Translate

Saturday, April 4, 2020

मीना राजू मंच ने ठाना है कोरो ना महामारी से बचने के लिए कल 9:00 बजे दीपक जलाना है


रायबरेली।। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित मीना राजू मंच के माध्यम से विगत कई दिनों से पूरे जनपद के सभी विकास खंडों मैं कोरो ना महामारी से बचने के लिए आम जनमानस को स्टे होम घर पर ही रहे बाहर न निकले बार-बार साबुन से हाथ धोने सुरक्षित रहने का संदेश मीना राजू मंच की सुगम करता द्वारा लगातार चार्ट पोस्टर गीत वीडियो के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है जिला प्रशासन द्वारा लगातार लॉक डाउन का पालन कराने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिला प्रशासन का संदेश बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा मीना राजू मंच की सुगम कर्ताओं ने घर से प्रेरणादाई एवं प्रभावशाली संदेश चार्ट पोस्टर गीत वीडियो के माध्यम से आम जनमानस तक घरों में रहने के लिए संदेश दिया जा रहा है जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा ने वर्तमान समय में फैली महामारी से बचने के लिए अवकाश के दिनों में मीना राजू मंच की सुगम कर्ताओं की पहल की सराहना की जागरूकता अभियान का संयोजन एवं नियोजन बालिका शिक्षा रिसोर्स पर्सन एस .एस पाण्डेय द्वारा किया गया है श्री पांडे ने बताया कि जहां विगत दिनों से सभी सुगम करता द्वारा घरों में रह कर स्वयं तथा अपने परिवारी जनों को सुरक्षित रहने का संदेश दिया जा रहा है वही कल 5 अप्रैल को प्रधानमंत्री जी के संदेश को भी आम जनमानस के बीच ले जाने के लिए चार्ट पोस्टर गीत के माध्यम से सभी को अपने-अपने घरों के बाहर बालकनी या छत पर दीपक जलाने के लिए जागरूक किया गया है इस अभियान को ऊंचाहार से प्रतिज्ञा प्रीति वर्मा नीलम यादव डलमऊ से सुदामा सिंह ममता यादव कविता वर्मा रश्मि श्रीवास्तव बछरावां से शिक्षा दीक्षित निशा अमावा से कंचन मंजू सोनकर मनीषा त्रिवेदी केजीबीवी निधि शुक्ला राही से श्रद्धा श्रीवास्तव हरचंदपुर से ममता साहू नगर क्षेत्र तनवीर सुल्ताना प्रतिमा शिवगढ़ से लक्ष्मी जगतपुर से नेहा पांडे के अलावा अन्य सभी सुगम कर्ताओं ने चार्ट पोस्टर गीत के माध्यम से जागरूकता अभियान को आगे बढ़ाया है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कुछ चतुर उक्तियों का प्रयोग करके जनता को बार-बार बनाया जा रहा है बेवकूफ : कमल सिंह चौहान


