Translate

Wednesday, September 6, 2017

खाताधारकों को बेहतर सर्विस उपलब्ध कराना बैंक की सर्वोच्च प्राथमिकता- शाखा प्रबंधक दया शंकर पाण्डेय

सिंडिकेट बैंक ने मनायी खाताधारकों के साथ वर्षगांठ

खाताधारकों को बेहतर सर्विस उपलब्ध कराना बैंक की सर्वोच्च प्राथमिकता-  शाखा प्रबंधक दया शंकर पाण्डेय

 

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 
जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ 
लालगंज रायबरेली । सिडिंकेट बैंक लालगंज का तृतीय वर्षगांठ कार्यक्रम बैंक परिसर मे मनाया गया। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक दया शंकर पाण्डेय व सहायक शाखा प्रबंधक अभिषेक श्रीवास्तव के द्वारा मुख्य अतिथि डा0 लक्ष्मीसंकर त्रिवेदी का माल्यार्पण कर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर केसी मिश्रा, योगेष यादव, उदय भान सिंह,सर्वेस मौर्य,पप्पू सिंह,सुनील मिश्रा सहित सहायक प्रबंधक सृष्टि,कीर्ति व हर्षित मौजूद रहे। कार्यक्रम मे बोतले हुये शाखा प्रबंधक दया शंकर पाण्डेय ने कहा कि खाताधारकों को बेहतर सर्विस उपलब्ध कराना बैंक की सर्वोच्च प्राथमिकता है। वर्तमान समय मे सिंडिकेट बैंक भारत सरकार की जन धन योजना, मुद्रा योजना, फसल दृढ मोचन योजना,फसली बीमा योजना,जीवन ज्योति, जीवन सुरक्षा बीमा सहित डिजिटल इंडिया के तहत मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, ईपास बुक आदि योजनाओं को संचालित कर रही है। ई पासबुक मे बैंक को चैम्बर आफ कामर्स की ओर से स्काच अवार्ड भी प्राप्त हुआ है।

एक युवक को ऄवैध शस्त्र बरामदगी में किया गिरफ्तार

एक युवक को ऄवैध शस्त्र बरामदगी में किया गिरफ्तार

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
थाना गढ़या रंगीन पुलिस द्वारा ग्राम पिण्डरिया से रनजीत पुत्र श्रीकृष्ण नि0 ग्राम पिण्डरिया को 01 तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना गढ़िया रंगीन पर मु0अ0सं0 537/17 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम में पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त का चालान कर दिया है।



एक युवक को ऄवैध शराब बरामद में किया गिरफ्तार

एक युवक को ऄवैध शराब बरामद में किया गिरफ्तार

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। थाना रौजा पुलिस द्वारा ग्राम मकरन्दपुर से कमलेश पुत्र लालाराम नि0 जमुका को 20 पव्वे अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । इस सम्बन्ध में थाना रौजा पर मु0अ0सं0 2027/17 धारा 60 आबकारी अधिनियम में पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त का चालान कर दिया है।

विकास खण्ड बंडा में चल रहे तीन दिवसीय मेला एवं प्रदर्शनी का समापन

विकास खण्ड बंडा में चल रहे तीन दिवसीय मेला एवं प्रदर्शनी का समापन

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में विकास खण्ड बंडा में चल रहे तीन दिवसीय मेला एवं प्रदर्शनी का समापन खण्ड विकास अधिकारी श्री विकास खण्डेलवाल द्वारा किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार का सपना है कि सबका साथ सबका विकास के लिए पूर्ण मनोयोग से कार्य करे। सरकार का प्रयास है कि समाज के अन्तिम छोर पर बैठे व्यक्तियों को सरकार की जनहितकारी और विकास योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके। जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार आ सके। इसके लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी पर चल रहे मेला एवं प्रदर्शनी के माध्यम से विभिन्न विभागों के स्टाल लगाकर जनमानस को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए अपने-अपने विभाग की भी जानकारी उपलब्ध कराई गयी। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का संकल्प था कि समाज में  गरीब व निर्धन व्यक्तियों का विकास हो। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के संकल्पों को पूरा करने की दिशा में वर्तमान में केन्द्र सरकार तथा प्रदेश सरकार ने इनके नाम से अनेक कल्याणकारी योजनाओं को सम्मिलित किया है। जिससे गरीब व निर्धन परिवारों को उसका लाभ देते हुए उनको समाज में एकरुपता में लाया जा सके। मेले में सभी विभागों द्वारा किसान भाईयों , ग्रामीणों, एवं सम्भ्रांत  नागरिकों को सरकार की प्राथमिकताओं वाली योजनाओं की जानकारी करायी गयी। उक्त अवसर पर ग्रामवासी क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहे।

वृद्ध, विकलांग एवं विधवा महिलाओं को निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन व चश्मा वितरण किया जा रहा है - निश्चय

वृद्ध, विकलांग एवं विधवा महिलाओं को निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन व चश्मा वितरण किया जा रहा है - निश्चय

