Translate

Thursday, February 14, 2019

बसपा द्वारा आगरा लोकसभा के प्रभारी व प्रत्याशी मनोज सोनी का क्षेत्रीय लोगों ने पुतला फूंका , बाहरी लोगों के लिए कोई जगह नहीं


आगरा।। एत्मादपुर में बसपा और सपा से आगरा लोकसभा के प्रभारी मनोज सोनी का विरोध धमने नाम नही ले रहा है। गुस्साए शहर के लोगों ने आज कस्बा एत्मादपुर में मेन चौराहे पर मनोज सोनी का पुतला फूंका जिसमें शहर के लोगों का आरोप था कि वह बहुत ही घमंडी तथा मिलनसार व्यक्ति नहीं है। और ऐसे व्यक्तियों की हमें आगरा के एत्मादपुर में जरूरत नहीं है। जो लोगों की सुनते नहीं है।और ना लोगों को ही कोई सपोर्ट करते हैं। इस लिए हमें ऐसे लोगों की जरूरत नहीं है अतः फोन करने पर फोन नहीं उठाया जाता है। और वह एत्मादपुर क्षेत्र की जनता पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।वहीं लोगों का आरोप था सब कुछ पैसे से नहीं होता है। लोगों के बीच जाकर जगह बनानी पड़ती है।भीड़ ने एत्मादपुर के मेन चौराहे पर पुतला दहन कर नारेबाजी करते हुए गुस्साए लोग ने मनोज सोनी को लोकसभा प्रत्याशी के पद से हटाने की बात करते दिखे वहीं लोगों का आरोप था या तो पार्टी के द्वारा सीट चेंज की जाएगी अन्यथा एत्मादपुर तहसील विरोध प्रदर्शन किया जाएगा इसका परिणाम दोनों ही पार्टियों को झेलना पड़ेगा अतः लोगों का कहना था मिलनसार व्यक्ति होगा तो 100% हम लोग एत्मादपुर तहसील व लोकसभा मैं अपनी जीत हासिल कर सकते हैं श्याम दीक्षित योगेश जाटव मयंक शर्मा अंकित शर्मा अशोक जा काले कुरेशी अकरम फरीदी नीरज कुशवाहा धर्मवीर सिंह बबलू ओम प्रकाश मोनू रजक दिनेश खेत्रपाल हाजी कौन हाजी बन्नी मोहम्मद हाजी कल्लू हाजी मानाराम हाजी अशफाक मुकीम पहलवान नथुआ पहलवान मुन्ना कुरैशी फुरकान कुरेशी मयूर पहलवान बंटी यह रहे थे।मौजूद

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

आबकारी टीम सहित बरवर पुलिस ने अबैद्य कच्ची शराब का किया सर्च ऑपरेशन


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बरवर खीरी।। क्षेत्र में आबकारी टीम सहित चौकी इंचार्ज ने पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र के गांव दिलावर नगर गोमती नदी, रसूलपुर खुर्रम नगर सेमरा आदि गांव में की छापेमारी। जिसमें 2000 लीटर लहन नष्ट किया तथा 10 ड्रम समेत अन्य उपकरण कब्जे में लिए तथा  राम किशोर पुत्र मूलचंद निवासी खुर्रम नगर को 120 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा। टीम में एसआई करपेन्द्र सिंह आरक्षी राकुमार,सुरेंद्र पटेल रहे।

मायावती ने पूर्व लोकसभा प्रत्याशी कुवर चन्द्र वकील को किया पार्टी से निष्कासित

कुवर चन्द्र वकील 2009 में बसपा की टिकट से लड़ चुके है।आगरा लोकसभा का चुनाव

कुंवर चन्द्र वकील ने भाजपा सांसद और एससी आयोग डॉ.रामशंकर कठेरिया को दी थी 2009 के लोकसभा चुनाव में दी थी कड़ी टक्कर

