ट्रक चालकों की हड़ताल को संज्ञान में लेकर हड़ताल स्थल पर जाकर राष्ट्रीय जाट एकता मंच के जिला अध्यक्ष ने चालकों की समस्याओं को सुना
आगरा ।। जनपद की तहसील एत्मादपुर के गाँव कुबेरपुर में देशभर के ट्रकों का संचालन कर रही ट्रांसपोर्ट कंपनी रीवागो के ट्रक चालकों ने कंपनी की अनदेखी और नीतियों के चलते लामबंद हुए एत्मादपुर के थाना क्षेत्र के कुबेरपुर स्थित धोरा चौराहे के निकट चालकों ने 1 एकजुट होकर हड़ताल जारी रखी है वही ट्रक चालको की हड़ताल को संज्ञान में लेकर राष्ट्रीय जाट एकता मंच के जिलाध्यक्ष चौधरी संजय जाट ने संगठन के साथियों के साथ पहुंच कर ट्रक चालकों की समस्याएं सुनी और सहियोग की बात कही।
सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर( आगरा)