Translate

Friday, April 24, 2020

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए राजकीय मेडिकल कॉलेज व वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया गया


शाहजहाँपुर।।जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डा0 शिवा सिम्मी चन्नप्पा ने कोविड 19 के दृष्टिगत राजकीय मेडिकल कालेज व वरूण अर्जुन मेडिकल कालेज का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने मेडिकल कालेज में आइसोलेशन वार्ड की साफ - सफाई व्यवस्था देखी जो संतोषजनक मिली। श्री सिंह ने वार्डो में जाकर बेड आदि की व्यवस्थाएं देखी और निर्देश दिये की वार्डो में सफाई व्यवस्था पर और अधिक जोर दिया जाये ताकि कोरोना जैसी वैष्विक महामारी में गन्दगी दूर-दूर तक नजर नहीं आए और लोगों को कोराना जैसे संक्रमण से बचाया जा सकें। उन्होंने कहा कि टायलेट की सफाई सुचारू रूप से की जाए टायलेट में गन्दगी नहीं दिखनी चाहिए। जिलाधिकारी ने किचन में जाकर भोजन की गुणवत्ता चख कर देखी भोजन संतोषजनक मिला। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए तथा उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए। इसमें किसी प्रकार की शिथिलथता बर्दास्त नहीं की जायेगी। लापरवाही करने वालों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, April 23, 2020

छोटे मास्टर कोरोना फाइटरों के साथ शुरू हुआ अनोखा कोरोना जागरूकता अभियान


कानपुर।।बृहस्पतिवार कानपुर देहात में सदर एस.डी.एम. आनंद कुमार सिंह के संरक्षण में नेशनल यूथ अवार्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के रजत गुप्ता ने कोरोना महामारी के विरुद्ध एक अनोखा डिजिटल जागरूकता अभियान शुरू किया। जिसमें अपने - अपने घरों में बैठकर छोटे-छोटे मास्टर कोरोना फाइटर शामिल होंगे। जो कोरोना जागरूकता पेंटिंग या एक मिनट का कोरोना जागरुकता वीडियो बनाकर आपस में कोरोना बैटल करेंगे और ज्यादा से ज्यादा लोगोंफेसबुक ,व्हाट्सएप या अन्य के माध्यम से अपने-अपने घरों में रहने की शपथ कराएंगे। इस अनोखे महाअभियान को चार ग्रुप में बांटा गया है  कक्षा 1 से कक्षा 5 तक ग्रुप ए में ,कक्षा 6 से कक्षा 8 तक ग्रुप बी में ,कक्षा 9 से कक्षा 12 तक ग्रुप सी में और स्नातक परास्नातक या अन्य ग्रुप डी में होंगे ।सभी मास्टर कोरोना फाइटर अपना विवरण ,स्कूल आई कार्ड या पहचान पत्र ,अपनी एक मोबाइल से खींची हुई कलर फोटो के साथ कोरोना जागरूकता फोटो या वीडियो । जीतने वाले मास्टर कोरोना फाइटर को अचीवर ई प्रमाण पत्र और अन्य शामिल होने वाले मास्टर कोरोना फाइटरों को प्रतिभागी ई प्रमाण पत्र प्रदान किया जाना प्रस्तावित है। कोरोना महामारी को पूर्णतया हराने के बाद आगे आने वाले समय में रजत गुप्ता द्वारा अतिरिक्त विशेष सम्मान सभी मास्टर कोरोना फाइटरों को देना भी प्रस्तावित है । इस विशेषजागरूकता महा अभियान में कोरोना फाइटर,मास्टर कोरोना फाइटर, सुपर कोरोना फाइटर , कोरोना एस.टी.एफ. सम्मान भी शामिल किया जाना प्रस्तावित है।केंद्रीय विद्यालय माती के प्रधानाचार्य ए. के. राय जी ने इस विशेष महाअभियान की भूरि- भूरि प्रशंसा की और इस अनोखे डिजिटल महाअभियान में ज्यादा से ज्यादा विधार्थियों को शामिल कराने का संकल्प लिया। उन्होंने केंद्रीय विद्यालय ड्राइंग टीचर डॉक्टर सुनील कुमार के माध्यम से केंद्रीय विद्यालय के सभी छात्र- छात्राओं से बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने के लिए सभी को विशेष व्हाट्सएप मैसेज करवाया,व्हाट्सएप मैसेज प्राप्त होने के बाद कई छात्र-छात्राओं ने तुरंत मास्टर कोरोना फाइटर बनने के लिए आवेदन किया। जिसमें ग्रुप ए , कक्षा 1 से कक्षा 5 तक मेंअथर्व ,कनक, समर्थ ,आदर्श, आराध्या ,अवनी, आवेश ,दिव्यांशी, खुशी ,अनन्या,स्वेता,वैष्णवी ,अनमोल आदि ग्रुप बी ,कक्षा 6 से कक्षा 8 तक में सत्या, स्नेहा ,सुदांशु ,अनमोल, सुहानी ,खुशी, तोशिवा, आनंद,शशांक ,राधिका ,अनुभा, जान्हवी, महक, अनन्या ,शिवा आदि ग्रुप सी, कक्षा 9 से कक्षा 12 तक में रिया ,मयंक, ज्योति ,अमिता, विवेक ,आशुतोष आदि बच्चे शामिल हो चुके हैं जल्द ही यह विशेष महाअभियान कोरोना को हराने में और भारत को जिताने में एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा।कानपुर देहात सदर एस.डी.एम. आनंद कुमार सिंह और रजत गुप्ता ने कानपुर देहात के सभी स्कूल, कॉलेजों को शामिल हो विशेष सहयोग देने की अपील की। इस अवसर पर एस.डी.एम , रजत गुप्ता के अतिरिक्त अकबरपुर इण्टर कालेज के मंत्री अशोक त्रिवेदी और प्रधान लिपिक मनोज त्रिवेदी भी उपलब्ध रहे।

मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

5 वर्षीय मासूम बिछड़ा बच्चे को परिजनों की काउंसलिंग करके किया सुपुर्द


कानपुर।। मासूम 5 वर्षीय बालक आयुष अपने बाबा के डांटने पर बिना बताए घर से निकल गया और रास्ता भटक कर परिजनों से बिछड़ गया। जो कि चाइल्ड लाइन कानपुर के संपर्क में स्वयंसेवी व्यक्ति बर्रा निवासी संतराम के माध्यम से आया जिनके घर के पास बच्चों को कोई लावारिस हालत में छोड़ गया था जिसके पश्चात चाइल्डलाइन कार्यकर्ता पीयूष शुक्ला व मंजुला तिवारी थाना बर्रा गए थाना प्रभारी इंद्रजीत सिंह जी द्वारा ज्ञात हुआ कि बालक को जनता नगर चौकी भेज दिया गया है क्योंकि बच्चा उसी क्षेत्र में मिला था और बच्चे के परिजनों को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है जिसके पश्चात चाइल्डलाइन कार्यकर्ता जनता नगर चौकी गए और बच्चे के परिजनों की खोज की गई और अंततः सफलता मिली। बालक से उसके घर के बारे में जानकारी हासिल करने का काफी प्रयास किया गया लेकिन बालक छोटा होने के कारण कुछ भी बता पाने में सक्षम नहीं था वह इशारे से इधर-उधर कर घर का पता बता रहा था लेकिन वह कुछ भी स्पष्ट नहीं बता पा रहा था जिसका संदर्भ ग्रहण करते हुए चाइल्डलाइन कार्यकर्ताओं द्वारा जनता नगर चौकी के आसपास के क्षेत्रों में गोविंद नगर बर्रा आदि क्षेत्रों में  भ्रमण कराया गया लेकिन परिजन नहीं मिले जिसके पश्चात कुछ समय बाद बच्चे की मां नम्रता पत्नी निवासी E-56 स्टोरी बर्रा-2 कानपुर नगर जनता नगर चौकी आई और जनता नगर चौकी में पुलिस के समक्ष बालक आयुष को उसकी मां के सुपुर्द बच्चे की सही तरीके से देखभाल करने की हिदायत देते हुए किया गया।चाइल्डलाइन कानपुर के समन्वयक प्रतीक धवन ने बताया कि परिजनों की लापरवाही या परिजनों द्वारा बच्चों को डांटने मारने के कारण अक्सर बच्चे घर से बिना बताए निकल जाते हैं और परिजनों से बिछड़ जाते हैं और उन्हें परिजनों व परिजनों को बच्चों से लंबे समय तक दूर रहना पड़ता है। साथ ही उन्होंने बताया कि चाइल्ड लाइन द्वारा परिजनों से अपील की गई है कि बच्चों को लॉक डाउन के तहत घर पर उनकी रूचि के अनुसार कार्य करने दें और उन्हें प्रताड़ित ना करें और उन्हें ज्ञानवर्धक उत्साहवर्धक बातें बताएं जिससे वह गलत कार्यों में लिप्त ना हो।

मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

समाज सेवी सुशील कुमार कल्याणपुर क्षेत्र मे लंच पैकेट बाटे


कानपुर।। वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण से पूरा देश जूझ रहा है। इस खतरनाक जानलेवा वायरस के संक्रमण से बचने के लिए देश भर में 100 प्रतिशत लॉक डाउन लगाकर कर लोगों से घर पर ही रहने को कहा गया है। लेकिन इस कोरोना संक्रमण काल में भी डॉक्टर , स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस, सुरक्षा कर्मी समाजसेवी संगठन सहित तमाम सरकारी व गैर सरकारी संगठन के अधिकारी- कर्मचारी कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं । देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की अपील का अक्षर शह पालन करते हुए कल्याणपुर ब्लॉक के युवा समाजसेवी सुशील कुमार उर्फ भईयन दुबे ने मंगलवार को बिठूर थाना क्षेत्र के एक दर्जन गांव बैकुंठपुर मोहनपुरवा संबलपुर हिंदूपुर सिंहपुर हृदयपुर चिरान  में रहने वाले एक हजार गरीब मजदूर एवं असहाय परिवारों को सोशल डस्टेंसिंग का पालन करते हुए  लंच पैकेट पुडी सब्जी का वितरण किया  उन्होंने कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित होने से खुद को और अपने परिवार के सभी सदस्यों को बचाएं  रखने और सरकार द्वारा जारी  निर्देशों का पालन कर सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के बारे में बताइए लोगो को बताया । इस मौके पर उनके साथ अनुराग द्विवेदी एडवोकेट धर्मेंद्र अमित अवस्थी केके त्रिवेदी  अंकित निषाद महेश कुशवाहा मोहित पाल अमित सर विजय गॉड  शारदा कुशवाहा दयाशंकर राजपूत मौजूद रहे।

शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विश्व पुस्तक दिवस मनाया


अमरपुर काशी बिलारी।। श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी बिलारी मुरादाबाद दोपहर प्रधानाचार्य विनोद कुमार मिश्र अपने प्रशासनिक भवन के बरामदे में भौतिक दूरी को ध्यान में रखते हुए विश्व पुस्तक दिवस के अवसर पर ज्ञान की भूख की तृप्ति करने वाले ज्ञान रूपी ग्रंथों का अध्ययन करते हुए अपने यहां ऋषि-मुनियों द्वारा वर्णित महर्षि वेदव्यास द्वारा चारों वेद 18 पुराण उपनिषद रामायण श्री रामचरितमानस योगीराज भगवान श्री कृष्ण के मुखारविंद द्वारा उपदेश ग्रुप में वर्णित श्रीमद्भागवत गीता यथार्थ गीता वेद मूर्ति पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार अपार धार्मिक ग्रंथों का भंडार वांग्मय पौराणिक ग्रंथ समाज में ज्ञानवान व्यक्तियों की ज्ञान तृप्ति के लिए बड़े-बड़े पुस्तकालयों में पुस्तक उपलब्ध हैं केवल व्यक्ति के अंदर पुस्तक पढ़ने की भूख चाहिए समाचार पत्र भी एक ज्ञान रूपी पुस्तके है इस अवसर पर नवनीत अग्रवाल प्रबंधक एच एस ए इंटर कॉलेज सहसपुर पंडित विनोद कुमार शर्मा जी पुजारी ज्योति शुगर फैक्ट्री स्थित शिव मंदिर सोमवीर सिंह लालाराम यादव राहुल यादव विकास सैनी आदि मौजूद रहे।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, April 22, 2020

