Translate
Tuesday, September 5, 2017
गाँधी जयंती 02 अक्टूबर हर्षोउल्लास के साथ मनाये जाने के उद्देश्य से 11सितंबर बैठक का आयोजन
सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील पुवायां में आयोजित हुआ जिसमें कुल 218 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें मौके पर 07 शिकायतों का निस्तारण किया गया
सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील पुवायां में आयोजित हुआ जिसमें कुल 218 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें मौके पर 07 शिकायतों का निस्तारण किया गया
Monday, September 4, 2017
जिला प्रमुख अजय सिंह के नेतृत्व में बाबा आस्तिक मंदिर में किया वृक्षरोपड़
जिला प्रमुख अजय सिंह के नेतृत्व में बाबा आस्तिक मंदिर में किया वृक्षरोपड़
रायबरेली शिवसैनिकों ने जिला प्रमुख अजय सिंह के नेतृत्व में आस्तीक बाबा मंदिर के प्रांगण में वृक्षारोपण किया। साथ ही बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। वृक्षारोपण के दौरान अजय सिंह ने स्थानीय लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि वृक्षारोपण किया जाना नितान्त आवश्यक है इस कार्य में सभी की सहभागिता जरूरी है। इस दौरान वहां मौजूद शिवसेना के पदाधिकारी रवि श्रीवास्तव, कुलदीप, दिनेश पाल, और अरुण सिंह ने कहा कि अधिक से अधिक पेड़ लगाये, हरियाली बढाये, प्रदूषण हटाये व पर्यावरण को बचाये। इस लक्ष्य से कार्य करने पर अभियान सार्थक की दिशा में प्रगति करेगा। और हमारा शहर हरित क्रांति की ओर आगे बढ़ेगा। जिला प्रमुख ने कहा कि समाज में हर व्यक्ति को एक पेड़ लगाने की जरूरत है। इस दौरान रवि श्रीवास्तव, कुलदीप, अरूण सिंह, दिनेश पाल, मनीष , संजय सोनकर आदि शिवसैनिक मौजूद रहें।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
भाजपा सरकार में यादवो को निशाना बनाया जा रहा है - जिलाध्यक्ष
भाजपा सरकार में यादवो को निशाना बनाया जा रहा है - जिलाध्यक्ष
आगरा ।। जनपद के आहार रेस्टोरंट में हुई एक संजय प्लेस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होती राम बिहारी के नेतृत्व में हुई जिसमें सपा जिलाध्यक्ष ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में यादवो को निशाना बनाया जा रहा है और चुन चुन कर गोलिया मारी जा रही है तो कही भूमाफिया बनाया बताया जा रहा है खुली दबंगई दिखाते हुए बीजेपी कार्यकर्ता और छुटपुट नेता नाटकीय ढंग से और झूठे केसों को बनाकर यादवो को दिखाई जा रही है सलाखें आखिर कार वोट देने के बाद भी नही मिली रही व्यापारियों को सुरक्षा ।
सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)
विश्व हिंदू परिषद द्वारा डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया ने किसान गोष्ठी पर आयोजन किया
विश्व हिंदू परिषद द्वारा डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया ने किसान गोष्ठी पर आयोजन किया
आगरा ।।थाना खंदौली क्षेत्र के विश्व हिंदू परिषद द्वारा डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया ने किसान गोष्ठी पर आयोजन किया गया और डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया ने किसानों की समस्याओं के लिए निशुल्क खाद बनाने को लेकर बताया और साथ ही उन्होंने बताया कि मिटटी तीन प्रकार की होती है भौतिक रासायनिक जैविक अरे किसानों को 170000 यूरिया की जरूरत होती है राइजोबियम यूरिया अपने खेतों में लगाया जाता है इन समस्याओं को दूर करने के लिए डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया ने बताया कि हमारी जमीन की उर्वरा शक्ती कम हो गयी है उसी प्रकार खेती करने के लिए रासायनिक खाद की जरूरत नहीं पड़ती खाद बनाने के