Translate

Saturday, September 14, 2019

कन्या सुमंगल योजना के विषय में दी विस्तृत जानकारी


रायबरेली। सदर तहसील सभागार रायबरेली में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित , कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन उपजिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्क्षता में किया गया । जिसमें महिला कल्याण विभाग रायबरेली से महिला कल्याण अधिकारी शेफाली सिंह के द्वारा योजना के बारे में समस्त उपस्थित लेखपालों को विस्तृत जानकारी देते हुए बताया , कि दो बच्चों वाले परिवार की बालिकाओं को 6 श्रेणियों तक योजना का लाभ दिया जाएगा , जिसकी प्रथम श्रेणी बालिका के जन्म के समय 2 हजार रुपए का अनुदान , द्वितीय श्रेणी में 1 वर्ष तक के पूर्ण टीकाकरण के उपरांत ₹ 1 हजार का अनुदान , तृतीय श्रेणी में बालिका के कक्षा 1 में प्रवेश के उपरांत ₹ 2 हजार का अनुदान , चतुर्थ श्रेणी में बालिका के कक्षा 6 में प्रवेश के उपरांत ₹2 हजार का अनुदान , पांचवीं श्रेणी में बालिका के कक्षा 9 में प्रवेश के उपरांत ₹3 हजार का अनुदान , छठवीं श्रेणी में बालिका के स्नातक अथवा 2 वर्षीय अवधि के डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के उपरांत 5 हजार का अनुदान दिया जाएगा । लाभार्थी द्वारा दिए गएआवेदन के साथ बैंक पासबुक की छायाप्रति आधार कार्ड की छाया प्रति परिवार की वार्षिक आय प्रमाण पत्र एवं बालिका एवं आवेदक का संगीत नवीनतम फोटो के साथ आवेदन जिला प्रोबेशन कार्यालय रायबरेली में जमा किया जा सकता है । स्कूल जाने वाली बालिकाएं अपने विद्यालय कार्यालय में भी जमा कर सकते हैं । अनुदान की धनराशि बैंक खाते में हस्तांतरित की जाएगी । विभाग की जिला समयवक पूजा शुक्ला ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया । इस मौके पर तहसीलदार सदर अमिता , लेखपाल रमेश दिवेदी , पूनम , कोमल , अमित समेत सभी कर्मचारी मौजूद रहे ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आंगनबाड़ी केंद्रों में बांटी गई दलिया बताए गए पोषाहार के लाभ


लालगंज। पोषाहार माह में जहां विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं वहीं बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर पोषाहार भी वितरित किया जा रहा है । शनिवार को आंगनवाड़ी केंद्रों पर पोषाहार का वितरण किया गया । आंगनवाडी कार्यकत्रियों ने बच्चों , गर्भवती महिलाओं तथा माताओं को पोषाहार के विषय में जानकारी दी तथा आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से वितरित होने वाली दरिया द्वारा विभिन्न प्रकार की खाद्य सामग्रियां बनाए जाने के विषय में भी बताया । कार्यकत्रियों ने कहा कि शासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रहे पोषाहार में सभी जरूरी पोषक तत्व हैं । इसका प्रयोग करने से बच्चे कुपोषण से बच सकते हैं ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हिम्मत और साहस से मुकाबला करें


