Translate

Tuesday, February 18, 2020

सुरक्षित जमीन पर अतिक्रमण कर अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत एक महिला ने तहसील के संपूर्ण समाधान दिवस में की


महराजगंज,रायबरेली।। तहसील क्षेत्र के रामपुर टिकरा गांव में खाद के गड्ढों व चकरोड जैसी सुरक्षित जमीन पर अतिक्रमण कर अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत एक महिला ने तहसील के संपूर्ण समाधान दिवस में की है। मामले को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार विनोद कुमार सिंह ने हल्का लेखपाल को 3 दिन के अंदर सुरक्षित जमीन को खाली करवाने के निर्देश दिए हैं। आपको बता दें कि, संपूर्ण समाधान दिवस में दिए गए शिकायती पत्र में वादिनी मिथलेश यादव पत्नी रामकृष्ण ने कहा है कि, उनके गांव रामपुर टिकरा में भूमि गाटा संख्या 413 व 414 तथा 415 व 417 ग्राम सभा में खाद का गड्ढा तथा चकरोड के रूप में दर्ज है। जिस पर गांव के ही दबंग प्रतिपक्षी प्रेम सागर वा जगदीश पुत्र गण रामाश्रय व पदम पुत्र जगदीश ने जबरन कब्जा कर रखा है। 
जिस मामले में प्रार्थिनी द्वारा पूर्व में भी शिकायती पत्र दिए गए, जिसमें हल्का लेखपाल द्वारा मौके पर जाकर महज खानापूर्ति कर वापस चले आते हैं और आज तक सुरक्षित जमीन पर किए गए कार्यों को राजस्व विभाग द्वारा हटाया नहीं गया है। यदि जल्द ही सुरक्षित जमीन पर किए गए कब्जे को हटाया गया तो, हल्का लेखपाल के खिलाफ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी तहसील प्रशासन की होगी।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लालगंज के पत्रकार उमेश श्रीवास्तव से बदसलूकी के मामले में कस्बा चौंकी इंचार्ज अभय मिश्रा के खिलाफ पत्रकारों ने एस पी कार्यालय में दिया ज्ञापन


रायबरेली।। पत्रकार उमेश श्रीवास्तव के साथ पुलिस द्वारा की गयी अभद्रता के मामले को लेकर पत्रकार समाज कल्याण समित उ0प्र0 के पदाअधिकारियो ने एस पी रायबरेली के कार्यालय पर न मिलने पर एस पी कार्यालय से संबंधित अधिकारी को सौपा ज्ञापन एवं दोषी पुलिस पर कार्रवाई किये जाने की माँग की । रायबरेली आज पत्रकार समाज कल्याण समित उ0प्र0 के रायबरेली जिला अध्यक्ष दुर्गेश अवस्थी के साथ पदाअधिकारियो ने पुलिस द्वारा पत्रकार उमेश श्रीवास्तव के साथ की गयी अभद्रता के मामले को लेकर एस पी रायबरेली से मुलाकात कर सौपा ज्ञापन एवं जाँच कर दोषियों पर कार्रवाई किये जाने की माँग की इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष विकास वर्मा  जिला संरक्षक गोपाल अग्निहोत्री जिला संगठन मंत्री रामभवन कोरी गौरव सिह दीपक शिवप्रसाद यादव सहित्य संगठन के पदाअधिकारी गण मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने से आहत व परेशान पीड़ित महिला ने क्षेत्राधिकारी की चौखट पर न्याय की गुहार लगाई


महराजगंज, रायबरेली।।  विगत 2 दिन पूर्व घर में घुसकर  मारने पीटने गाली गलौज करने व जान से मारने के मामले में शिवगढ़ पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने से आहत व परेशान पीड़ित महिला ने क्षेत्राधिकारी की चौखट पर न्याय की गुहार लगाई। मामले को गंभीरता से लेते हुए तेजतर्रार व न्यायप्रिय क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र चतुर्वेदी ने शिवगढ़ थाना प्रभारी को जाकर मुकदमा पंजीकृत करने के कड़े निर्देश दिए। क्षेत्राधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में वादिनी चंद्र रानी पत्नी राम अवध निवासी ग्राम दरियावगंज मजरे रीवां ने कहा है कि दिनांक 16 फरवरी को रात्रि 8:00 बजे अपने घर पर अंदर बैठी थी तभी गांव के ही दबंग प्रतिपक्षी मनोज कुमार पुत्र राम मिलन,रामजीत पुत्र राम मिलन, मोहिनी पुत्री राम मिलन, शिव देवी पत्नी राम मिलन एक राय होकर मेरे घर के अंदर घुस आए। और पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौज करने लगे मना करने पर लाठी-डंडों से मारा पीटा तथा मुझे जान से मारने की धमकी दी। जिसमें मेरा बायां हाथ टूट गया और मेरी बेटी ने घटना की सूचना 112 नंबर पुलिस को दूरभाष पर दी मौका मुआयना करने के बाद 112 पुलिस ने थाने बुलाया और शिवगढ़ पुलिस द्वारा मेरी एक भी न सुनी गई और ना ही कोई कार्रवाई हुई। जिसके चलते पीड़ित परिवार ने न्यायप्रिय क्षेत्राधिकारी की चौखट पर न्याय की गुहार लगाई है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सी सी टी वी की निगरानी में नकल विहीन परिक्षा सम्पन


