स्वास्थ्य मंत्री के औचक निरीक्षण में अस्पताल में पाई गई कमियों को दुरुस्त करने के दिए निर्देश साथ ही साथ महिला स्वास्थ्य कर्मी को किया सस्पेंड
आगरा ।। जनपद के जिला अस्पताल में स्वास्थ मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने औचक निरीक्षण किया।काफी समय से जिला अस्पताल में चल रही खामियों व अव्यस्थाओ का सिलसिला चल रहा था जिसको स्वास्थ्य मंत्री ने पूर्व की सरकार पर खामियों व अव्यस्थाओ का ठीकरा फोडा साथ ही उन्होंने कहा कि व्यवस्थाओ को दुरुस्त करने में कुछ समय लगता है वही मरीजो व तमिरदारो की शिकायतों थी कि जिला चिकित्सालय के चिकित्सक बाहर से पर्ची लिख कर दवाइयां मांगते है इन सभी की शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए सीएमओ की फटकार के साथ एक घंटे के अंदर जांच कर कारवाई के निर्देश दिए । एक घण्टे की कार्यवाही में महिला चिकित्सक मिथिलेस आर्य पर बाहर से मरीज को पर्ची लिखकर दवा मांगने का आरोप सिद्ध होते ही सस्पेंड किया गया और साथ ही शो कॉज नोटिस देकर मांगा। वही सांसद के गोद लिए गांव में बीमार पढ़ी जनता के सवाल पर साधी चुप्पी। साथ ही स्वास्थ्य मंत्री के निरीक्षण के दौरान भाजपाइयों ने अनुशासन खोया मात्र फ़ोटो खिंचाने की होड़ में मंत्री के गनर से ही अभद्रता कर डाली सत्ता रूढ़ खादी के आगे बेवस लाचार दिखी खाकी उधर बेलगाम भाजपाइयों के आगे शिकायत करने की हिम्मत न जुटा सका गनर ।
सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर आगरा)