रायबरेली।। विषम परिस्थितियों में संतोष सिंह प्रदेश सरकार द्वारा बालिकाओं को सशक्त निडर वासांसी तथा मुखर बनाने के लिए मीना मंच के माध्यम से सराहनीय प्रयास किए जा रहे हैं राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा समग्र शिक्षा अभियान के तहत जेंडर एक्टिविटी कार्यक्रम में तीन दिवसीय जनपद स्तरीय मीना मंच पावर एंजेल की आवासी कार्यशाला केजीबीवी गौरा में 14 सितंबर से 16 सितंबर तक संचालित किया जा रहा है जिसका उद्घाटन महिला थाना अध्यक्ष संतोष सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया मीना मंच बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए कार्यशाला का उद्देश्य बालिका शिक्षा रिसोर्स पर्सन एसएस पांडे द्वारा बताते हुए कहा कि कार्यशाला में बालिकाओं को सुरक्षा स्वास्थ्य शिक्षा स्वच्छता से परिचित कराने के साथ-साथ उनके मन से डर संकोच झिझक दूर कर आत्मविश्वास बढ़ाना है महिला थाना अध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि विषम परिस्थितियों में सभी बालिकाएं डट कर मुकाबला करें और हेल्पलाइन नंबर के सहारे अपने को सुरक्षित बनाएं उन्होंने कहा कि यही अवस्था है जिसमें हम समझने की जरूरत होती है किसी बहकावे में न आए सभी को महिला सुरक्षा हेल्पलाइन यूपी हंड्रेड डायल की जानकारी होनी चाहिए महिला अधिवक्ता प्रीति मिश्रा ने कहा कि महिलाओं के शोषण और उत्पीड़न से बचने के लिए कानून बनाए गए जिसकी जानकारी सभी बच्चों को होनी चाहिए प्रशिक्षक अनामिका सिंह बबीता कनौजिया ने प्रथम दिवस प्रतिभागी बालिकाओं मीना मंच मीना कौन है मीना की इच्छाएं पावर एंजेल की भूमिका मीना मंच के उद्देश्य के बारे में विधिवत जानकारी दी गई कार्यशाला में केजीबीवी राही जगतपुर डलमऊ के अलावा विकासखंड गौरा जगतपुर के विभिन्न पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पावर एंजेल शामिल हुई कार्यशाला मैं सहयोग राजेश कुमार नोडल बालिका शिक्षा अर्चना केसरवानी वार्डन नेहा जायसवाल लेखाकार शालू साहू साधना गुप्ता सीमा यादव शालिनी शिप्रा मिश्रा मंजू देवी सुमन रश्मि संदीप सहित अन्य लोगों ने किया।

जावेद आरिफ ब्युरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एनसीसी कैम्प के आठवें दिन कैडेटो को स्वच्छता विषय की दी गयी जानकारी


लालगंज रायबरेली।। बैसवारा डिग्री कालेज लालगंज मे 66 यूपी बटालियन एनसीसी रायबरेली के तत्वाधान मे आयोजित दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के आठवें दिन कैडेटो को भारत सरकार द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वचछ भारत अभियान के तहत स्वच्छता और प्लास्टिक के उपयोग न करने से संबंधित जानकारी दी गयी।कैम्प कमांडेन्ट कर्नल एस तिवारी ने कैडेटो को सम्बोधित करते हुये कहा कि स्वच्छता राष्ट्र की मुख्य पहचान होती है।हिन्दुस्तान मे स्वच्छता जागरूकता की निहायत कमी के कारणा विभिन्न प्रकार की बीमारियां फैल रही है।उन्होने कैडेटो का आहवान किया कि स्वच्छता को अपने आचरण मे शामिल कर समाज मे अपना योगदान दे।सिंगल यूज प्लास्टिक न करने की शपथ भी दिलायी गयी।कर्नल यूबी सिंह ने प्लास्टिक के प्रयोग से होने वाली समस्याओ से कैडेटो को अवगत कराया।उन्होने प्लास्टिक के विकल्प को प्रयोग करने के लिये प्रेरित किया।शनिवार को फायर स्टेशन लालगंज के प्रभारी एके द्विवेदी और उनके टीम के द्वारा कैडेटो को आग बुझाने के बारे मे जानकारी दी गयी।इसके अलावा कैडेटो को पीटी, योगा, लैंडमार्क,पेट्रोलिंग,इन्फैन्ट्री बटालियन के संगठन की कक्षायें तथा गेम्स कंपटीशन कराया गया।इस मौके पर डा0 महेन्द्र सिंह,सूबेदार मेजर गगन राज,रत्नेश कुमार,सर्वेश यादव, श्रीपाल,राजेन्द्र सिंह,सुधीर सिंह,महिपाल सिंह,प्रीत पाल आदि का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दबिश देकर 6 नफर वांछित वारंटी गिरफ्तार


