पिता का प्रेम प्रसंग बना मौत का कारण
फ़िरोज़ाबाद।। जनपद के थाना खैरगढ़ क्षेत्र हाथवंत निवासी 18 वर्षीय अवनीश पुत्र मोहर सिंह ने बीती रात विषाक्त सेवन कर लिया। ट्रॉमा सेंटर से आगरा ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गयी। देर रात शव को आनन फानन में चिता पर रख जलाने की तैयारी थी तभी पुलिस ने मौके पर पहुँच शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।इस बारे एसआई नीरज कुमार ने बताया गाँव वालों से मिली जानकारी के अनुसार माँ मायके में रह रही थी। यह कुछ दिन पूर्व ही पिता के पास रहने आया था। इसने करीब तीन दिन पूर्व अपने पिता को उसकी प्रेमिका संग आपत्तिजनक हालत में देख लिया था, जिस पर विरोध किया था। चर्चा है पिता ने तब कहा था इतना बुरा लग रहा है तो मर जा।इसी कारण इसके द्वारा विषाक्त सेवन करना बताया जा रहा है। मामा वीरपाल की मांग पर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। तहरीर के आधार पर जांच कर कार्यवाही होगी।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र