेबर साफ करके बहार निकल लिये आस-पास के लोगों को जानकारी होने पर लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त हो गया, कालोनी वालों का कहना है नित्य इस प्रकार की घटनायें हो रही हैं  पुलिस इसको रोकने में कामयाब नही हो पा रही है ।।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लुटेरा गैंग के 02 शातिर अपराधी गिरफ़्तार

लुटेरा गैंग के 02 शातिर अपराधी गिरफ़्तार

असलाह-कारतूस और लूट का माल बरामद

फिरोजाबाद।। जनपद में चेकिंग के दौरान 02 नफ़र अपराधियों को असलाह और एक व्यक्ति से लूटी गई नक़दी व बाइक के साथ-साथ एक संदिग्ध कार समेत गिरफ़्तार किया गया।इस गैंग में कुल 05 नफ़र अपराधियों के काम करने की जानकारी हुई है; जिनमें से शेष 03 नफ़र की गिरफ़्तारी हेतु एक विशेष टीम लगा दी गई है। साथ ही इनके द्वारा अन्य जनपदों में कारित अपराधों का इतिहास तलाशा जा रहा है।ये अभियुक्त जनपद फ़िरोज़ाबाद में बड़ी लूट करने के उद्देश्य से मौके की तलाश में थे जिन्हें सघन चेकिंग और मुस्तैदी के चलते विफल कर दिया गया।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

उधारी वसूलने गए चूड़ी कारोबारी के मुनीम की हत्या

उधारी वसूलने गए चूड़ी कारोबारी के मुनीम की हत्या

फिरोजाबाद ।। जनपद से उधारी वसूलने  सहारनपुर गए चूड़ी कारोबारी के मुनीम की हत्या कर दी गई। वारदात की खबर आने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। कारोबारी के साथ परिवारी जन रवाना हो गए। वहीं कारोबारियों में घटना को लेकर चिंता का माहौल है। अब तक यह पता नहीं चल सका है कि हत्या किसने और क्यों की । लूट की भी आशंका जताई जा रही है। लाइनपार थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी 50 वर्षीय रामसेवक गुप्ता हनुमानगंज स्थित बलदाऊ चूड़ी बैंगल स्टोर पर मुनीम थे। चूड़ी कारोबारी राजकुमार गुप्ता ने मुनीम रामसेवक को मंगलवार शाम सहारनपुर के कारोबारियों से बकाया की वसूली को भेजा था। बताया जाता है कि रामसेवक घंटाघर स्थित प्रकाश होटल के कमरा संख्या दो में ठहरे हुए थे। गुरुवार सुबह कमरे से बाहर न आने पर होटल कर्मचारियों को शक हुआ। अंदर देखा तो उनकी रक्त रंजित लाश पड़ी थी। हत्या की खबर से घर में कोहराम मच गया और आसपास के लोग पहुंच गए। कुछ ही देर में कारोबारी और मुनीम के परिजन सहारनपुर के लिए रवाना हो गए। इकलौते बेटे की सड़क हादसे में हुई थी मौत: शांत स्वभाव के रामसेवक गुप्ता के परिवार में इकलौता बेटा था, जिसकी चार साल पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी। इसके बाद घर में वह और पत्नी बचे थे। उनकी हत्या के बाद पत्नी अकेली रह गई हैं। उनका रो-रोकर बुरा हाल था।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिना ग्राम पंचायत से प्रस्ताव किए दिये गए प्रधान मंत्री आवास

बिना ग्राम पंचायत से प्रस्ताव किए दिये गए प्रधान मंत्री आवास

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ
ऊंचाहार रायबरेली ।ग्राम पंचायत से परताव के बिना ही ब्लाक मुख्यालय से प्रधान मंत्री आवास दिए जाने का मामला प्रकाश मे आया है। ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी को पत्र भेज कर मामले की जांच करने का अनुरोध किया है। मामला रोहनिया विकास खंड के गाँव सरेनी का है। गाँव के प्रधान कन्हैया लाल ने प्रधान मंत्री आवास आवंटन को लेकर गंभीर आरोप लगते हुए जिलाधिकारी से शिकायत की है। उनका आरोप है कि ग्राम पंचायत से बिना प्रस्ताव किए ऐसे लोगो को आवास दिये गए है, जिनको पहले भी आवास मिल चुका है। उनका कहना है ब्लाक मुख्यालय मे एक बाबू द्वारा मनमाने ढंग से आवासो का आवंटन किया जाता है प्रधान का आरोप है कि गाँव के देशराज की पत्नी राज रानी को पहले आवास मिल चुका है अब उनके पति देशराज के नाम आवास आवंटित किया गया है। इसी प्रकार जिनके पास पक्का मकान है उनको आवास दिये गए है। शिकायती पत्र मे उन्होने पूरे प्रकरण की जांच किसी सक्षम अधिकारी से कराने की मांग की है। खंड विकास अजय कुमार सिंह का कहना है कि मामले कि जांच कराई जाएगी, यदि किसी अपात्र व्यक्ति को आवास मिला है तो कार्यवाही होगी।



लघु उद्यमियों को प्रोत्साहन हेतु प्रादेशिक पुरस्कार के आवेदन 27 सितम्बर तक प्राप्त एवं जमा कर

लघु उद्यमियों को प्रोत्साहन हेतु प्रादेशिक पुरस्कार के आवेदन 27 सितम्बर तक प्राप्त एवं जमा कर

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, उपायुक्त उद्योग ने बताया है कि लघु उद्यमियों को प्रोत्साहन हेतु प्रादेशिक पुरस्कार योजना के अन्तर्गत वर्ष 2017-18 हेतु निर्धारित प्रारूप पर आवेदन पत्र कार्यालय जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र में  आमंत्रित किये जा रहे हैं। उक्त के सम्बन्ध में जनपद के औद्योगिक संगठन उनके सदस्य तथा उद्यमी कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र से किसी भी कार्य दिवस में 27 सितम्बर तक आवेदन पत्र प्राप्त एवं जमा कर सकते हैं।