छुट पुट समस्याओ के निदान हेतु गाँव मे ही एक सचिवालय हो,जहाँ उनका स्थानीय स्तर पर ही निस्तारण हो सके
मोहम्मदी ।। छुट पुट समस्याओ के निदान हेतु गाँव मे ही एक सचिवालय हो,जहाँ उनका स्थानीय स्तर पर ही निस्तारण हो सके ।यह सपना संजोकर पंचायतीराज विभाग ने पंचायत स्तर पर पर यह भवन वनवाकर उच्चव्यवस्था हेतु लाखो रूपये का धन भी खर्च किया था लेकिन सही ढंग से प्रयोग व देख रेख का उचित प्रबन्धन न होने के कारण यह भवन का दुर्पयोग किया जा रहा है ।जिसके चलते इन्हे निजी रूप से प्रयोग किया जाने लगा है ।ऐसे हालातो मे कही तो कण्डे भरे है तो कही पशुओ का आशियाना वना हुआ है ।पंचायत स्तर पर सचिवालय वनाए जाने के पीछे पंचायती राज की मंशा थी कि ग्राम पंचायत स्तर पर एक सचिवालय होगा जहाँ प्राधान समेत पंचायत सदस्य व सचिव एक साथ बैठकर ग्राम पंचायत के विकास की योजनाए तैयार करेगे और पंचायत सदस्यो की राय सहमति से नवीन प्रस्ताव वनाकर जिम्मेदारो से ग्राम पंचायतो की विभिन्न समस्याओ से अवगत भी कराएगे ।यही नही गाँव के विकास कार्यो को अमली जामा पहनाने का काम पूरा किया जायेगा । जिम्मेदारो की अनदेखी के चलते व्लाक क्षेत्र के अधिकतर पंचायत घरो पर गाँव के ही लोगो का कब्जा वना हुआ है ।जानवरो के वाँधने से लेकर दर्जनो कार्यो मे उपयोग किया जा रहा है ।ग्राम पंचायत भोगियापुर ,सिसियर, ,वलमिया वडखर, राजापुरवैनी आदि गाँवो मे सचिवालय की दशा दैनीय वनी हुई है ।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र