रायबरेली। काँग्रेस नेता कमल सिंह चौहान ने  कहाकि सरकार जनता को बरगलाने के लिए नित नए ड्रामे रच रही है।अब एक नया शिगूफा छोड़ा गया है। भारतीयों को घर की लाइट बंद करके, मोमबत्तियाँ जलाकर या रविवार, 5 अप्रैल को 9 बजे मोबाइल फोन की लाइट जलाकर कोरोना वायरस को हराने के लिए अपना सामूहिक दृढ़ संकल्प दिखाना होगा।
 यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कल दिया गया एक वीडियो संदेश है। 22 मार्च को मोदी ने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को बधाई देने के लिए फोन किया था, जो शाम को 5 बजे जनता कर्फ्यू पर अपने हाथों और घुटनों और घुटनों को दबाकर कोरोनोवायरस के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। मोदी और उनकी टीम ने राज्याभिषेक के खिलाफ राज्य की जिम्मेदारी को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने में नाकाम रहने पर कुछ चतुर उक्तियों का उपयोग करके जनता को बार-बार बेवकूफ बनाया है। अंधविश्वासों के रूप में, और अंधविश्वासों के राज्याभिषेक के संदर्भ में ऐसे प्रदर्शन निरर्थक हैं, जो हाथों और उनकी लोकप्रियता के उपयोग में अत्यधिक कुशल हैं। जनता कर्फ्यू पैकेज में शामिल स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को बधाई और राज्याभिषेक के संदर्भ में सरकार द्वारा अपनाए गए रक्षा उपायों से उस निरर्थकता का पता चलेगा। हाथ, चाकू और घंटी के साथ अभिवादन समारोह सामाजिक दूरी के लिए घोषित प्रतिरोध का घोर उल्लंघन था। देश के कई हिस्सों में, यह सचमुच एक सामाजिक उत्सव बन गया है। अगर मोदी सरकार का लक्षित राजनीतिक निवेश सफल रहा, तो स्वास्थ्य कर्मचारियों के बुरे सपने शुरू हो जाएंगे। दैनिक समाचार रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि केंद्र और राज्य सरकारें डॉक्टरों और नर्सों को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने में विफल रही हैं जो कोरोनर्स और पैरामेडिक्स और स्वच्छता कार्यकर्ताओं का इलाज करते हैं जो निवारक कार्य में लगे हुए हैं। वैक्सीन की अनुपस्थिति में, सार्वभौमिक रूप से स्वीकृत उपचार और दवाएं, रोग का प्राथमिक उद्देश्य रोगी को एक सुरक्षित जगह पर इलाज करना, संदिग्ध संक्रमित समुदाय को अलग करना और आवश्यक सावधानियों के साथ बीमारी की कड़ी को तोड़ना है। चीन और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) के प्रकोप के तीन महीने बाद चेतावनी दी गई, देश अभी भी प्रभावी निदान करने में बहुत पीछे है। यूपी और बिहार सहित उत्तर भारत में निदान की दर बेहद निराशाजनक है। 2 अप्रैल तक, देश भर में 55,851 डायनोस्टिक ​​परीक्षण किए गए थे। दक्षिण कोरिया की सफलता, जो कोविद के प्रसार को प्रभावी ढंग से रोकने के बाद दुनिया का मॉडल बन गया, व्यापक डायनोस्टिक ​​परीक्षण के लिए व्यापक रूप से जिम्मेदार ठहराया गया है। आधा अरब से कम आबादी वाले देश ने पांच लाख से डायनोस्टिक ​​परीक्षण किए हैं। भारत में, 10 लाख में से सिर्फ 41 लोगों का परीक्षण किया गया है। केवल तानाशाह जो डिजिटल दंत चिकित्सक टावरों में योग की वास्तविकताओं के साथ दूर जाने में सक्षम हैं, इस विचार से दूर हो सकते हैं कि बस एक कटोरे, एक दीपक और एक लेप्रोस्कोपिक उपचार का उपयोग करके निदान परीक्षणों के सबसे बुनियादी को भी संतुष्ट नहीं करेगा। लोगों को उनकी अधिनायकवादी कल्पना के अनुसार बंद करना सभी अधिनायकवादी प्रवृत्तियों की विशेषता है। ऐसे लोग वैज्ञानिक सत्य और तर्कसंगत सिद्धांत को कभी स्वीकार नहीं करेंगे। यह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की विशेषता है जो अमेरिकी लोगों को कोविद आपदा का सबसे बड़ा शिकार बनाता है। देश में आठ सौ से अधिक प्रमुख वैज्ञानिकों, प्रौद्योगिकीविदों और अर्थशास्त्रियों द्वारा जारी चेतावनी, क्योंकि बंद को समाप्त करने की बातचीत को नजरअंदाज किया जाता है। एक राष्ट्र के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता प्रतीकात्मक और प्रदर्शनकारी राजनीतिक पूंजी से परे एक राष्ट्र का जीवन होना चाहिए।।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रायबरेली में" कोई भी भूखा न सोये" की मुहिम में लगातार 6 दिनों से रतापुर बाबा बैजनाथ धाम फाउंडेशन के वालेंटियर खिला रहे गरीब को खाना


रायबरेली।। देश मे संक्रमण की इस घड़ी में कोई भी भूखा न सोये "की इस मुहिम में लगातार शहर में लोग आपस में मिलकर आगे आ रहें हैं, इसी मुहिम में  रतापुर बाबा बैजनाथ धाम फाउंडेशन व यहाँ के निवासीयो के सहयोगियों के बल बूते पर पिछले 6 दिनों से गरीबो तक खाना पहुचाया जा रहा।इसमें  हंसराज उर्फ बल्लू ,गंगाराम चौधरी,संजीत चौधरी सभासद वार्ड नं o 17 अमर सिंह चौधरी  सिराज अहमद मोनू राजकिशोर चौधरी पिंकू वर्मा संतोष सोनकर भूपेंद्र चौधरी मनीष सोनी मोनू श्रीवास्तव गोलू चौधरी यह सभी रतापुर निवासी सुबह 4:00 बजे उठकर लोगों तक खाना पहुंचाने के लिए स्वयं अपने हाथों से खाना बनाकर व उन्हें पैकेट में पैक करते हैं शहर की गरीब बस्तियों में घर घर जाकर उन्हें वितरित भी करते हैं वार्ड नं 17 के सभसाद अमर सिंह इस मुहिम में सब के साथ अपने सहयोग राशि से शामिल हैं। रायबरेली का गरीब भूखा नही रहेगा " के साथ  रतापुर बाबा बैजनाथ धाम फाउंडेशन की टीम भी जुड़ गई है जोकि अब किसी को रायबरेली में भूखा नहीं सोने देंगे। वालेंटियर्स की इस मुहिम की रफ्तार और तेज करने के लिए जनप्रतिनिधियों से आगे बढ़ चढ़कर रतापुर के वॉलिंटियरो तक अपने योगदान को पहुंचाने की अपील करता है कृपया इन्हें चावल, आटा,  तेल सब्जी जो कुछ भी बन पड़े इन तक पहुचायें। आगे बढ़ चढ़कर इसमें योगदान करें जिससे कि इस मुहिम को जितने दिन भी प्रधानमंत्री जी का लॉकडाउन रहे उतने दिन तक इस तरह चलाय जा सके।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