लिए गाय के गोबर को सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा बताया उंगली रासायनिक खाद को बंद करने क्यों कहा उन्होंने खाद बनाने की सलाह केंचुआ खाद बनाने के बारे में विस्तृत जानकारी दी और बताया कि हम अब की बार केंचुआ खाद बनाने की बैंक भी तैयार करेंगे जिससे के केचुआ खाद आसानी से किसानों तक पहुंच सके। आयोजन में पहुँचे खन्दौली व्लोक प्रमुख जगवीर सिंह तौमर ,जिला पंचायत हरिओम जुरेल ,मुकेश सिकरवार मनोज सिकरवार यशपाल सिंह मुकेश गुप्ता विमल सिकरवार पीरू राज सिकरवार हेमंत उपाध्याय राहुल जूरेल आदि किसान लोग मौजूद रहे।
सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर( आगरा)
कौन सा अधिनियम पास हो गया कि एक से दस तक के सिक्के नही लिए जाते बैंक और बाजार मे- बताये आरबीआई
कौन सा अधिनियम पास हो गया कि एक से दस तक के सिक्के नही लिए जाते बैंक और बाजार मे- बताये आरबीआई
मोहम्मदी-खीरी। अफवाहो के चलते एक रूपये का नया छोटा सिक्का अभी तक व्यापारी और दुकानदार नहीं ले रहे थे अब फकीरो ने भी लेने से मना करना शुरू कर दिया। यही हाल दस रूपये के सिक्के का है जिसे बैंक नहीं ले रही। जबकि भुगतान देते समय बैंक के द्वारा जबरन दस रूपयो के सिक्को की थैली दी जा रही है। नोट बन्दी के दौरान लाखो रूपयो के सिक्के बैंक ने ग्राहको को दिये जो लौट-घूमकर दुकानदारो के पास पहुच कर बोरो में भरा पड़ा है। बोरो में लाखो रूपया ठप्प हो पड़े रहने से व्यापारी खासे परेशान है।सरकार की नीतियो का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। अभी तक एक रूपये का नया छोटा सिक्का दुकानदारो ने लेना बन्द कर दिया था। अब उसे फकीरो ने भी लेने से मना कर दिया। अफवाहो का बाजार गर्म है कि सिक्का नकली है। इससे पूर्व दस रूपयो वाला सिक्का जो वर्ष 2006 व 2009 तक जारी हुआ उस पर शब्द रूपया नहीं लिखा है को न व्यापारी दुकानदार ले रहे और न आम जनता ही ले रही है। इसी प्रकार 2012 व 2015 में जारी एक रूपये वाले छोटे सिक्को को भी नकली कह कर हर कोई नकार रहा है जबकि दस रूपयो की भाति एक रूपयो उन्हे सिक्का भी लाखो की संख्या में बाजार में फैला पड़ा है। जिन लोगो के पास एक रूपयो का यह सिक्का है वह इसे कहा खर्च करे समझ नही पा रहे है।एक रूपये से अधिक र्दुगति दस रूपये के सिक्के की है। बाजार में दस रूपये का सिक्का दो प्रकार का है एक वर्ष 2011 से 2013 के वर्षो में जारी सिक्के असली और वर्ष 2012 व 2015 में जारी सिक्के नकली की अफवाह इतनी मजबूती के साथ फैली है कि व्यापार मण्डल के एलाउन्स कराने के बाद भी लोग उसे नहीं ले रहे है। जबकि दस रूपयो का सिक्का मार्केट में इतना अधिक आ गया है कि दुकानदारो के पास बोरियो में भरा पड़ा है। नोटबन्दी के दौरान बैंक ने पचासो लाखो रूपयो के सिक्के अपने ग्राहको को जबरन दिये। सिक्के न लेने पर ग्राहको को भुगतान नहीं दिया हर ग्राहक जिसने पांच हजार का भुगतान लिया था उसे एक हजार का सिक्का दिया गया। बैंक ने दिल खोलकर ग्राहको को सिक्के दिये लेकिन बैंक वापस सिक्के ले नहीं रही। दुकानदार, व्यापारी एवं आम ग्राहक अगर दो-चार हजार रूपये के सिक्के लेकर बैंकमें जमा करने ले जाता है तो बैंक कर्मी विशेष रूप से स्टेट बैंक में स्टाफ बोलते है कि " सिक्के नहीं लिये जाते’’ कह कर साफ मना कर देते है। मोदी के नोट बन्दी के बाद से ये सारे हालात पैदा हुए जो खत्म होने का नाम नहीं ले रहे। व्यापारियो के पास बोरो के हिसाब से सिक्का भरा पड़ा है जिससे उन्ह आर्थिक स्थिति से गुज़रना पड़ रहा है।
3 सितंबर को लेखपाल की फायरिंग में मृत अधिवक्ता की याद में शहीद दिवस मनाया
3 सितंबर को लेखपाल की फायरिंग में मृत अधिवक्ता की याद में शहीद दिवस मनाया
