Translate

Friday, December 6, 2019

जिलाधिकारी ने दिव्यांग बच्चों को निशुल्क उपकरण वितरीत किये



शाहजहाँपुर।। विकास खण्ड ददरौल के प्राथमिक विद्यालय लालपुर में जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा 06 से 14 वर्ष की आयु के दिव्यांग बच्चों को अपने हाथों से निशुल्क 828 उपकरण वितरीत किये। इस दौरान दिव्यांग बच्चों द्वारा आये हुए अथितियों को गुलाब का फूल भेट कर स्वागत किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि जो उपकरण दिव्यांग बच्चों को दिये गये है,बच्चों के माता पिता को उपकरण नियमित प्रयोग करने के लिए उपकरण चलाने सम्बन्धित जानकारी देने के निर्देश संबंधित को दिये। इसी दौरान जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया और मिड डे मील की मीनू चैक किया जो संतोषजनक मिला। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि मिड डे मील रोस्टर के हिसाब से  गुणवत्तापूर्ण दिया जायें। विद्यालय के प्रांगण में फर्स इत्यादि जर्जर अवस्था में पाने पर नराजगी व्यक्त करते हुऐ मरम्त कराने के निर्देश संबंधित को दिये। इस अवसर पर विधायक ददरौल श्री मानवेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक डा0 शिवा सिम्मी चन्नप्पा, मुख्य विकास अधिकारी श्री महेन्द्र सिंह तंवर, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी श्री राकेश कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुरानी रंजिश के चलते पहले से घात लगाए बैठे व्यक्ति ने ग्राम प्रधान को मारी गोली मौके पर मौत


लखीमपुर-खीरी।। जनपद की मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के गांव खजुरिया के प्रधान मोहम्मद इलियास की गोली मारकर हत्या मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के खजुरिया गांव में पुरानी रंजिश के चलते दूसरे पक्ष ने पहले से घात लगाए बैठे लोगों ने पहले तो एक्सीडेंट किया बाद में मारी तीन गोली जिससे मौके हुई मृत्यु परिजनों में मचा कोहराम क्षेत्र में दहशत का माहौल मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात सिर मुड़ाते ही पड़े ओले । मोहम्मदी पुलिस क्षेत्राधिकारी को चार्ज मिलते ही बड़ी घटना का करना पड़ा सामना घटनास्थल पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी 

लखीमपुर-खीरी से शिवेन्द्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डीएवी मे किया गया सम्मान समारोह


कानपुर। राजा भईया जी के आह्वाहन पर जनसत्ता दल लोकतान्त्रिक के मंडल अध्यक्ष श्री अवधेश नारायण सिंह गौर जी,  अजय सिंह गौर जी, कानपुर ग्रामीण के अध्यक्ष दर्पण भदौरिया जी का स्वागत समारोह डी•ए•वी• कॉलेज प्रांगढ़ में डी•ए•वी• कॉलेज छात्रनेताओ द्वारा किया गया जिसमे मुख्य रूप से आकाश सिंह (छात्रनेता डी•ए•वी• कॉलेज), अनुराग द्विवेदी, हेमंत यादव, आज़ाद कुरैशी,मोनू बाबा, शिवांक अग्निहोत्री, सचिवेन्द्र सेंगर, सूरज सिंह, गोलू तिवारी, शिवम् मैक्स, सचिन आदि लोग उपस्थित थे।

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भाजपा ग्राम स्वराज अभियान की कार्यशाला की सफल बैठक सम्पन्न


कानपुर । मीरांजय मेंशन गेस्ट हाउस में 1 बजे से ग्राम स्वराज अभियान की कार्यशाला कानपुर ग्रामीण, कानपुर उत्तर, कानपुर दक्षिण की संपन्न हुई कार्यशाला की अध्यक्षता कृष्ण मुरारी शुक्ला कानपुर जिलाध्यक्ष ने की मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा माननीय हीरा सिंह ठाकुर जी का मार्ग दर्शन प्राप्त हुआ प्रमुख रूप से बीना आर्या जिला अध्यक्ष कानपुर दक्षिण, सुनील बजाज ज़िला अध्यक्ष कानपुर उत्तर, बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा, बिल्हौर विधायक भगवती प्रसाद सागर पूर्व ज़िला अध्यक्ष राम शरण कटियार कौशल अवस्थी तीनों ज़िलों के मंडल अध्यक्ष सभी और मोर्चों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, December 5, 2019