5 अप्रैल को 9 बजे 9दिए जलाएं: भवनीश सिंह सैंगर


बिलारी,मुरादाबाद।। विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष भवनीश सिंह सैंगर ने  कहा कि हम सबको मिलकर  मा. प्रधानमंत्री जी के दि. 5 अप्रैल  के आवाहन का पुरज़ोर समर्थन करना चाहिए । ‘तमसो मा ज्योतिर्गमय’ इस भावना में निष्ठा रखते हुए दि. 5 अप्रैल  को सभी लोग अपने अपने घर में रात्री 9 बजे लाईट बंद कर के दिये जलाकर  भारतमाता का ध्यान करते हुए, संपूर्ण देशवासियों के साथ एकात्मता का अनुभव करते हुए, सोशल डिस्टंस- दूरी के ‘लक्षणरेखा’ का पालन करते हुए पुर्ण आत्मविश्वास के साथ कोरोना के  युद्ध में सामूहिक युद्ध और विजय का संकल्प करे। उन्होंने कहा कि कोरोना के अंधकार से लड़ने के लिए हमारा प्रत्येक कार्यकर्ता लोगों को फोन एवं सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक करें कि इस कार्य को करते हुए हमें लौकडाउन एवं सोशल डिस्टैन्सिग का पूरा ध्यान रखना है।हम कहीं पर भी भीड़ न एकत्र करें सिर्फ अपने दरवाजे छत या बालकनी में दिए मोमबत्ती या फ्लैश जला कर इस कार्य को करें।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लोगो को चाहिये सोसल डिस्टेस्टिग का खयाल रक्खे काला बाजारी की सूचना प्रशासन को दे


कानपुर । जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी महोदय ने जनपद कानपुर वासियों से अपील करते हुए कहा कि लोग लाक डाउन  का पालन करते हुए अपने घरों पर रहे होम डिलेवरी के माध्यम से ही आवश्यक वस्तुवे खरीदे । सब्जी, फल आदि होम डिलेवरी  से ही ले जिसकी उपब्धता के लिए गली मोहल्लों में ठेलो के माध्यम से  24 घण्टे बिक्री कराने हेतु उन्हें छूट दी गई है , लोग  सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए  आवश्क वस्तुओं को खरीदे । साथ ही  उन्होंने  अपील करते हुए कहा कि बड़े  बुजुर्ग  बच्चों को समझाएं कि वह घर से न निकले लाक डाउन का पालन करे यह उनके स्वास्थ्य के लिए बहुत ही आवश्यक है इस बात का विशेष ध्यान रखे। लोगो को भोजन वितरण लगातार  उपलब्ध कराया जा रहा है यदि किसी को  भोजन की  जरूरत हो या  अन्य समस्या तो तो तत्काल   उसकी सूचना 24 घण्टे संचालित टोल फ्री  नम्बर पर काल करे जिसका नम्बर  18001805159 है चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी सूचना 0512-2333810 तथा कालाबाजारी की शिकायत 8931094988 पर तत्काल शिकायत करे जिसके लिए  टीमें गठित कर लगातार कालाबाजारी करने वालों पर कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जा रही है ,अब तक कई लोगों पर एफ आई आर भी दर्ज की गई है।    

शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर 
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

जानिए दीपक जलाने के फायदे और 5 अप्रैल को क्या विशेष है ?


रायबरेली।। सनातन धर्म में दीपक की रोशनी को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है। ये अपने तेज प्रकाश से जीवन में रोशनी भर देता है। दीपक का प्रकाश जीवन में सुख समृद्धि भी प्रदान करता है।दीपक जलाने का मतलब होता है कि अपने जीवन में अंधकार हटाकर प्रकाश फैलाना। ऐसा करने से अग्नि देव प्रसन्न होते हैं और जीवन में आने वाली कई तरह की परेशानियों से बचाते हैं।कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो संदेश जारी किया। इसमें देशवासियों से अपील करते हुए कहा, इस रविवार 5 अप्रैल को कोरोना के अंधकार को चुनौती देनी है । पीएम मोदी ने 5 अप्रैल को देशवासियों से 9 मिनट मांगे हैं। उन्होंने रविवार रात नौ बजे, नौ मिनट तक घर की बत्तियां बुझाकर कैंडल, दीपक या मोबाइल फ्लैशलाइट जलाने की अपील की । चर्चा होने लगी कि आखिर इसका क्या फायदा होगा

आइए बताते है इसका क्या फायदा होगा ?