डीह-रायबरेली।। ब्लॉक क्षेत्र के राजकीय इण्टर कालेज व सन्त इण्टर कालेज किशुनपुर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हाई स्कूल व इण्टर की प्रथम दिन हिन्दी  विषय की परीक्षा को सम्पन्न कराया गया।राजकीय इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने बताया कि हाई स्कूल व इण्टर मीडिएट की परीक्षा को सकुशल नकल विहीन सम्पन्न कराने के लिए सभी कमरों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए है जिससे अराजकतत्वों पर निगरानी की जारही है परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की कोई भी कोताही नही बरती जा रही है विद्यालय परिसर में मोबाइल फोन प्रतिबंधित किया गया है मंगलवार को परीक्षा का पहला दिन हिंदी विषय का है जिसमे सुबह पाली हाई स्कूल के214 छात्रों का पंजीकरण था लेकिन परीक्षा में 197 छात्र ही उपस्थित रहे 17 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।दूसरी पाली में इण्टर मीडिएट की सामान्य हिंदी में 198 छात्र पंजिकृत थे जिसमें 182 उपस्थित रहे वही हिन्दी विषय के इण्टर में 116 छात्र पंजिकृत थे जिसमें 112 छात्र ही उपस्थित हुए।हाई स्कूल की हिन्दी विषय की परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों में उत्साह देखने को मिला।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विद्यालय निरीक्षक संघ के प्रदेशीय महामंत्री निर्वाचित होने पर ब्लाक संसाधन केंद्र अमावां में वीरेन्द्र कुमार कनौजिया का शिक्षकों ने किया जोरदार स्वागत


महराजगंज, रायबरेली।। ब्लाक संसाधन केन्द्र अमावां में वीरेंद्र कुमार कनौजिया खंड शिक्षा अधिकारी अमावां अपने संघठन विद्यालय निरीक्षक संघ में  प्रदेशीय महामंत्री  पद पर भारी मतों से निर्वाचित होने के उपरांत अपने कार्यालय ब्लाक संसाधन अमावां में उनके प्रथम आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर विकास क्षेत्र अमावां के समस्त संगठनों के शिक्षक प्रतिनिधियों तथा ब्लाक के  शिक्षक एवं  शिक्षिकाओं ने  कनौजिया जी का माला एवं बुके से अवगत करते हुए अभिनन्दन किया कनौजिया जी ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में इस सफलता पर ब्लाक के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को सहयोग एवं स्नेह प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया।इसके साथ ही कल जिले के सभी परिषदीय स्कूलों में होने वाली लर्निग आउटकम परीक्षा के निर्देशों से अवगत कराते हुए सभी प्र0अ0,स0अ0 एवं इस परीक्षा में लगाये गये पर्यवेक्षकों से निर्देशों के तहत सुचितापूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने की अपील की इस अवसर पर अशोक प्रियदर्शी,सूर्यप्रकाश श्रीवास्तव,वीरेंद्र सिंह,सुरेश सिंह,ब्रजेन्द्र सिंह,कमल कुमार,ऊषा देवी,हरिबिन्दर,कृष्णा शंकर,धीरेंद्र प्रताप,रामभरत,जयकरन वर्मा,सुधीर ,विनोद यादव,रितेश कुमार,मनोज कुमार,धर्मेंद्र सिंह,संतन, मतीन खाँ, महेश प्रताप,ललितकुमार,सुरेश रावत,सारिक अनवर,मुकेश यादव,फ़रीदा बेगम आदि बड़ी संख्या में शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।इस स्वागत एवं अभिनंदन समारोह का सञ्चालन नीरज कुमार स0अ0 पू0मा0वि0 बल्ला के द्वारा किया गया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