कन्नौज।। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत विगत रात्रि दबिश देकर 6 नफर वांछित वारंटी जिसमें अजय पुत्र हरि भान सिंह निवासी ग्राम गोपालपुर थाना कोतवाली तिर्वा जनपद कन्नौज व रामप्रकाश पुत्र सरदारी निवासी ग्राम सखोली थाना कोतवाली तिर्वा जनपद कन्नौज व अनिल कुमार पुत्र प्रयाग नारायण निवासी लोहरा ना थाना कोतवाली तिर्वा जनपद कन्नौज व सुंदर पुत्र श्री कृष्ण निवासी ग्राम महाते पुरवा थाना कोतवाली तिर्वा जनपद कन्नौज वह दीपू पुत्र रामाश्रय निवासी मोहल्ला इंदिरा नगर थाना कोतवालीTirwa जनपद कन्नौज वा शीलू पुत्र पप्पू उर्फ रामसिंह निवासी मोहल्ला इंदिरा नगर थाना कोतवाली तिर्वा जनपद कन्नौज को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए भेजा गया।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

यातायात जागरूकता रैली को नगर पंचायत अध्यक्ष आशा देवी चक व प्रतिनिधि राजकुमार चक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया


फतेहाबाद,आगरा।। माथुर वैश्य शाखा सभा उत्तर क्षेत्र व युवादल उत्तर क्षेत्र फतेहाबाद के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को यातायात सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया जिसके अंर्तगत कस्बे में यातायात जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को नगर पंचायत अध्यक्ष आशा देवी चक व प्रतिनिधि राजकुमार चक ने हरी झंडी दिखाकर रैली की औपचारिक शुरूआत की। रैली का शुभारंभ रतन देवी कॉवेंट स्कूल बाह रोड फतेहाबाद से किया जो कि कस्बे के मुख्य मार्ग से होती हुई गाँधी चौक पर पहुंची जहां रैली का समापन किया गया। रैली के दौरान आवागमन करते लोगो को व दुकानदारों को यातायात के नये बने नियमो के बारे में व इमरजेंसी नंबरों की जानकारी स्टिकर्स व पेम्पलेट के द्वारा दी गयी। जागरूकता अभियान के अंतर्गत लोगो को हेलमेट पहनने के लिए जागरूकता किया गया जिसके लिए रैली में कस्बे के लोगों से एक बॉक्स में लकी ड्रा पर्ची डलवाई गयी। रैली समापन के अवसर पर 12 लकी ड्रॉ पर्ची निकलवाई गयी जिसमें पर्ची के आधार पर 12 लोगों को हेलमेट प्रदान किये गये। इस दौरान फतेहाबाद पुलिस के उपनिरीक्षक सयैद रशीद अहमद ने भी विजयी प्रतिभागी को हेलमेट प्रदान किया। इस अवसर पर उत्तर क्षेत्र शाखा सभा अध्यक्ष अवकेश गोलश, दिलीप गुप्ता, संजय अनवारिया, सुशील गुप्ता, संजय गुप्ता, प्रदीप मोहनियां, ललित दौनेरिया, उत्तम चंद ज्वैलर्स, राधाचरन गुप्ता, शुभम रैपुरिया, आकांश मैरोठिया, कमल मोहनियां, जितेंद्र गुप्ता, सागर गुप्ता, मनोज गुप्ता, चंदन गुप्ता, अनिल गुप्ता, आलोक बछरवार, अमित आर्यन, पीयूष गुप्ता, दिलीप पोखरिया वाले, विपुल लोहिया, बबलू गुप्ता, शिवशंकर गुप्ता, गोपाल गुप्ता सहित अनेक लोग मौजूद रहे थे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मुख्यमंत्री ने 14227.93 लाख रू0 की धनराशि की 32 परियोजनाओं का शिलान्यास किया