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर ।।ग्रामोदय सेवा संस्था की बैठक ग्राम राई खुर्द तहसील तिलहर में प्रेमपाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए संस्था के सचिव जे0पी0 निश्चय ने बताया कि उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपद में हमारी संस्था के माध्यम से वृद्ध, विकलांग एवं विधवा महिलाओं को निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन व चश्मा वितरण किया जा रहा है वही मोतियाबिंद ऑपरेशन कराने के इच्छुक व्यक्ति अपना पंजीयन संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय पर करा सकते हैं बैठक का संचालन धीरेंद्र बाल्मीक में किया । बैठक में कमल किशोर ,धीरज वर्मा ,अमित राठोर, रामकुमार शर्मा, माधुरी, देवी, गीता रानी ,पूनम देवी ,सुनीता चौहान आदि मौजूद रहे।



समस्त आला अधिकारी व मंत्री अपना मौन व्रत तोड़ कर सही ढ़ग से कार्य करने में सक्षम नहीं - डॉ0 रोहन सिंह सारंग

समस्त आला अधिकारी व मंत्री अपना मौन व्रत तोड़ कर सही ढ़ग से कार्य करने में सक्षम नहीं  - डॉ0 रोहन सिंह सारंग

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
हरदोई।। राष्ट्रीय जनता पार्टी -एस की मासिक समीक्षा बैठक ग्राम रैगाई, तहसील शाहबाद में जिला अध्यक्ष वीरू सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ0 रोहन सिंह सारंग ने उत्तर प्रदेश की सत्ता सीन भाजपा सरकार पर तीव्र कटाक्ष करते हुए कहा कि जब से उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार का गठन हुआ है तब से संपूर्ण उत्तर प्रदेश में गुंडाराज उत्तर प्रदेश के समस्त विभागों में भ्रष्टाचार तीव्र गति से डेंगू की तरफ फैल रहा है उत्तर प्रदेश के समस्त आलाधिकारी मौन धारण किए हुए हैं वही अपने दोनों हाथों से अवैध रुप से पैसा कमाने में लगे हुए हैं साथ ही उत्तर प्रदेश की गरीब जनता नवजात शिशु तीव्र गति से पूर्णता इलाज ना मिलने के कारण दिन-प्रतिदिन मृतक संख्या बढ़ती जा रही है किंतु उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन से लेकर गरीबों की कोई सुनने वाला नहीं है गरीब दर-दर भटक रहे हैं भाजपा सरकार में समस्त आला अधिकारी व मंत्री अपना मौन व्रत तोड़ कर सही ढ़ग से कार्य करने में सक्षम नहीं है साथ ही उन्होने आम जनता से अपील करते हुऐ कहा कि इस प्रकार की भ्रष्ट सरकार जिसमें की समस्त अधिकारी व मंत्रीगण मस्त और गरीब जनता त्रस्त है इस प्रकार की भ्रष्ट सरकार को जड़ से उखाड फेकने हेतु उग्र आन्दोलन करने को बाध्य क्यों नहीं आखिर अपने को डरा व असहाय क्यों महसूस कर रहे है क्या उत्तर प्रदेश सरकार के गठन में प्रदेश के मतदाता का सहयोग नहीं रहा यदि प्रदेश के मतदाता के सहयोग के सरकार बन नहीं सकती तो मतदाता के बगैर सहमती की सरकार चलनी भी नहीं चाहिए।बैठक में धीरज मौर्या,रामनरेश वाल्मीकि,कौशल वर्मा,अवधेश कुमार पाठक, अनिल सिंह ,शोहेल अंसारी, इमारन कुरैशी, निर्मला देवी, पूनम देवी ,माधुरी आदि कार्यकर्ता कार्यक्रम में मौजूद रहें। साथ ही बैठक का संचालन कमलेश प्रजापति ने किया

कुल 114 शिकायती प्रार्थना पत्र पंजीकृत किये जिसमें से 07 शिकायती प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण

कुल 114 शिकायती प्रार्थना पत्र पंजीकृत किये जिसमें से 07 शिकायती प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण

लखीमपुर खीरी । सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील सदर में प्रभारी जिलाधिकारी/सीडीओ अमित सिंह बसंल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। प्रभारी डीएम ने फरियादियों की फरियाद एक-एक कर सुनी और उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होनें कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिकताओं में है। इसलिए सभी अधिकारी रूचि लेकर प्राथमिकता के आधार पर जनसमस्याओं का निस्तारण निर्धारित समयावधि में सुनिश्चित करे। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में पारदर्शिता, गुणवत्ता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाये। इस मौके पर कुल 114 शिकायती प्रार्थना पत्र पंजीकृत किये गये। जिसमें से 07 शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 49, पुलिस 23, विकास 11, विद्युत 05, समाज कल्याण 04, अन्य की 22 शिकायते प्राप्त हुयी।इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डा0 एस0 चन्नप्पा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 जावेद अहमद, जिला विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, पीडी डीआरडीए राम कृपाल चौधरी,उपजिलाधिकारी नागेेन्द्र कुमार सिंह, तहसीलदार सदर सहित जिला स्तरीय, तहसील और ब्लाक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। 