संपूर्ण समाधान दिवस में 6 शिकायतों का मौके पर निस्तारण


महराजगंज,रायबरेली।। संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर 60 शिकायती पत्र प्राप्त हुए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रेम प्रकाश उपाध्याय की अध्यक्षता में संपन्न संपूर्ण समाधान दिवस में आई शिकायतों में से 6 का आज ही निस्तारण कर दिया गया आज आई शिकायतों में राजस्व और विकास से संबंधित 17-17 प्रार्थना पत्र रहे पुलिस से संबंधित 9 आपूर्ति से एक और विद्युत विभाग से संबंधित सात शिकायती पत्र रहे जिनमें एडीएम ने सभी शिकायती पत्रों की सुनवाई के लिए 1 सप्ताह का समय निर्धारित करते हुए मौके पर जाकर शिकायतों का सही ढंग से निस्तारण करने का निर्देश दिया इस मौके पर उप जिलाधिकारी विनय कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी राजेंद्र  चतुर्वेदी तहसीलदार विनोद कुमार सिंह नायब तहसीलदार रामकिशोर वर्मा, प्रभारी निरीक्षक महराजगंज अरुण कुमार सिंह राजस्व निरीक्षक प्रदीप कुमार श्रीवास्तव जगन्नाथ प्रसाद पूर्ति निरीछक हरकबहादुर सिंह आदि मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

यह बजट युवाओं, किसानों, मेहनतकश जनता के खिलाफ : कमल सिंह चौहान

केवल जुमलों व झूठे भाषणबाजी से प्रदेश नहीं चलता, जनता अब होशियार हो गयी है।

रायबरेली।। अखिल भारतीय राहुल गांधी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव कमल सिंह चौहान ने सरकार के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, चुनावी वर्ष में भाजपा सरकारों का बजट चाहे कितना भी लुभावना क्यों ना हो, वास्तव में सरकार का साल भर का जनहित व जनकल्याण एवं अपराध नियंत्रण व कानून -व्यवस्था का काम ही आमजनता के लिए महत्त्वपूर्ण होता है और इन मामलों में केन्द्र व खासकर उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार बुरी तरह से विफल साबित हुई है, जो जगजाहिर है। केवल जुमलों से सरकारों के पाप नहीं धुल सकते। जनता बहुत होशियार है और सब जानती-समझती है।

ये बजट किसानों व बेरोजगारों को धोखा देने वाला -

श्री चौहान ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार का तीसरा बजट था। अब दो ही बजट बाकी हैं। सरकार चलाने वाले सन्यासी योगी हैं। उन्होंने राजकोष और धर्म कोष के लिए कुछ नहीं किया। जिसकी समझ वैसे उसका बजट, जो कुछ बजट में था वह भी खो दिया। बेरोजगारी कैसे खत्म हो, उसके लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं। सरकार ने किसान को संकट में डाल दिया। बेरोजगारी को खत्म करने के लिए कोई बजट नहीं। मलिन बस्तियों के लिए केवल 426 करोड दिए गए हैं। किसानों का गन्ना सूख रहा है। ये बजट किसानों और बेरोजगारों को धोखा देने वाला बजट है। गाय माता को बचाने के नाम पर बजट में कई जगह लिखा गया।क्या सिर्फ 42 हजार रुपए में एक गांव की गाय बच पाएंगी?

कागजी है सरकार का बजट- अमीन पठान

युवक कांग्रेस के सदर विधानसभा अध्यक्ष अमीन पठान ने कहा कि, सरकार द्वारा पेश किया गया बजट सिर्फ कागजी है आज उत्तर प्रदेश के लोग जिनमें नौजवान किसान महिलाएं और गरीब लोग इंतजार कर रहे थे कि शायद यह सरकार लोकसभा 2019 का चुनाव देखते हुए ही कुछ जनहित के फैसले और निर्णय बजट में शामिल करेगी लेकिन यह सरकार इतनी संवेदनहीन है की आम जनमानस के लिए बजट में कुछ भी नहीं रखा गया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मामूली बात को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट ! आधा दर्जन घायल, जिला अस्पताल रिफर