फिरोजाबाद।। जनपद में आयोजित लाभार्थी सम्मेलन कार्यक्रम में मुुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चौदह हजार दो सौ सत्ताईस लाख तिरानवे हजार रूपये की बत्तीस परियोजनाओं का शिलान्यास और चैबीस हजार आठ सौ तेईस लाख उनसठ हजार रूपये की धनराशि की 129 परियोजनाओं का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के हजारों लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये। श्री योगी ने केन्द्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए विपक्ष पर निशाना साधा। मुुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले में टूण्डला के ठा0 वीरी सिंह महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित लाभार्थी सम्मेलन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में रहे। मुख्यमंत्री ने जसराना नवीन नहर परियोजना,रेल उपरगामी सेतु, शिकोहाबाद व फिरोजाबाद में 100 व्यक्तियों हेतु आश्रय भवन, कान्हा गौशाला, पचोखरा, शंकरपुर, अनवारा, चुल्हावली मेें अन्त्येष्टि स्थल का निर्माण, एवं कई अन्य योजनाओं का लोकार्पण भी किया। मुख्यमंत्री ने 14227.93 लाख रू0 की धनराशि की 32 परियोजनाओं का शिलान्यास किया जिसमे विभिन्न सम्पर्क मार्ग, पशु चिकित्सालय अरांव,भारौल, शिकोहाबाद, सिरसागंज में अनावासीय भवनों के निर्माण, उपरगामी सेतु एवं विधानसभा टूण्डला, शिकोहाबाद क्षेत्र में राज्कीय इण्टर कालेज की स्थापना, गौ संरक्षण केंद्र निर्माण, शमशान घाट के जीर्णोंद्धार एवं अन्येष्टि स्थल के निर्माण आदि कार्यांे का शिलान्यास भी किया। योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागो द्वारा गत वर्ष मेंप्राप्त की गई उपलब्धियों की प्रदर्शनी भी देखी। जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध किये गये और चप्पे चप्पे पर फोर्स तैनात रहा। मुख्यमंत्री ने फिरोजाबाद कांच उद्योग पर कहा कि फिरोजाबाद की अब कांच की चूड़ी ही नहीं बल्कि कांच के अन्य सामान हर जगह दिखाई देंगे और फिरोजाबाद की चमक  देखेंगे और उन्होंने धारा 370, तीन तलाक, आप मुद्दों पर विस्तार से  ते हुए कहा कि भाजपा सरकार देश के चारों और विकास करा रही है और उन्होंने  विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने भाजपा सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का जिक्र करते हुए  कार की उपलब्धियां बताएं उन्होंने फिरोजाबाद को नई सौगात देते हुए कहा कि अब कांच उद्योग के साथ-साथ आलू उत्पादकों को प्रोत्साहन दिया जाएगा और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर  केंद्र स्थापित किया जाएगा और उन्होंने बेरोजगारी दूर करने के लिए कहा कि दो लाख से ज्यादा नौकरियां दे चुके हैं और दो लाख नई नौकरियां दिए जाने की योजना है ।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रेरणा एप के विरोध में शिक्षकों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान


आगरा।। प्रेरणा एप के विरोध में संयुक्त शिक्षक संगठन संघर्ष समिति के द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार जिले के सभी विकास खण्ड के ब्लाक संसाधन केंद्र  पर विद्यालय समय के उपरान्त शिक्षक इकट्ठे हुए और प्रेरणा एप को लेकर विरोध व्यक्त करते हुए हस्ताक्षर कर इस अभियान में हिस्सा लिया । आगरा में संयुक्त शिक्षक संगठन संघर्ष समिति के द्वारा सभी संगठन के प्रतिनिधियों ने यह तय किया था कि पूरे जनपद में 13 व 14 सितम्बर को ब्लाक स्तर पर हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। शिक्षकों द्वारा किए गए हस्ताक्षरों को संकलित करके जन प्रतिनिधियों के माध्यम से मुख्यमंत्री जी को भेजा जाएगा इसी क्रम में पूरे जनपद में यह कार्यक्रम कल की भाँति 14 सितम्बर को भी अभियान चला। हस्ताक्षर अभियान के सम्बंध में ज़िलास्तर पर लिए गए निर्णय के अनुसार शतप्रतिशत का लक्ष्य प्राप्त करने के लिये अभियान को 16 व 17 सितम्बर तक बड़ा दिया गया है। हस्ताक्षर अभियान का समापन 17 सितंबर साँय पाँच बजे शहीद स्मारक संजय पैलेस, आगरा में होगा। जहाँ हस्ताक्षरो के डोजियर का विमोचन किया जाएगा। इसी क्रम में आगरा के विकास खण्ड अकोला के ब्लॉक संसाधन केंद्र मलपुरा पर आज लगातार दूसरे सफलतापूर्वक हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, ब्लॉक में कार्यरत शिक्षकों ने हस्ताक्षर कर प्रेरणा एप्प का विरोध किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अभय यादव जिला महामंत्री राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, जितेंद्र सोलंकी ब्लॉक अध्यक्ष जूनियर शिक्षक संघ, सत्यवीर चाहर संयोजक राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, रामभजन सिंह, चंद्रपाल सोलंकी, वीरेंद्र रावत, सत्येंद्र चाहर, लोकेंद्र चाहर, मधुबाला, योगेंद्र चाहर, बृजेश कुमार सिंह आदि प्रतिनिधि  उपस्थित रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रधानमंत्री के जन्म सप्ताह पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मरीजों को किया फल वितरण