मोहम्मदी खीरी। अधिवक्ताओ ने बार सभागार में बैठक कर 3 सितंबर 2011 को लेखपाल की फायरिंग में मृत अधिवक्ता की याद में शहीद दिवस मनाया तथा शहीद स्मारक पर म़त अधिवक्ताओ को श्रद्धांजलि दी 4 सितंबर को अधि वक्ता विरोध दिवस मनाएंगे तथा न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे । बताते चलें कि वर्ष 2011 की 3 सितंबर को तहसील परिसर में लेखपालो द्वारा की गई फायरिंग में अधिवक्ता प्रदीप दीक्षित व अरविंद तिवारी की गोली लगने से मौत हो गई थी ,तभी से अधिवक्ता 3 सितंबर को शहीद दिवस के रुप में मनाते हैं ।रविवार को भी अधिवक्ताओ ने बार सभागार में बैठक कर अपने मृत साथियों को श्रद्धांजलि दी तथा तहसील परिसर में बने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की । इस अवसर पर बार संघ अध्यक्ष अवधेश त्रिवेदी महामंत्री राजीव कुमार बाजपेई , पूर्व अध्यक्ष विवेक कुमार शुक्ला, मोहम्मद हसन नकवी कुलदीप सिंह, श्याम बाबू मिश्रा, अवनीश गुप्ता, मोहम्मद हाशिम, लालता प्रसाद, योगेश श्रीवास्तव धीरेश प्रताप सिंह, रवि प्रकाश शुक्ला, राजेश सिंह सहित तमाम अधिवक्ता तथा बार कर्मचारी अनुज व बलराम मौजूद रहे ।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
दीवार ढहने से एक 7 वर्षीय बच्चे की मौत
दीवार ढहने से एक 7 वर्षीय बच्चे की मौत
मोहम्मदी खीरी।। विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दिलावल पुर में कच्ची दीवार ढहने से एक 7 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। जबकि दूसरा बच्चा घायल हो गया ।घायल बच्चे का गोला के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताते चने के ग्राम दिलावल पुर निवासी न बाबू का 7 वर्षीय पुत्र नौमान प्रातः7:30 पर अपने घर से पडोस की दुकान पर सामान लेने जा रहा था ,रास्ते में उसे गांव के ही इम्तियाज़ की पुत्री अंजलि मिल गई ।दोनों जैसे ही मस्सू के मकान के पास मोड़ पर पहुंचे अभी मस्सू के मकान की कच्ची दीवार आकर दोनों के ऊपर गिरी दोनों बच्चे दीवार के नीचे दब गए। पड़ोसी दुकानदार शकील ने मलवा हटाकर दोनों को बाहर निकाला जब तक दोनों को बाहर निकाला गया तब तक नौमान की मौत हो चुकी थी। घायल अंजलि को गोला की एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। नौमान नबाबू का एकलौता पुत्र था। नौमान के अलावा नवाबूं की एक पुत्री भी है ।नौमान की मृत्यु से न बाबू व उसकी पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
गणेश विसर्जन के दौरान एडीएम सिटी के पेशकार नदी में डूबा
गणेश विसर्जन के दौरान एडीएम सिटी के पेशकार नदी में डूबा
आगरा ।। जनपद के थाना एत्माद्दोला क्षेत्र में गणेश विसर्जन के दौरान एडीएम सिटी के पेशकार नदी में डूबा सूचना मिलते ही मोके पर पुलिस पहुँची साथ ही गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है वही गोताखोरों को पेशकार के कपड़े यमुना नदी से मिले। समाचार लिखे जाने तक पेशकार की कोई जानकारी प्राप्त नही हो पाई ।
सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)
आवासीय संस्थानों के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राओं को एक और मौका
आवासीय संस्थानों के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राओं को एक और मौका
आगरा ।।जनपद के डा. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के आवासीय संस्थानों के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राओं को एक और मौका दिया गया है क्योंकि प्रवेश का पोर्टल अब आठ सितंबर तक के लिए खोला गया है, जिन पाठ्यक्रमों में सीटें खाली हैं, उनमें ही आवेदन स्वीकार किया जाएगा।
सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)