नसीराबाद,रायबरेली।। सहन के सामने सफाई करते  समय दो पक्षो में चले लाठी डंडे व कुल्हाड़ी में  दोनों से आधा दर्जन लोग घायल हुए ।दोनों पक्षो ने  नसीराबाद थाने में मारपीट की तहरीर दी।नसीराबाद पुलिस ने घायलो को मेडिकल के लिए सीएचसी नसीराबाद भेजा प्राथमिक उपचार के बाद  दो की हालत गम्भीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर किया।नसीराबाद थाना क्षेत्र के पूरे मंगल सिंह मजरे संडहा गांव निवासी बलबीर सिंह सहन के सामने साफ सफाई कर रहे थे तभी पड़ोसी बब्लू सिंह से कहा सुनी होने लगी मामला इतना बढ़ा की दोनों पक्षो से लाठी डंडे व् कुल्हाड़ी चलने लगी जिसमे दोनों पक्षो से आधा दर्जन लोग घायल हुए सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सीएच सी  में भर्ती  कराया गय।बलबीर  सिंह के पक्ष से भवानी बक्स सिंह राजकुमारी तेजभान खुसबू व बलबीर को गम्भीर चोटे आयी वही दूसरे पक्ष से मोहरपती देवी पत्नी रामबहादुर सिंह को गम्भीर चोटे आयी । पुलिस ने सभी घायलो को  मेडिकल के सीएचसी नसीराबाद भेजा प्राथमिक उपचार के बाद भवानीबक्स सिंह व दूसरे पक्ष की मोहरपती पत्नी रामबहादुर की हालत गम्भीर देख चिकित्सक ने दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया।वही  बलबीर सिंह ने नसीराबाद थाने में 9 नामजद व 15 अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी ,दी गयी तहरीर में बताया की दरवाजे के सामने साफ सफाई कर रहे थे तभी  विपक्षी गण गाली गलौज करते हुए हाथ में डंडा लिए आये और मारपीट पर आमादा हो गए और 15, 20 बाहरी लोगो को बुला कर मेरे घर पर धावा बोल दिया और मेरे घर में तोड़फोड़ करते हुए सभी को लाठी डंडे व कुल्हाड़ी से हमला किया। थाना प्रभारी  रवीन्द्र सोनकर ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया बाकी लोगों की तलाश जारी  ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ का चुनाव संपन्न हुआ,विनीत कुमार अध्यक्ष बने


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ का चुनाव, चुनाव अधिकारी के बीच संपन्न हुआ। जिसमें विनीत कुमार शुक्ला अध्यक्ष और राजीव कुमार मंत्री पद पर चुनाव जीते,प्राप्त जानकारी के अनुसार आज कृष्णा डिग्री कॉलेज में पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ का चुनाव चुनाव अधिकारी राम प्रकाश त्रिवेदी ,अवधेश शुक्ला व संतोष भार्गव की देखरेख में संपन्न हुआ जिसमें कुल 148 मतदाता थे जिसमें 136 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया जिसमें अध्यक्ष पद पर विनीत शुक्ला को 79 तथा अजीत कुमार को 51 मत मिले वही मंत्री पद पर राजीव कुमार को 80 अरविंद कुमार को 50 वोट मिले तथा अध्यक्ष 28 वोटों से तथा मंत्री 30 वोटों से विजय घोषित किए गए 6 वोट अवैध घोषित किये गये,चुनाव में मौजूद जिला अध्यक्ष विनोद मिश्रा ने जीते हुए प्रत्याशियों को बधाई दी चुनाव में काफी गहमागहमी देखने को मिली सुरक्षा के दृष्टिकोण पुलिस बल भी मौजूद रहा।


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

इन्द्रानगर की सडक पर एक साल से खराब खडी मशीन ठीक हो गयी


कानपुर । यही क्या कम है कि एक साल से गढा खोदने वाली टी एन एक्स मशीन को नगर निगम द्वारा जन हित मे सुधार लिया गया है यह जानकारी आनन्द मंगल क्लब के महामंत्री मुन्ना अग्रवाल ने अक्रास टाइम्स को सोने के माध्यम से देते हुए खुशी जाहिर कि चलिए कम से कम मीडिया के पहल पर ही सही जिस मशीन को एक साल पहले ठी हो जाना चाहिए था वह अखबारो मे खबरें छपने के बाद अधिकारी चेते सवाल यह उठता है प्रशासन काम करने के मूड मे मीडिया की सक्रियता के बाद जागता है अब यहाँ की सीवर लाइनों का भी कुछ ऐसा ही हाल है जिसको लेकर यहाँ के निवासी परेशान है अधिकारी गण अपनी समस्या दूसरे पर टाल रहे है हालत यह है लोगो कै घरों मे सीवर का गन्दा दुर्गन्ध भर पानी भरा पडा है जिसको धीरे धीरे साल गुजरने को है ऐसा लगता है अधिकारियो संवेदन हीनता बढती ही जा रही है मजे की बात यह है कि देश के वर्तमान महामहीम राष्ट्रपति कोविन्द साहब का बिजली भी इन्द्रानगर मे ही है माना कि वे यहाँ फिलहाल निवास नही करते है गत कुछ माह पहले देश के प्रधानमंत्री मोदी जी जब कानपुर प्रवास पर थे तब दिखावे के तौर जल निगम नगर निगम ने रातो मे यहाँ  पर मृत पहुचाई थी पर उनके जाते ही उस कहावत की तरह ढाई के तीन पात जैस हाल हो गया अब भई जनता को तकलीफ होगी तो चिल्लाएगी ही अब नक्कार खाने मे तांती की आवाज अधिकारियो के कानमे रस घोलती है की नही बाद की बात है फिलहाल मीडिया तो जाग रही है इस कलम का असर होता है या फिर ?               

शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र