एक फायदा तो यह होगा कि जब पूरे देश में नौ मिनट के लिए लाइटें बंद होंगी तो लाखों मेगावाट बिजली की बचत होगी। साथ ही पर्यावरण को भी थोड़ी राहत मिलेगा।

दीपक जलाने के फायदे:

अगर आप अपने घर में देशी गाय के शुद्ध घी या सरसों के तेल का दीपक जलाते हैं तो इसके धुएं से घर में नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। इसके साथ ही घर में सात्विकता आती है। घर में मौजूद बैक्टीरिया भी समाप्त हो जाते हैं।दीपक जलाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होने के साथ ही घर का वातावरण संतुलित रहता है।दीपक जलाने का मतलब होता है कि अपने जीवन में अंधकार हटाकर प्रकाश फैलाना। ऐसा करने से अग्नि देव प्रसन्न होते हैं और जीवन में आने वाली कई तरह की परेशानियों से बचाते हैं। दीपक जलाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होने के साथ ही घर का वातावरण संतुलित रहता है। इससे आत्मबल और आत्मविश्वास बढ़ता है। नकारात्मक शक्तियां खत्म होती है और इंसान रोगों से दूर रहता है। दीपक जलाने से घर के हानिकारक बैक्टीरिया खत्म होते हैं और दीप ज्योति आरोग्य बनाने में मदद करती है। ऐसा कहा जाता है कि दीपक जलाने से वातावरण में सकारात्मकता आती है। इसके अलावा दीपक की जलती लौ व्यक्ति को जीवन में आगे बढ़ने का संदेश देती है। हर रोज पीने के पानी के बर्तन के पास घी का दीपक जलाकर रखने से धन की वृद्धि होती है और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी दूर हो जाती हैं।

भगवान शिव के तीन नेत्र है पहला सूर्य दाहिना नेत्र, चंद्रमा वाम नेत्र एवं तीसरा नेत्र अग्नि है। दीपक अग्नि का प्रतीक है।

जिस घर में सुबह और शाम दीपक जलाया जाता है। उस घर के सदस्य अंधकार से उजाले की तरफ बढ़ने लगते हैं। आसपास में उपस्थित शुभ शक्तियां दीपक जलाने से खिंची चली आती हैं। दीपक जलाते समय इस मंत्र का उच्चारण करना चाहिए-शुभम् करोति कल्याणं, आरोग्यं धन संपदाम्।_
शत्रुबुद्धि विनाशाय, दीपं ज्योति नमोस्तुते।।_

5 अप्रैल को क्या है खास?

इस दिन प्रदोश व्रत और वामन द्वादशी है। द्वादशी तिथि शाम 7 बजकर 24 मिनट तक रहेगी। इस दिन भगवान वामन की पूजा अराधना की जाती है। भगवान वामन विष्णु जी के 5वें अवतार माने जाते हैं। इसी दिन प्रदोष व्रत भी है। ये व्रत दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि को रखा जाता है। ये तिथि शाम 7 बजकर 24 मिनट के बाद से लग जायेगी। माना जाता है कि इस व्रत को करने से इंसान की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं।

सामूहिक कार्यक्रम से एक देश को एकजुट करने का प्रयास:

दीपक जलाने का मकसद भी ये है कि देश एकजुट हो। तय समय पर जब पूरा देश एक साथ दीये जलाएगा तो एक सामूहिक चेतना जागृत होगी। लॉकडाउन में अपने परिवार के साथ घरों में बंद लोग नौ मिनट के लिए ही सहीं एक जगह पर होंगे। अपने घर से दूसरे घरों के बाहर खड़े लोगों को देख सकेंगे। दूर से ही कुछ बात कर सकते हैं। एकत्व का अनुभव होगा।द्वादशी (5 अप्रैल) को आप भी अपने घरों में देशी गाय के शुद्ध घी या सरसों तेल से दीपक जलाकर इन फायदों के लाभ उठायें।

ज्ञान प्रकाश तिवारी
राष्ट्रीय सचिव
राष्ट्रीय सनातन महासभा भार

पुलिस कर्मियों को छाता वितरण करते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा के कर्मी

लॉकडाउन के दौरान तेज धूप में ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों को बैंक द्वारा छाता वितरण कर राहत का किया गया कार्य