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म सप्ताह पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर फल वितरित किए।नगर कार्यकारिणी कार्यकर्ताओं ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाने का संकल्प लेते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदी में नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा कन्हैया व नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता के नेतृत्व में दर्जनों मरीजों को फल वितरित किए।इस मौके पर भाजपा युवा नेता श्याम किशोर अवस्थी दिनेश गुप्ता सुशील वर्मा रितेश शुक्ला अतुल रस्तोगी हनी मेहरोत्रा संजय सिंह रजनीश रामजी रस्तोगी सौरभ मेहरोत्रा निकुंज रस्तोगी रोहित सिंह आशीष गुप्ता हेमू गुप्ता अरुण सिंह राजेंद्र गिहार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता ने बताया 15 सितंबर प्रातः 7 बजे रोडवेज बस स्टैंड पर एक स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा।

हिंदी दिवस धूमधाम से मनाया गया ,हिंदी में ही काम करने का लिया संकल्प


आगरा । विश्वशांति मानव सेवा समिति के तत्वाधान में नुंनिहाई रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में हिन्दी दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया ।इस अवसर पर विष्णू प्रताप ,बालकिशन वर्मा,रामबीर वर्मा,रामभरत उपाध्याय,सुखदेव वर्मा,राकेश ,ऊषा बघेल,डॉक्टर शशिपाल,अबधेश शर्मा ,उमेन्द्र राजपूत,डॉक्टर डी आर वर्मा,राजू गोला, महेंद्र बघेल आदि वक्ताओं ने हिंदी दिबस पर विचार रखे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज सेवी विजय सिंह लोधी ने की । श्री लोधी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि आज का दिन अर्थात 14 सितम्बर सन 1949 को भारतीय संविधान के अनुसार हिंदी को राष्ट्र भाषा के रूप में अलंकृत किया गया था ।अंग्रेजी व हिंदी भाषा के मध्य आपको अंतर बताने का मन कर रहा है ।अग्रेजी में यदि व्यति को पारवारिक,सामाजिक समारोह में शामिल होने के लिये बुलाते हैं तो उसका उचारण केवल इंवेटेशन  ही होता है परंतु हिंदी भाषा इतनी ब्रह्द भाषा है कि बुलाने के परिपेक्ष में आमंत्रण व निमन्त्रण दो शब्द बनते हैं जबकि अंग्रेजी में एक ही शब्द है ।इसलिये भारतीय होने पर अपनी राष्ट्र भाषा पर गर्व कीजिये हिंदी में कार्य करना प्रारंभ तो कीजिये  परिणाम सुखद होंगे । विश्वशांति मानव सेवासमिति अध्यक्ष जयकिशन जी ने सभी को आभार व्यक्त किया ।मुख्य अतिथि एकता जैन व शशि स्वरूप ने की तथा संचालन रामवीर वर्मा ने किया ।समिति ने लोगो को स्म्रति चिन्ह व प्रस्सथि पत्र भेट किया ।इस अवसर पर सर्व श्री गजेंद्र वर्मा,राजकुमार झा,नानिक चंद उर्फ ओम शांति,राकेश ,अवधेश चन्द्र प्रकाश,सुनील निषाद,विजय राज,अरविंद लोधी गीतम सिंह मौहर सिंह आदि उपस्तित थे ।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र