रायबरेली। सदर तहसील सभागार रायबरेली में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित , कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन उपजिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्क्षता में किया गया । जिसमें महिला कल्याण विभाग रायबरेली से महिला कल्याण अधिकारी शेफाली सिंह के द्वारा योजना के बारे में समस्त उपस्थित लेखपालों को विस्तृत जानकारी देते हुए बताया , कि दो बच्चों वाले परिवार की बालिकाओं को 6 श्रेणियों तक योजना का लाभ दिया जाएगा , जिसकी प्रथम श्रेणी बालिका के जन्म के समय 2 हजार रुपए का अनुदान , द्वितीय श्रेणी में 1 वर्ष तक के पूर्ण टीकाकरण के उपरांत ₹ 1 हजार का अनुदान , तृतीय श्रेणी में बालिका के कक्षा 1 में प्रवेश के उपरांत ₹ 2 हजार का अनुदान , चतुर्थ श्रेणी में बालिका के कक्षा 6 में प्रवेश के उपरांत ₹2 हजार का अनुदान , पांचवीं श्रेणी में बालिका के कक्षा 9 में प्रवेश के उपरांत ₹3 हजार का अनुदान , छठवीं श्रेणी में बालिका के स्नातक अथवा 2 वर्षीय अवधि के डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के उपरांत 5 हजार का अनुदान दिया जाएगा । लाभार्थी द्वारा दिए गएआवेदन के साथ बैंक पासबुक की छायाप्रति आधार कार्ड की छाया प्रति परिवार की वार्षिक आय प्रमाण पत्र एवं बालिका एवं आवेदक का संगीत नवीनतम फोटो के साथ आवेदन जिला प्रोबेशन कार्यालय रायबरेली में जमा किया जा सकता है । स्कूल जाने वाली बालिकाएं अपने विद्यालय कार्यालय में भी जमा कर सकते हैं । अनुदान की धनराशि बैंक खाते में हस्तांतरित की जाएगी । विभाग की जिला समयवक पूजा शुक्ला ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया । इस मौके पर तहसीलदार सदर अमिता , लेखपाल रमेश दिवेदी , पूनम , कोमल , अमित समेत सभी कर्मचारी मौजूद रहे ।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र