रायबरेली।। कोरोना वायरस कोविड-19 के चलते हुए पूरे देश में लाकडाउन किया गया है। जनपद में भी लाकडाउन पूरी तरह से प्रभावी है। शहर के प्रमुख मार्गो एवं चौराहों पर बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी चिलचिलाती धूप में अपनी सेवा दे रहे हैं ये पुलिस कर्मी इस चिलचिलाती धूप में इसलिए है जिससे ये सुनिश्चित कर सके कि जनसामान्य लाक डाउन का गम्भीरता से पालन करे कोविड-19 के संक्रमण को रोक कर चैन को तोड़ा जा सके। तेज धूप से पुलिस कर्मियों को बचाव के लिए क्षेत्र कार्यालय बैक ऑफ बड़ौदा द्वारा शहर के सिविल लाईन चौराहा, फिरोजगांधी डिग्री कालेज चौराहा, रतापुर, मुंशीगंज चौराहा, गोल चौराहा, जिलाधिकारी आवास के निकट, बस स्टाप आदि स्थानों पर ड्युटी पर मुस्तैद लगभग 500 पुलिस कर्मियों को तेज धूप से बचने के लिए छाते बाटे गये। डिग्री कालेज पर तैनात पुलिस कर्मियों को छाता देते हुए क्षेत्रीय प्रमुख बैंक ऑफ बड़ौदा अन्मय कुमार मिश्रा ने कहा कि पुलिसकर्मी लाकडाउन के दौरान न सिर्फ कानून व्यवस्था सभालने के साथ ही सड़को पर अनावश्यक रूप से आने-जाने वालो को भी लाकडाउन का पालन करवाकर आमजन को घरों में रहने के लिए भी जागरूक कर रहे है।  पुलिस कर्मी इसके अलावा जरूरतमंदों को राहत आवश्यक सामग्री भी पहुचाने का कार्य के साथ ही आवश्यक सहयोग भी दे रहे है। इस स्थिति में पुलिस कर्मियों को भी आवश्यक सहयोग दिया जाना आवश्यक है। सीओ सिटी गोपीनाथ सोनी, समाज सेवी सुरेन्द्र बहादुर सिंह, सारिका शुक्ला, अतुल गुप्ता, महेन्द्र अग्रवाल, अवतार सिंह छाबड़ा आदि ने बैंक की इस पहल की सरहाना की कहा कि जनपद में सामाजिक दायित्व के निर्वाहन में बैंक ऑफ बड़ौदा सदैव आगे रहता है। इस अवसर उप क्षेत्रीय प्रबन्धक ए0के0 दास, विकास कुमार, अग्रणी जिला प्रबन्धक विजय कुमार शर्मा, एडी सूचना प्रमोद कुमार मो0 राशिद, क्षेत्रीय व्यवसाय विकास प्रबन्धक रवि प्रकाश मिश्र एवं क्षेत्रीय विपणन प्रबन्धक विकास सिंह भी उपस्थित थे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत पात्र कार्ड धारको को निःशुल्क मिलेगा चावल : डीएम

एसडीएम, डीएसओ, बीडीओ प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ कार्ड धारको को युद्ध स्तर व समयबद्ध तरीके से दिलाना करे सुनिश्चित : शुभ्रा