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शिक्षक दिवस के अवसर पर 75 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को विधायक जी ने सम्मानित किया

शिक्षक दिवस के अवसर पर 75 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को विधायक जी ने सम्मानित किया

मोहम्मदी खीरी। जनपद के कृष्णा महाविद्यालय  व श्री कृष्णा इंटर कालेज मोहम्मदी मे शिक्षक दिवस बड़े  हर्षोल्लास के साथ मनाया गया और जिसमे हमारे क्षेत्र के  माननीय विधायक श्री लोकेन्दृ प्रताप सिंह की उपस्थिति प्राथनीय थी विधालय परिवार की तरफ से उनको तिलक लगाकर व माला पहनाकर सम्मानित किया गया विघालय के प्रबन्धक डा0 कमलेश कुमार दीक्षित जी की तरफ से सभी कालेजो के प्रधानाचार्य व अवकाश प्राप्त शिक्षको व कृष्णा महाविद्यालय व श्री कृष्णा इंटर कालेज शिक्षक/शिक्षिकाओ के 75 शिक्षक/शिक्षिकाओ को माननीय विधायक  के द्वारा सिल्ड व टिफिन देकर सम्मानित करवाया गया माननीय विधायक ने विघालय को इसी प्रकार प्रगतिशील होने की कामना की व कालेज के प्रबन्धक डा0 कमलेश दीक्षित को बधाई दी कार्यक्रम के अंत मे  विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिहँ को विघालय परिवार की ओर से गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

संदिग्ध परिस्थितियों में एक दर्जन बंदरों की मौत,12 बंदरों के शव को किया गया बरामद चार डॉक्टरों के पैनल ने किया पोस्टमार्टम

संदिग्ध परिस्थितियों में एक दर्जन बंदरों की मौत,12 बंदरों के शव को किया गया बरामद चार डॉक्टरों के पैनल ने किया पोस्टमार्टम

मोहम्मदी(खीरी) ।।  कोतवाली  क्षेत्र के कठिना नदी पुल के पास संदिग्ध परिस्थितियों में एक दर्जन बंदरों की मौत से वन विभाग में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। विभाग ने मामला छुपाने का प्रयास किया लेकिन मामला छुप ना सका प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात वन विभाग के कर्मचारियों ने पुल के आसपास तलाश कर 12  बंदरों के शवों  को खोज निकाला और विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत कराया उच्च अधिकारियों के निर्देशन पर सभी शवों का पोस्टमार्टम मोहम्मदी पशु चिकित्सालय में 4 डॉक्टरों के पैनल द्वारा कराया गया पैनल में उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर मोहम्मद फारुख ,डॉक्टर पुष्पेंद्र कुमार ,डॉक्टर ए. के. त्रिपाठी, डॉक्टर रवि कांत वर्मा ने संयुक्त रूप से बंदरों के शव का पोस्टमार्टम किया गया वन विभाग पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के इंतजार में है|
इस मौके पर क्षेत्रीय वन अधिकारी एस .एन. यादव सहित तमाम वन अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे|

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तेज रफ्तार से आ रही गाड़ी ने तीन गाड़ियों को ठोका, मामला दर्ज

तेज रफ्तार से आ रही गाड़ी ने तीन गाड़ियों को ठोका, मामला दर्ज

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के टूंडला एन एच 2 हाइवे ओवर ब्रिज सरकारी अस्पताल के सामने ट्रक खड़ा हुआ था उसके पीछे रोडवेज बस खडी आगरा की तरफ से अर्टिका यू पी 83 ए ए ओ 3002 मालिक विनोद राजपूत पुत्र लाखन सिंह निवासी सुहाग नगर साइड न मिलने पर बस के पीछे रोक लिया इसके बाद इंडगो यू पी 80सी जे 9743 मालिक रजत मिंडा पुत्र अरविंद मिंडा की गाड़ी रुकी तब ही आगरा की तरफ से तेज गति से आयी जालो एच आर 38 एस 2408 इन्द्रजीत यादव पुत्र अंगद सिंह निवासी सरुरपुर फरीदाबाद अपनी गाड़ी जो 120 कि स्पीड से आकर पीछे से जो खडी दोनों गाड़ीयो में टकरा दी बताया जा रहा है कि जालो के ब्रेक भी फेल थे न गाड़ी के कागज न लाइसेन्स था और टैक्सी परमिट की गाड़ी होने के बाद प्लेट प्राइवेट लगाई हुई थी अर्टिका और इंडगो में काफी नुकसान पहुंचा और रजत मिंडा के हाथ मे फैक्चर हुआ विनोद और रजत ने टूंडला में रिपोर्ट दर्ज करा कर  इन्द्रजीत को पुलिस के हवाले किया।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र