गांव में बैरी कटिंग कर बाहरी लोगों के आवागमन पर ग्राम वासियों ने लगाई रोक


डीह,रायबरेली।। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप व लॉक डाउन को पूर्णतया पालन कराने हेतु ग्राम पंचायत डेला के निवासियों द्वारा गाँव के सभी रास्तो पर बैरियर लगा कर बाहरी लोगों का गाँव मे प्रवेश करने के लिए रोक लगा दी गाँव के भी लोगो को बाहर जाने से मना कर दिया गया शिर्फ़ आवश्यक कार्य या बीमार व्यक्ति को इलाज के लिए ही गाँव से बाहर जाने की इजाजत है प्रत्येक बैरियर पर दो लोगो की तैनाती की गई है।जो बाहरी व्यक्ति गाँव में लॉक डाउन का पालन न करते हुए जबरन घुसने की कोशिश करेगा उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी जाएगी इस मौके पर शशी कुमार सिंह ,बंटी सिंह,दुर्गेश सिंह ,राजकुमार सिंह ,रवी सिंह ,आदि बहुत से लोग मौजूद रहे ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पशुधन उदर पोषण के निमित्त धन किया एकत्र पुलिस वालो ने किया दान


उन्नाव ।जहां एक ओर देश में  लोग कोविड-19 के चलते दहशत में है।  वही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 के बढ़ते  प्रकोप  को  देखते हुए पूरे देश में लागू डाउन लगा दिया है। वही जनपद में बेजुबानो के मसीहा अखिलेश अवस्थी दादा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने वाहन में सवार होकर बेजुबानों के भोजन के प्रबंध हेतु उन्नाव की सड़कों पर तपती  धूप में स्वास्थ्य की चिंता न करते हुए  बेजुबानों के भोजन के प्रबंध हेतु भागदौड़ में व्यस्त रहते है। अखिलेश दादा  का किरदार फ़िल्म  "शहंशाह"  में अमिताभ बच्चन के   किरदार से काफी मिलता जुलता है। बस फर्क है तो सिर्फ काम करने का तरीका।  अखिलेश दादा लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ कहे जाने वाले मीडिया के एक बेहतरीन कलमकार है वही दूसरे  रूप में वह बेजुबानों के मसीहा है। अखिलेश दादा वह कोहिनूर के अनमोल हीरे है ।जिनकी झलक मात्र से ही बेजुबानो को मानो एक नव चेतना सी आ जाती है। और उन बेजुबानों को लगता है  कि कोई तो इस धरती पर मसीहा है जो उनके दुःख दर्द को समझता है। अखिलेश दादा अपने सहयोगियों के साथ चिलचिलाती धूप में अपने स्वास्थ्य की फिक्र न करते हुए  जनपद की सड़को पर प्रतिदिन बेजुबानों को भोजन और जल का प्रबंध कराया करते है। वही रात में  भी वह बेजुबानों की मदद के लिए भागदौड़ किया करते है। बेजुबान हो  या इंसान जिसके बारे में उनको सूचना मिलती वह फौरन उसी क्षण महत्वपूर्ण कार्य को छोड़कर फौरन उसी में काम मे लग जाते है। उनके इस कार्य को देखकर हर कोई प्रभावित होता है और उनको सच्चा पशु प्रेमी  कहते है । जैसे    मीरा जी  श्री कृष्ण जी से प्रेमकरती थी उनके प्रेम में वह दीवानी थी ।ठीक उसी तरह अखिलेश अवस्थी दादा भी इन बेजुबानों से  प्रेम करते है और  उनके प्रेम में दीवाने हो गए है।प्रेम भी ऐसा की बिल्कुल निस्वार्थ निच्छल प्रेमउनके यही निश्चल प्रेम को देखते हुए शहर कोतवाल दिनेश चंद्र मिश्रा ने ₹5000 की आर्थिकसहायता ,बीघापुर थाना प्रभारी जावेद अख्तर ने ₹5000 की आर्थिक सहायता व आज अजगैन थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने भी ₹5000 की आर्थिक सहायता हनुमंत जीव आश्रय को सौंपी ।
 जनपद के लिए एक आइकन है जो एक सच्चे  पशु प्रेमी की तरह उनका दर्द समझते  हुए निस्वार्थ भाव से अपने जीवन के अमूल्य समय को इन बेजुबानों की सेवा में व्यतीत कर रहे है। यह बीड़ा उठाने वाले केवल एक ही व्यक्ति हो सकते है वह है