रायबरेली।। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने समस्त एसडीएम, डीएसओ, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों, पूर्ति निरीक्षक, खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये है कि सरकार की गरीबों के लिए महत्वाकांशी ’’प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’’ का लाभ दिलाने में आगे आये तथा सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जाये। उन्होंने कहा कि योजनान्तर्गत जनपद के 101913 अन्त्योदय कार्ड धारकों के 323272 यूनिटों एवं पात्र गृहस्थी योजना के 447812 कार्डों की 1820183 यूनिटों हेतु 05 किग्रा प्रति यूनिट की दर से निःशुल्क वितरण हेतु अन्त्योदय अन्न योजना का 1616.360 मी0टन चावल व पात्र गृहस्थी योजना का 9100.915 मी0टन चावल कुल 10717.25 मी0 चावल का अतिरिक्त आवंटन माह अपै्रल एवं माह मई, 2020 हेतु प्राप्त हुआ है। विगत 1 अपै्रल के द्वारा माह अपै्रल व माह मई 2020 के लिये निःशुल्क वितरण हेतु अतिरिक्त चावल का नगरवार/ब्लाकवार आवंटन जारी किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा ’’प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’’ के अन्तर्गत सभी अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रत्येक व्यक्ति/यूनिट 05 किग्रा के अनुसार निःशुल्क खाद्यान्न (चावल) वितरण हेतु जिला पूर्ति अधिकारी/समस्त उपजिलाधिकारी, रायबरेली को निर्देश दिये गये है कि समस्त क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों एवं पूर्ति निरीक्षकों के माध्यम से समस्त उचित दर की दुकानों से माह अपै्रल हेतु नियमित आवंटन का कार्ड धारकों में आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से शतप्रतिशत वितरण 12 अप्रैल  तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला खाद्य विपणन अधिकारी/जिला प्रबन्धक, उ0प्र0 राज्य खाद्य एवं आवश्यक वस्तु निगम लि0
रायबरेली को भी निर्देशित किया है कि जिन उचित दर विक्रेताओं के यहॉ वर्तमान में संचालित नियमित वितरण पूर्ण होता जाए, उन उचित दर की दुकानों पर ’’प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’’ के अन्तर्गत आवंटित निःशुल्क अतिरिक्त चावल के आवंटन को नियुक्त ठेकेदारों से होम डिलीवरी के माध्यम से पहुँचाना सुनिश्चित करायें। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि जनपद की समस्त उचित दर की दुकानों पर 13 अप्रैल तक अनिवार्य रूप से उक्त चावल की पहुंच सुनिश्चित हो जाए तथा जहां डोर स्टेप डिलीवरी लागू नहीं है वहां उचित दर विक्रेता उसे आवंटित खाद्यान्न (चावल) की मात्रा 13 अप्रैल तक उठा ले। इसके अतिरिक्त समस्त क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों/पूर्ति निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत जिन उचित दर विक्रेताओं द्वारा माह अप्रैल के नियमित आवंटन के सापेक्ष शत्प्रतिशत वितरण कर दिया जाता है, उन्हें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत अतिरिक्त आवंटित चावल का उठान शत्-प्रतिशत 13 अप्रैल तक कराना सुनिश्चित करें। समस्त उप जिलाधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि वह अपने क्षेत्रान्तर्गत नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों की सभी उचित दर की दुकानों पर 14 अप्रैल को त्रिस्तरीय व्यवस्था के अन्तर्गत अतिरिक्त चावल की पहुंच का सत्यापन का कार्य अनिवार्य रूप से पूर्ण करा लें और ई-पॉस मशीनों के माध्यम से निःशुल्क चावल का वितरण 15 अप्रैल से प्रारम्भ कराना सुनिश्चित करें। निःशुल्क चावल का वितरण 15 अप्रैल से 26 अप्रैल के मध्य पूर्ण कर लिया जाए, ताकि ई-पॉस मशीन में अगले माह वितरण हेतु आवश्यक तकनीकी परिवर्तन किया जा सके। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने कहा कि अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी दोनों योजनाओं के कार्ड धारकों को खाद्यान्न की अनुमन्यता 05 किग्रा प्रति यूनिट के अनुसार होगी और इस खाद्यान्न (चावल) का कोई भी मूल्य उपभोक्ता से नहीं लिया जाएगा। ’’प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’’ के अन्तर्गत अतिरिक्त चावल का वितरण पूर्णतया निःशुल्क है, इसलिए समस्त एसडीएम, डीएसओ, बीडीओ आदि अधिकारी इसका पर्याप्त प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए, ताकि कोई भ्रम की स्थिति में न रहे और उपभोक्ताओं को निःशुल्क खा़द्यान्न के वितरण की विधिवत् जानकारी हो। इस हेतु उचित दर की दुकानों पर भी अनिवार्यतः निःशुल्क चावल वितरण की सूचना का प्रर्दशन किया जाए। नगरीय/ग्रामीण क्षेत्रों में वितरण हेतु नामित किये गये नोडल अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा ही ’’प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’’ के अन्तर्गत अतिरिक्त चावल का वितरण पूर्णतया निःशुल्क कराया जायेगा। साथ ही उक्तानुसार नामित किये गये नोडल अधिकारी/कर्मचारी वितरण कराना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि माह अपै्रल, 2020 में ’’प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’’ के अन्तर्गत अतिरिक्त चावल का निःशुल्क वितरण दिनांक 15.04.2020 से 26.04.2020 तक, माह मई 2020 में नियमित खाद्यान्न का वितरण दिनांक 01.05.2020 से 12.05.2020 तक, माह मई, 2020 में ’’प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’’ के अन्तर्गत अतिरिक्त चावल का निःशुल्क वितरण दिनांक 15.05.2020 से 26.05.2020 तक, नामित नोडल अधिकारी खाद्यान्न वितरण के समय प्रत्येक उचित दर की दुकान पर उपस्थित रहेंगे, ताकि वह निःशुल्क वितरण प्रमाणित कर सके। निःशुल्क वितरण सम्पन्न होने के उपरान्त उसका विवरण निर्धारित प्रारूप पर सम्बंधित उप जिलाधिकारी को प्रेषित करेंगे और उप जिलाधिकारी इसकी सूचना जिला पूर्ति अधिकारी, रायबरेली को प्रेषित करेंगे। जिला पूर्ति अधिकारी उसकी संकलित सूचना खाद्यायुक्त को प्रेषित करेंगे।  वितरण कार्य पर निगरानी रखने हेतु जनपद के समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को उनके विकास खण्ड में हो रहे वितरण का पर्यवेक्षक एवं जनपद के समस्त अधिशासी अधिकारियों को उनके नगरीय क्षेत्रों में हो रहे वितरण का पर्यवेक्षक नामित किया जाता है तथा निर्देशित किया जाता है कि वह वितरण कार्य पर सतर्क दृष्टि रखेंगे और भ्रमणशील रहकर पारदर्शी खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित करायेंगे। किसी प्रकार की अनियमितता प्रकाश में आने पर सम्बंधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करायेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि माह मई, 2020 के खाद्यान्न के नियमित आवंटन के सम्बंध में निर्देश दिये कि जिला खाद्य विपणन अधिकारी/जिला प्रबन्धक, उ0प्र0 राज्य खाद्य एवं आवश्यक वस्तु निगम लि0 रायबरेली को निर्देशित किया जाता है कि वह उक्त अवधि में ही माह मई हेतु नियमित आवंटन की डोर स्टेप डिलीवरी भी समस्त उचित दर विक्रेताओं को दिनांक 29 अप्रैल तक अवश्यक रूप से कराना सुनिश्चित करेंगे। समस्त उप जिलाधिकारी वह अपने क्षेत्रान्तर्गत नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों की सभी उचित दर की दुकनों पर माह मई 2020 हेतु आवंटित नियमित आवंटन की पहुंच का त्रिस्तरीय सत्यापन व्यवस्था के अन्तर्गत सत्यापन का कार्य 30 अप्रैल को अनिवार्य रूप से पूर्ण करायेंगे, जिससे आगामी माह मई, 2020 में ई-पॉस मशीनों के माध्यम से नियमित आवंटन के खाद्यान्न का वितरण 1 मई से प्रारम्भ हो सके। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा है कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत ई-पॉस मशीन से वितरण के समय प्रत्येक उचित दर की दुकान पर सेनेटाईजर/साबुन व पानी अनिवार्य रूप से रखा जाए और हस्तप्रक्षालन के उपरान्त् ही ई-पॉस मशीन का प्रयोग किया जाए। उचित दर की दुकानों पर टोकन सिस्टम लागू करते हुए सुनिश्चित किया जाए कि एक दुकान पर एक समय 05 से अधिक उपभोक्ता न रहें और सोशल डिस्टेन्सिंग बनाये रखने के लिए दो उपभोक्ताओं के मध्यम कम से कम 01 मीटर की दूरी रखी जाए। प्रत्येक उचित दर की दुकानों पर एक साथ भीड़ इकट्ठी न हो इस हेतु टोकन व्यवस्था लागू करते हुए, प्रत्येक दो घण्टे के लिए टोकन जारी किये जाए, उन उपभोक्ताओं द्वारा खाद्यान्न उठाए जाने के उपरान्त् अगले क्रम में टोकन जारी किए जाएं। इस प्रकार प्रत्येक उपभोक्ता को अपना क्रम आने की जानकारी होगी और वह अनावश्यक रूप से दुकान पर खड़े होकर भीड़ नहीं करेंगे और सोशल डिस्टेंन्सिंग का सुचारू रूप से अनुपालन हो सकेगा।जिलाधिकारी ने र्पोर्टेबिल्टी/प्रॉक्सी वितरण सम्बंधी निर्देश दिये है कि पोर्टबिल्टी के अन्तर्गत सम्पन्न वितरण के सापेक्ष मध्यवर्ती चालान 07 अप्रैल से 09 अप्रैल तक जनरेट किया जा सकेगा। इसी प्रकार अतिरिक्त निःशुल्क चावल के वितरण में पोर्टेंबिलीटी के अन्तर्गत मध्यवर्ती चालान 20 से 22 अपै्रल तक जनरेट किये जा सकेंगे। प्रॉक्सी वितरण की तिथियां माह अपै्रल में नियमित वितरण हेतु 12 अपै्रल तथा अतिरिक्त वितरण हेतु दिनांक 26 अपै्रल रहेगी। अतिरिक्त चावल के उठान एवं वितरण की समय सारणी माह मई में भी 1 मई से 13 मई तक उचित दर विक्रेताओं द्वारा उठान एवं 15 मई से 26 मई तक उपभोक्ताओं में वितरण की रहेगी। उक्त आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करते हुए, शासन द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुसार आवंटित खाद्यान्न का उठान एवं वितरण सुनिश्चित किया जाये। प्रत्येक दशा में यह भी सुनिश्चित किया जाए कि खाद्यान्न का डायवर्जन या कालाबजारी आदि न होने पाए तथा आवंटित खाद्यान्न के शतप्रतिशत उठान/वितरण का उपयोगिता प्रमाण पत्र जिला पूर्ति कार्यालय को उपलब्ध कराया जाये। साथ ही उचित दर विक्रेताओं के वितरण कार्य पर सतर्क दृष्टि रखी जाये, ताकि किसी भी दशा में उक्त खाद्यान्न का डायर्वजन/दुरूपयोग न हो। यदि किसी उचित दर विक्रेता के द्वारा खाद्यान्न के दुरूपयोग किये जाने का कोई मामला प्रकाश में आता है, तो सम्बन्धित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।  