ठेकेदार के हत्यारे का स्क्रेच जारी


शाहजहाँपुर।। जनपद में राजकीय ठेकेदार राकेश यादव के हत्यारे का स्क्रेच जारी कर दिया गया। पुलिस स्क्रेच के जरिये हत्यारों की तलाश में जुट गई है। बताते चले गत 2 दिसम्बर को सदर बाजार थाना क्षेत्र के कैंट स्थित लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में राजकीय ठेकेदार राकेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसके साथ सोनू भी गोली लगने से घायल हो गया था। जिसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने चश्मदीदों के बताए हुए हुलिए से बदमाशों का स्क्रेच जारी किया है  जो सार्वजनिक स्थानों आदि पर चस्पा कर दिया गया। पुलिस अब स्क्रेच के जरिये हत्यारों तक पहुंचने का प्रयास करेगी। हत्याकांड हुए तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी खुलासा करने में नाकाम साबित हुई है। पुलिस द्वारा बताया जा रहा है कि अहम सुराग हाथ लग चुके है जल्द ही हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।


शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हजारों पात्र लोगों की समस्याओं के सीधे-सीधे समाधान के लिए नगर विधायक के नेतृत्व में लगा शिविर


फिरोजाबाद।। नगर विधायक मनीष असीजा जी के नेतृत्व में गोपीश्याम स्कूल कौसल्या नगर मे हजारों पात्र लोगों की समस्याओं के सीधे-सीधे समाधान के लिये नगर विधायक श्री मनीष असीजा जी व जिलाधिकारी श्री चन्द्रविजय जी, महानगर अध्यक्ष श्री राकेश शंखवार sdm सदर, तहसीलदार सदर , PO डूडा, दिव्यांग कल्याण अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, XEN बिजली R P वर्मा, ZSO दलवीर, JE प्रवीन निगम से, CMO की टीम, बैंक अधिकारी, आदि अधिकारियों की मौजूदगी में 54 बिद्धुत संयोजन, 97 आय, 52 दिव्यांग प्रमाड पत्र,115 श्रम नए ब 5 मान धन पंजीकरण, 115 बृद्धा, 49 विधवा,44 सुमंगला, 93 आयुष्मान/गोल्डन कार्ड, 70 बैंक खाते,161 pm आवास, 1478 आधार हेतु पत्र, 48 बीमारी को पत्र, 82 अन्य समस्याओं के समाधान को पत्र लिख कर लोगों की मदद की गई, उस शिविर में मुख्य रूप से भाजपा के श्री सुनील शर्मा, प्रमोद बघेल,अनिल भारद्वाज, अम्बेस् शर्मा, ठा राकेस सिंह, उदय सिंह, DR नवनीत, पुष्पेंद्र पाल सिंह,केसव शंखवार, अशोक शर्मा हरि, चेतन दिक्सित, सूरजपाल बघेल, R K पाठक, वीरपाल शंखवार, लकी गर्ग, आकाश गर्ग , सुरेश मेट, धर्मवीर अरोरा, ईसू राठौर, रतन शर्मा विशाल पचैरी, पार्षद श्रीमती विमला सिंह जादोन श्री  श्यामसिंह यादव, योगेश शंखवार, हरिओम वर्मा, सुबोध दिवाकर, प्रेमचंद शंखवार, विद्याराम, प्रमोद राजोरिया, राकेश यादव, सुनील मिश्रा, मनोज शंखवार, विजेंद्र ब संजय यादव लेखपाल सहित सभी संबंधित विभाग के अला अधिकारी उपस्थित  रहें । अगला शिविर कल दिनांक 06 -12-19 को सुबह 9 बजे से शिव पब्लिक स्कूल, बिजली घर से आगे शांति नगर आशावाद पर होगा, सम्मानित नगरवासियों (भाईयों एवं बहनों) से प्रार्थना है,कि अधिक से अधिक संख्या में शिविरों में पहुँच कर लाभ उठायेें।

फिरोजाबाद से सौरभ अग्रवाल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी के निर्देशन पर कि आबकारी विभाग ने बड़ी कार्यवाही


