Translate

Sunday, May 14, 2017

दो समुदाय में हुआ झगड़ा

दो समुदाय में हुआ झगड़ा
सीओ सदर सहित कई थानो का फोर्स मौके पर।
फ़िरोज़ाबाद में थाना नारखी क्षेत्र के गॉव कपावली में एक विशेष समुदाय और दूसरे अन्य समुदाय में हुआ किसी बात को लेकर बड़ा झगड़ा। मौके पर पहुँचे सीओ सदर, साथ में कई थानो का फ़ोर्स।  अभी हो रहा है शान्ति का माहौल कायम करने का प्रयास।

कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मो-9917086925

Saturday, May 13, 2017

निजी मकान में बिना किसी आदेश के लगाया जा रहा था सरकारी नल ।प्रार्थना पत्र देने पर उपजिलाधिकारी पुवायां ने सम्बंधित अधिकारी को आदेशित कर रुकबाया बोरिंग का कार्य

शाहजहाँपुर। पुवायां के गढ़ी मोहल्ले में निजी मकान में बिना किसी आदेश के लगाया जा रहा था सरकारी नल ।प्रार्थना पत्र देने पर उपजिलाधिकारी पुवायां ने सम्बंधित अधिकारी को आदेशित कर रुकबाया बोरिंग का कार्य।
प्रार्थिनी ने अवगत करते हुए बताया कि पिता स्व रामलाल की मैं एक इकलौती पुत्री होने के नाते उक्त मकान की स्वामिनी हूँ वर्तमान में । परंतु कुछ आसामाजिक तत्व मेरी पैतृक संपत्ति को हड़पने की नियत से सार्वजनिक बताकर उसमे सरकारी नगर पालिक का नल लगवा रहे थे जबकि मेरे मकान की दाखिल ख़ारिज की रसीद और वारिसान पत्र होने के बाद भी कुछ शातिर तत्व मेरे मकान पर कब्जा करने का प्रयास निरंतर कर रहे है।जिस सम्बन्ध में कई प्रार्थना पत्र दिए जा चुके है ।

Friday, May 12, 2017

पुलिस ने की सघन चैकिंग शुरु की खास कर तीन सवारी व विना नम्बर व्लेट ब विना हेटमेट के गाडियों के चालान किए

जनपद  फिरोजाबाद के शहर शिको हाबाद के एटा तिराहे पर एस एस पी श्री अजय कुमार के शक्त निर्देशन में नसीरपुर व नगरा खंगर पुलिस ने की सघन  चैकिंग शुरु की खास कर तीन सवारी व विना नम्बर व्लेट ब विना हेटमेट के गाडियों के चालान किए जा रहे थे नसीरपुर एस एच ओ व नगराखंगर एस एच ओ राकेश कुमार गुप्ता मय फोर्स के एटा तिराहे पर मुस्तेद रहें चैकिगं को लेकर मोटर साईकिल वाहन स्वामी मे अफरा तफरी का माहोल रहा।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एसएसपी ने सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी किये सम्म्मनित

एसएसपी ने सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी किये सम्म्मनित

एसएसपी अजय कुमार ने पुलिस लाइन में सैनिक सम्मलेन में सभी थानो/पुलिस लाइन/कार्यालयों से समस्या लेकर आये अधिकारीयो व् कर्मचारियों की समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण को सम्बंधित को निर्देशित किया। साथ ही अगले सैनिक सम्मेलन में समस्या के निस्तारण को अवगत कराने को भी प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन को निर्देशित किया। सम्मलेन के उपरान्त विगत माह में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फ़िरोज़ाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नर्सिंग डे के उपलक्ष्य में जिला अस्पताल में चला स्वच्छता अभियान

नर्सिंग डे के उपलक्ष्य में जिला अस्पताल में चला स्वच्छता अभियान

***सीएमएस ने खुद लगाई स्टाफ संग झाडू***

फिरोजाबाद। शुक्रवार सुबह नर्सिंग डे के उपलक्ष्य स्वच्छ्ता अभियान जिला अस्पताल में चलाया गया। सीएम्एस डॉ अजय अग्रवाल ने स्टाफ के डॉक्टर्स संग खुद लगाई झाड़ू। साथ ही स्वच्छ्ता अभियान पर जोर दिया। उन्होंने बताया आज दोपहर एक बजे जिला अस्पताल में मरीजो को फल वितरण भी होगा।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पत्रकार देवर्षि नारद जी की जयन्ती एवं राष्ट्रधर्म और पत्रकारिता विषय पर डाला जाएगा प्रकाश

पत्रकार देवर्षि नारद जी की जयन्ती एवं राष्ट्रधर्म और पत्रकारिता विषय पर डाला जाएगा प्रकाश