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

निर्धारित दर से अधिक खाद्य पदार्थ बेचने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही : शुभ्रा

चीनी रू0 40, प्याज व टमाटर 15-20, आटा 25-28 आलू 20-22 रूपये प्रति किलो से अधिक न बेचे : डीएम

कालाबाजारी व जमाखोरी को रोकने के लिए आवश्यक वस्तुओ की बिक्री अपडेट दर की सूची जारी



रायबरेली।। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने चल रहे लाकडाउन के दौरान खाद्य पदार्थो की निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर बिक्री के नियंत्रण एवं कालाबाजारी व जमाखोरी की रोकथाम के लिए आवश्यक वस्तुओं की बिक्री की अपडेट दर तालिका जारी कर दी गई। दुकानदारों को निर्देशित किया गया है कि बिक्री दर तालिका के अनुरूप ही समानों की आमजनमानस को दें। वस्तुओं में जिसमें गेहूँ थोक भाव 1950-2150 कु0 व फुटकर 21.70-22.00 रूपये कि0ग्रा0, चावल थोक 2200-3000 कु0 व फुटकर 23-32 रूपये कि0ग्रा0, आटा थोक 2300-2400 कु0 व फुटकर 25-28 रूपये कि0ग्रा0, मैदा थोक 2600 कु0 व फुटकर 27-29 रूपये कि0ग्रा0, दाल अरहर थोक 7000-8600 कु0 व फुटकर 80-90 रूपये कि0ग्रा0, चना दाल थोक 5500-5600 कु0 व फुटकर 55-60 रूपये कि0ग्रा0, सरसो का तेल थोक 9600 कु0 व फुटकर 100 रूपये कि0ग्रा0, सोयाबीन रिफाइन्ड थोक 9700 कु0 व फुटकर 105 रूपये कि0ग्रा0, चीनी थोक 3600 कु0 व फुटकर 40 रूपये कि0ग्रा0, सेब थोक 7200-8000 व फुटकर 80-90 रूपये, संतरा थोक 3200-4000 कु0 व फुटकर 40-45 रूपये कि0ग्रा0, अंगूर थोक 5500-7000 कु0 व फुटकर 65-90 रूपये कि0ग्रा0, पपीता थोक 2000-2500 कु0 व फुटकर 25-30 रूपये कि0ग्रा0, आलू थोक 1200-1800 कु0 व फुटकर 20-22 रूपये कि0ग्रा0, केला थोक 2000-2200 व फुटकर 30-40 रूपये दर्जन, प्याज थोक 1200-1400 कु0 व फुटकर 15-20 रूपये कि0ग्रा0, टमाटर थोक 1200-1600 कु0 व फुटकर 15-20 रूपये कि0ग्रा0, हरी मिर्च थोक 3000-4000 फुटकर 39-48 रूपये दर निर्धारित किया गया है।दुकानदारों व विक्रेताओं को निर्देश दिये गये है कि यदि अधिक दर पर बिक्री करते पाये जाने वालों पर नियमानुसार सुसंगत कार्यवाही की जायेगी। 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोषागार तथा समस्त बैंक 6 व 10 अप्रैल को सामान्य दिवसों के भांति रहेंगे खुले : डीएम


रायबरेली।। उत्तर प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा वर्ष 2020 हेतु घोषित अवकाशों में 6 अप्रैल महावीर जयन्ती एवं 10 अप्रैल को गुड फ्राईडे को निगोशिएबुल इन्स्ट्रूमेन्ट एक्ट, 1881 के अधीन घोषित सार्वजनिक अवकाश को निरस्त कर दिया गया है। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया है कि कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण के कारण पूर्ण लाकडाउन की स्थिति में राज्य सरकार द्वारा डी0बी0टी0 के माध्यम से किसानों एवं गरीबों के लिए घोषित आर्थिक पैकेज के अन्तर्गत लाभार्थियों के बैंक खातों में लाभांश की धनराशि स्थानान्तरित की जानी है। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के अनुपालन में जनपद का कोषागार के साथ-साथ समस्त बैंक 6 अप्रैल तथा 10 अप्रैल 2020 के घोषित अवकाश को निरस्त किये जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने निर्देश दिये है कि कोषागार के साथ-साथ समस्त बैंक सामान्य कार्य दिवसों की भांति खुले रहेंगे। 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र