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।।जिलाधिकारी के निर्देश पर आबकारी निरीक्षक पंकज विवेक ने अपनी टीम अयाजुद्दीन, हरिश्चन्द्र, नवीन गुप्ता, नीरज पांडे, निर्मल जोशी आदि के साथ कोतवाली मोहम्मदी क्षेत्र के गांव बस्तौली ,पालचक आदि गांवों में दबिश के दौरान 50 लीटर अवैध शराब व 10 सौ किग्रा लहन तथा शराब बनाने के उपकरण नष्ट किये साथ ही एक अभियुक्त को हिरासत में लेकर आबकारी अधिनियम की सुंसगत धाराओं में कार्यवाई की गयी।आबकारी निरीक्षक की इस कार्रवाई से अवैध शराब बनाने व बेचने वालों में खलबली मच गयी हैं।

लखीमपुर-खीरी से शिवेन्द्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस अधीक्षक दक्षिण रवीना त्यागी को लोगो ने भाव पूर्ण विदाई दी



कानपुर । पुलिस महकमे मे कुछ अधिकारी ऐसे आते है जिन्हे विभागी क्या आम और खास सम्मान के  साथ चाहते है उनमे से एक थी एस पी साउथ रवीना त्यागी जिन्होंने अपने अल्प समय मे जहाँ एस एस पी श्री तिवारी जी के दिशा निर्देशन मे अपराधियो पर भी नकेल डाली आज उन्ही की बिदाई हाला कि उनको रिक्त स्थान की पूर्ति के लिए अपूर्ण गुप्ता को बुलाया गया है फिलहाल शहर मे पनप रही आराजकता पर अपने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनन्तदेव तिवारी के निर्देश पर वे खरी उतरेगी हमारे जिला  अपराध सवाददात विकास कुमार ने बताया  रवीना जी की बिदाई पर शहर का पूरा मीडिया, समाज सेवी तबका के अलावा उनके काम से खुश आम खास मौजूद था।             

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

केंद्र सरकार अंशदायी पेंशन योजना से आवर्त व्यक्ति पात्र नहीं होंगे


शाहजहाँपुर।। सहायक श्रमायुक्त वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना पी0एम0एस0वाई0एम0 और लघु व्यापारियों के लिए नेशनल पेंशन योजना ट्रेडर्स एन0पी0एस0-टी0आर0ए0डी0ई0आर0एस0 योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु नगर आयुक्त श्री विद्याशंकर की अध्यक्षता में एक बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गयी। उक्त बैठक में जिला विकास अधिकारी द्वारा मानदेय पर कार्यरत कर्मचारियों के पंजीयन की विभागवार समीक्षा की गयी और आशा वर्कर, स्कूल रसोईयों, रोजगार सेवकों, आँगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायक कार्यकत्री के शत-प्रतिशत पंजीयन हेतु विभागों से अधिकारियों को निर्देश दिये गये। सहायक श्रमायुक्त को निर्देशित किया कि योजनान्तर्गत तहसील स्तर पर कैम्प लगाकर जागरूकता बढ़ाते हुए अधिक से अधिक पंजीयन कराया जाना सुनिश्चित करें। श्री वीरेन्द्र कुमार सहायक श्रमायुक्त द्वारा उक्त योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया कि पात्र व्यक्ति जिसकी आयु 18 से 40 वर्ष है वह नजदीकी जनसेवा केन्द्रों पर अपनी पासबुक व आधारकार्ड की छायाप्रति के साथ ले जाकर अपना पंजीयन कराये तथा आयु गणना के आधार पर अंशदान प्रतिमाह निम्नवत अंशदान जमा किया जाना तथा उसी अनुपात में केन्द्र सरकार द्वारा भी अंशदान जमा किया जायेगा तथा 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर वह रू0 3000/- प्रतिमाह पेंशन पाने का हकदार होगा। योजनान्तर्गत कर्मचारी राज्य बीमा निगम, कर्मचारी भविष्य निधि अथवा केंद्र सरकार अंशदायी पेंशन योजना से आवर्त व्यक्ति पात्र नहीं होंगे। बैठक में उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहांपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र  

अब गरीब असहाय लोगों को मिलेंगे मुफ्त में कपड़े


शाहजहाँपुर।।  अब गरीब असहाय लोगों को मिलेंगे मुफ्त में कपड़े। जनपद के जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने एक नयी मुहिम का शुभारम्भ किया है। उन्होंने अपने कलेक्ट्रेट कक्ष के पास दान पोटिका बनायी है। जिसमें उन्होंने खुद व जनपद स्तरीय अधिकारियों ने मिलकर कपड़े दान किये हैं। उन्होंने कहा कि दान पोटिका में लोग अपनी स्वैच्छा से गरीब व असहाय लोगों को ठण्ड से बचाने के लिए कपड़े दान कर सकते हैं।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र