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी ने किया कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण


उन्नाव।। जनपद में कोविड-19 के तहत लाॅकडाउन लागू होने के कारण जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार जनपद के आम जन मानस की समस्यों के त्वरित निस्तारण हेतु कन्ट्रोल रूम की स्थापना स्थानीय पन्नालाल हाॅल मे करायी है जिसमें विभिन्न प्रकार की प्राप्त शिकायतों का निस्तारण कराये जाने के उद्देश से प्रभारी अधिकारी कन्ट्रोल रूम/अपर जिलाधिकारी न्यायिक सहित रोस्टर वार अधिकारियों/कर्मचारियों की 24 घण्टे तैनाती की गई है।जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार ने आज कोविड-19 कन्ट्रोल रूम का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आने वाली विभिन्न शिकायतों के दर्ज किये जाने वाले रजिस्टर का बारिकी से निरीक्षण किया जिसमे खाद्यान, राशन कार्ड, भोजन वितरण जैसी अन्य महत्वपूर्ण दर्ज शिकायतों का अवलोकन किया। उनके द्वारा रेण्डम जॅाच में कई शिकायत कर्ताओं के दिये गये मो0 न0 पर स्वय जिलाधिकारी ने फोन कर उनकी समस्याओं के हल होने की जानकारी ली। कुछ निस्तारित शिकायतों को गुणवत्ता परक न होने के कारण  जिम्मेदार अधिकारियों का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुुये कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि जो भी शिकायते आये समय सीमा के अन्दर  गुणवत्ता पूर्ण निस्तारित करें। कोरोना वायरस एवं आपदा के समय सभी को अपने कर्तव्यो का र्निवाहन करना चाहिये। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को सचेत करते कहा कि जो भी फोन आये उनके निस्तारण कि कार्यवाही तत्काल करें। उन्होंने इस तरह कि गई गलतीयों की पुनरावृत्ति पर कठोर कार्यवाही करने को कहा। निरीक्षण के दौरान श्री राकेश कुमार, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) सहायक अभिलेख अधिकारी श्री अरूण कुमार राॅय, उप निदेशक सूचना डा0 मधु ताम्बे व अन्य मौजूद रहें।

कुंदन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

उन्नाव के सभासदो ने क्षेत्रीय लोगो से अपील की कोरोना प्रभावित क्षेत्रों मे न जाए


उन्नाव।। पड़ोसी जनपद कानपुर महानगर में तेजी से बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए सभी लोगों से अपील की जाती है, इस संकट की घड़ी में कानपुर प्रस्थान करने से परहेज करें। क्योंकि आपकी ज़रा सी असमझ और लापरवाही आपके जनपद को भी खतरे में डाल सकती है। इसलिए ऐसी कठिन परिस्थिति में खुद पर संयम रखें। पुलिस आपके पास और चिकित्सको के पर्चे देख आपको अनुमति तो दे देती है, लेकिन सच क्या है ये आपसे बेहतर कोई न जानता। इसलिए आप लोग खुद समझदारी का परिचय देते हुए अपने घर, मोहल्ले व जिले को इस संक्रमित बीमारी से बचाएं।

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

2 नये गेहूँ क्रय केन्द्र खुले, 1 गेहूँ क्रय केन्द्र निरस्त


रायबरेली।। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत रबी विपणन वर्ष 2020-21 में 2 नये गेहूँ क्रय केन्द्र खोले जाने के आदेश दिये है। जिसमें पीसीएफ एजेंसी के साधन सहकारी बेवल, साधन सहकारी समिति पदमनपुर बिजौली में नये गेहूँ केन्द्र खोलें गये है। इसके अतिरिक्त क्रय एजेंसी पीसीएफ का पूर्व अनुमोदित गेहूँ क्रय केन्द्र साधन सहकारी समिति बारा नं0 1 को निरस्त किया गया है। उन्होंने निर्देश दिये है कि तत्काल उपर्युक्त गेहूँ क्रय केन्द्रों पर क्रय सम्बन्धी समस्त व्यवस्थाए पूर्ण करते हुए किसानों से नियामानुसार गेहूँ क्रय कराना सुनिश्चित करेंगे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र