फिरोजाबाद।। उपजा प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष दीपक सोलंकी और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुनील वशिष्ठ ने जानकारी देते हुये बताया 13 मई 2017 को गांधी पार्क चौराहा स्थित पालीवाल ऑडिटोरीयम में सायं साढ़े छह बजे से होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा एवं खेल राज्यमंत्री और विधि सूचना न्याय नीलकंठ तिवारी रहेंगे। मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के  प्रांत प्रचारक डॉ हरीश जी, विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री ठा जयवीर सिंह, विशिष्ट अतिथि नगर विधायक मनीष असीजा, प्रदेश महामंत्री उपजा लखनऊ, डीएम नेहा शर्मा, एसएसपी अजय कुमार,आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे। उन्होंने सभी ग्रुप के सदस्यों से कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
---------------------
कश्मीर सिंह,  
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ब्रैकिंग न्यूज़ फिरोजाबाद

*फ़िरोज़ाबाद-थाना रसूलपुर क्षेत्र कन्हैया नगर तिवारी पार्क गत्ता फैक्टरी के पास एक 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति गंभीर रूप से देर रात बीमार पड़ा था। लोगो की सूचना पर देर रात रसूलपुर पुलिस उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लायी। जहाँ चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो सकी !!*
*-------------------------*
*फ़िरोज़ाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र बड़ी माता वाले मंदिर के पास देर रात डॉ अंकुर गुप्ता के क्लीनिक के चोरो ने चटकाए ताले। काफी सामान लेकर चम्पत। सुबह हुयी जानकारी। पुलिस को दी सूचना !!*

कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लोगों को जल्द जाम से निजात मिलेगी

फ़िरोज़ाबाद में आज नगर विधायक मनीष असीजा ने डीएम नेहा शर्मा को चंद्रवार गेट से रेलवे फाटक के दूसरी ओर वाले ऊबड़ खाबड़ रोड का मौका मुआयना कराया। अब यहाँ के लोगों को जल्द जाम से निजात मिलेगी। साथ ही कहा जल्द निर्माण कार्य भी शुरू होगा।विधायक मनीष असीजा काफी समय से इस रोड को बनवाने के लिए प्रयास कर रहे थे। अब उनके प्रयास रंग लाएंगे। साथ ही नगर आयुक्त व् नगर निगम की टीम भी मौजूद रही।
---------------------
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फ़िरोज़ाबाद 9917086925
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस ने सपा नगर अध्यक्ष सहित पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

फ़िरोज़ाबाद थाना जसराना के मैन बाजार स्थित सपा महानगर अध्यक्ष जमालुद्दीन कुरैशी के यहाँ पुलिस को अवैध कट्टीघर होने की सूचना मिली। पुलिस छापामार कार्यवाही को दोपहर यहाँ आई, लेकिन महिलाओ ने घर के अंदर नहीं जाने दिया। दूसरी और शिकायतकर्ता नगीन खाँ की अंडे, कोल्डड्रिंक व् अन्य खाद्य सामान की दुकान में तोड़फोड़ कर दी गयी। जिसको लेकर शिकायतकर्ता ने तहरीर दी है। पुलिस ने सपा नगर अध्यक्ष सहित पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

फिरोजाबाद ब्रैकिंग न्यूज़

***** फिरोजाबाद के थाना शिकोहाबाद में मैनपुरी रोड पर तेल से भरा टेंकर अज्ञात वाहन से टकराने से पलटा, लाखों का तेल सडक पर फैला,  तेल को लूटने को मची होड़, पुलिस ने मौके पर पहुचकर संभाला स्थिति को।*****

******* फ़िरोज़ाबाद नगर विधायक मनीष असीजा के घर अनशन कर रहे श्रमिको ने किया हंगामा ,कनस्तर बजाकर किया बिरोध ,पिछले 1 माह से चला आ रहा है श्रमिको का प्रदर्शन ।***

***** फिरोजाबाद के थाना शिकोहाबाद में मैनपुरी रोड पर तेल से भरा टेंकर अज्ञात वाहन से टकराने से पलटा, लाखों का तेल सडक पर फैला,  तेल को लूटने को मची होड़, पुलिस ने मौके पर पहुचकर संभाला स्थिति को।******

*****थाना टूंडला के विद्युत उपखण्ड अधिकारी से विधुत घर के शोंचालय मैं लगे ताले को खुलवाने के लिए के लिए कहने पर उपखंड अधिकारी ने दी गालियां। विरोध करने पर मुकदमा लिखवाने थाना टूंडला पहुंचे।******

****** फ़िरोज़ाबाद के सरकारी ट्रामा सेंटर में एक महिला मरीज का रजिस्टर में बिना  नाम दर्ज किए नर्सिंग स्टाफ के एक स्टाफ ने लगाई ग्लूकोज की गलत बोतल  जिसके बाद मरीज की हालत बिगड़ी मचा हड़कंप ट्रामा सेंटर के अन्य स्टाफ ने मरीज की जान बचाई ।*****

कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र