शाहजहाँपुर।। जनसंकल्प समिति के तेज तर्रार ज़िलाध्यक्ष फरमान खाँ को समिति के वरिष्ठ पदाधिकारियो ने किया निष्कासित निष्कासन के बाद ज़िले के तमाम पदाधिकारी एवं सदस्यों में काफी रोष है अधिकतर लोग फरमान के साथ है उनके समर्थन में इस्तीफा देने का दौर भी शुरू हो चुका है 20 से 25 लोग इस्तीफ़ा दे भी चुके है इनका कहना है कि समिति के 80 से 85 प्रतिशत लोग फरमान के साथ है हमारे संपर्क में है जनपद शाहजहाँपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष समाजसेवी फरमान खान ने गरीबो लाचारों को राशन वितरण एवं पुलिस प्रशासन, पत्रकार, चिकित्सक, निगम कर्मियों और जनपद व नगर के वरिष्ठ समाजसेवीयो को कोरोना योद्धा मानते हुए सम्मानित किया उनका कहना कि इन सभी लोगो के बिना कोरोना से लड़ाई असम्भव है जनता कर्फ़्यू के दौरान लगातार पूरे एक माह तक गरीबो की मदद में सक्रिय रहे अपनी बेहतरीन कार्यशैली राशन वितरण एवं सम्मानित किए जाने की अनोखी पहल ने उनको हीरो बना दिया नगर सम्मनित लोग भी उनको सम्मान देने मीडिया ने फरमान के अच्छे कार्यो को प्रशंसा करते हुए उनको हैडलाइन बनाना शुरू कर दिया उनकी पहचान वरिष्ठ समाजसेवी एवं युवा नेता के रूप में निखरने लगी जनसंकल्प समिति को भी फरमान खाँ ही पहचान दी लोगो की ज़बान पर फरमान का नाम सम्मान के साथ आने लगा यही बात समिति के कुछ प्रदेश पदाधिकारियो को खलने लगी उनको इस बात से जलन होने लगी फरमान इतनी पहचान क्यो मिल रही है उनके खिलाफ साजिश रचते हुए निष्कासित कर दिया गया हालांकि पूर्व जिलाध्यक्ष फरमान का कहना है कि समाजसेवा करने गरीबो की मदद करने के लिए उनको किसी बैनर की आव्यशकता नही जो काम पहले करते चले आये है आगे भी जारी रहेगा मज़लूमो लाचारों की मदद करते रहेंगे ज़िला उपाध्यक्ष सय्यद रहमान एवं युवा ज़िलाध्यक्ष फ़ैज़ राजा ने कहा हम लोग फरमान के साथ है हम दोनों को मिलाकर 20 से 25 लोग इस्तीफ़ा दे चुके है समिति के ज़्यादातर लोग हमारे सम्पर्क में है इस्तीफा देने को तैयार है।
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र