Translate
Friday, April 28, 2017
8 लाख रूपये की लागत से मनरेगा योजना से बन रहे आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया
90 ग्रामों के 90 तालाबो के जीर्णोद्वार व खुदाई का कार्य एक साथ शुरू
90 ग्रामों के 90 तालाबो के जीर्णोद्वार व खुदाई का कार्य एक साथ शुरू
शाहजहाँपुर। जिले मे मनरेगा योजनान्र्तगत 90 ग्रामों के 90 तालाबो के जीर्णोद्वार व खुदाई का कार्य एक साथ शुरू किया गया। जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार ंिसंह ने मुख्य विकास अधिकारी टी0के0शिबु के साथ विकास खण्ड भावलखेड़ा के ग्राम बादशाहनगर में प्रातः पहुंचकर भूमि पूजन एवं फावड़ा चलाकर गांव के दो एकड़, 3.91 लाख की लागत से मियानी तालाब के खुदाई का कार्य प्रारम्भ किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी तालाबो, पोखरो के खुदाई के साथ-साथ तालाब में इनलेट, आउटलेट एवं रैम्प का कार्य मनरेगा योजना से कराया जायेगा तथा तदोपरान्त फैसिंग, चबूतरे आदि का कार्य राज्य वित्त/14वें वित्त आयोग की धनराशि से कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि तालाबो को शासन द्वारा दिये गये मानक के अनुरूप ही बनाया जाये तथा साप्ताहिक रूप से तालाबो की खुदाई की प्रगति की समीक्षा भी की जाये। तालाबो पर हो रहे कार्यो की प्रगति का प्रतिदिन ब्हाटसप पर सूचना भी मंगाई जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि 15 दिन के अन्दर समस्त तालाबो की खुदाई का कार्य पूर्ण हो जाना चाहिये। इसकी लगातार समीक्षा की जाये। जिलाधिकारी ने बादशाहनगर के मियानी तालाब की खुदाई का शुभारम्भ करते हुये निर्देश दिये कि इस तालाब का लेखपाल से पूरा सीमांकन आज ही करा लिया जाये और तालाब के चारो ओर पिलर बनाये जाये। जितना तालाब की भूमि है उसमें पूरा खुदाई की जाये। उन्होंने ग्राम प्रधान को निर्देश दिये कि खुदाई का कार्य मानक के अनुसार प्रतिदिन कराये। तालाब के चारो ओर वृक्षारोपण भी कराये तथा बैठने के लिये चबूतरे भी बनवाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी टी0के0शिबु ने बताया कि जिले के 15 विकास खण्डों में आज 90 तालाबो पर एक साथ खुदाई का कार्य शुरू कराया गया है। जिसमें विकास खण्ड बण्डा में 9 तालाब, ब्लाक मिर्जापुर में 3 तालाब, ब्लाक कलान में 6 तालाब, जलालाबाद में 10 तालाब, तिलहर में 5 तालाब, जैतीपुर में 8 तालाब, खुटार में 2 तालाब, कांट में 7 तालाब, सिंधौली में 8 तालाब, ददरौल में 6 तालाब, भावलखेड़ा में 7 तालाब, मदनापुर में 2 तालाब, कटरा/खुदागंज मंे 6 तालाब, पुवायां में 5 तालाब एवं विकास खण्ड निगोही में 3 तालाबों पर आज एक साथ खुदाई का कार्य शुरू हो गया है। भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह ने बादशाहनगर के उच्च प्राथमिक विद्यालय में हो रही पढ़ाई एवं बच्चों को दिये जा रहे मिड् डे मील का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिड ड्े मील में बच्चों को दिये जा रही तहेरी को स्वंय खाकर गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने पाया कि तहेरी में चावल व आलू ही पड़ा है। कोई सब्जी व प्रोटीनयुक्त कोई खाद्य पदार्थ नही डाला गया है। उन्होंने निर्देश दिये कि बच्चों में प्रोटीन की कमी है। इसलिये ग्राम प्रधान/प्रधानाध्यापक उन्हें प्रोटीनयुक्त भोजन अवश्य दें। विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता की जानकारी करते हुये जिलाधिकारी ने पाया कि बच्चों को भविष्य में वह क्या बनेगे इसकी जानकारी नही दी जा रही है। उन्होंने निर्देश दिये कि बच्चों को कैरियर बनाने के लिये कैरियर काउंसिंलिग अवश्य कराई जाये। मौके पर जिलाधिकारी ने छात्राओं/छात्रो से उनकी पढ़ाई आदि की जानकारी की। कुल पंजीकृत 88 छात्र/छात्राओं में मात्र 33 छात्र/छात्राओं की उपस्थिति पर जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों को स्कूल में लाने हेतु गांव के पांच बुजुर्ग/बुद्धिजीवी लोगो की समिति बनाई जाये जिससे वह बच्चों के माता-पिता को जागरूक करते हुये स्कूल भिजवाये इस अवसर पर उपायुक्त मनरेगा राजेश कुमार झा, खण्ड विकास अधिकारी भावलखेड़ा, ग्राम प्रधान, सहायक विकास अधिकारी (पं0) आदि उपस्थित रहें।
भूमि सुधार निगम फर्रूखाबाद द्वारा क्रियान्वयन किये जा रहे कार्यो की समीक्षा बैठक विकास भवन सभाकक्ष में सम्पन्न हुई
भूमि सुधार निगम फर्रूखाबाद द्वारा क्रियान्वयन किये जा रहे कार्यो की समीक्षा बैठक विकास भवन सभाकक्ष में सम्पन्न हुई
ब्रैकिंग न्यूज़ -- ट्रक की चपेट में आने से 8 वर्षीय बच्चे की मौत
फ़िरोज़ाबाद में थाना रामगढ़ क्षेत्र के मौहल्ला अब्बास नगर न्यू बाईपास रोड पर ट्रक की चपेट में आने से 8 वर्षीय बच्चे की मौत। ट्रक चालक ट्रक लेकर हुआ फरार।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओ ने जिलाधिकारी नेहा शर्मा के पानी की समस्या के लेकर ज्ञापन सौपा
ब्रेकिंग न्यूज़ .. उत्तर प्रदेश के जिला फ़िरोज़ाबाद के हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओ ने जिलाधिकारी नेहा शर्मा के पानी की समस्या के लेकर ज्ञापन सौपा.. जिलाधिकारी नेहा शर्मा वहाँ उपस्तित न होने के कारण उनके असिस्टेंट ने ज्ञापन स्वीकार किया और अस्वासन भी दिया की जल्द ही पानी की समस्या का समाधान होगा ...
