स्वदेशी संकल्प रथ यात्रा काशी से होते हुए रायबरेली जनपद पहुँची जिसका समापन 25 सितम्बर को बलिया में होगा
रायबरेली।। स्वदेशी संकल्प रथ यात्रा काशी से होते हुए रायबरेली जनपद पहुँची ।जिसका भाजपा नेता अनुराग पांडेय के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया । इसके पश्चात एक स्थानीय होटल में एक पत्रकार वार्ता को भी यात्रा आयोजको ने सम्बोधित किया।संयोजक सुरेश नागर ने कहा कि देश विश्व समुदायो के कानून के दायरे में बंधा है जिसके चलते चीन का सामान लेना पड़ता है ।परन्तु यह हमारे बस में है कि हम चीनी समानो का बहिष्कार करे ।उन्होंने देश की जनता से आह्वान किया कि विदेशी व चीनी वस्तुओं बहिष्कार व होलिका दहन , काशी में दीपावली के अवसर पर 10 दिवसीय स्वदेशी मेला ,29 अक्टूबर को देश की शांति सुरक्षा के लिये रामलीला मैदान ने जन जागरण अभीयान चलाया जायेगा ।कि केवल चीन के समानो का बहिष्कार कर हम उसकी कमर तोड़ सकते है उन्होंने बताया कि जिले में इस जागरूकता अभियान की जिम्मेदारी भाजपा नेता अनुराग पाण्डेय को दी गई है। युवा नेता अनुराग पाण्डेय ने बताया की 28 जून 2017 को काशी से चल कर यह यात्रा जनपद पहुँची है । जिसका समापन 25 सितम्बर को बलिया में होगा । इस मौके पर भूपेश सिंह , ओंकार मिश्र , अनीता श्रीवास्तव , मुन्ना मिश्र , अमित मिश्रा आदि लोग उपस्थिति थे ।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र