चोरी की गई बाइक गिरोह का पर्दाफाश घटनाओं के माल के साथ 06 अभियक्त हुवे गिरफ्तार।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
आक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली ।।अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली तथा क्षेत्राधिकारी सलोन के कुशल पर्यवेक्षण में थाना सलोन की पुलिस टीम द्वारा बडी सफलता प्राप्त करते हुए अन्तर्जनपदीय वाहन चारों के गिरोह के 06 अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उनके कब्जे से चोरी की गई 36 मोटर साइकिले बरामद की गई ।
जनपद में वाहन चोरी की काफी शिकायते आ रही थी जिसको ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित कर वाहन चोर गिरोह को पर्दा फास कर प्रमोद कुमार पाल पुत्र काली प्रसाद पाल निवासी सवैया मीरा थाना ऊचाॅहार रायबरेली, श्यामू मौर्य पुत्र गुरूप्रसाद निवासी कुम्हारन का पुरवा थाना नबाबगंज प्रतापगढ, रोहित कुमार पुत्र परसुराम निवासी मगौरा मजरे पूरे चन्द्र ,रंजीत कुमार यादव पुत्र नन्द लाल यादव निवासी राजमदीपुर थाना सागीपुर प्रतापगढ ,अजय वर्मा पुत्र सोमनाथ वर्मा निवासी गडहा ओरी थानासागीपुर प्रतापगढ और रामचन्द्र यादव को गिरफ्तार कर लिया तथा मौके से पुलिस के हाथों से जितेन्द्र कुमार यादव पुत्र रामचन्द्र यादव निवासी मटियारी प्रतापगढ फरार हो गया ।बताते चले की पकडे गये अभियक्तो के पास से 36 मोटर साइकिल बरामद हुई है। पकड़े गए अभियक्तो में प्रमोद कुमार पाल का अपराधिक इतिहास मु0अ0सं0-873/13 धारा 457/380/411 भादवि थाना ऊचाॅहार रायबरेली मु0अ0सं0-157/14 धारा थाना कोतवाली नगर रायबरेली।
मु0अ0सं0-351/14 धारा 379/435/411 भादवि थाना ऊचाॅहार रायबरेली
मु0अ0सं0-373/14 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना ऊचाॅहार रायबरेली
मु0अ0सं.0-814/15 धारा 379/411 भादवि थाना ऊचाॅहार रायबरेली
मु0अ0सं0-816/15 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना ऊचाॅहार रायबरेली और साथी श्यामू मौर्य पर भी मु0अ0सं0-1129/15 धारा 379/411 थाना कोतवाली , मु0अस0ं- 226/15 धारा 379/411/467/467/471 भादवि थाना कुण्डा प्रतापगढ,मु0अ0सं0-542/15 धारा 41/411/467/468 थाना ऊचाॅहार में मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा शातिर वाहन चोर गिरोह को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में जी0डी0शुक्ला, थाना प्रभारी ,एसएसआई इस्तियाक वारसी ,उ0नि0श्री विजय शुक्ला,उ0नि0श्री उमा अग्रवाल,कान्स0दलजीत यादव,का0 सुभाष यादव ,का0 शेर मोहम्मद ,का0 पे्रम कुमार ,का0सर्वेश कुमार मिश्र ,का0 मो0शईम ,का0 रामभवन वर्मा ,का0चालक दिलीप कुमारद थाना सलोन रायबरेली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 5000 रूपया से पुरस्कृत किया गया।