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फ़िरोज़ाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय ने हेलमेट धारण करने की प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए किया औचक निरीक्षण,निरीक्षण के बाद प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा योगदान के लिए सभी को मेरा "सल्यूट"
फ़िरोज़ाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय ने हेलमेट धारण करने की प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए किया औचक निरीक्षण,निरीक्षण के बाद प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा योगदान के लिए सभी को मेरा "सल्यूट"
NO HELMET NO PETROL की मुहिम के तहत फ़िरोज़ाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय ने पुलिस कार्यालय पर किया औचक निरीक्षण,जिसमे सभी पुलिस कर्मियों और अन्य लोगों पर हेलमेट उपलब्ध मिला जिस पर एसएसपी ने ख़ुशी जाहिर की और कहा कि उन्हें ख़ुशी है कि सभी लोग हेलमेट धारण करने के लिए प्रतिबद्ध है "NO HELMET-NO PETROL" की हम सभी की यह जीवन रक्षक पहल सफ़लता की तरफ गतिमान है इस मुहिम में एक भी पल का योगदान देने वाले सभी "टीम मेट्स" को मेरा "सल्यूट" ।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मकान में शार्ट सर्किट से लगी आग
फ़िरोज़ाबाद-थाना टूंडला के अंतर्गत एक मकान में शार्ट सर्किट से लगी आग,आग लगने से घर में रखा सामान हुआ खाक फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू,बड़ी घटना होने से टली फायर ब्रिगेड की तत्परता से आग पर जल्द पा लिया गया काबू,प्राप्त जानकारी के मुताबिक उक्त घर पर काफी समय पहले से ही विवाद चल रहा है इसलिये घर में कोई नही रहता है।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
जाम की समस्या से नही मिल रही निजात
फिरोजाबाद कोटला रोड बम्बा चौराहे पर लगा लम्बा जाम स्कूल जाने बाले बच्चों को करना पढ़ा परेशानी का सामना मात्र दो पुलिसकर्मीयों द्वारा की जा रही है जाम खुलबाने की कोशिस l आये दिन जाम की समस्या से लोगों को जूझना पढ़ रहा है कभी भी हो सकता है बडा़ हादसा
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
विक्रेताओ द्वारा राशन कार्डधारको के साथ मनमानी
मोहम्मदी - नगर से लेकर गाॅव तक उचितदर विक्रेताओ की दुकानो पर पर्वेक्षणीय अधिकारी / कर्मचारी नजर नही आते है ।जिसके चलते उचितदर विक्रेताओ द्वारा राशन कार्डधारको के साथ मनमानी की जाती है ।राशन आदि का वितरण कम मात्रा मे करना आम बात है ।निर्धारित तिथि पर वितरण न करके आगे दो चार दिन बाद वितरण किया जाना चर्चा का बिषय बना हुआ है ।जबकि वितरण निर्धारित तिथि पर न करने की सूचना सम्बन्धित अधिकारी अथवा कार्यालय को दी जानी चाहिए जो कि उचितदर विक्रेता द्वारा नही दी जाती है ।राशन कार्डधारको को परेशानी का सामना करना पडता है ।निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य लगभग 70% उचितदर विक्रेताओ द्वारा लिया जा रहा है ।यह सब विभागीय अधिकारियो की मिलीभगत के चलते हो रहा है ।ग्रामीण कार्डधारको का कहना है कि यदि हम लोग अधिकारी के पास शिकायत कर आते है तो पैसा ले दे कर शिकायत का निस्तारण कर दिया जाता है ।इस सम्बन्ध मे उपजिलाधिकारी से जानकारी चाही गयी तो उन्होने बताया कि यह प्रकरण हमारे संज्ञान मे नही है इसकी जाॅच करायी जाएगी तथा दोषी व्यक्तियो पर विधिक कार्यवाही की जाएगी ।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र