आगरा।। अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ये निर्देश मायावती ने कई बार दिए हैं। एक बार फिर से अनुशासन हीनता करने पर बड़े नेता को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।2009 के आगरा लोकसभा चुनाव में भाजपा सांसद और एससी आयोग के अध्यक्ष डॉ.रामशंकर कठेरिया को कुंवर चन्द्र वकील ने दी थी कड़ी टक्कर टक्कर देने वाले नेता कुंवर चंद वकील को मायावती ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है। कुंवर चंद वकील ने विगत दिनों शहर मेंआगरा लोकसभा के प्रभारी को लेकर पोस्टर लगाए थे।

भाजपा को किया था परेशान

कुंवर चंद वकील को आगरा लोकसभा चुनाव 2009 में मायावती ने टिकट थमाई थी। कुंवर चंद वकील ने लोकसभा चुनाव में डॉ.रामशंकर कठेरिया को कड़ी टक्कर दी थी। हालांकि करीबी मुकाबले में वे चुनाव हार गए थे। लेकिन, इसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट में सांसद के खिलाफ जमकर लड़ाई लड़ी थी। कठेरिया के फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्रों को लेकर उन्होंने लंबी लड़ाई लड़ी। विगत दिनों उनका नाम वायरल हुई फर्जी लिस्ट में भी शामिल था। इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें इस बार आगरा लोकसभा सीट से टिकट दी जा सकती है। लेकिन, दो दिन पहले ही उन्होंने शहर में पोस्टर लगाकर अपना विरोध जताया था। बसपा में इसे अनुशानहीनता माना जाता है। जिसके चलते उन पर कार्रवाई की गई। जब इस बार मे मुख्य जोन इंचार्ज सुनील कुमार चितौड़ से बात हुई तो मुख्य जोन इंचार्ज सुनील कुमार चितौड़ ने बताया कि बसपा सुप्रीमो मायावती अनुशासनहीनत के चलते कुंवर चंद वकील को पार्टी से  निष्कासित किया गया है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

मुख्यमंत्री को संबोधित तीन सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिला मुख्यालय के प्रभारी को सौंपा


         
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फ़िरोजाबाद।। मदिरा मुक्ति अभियान के तहत नगर के स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से लोक नागरिक कल्याण समिति द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता सत्येंद्र जैन सौली के नेतृत्व में सहारनपुर कुशीनगर में जहरीली शराब की घटना एवं उत्तर प्रदेश में शराबबंदी हेतु मा मुख्यमंत्री जी को संबोधित तीन सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिला मुख्यालय के प्रशासनिक प्रभारी को सौंपा तीन सूत्रीय ज्ञापन में सहारनपुर कुशीनगर में जहरीली शराब के कारण मारे गए लोगों के आश्रितों को समाज की मुख्यधारा में जुड़ने एवं भरण पोषण हेतु 2500000 रुपए मुआवजा देने तथा ज्ञापन में उल्लेख किया कि जिस प्रकार से मीडिया व अन्य स्रोतों से खबरें आ रही हैं की जिला स्तरीय एवं प्रदेश स्तर के अधिकारियों  जनप्रतिनिधियों के अवैध शराब के धंधे में शामिल होने एवं संरक्षण देने की संभावना है इसे देखते हुए सीबीआई जांच की मांग की गई है तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन की 2016 की रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश में 23.7% लोग शराब का सेवन कर रहे हैं यानी हर चौथा व्यक्ति प्रदेश में शराबी हो गया है जिसके कई घातक परिणाम आ रहे हैं इसलिए उत्तर प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की मांग की। इस मौके पर ज्ञापन देने वालों मैं अरुण कुमार शर्मा एडवोकेट डॉ रितु नारंग डॉ निधि गुप्ता डॉ यू एस पांडे रामदास कुशवाह श्रीमती सरस वर्मा प्रेम चंद शर्मा सूखी लाल सागर सुरेंद्र सिंह कुशवाहा एडवोकेट संतोष कुशवाहा एडवोकेट  रीना एडवोकेट डॉ कंचन जैन अनुभव महेश्वरी राहुल कुमार मानव अधिकार संगठन से बृजेश यादव संस्कार भारती से इंजीनियर एस सी अग्रवाल नीरज जैन अमित जैन अशोक यादव विवेक बाल्मिक शिल्पी जैन ज्योति राठौर विनय कुशवाह अनमोल जैन रमेश चंद कुशवाहा एडवोकेट प्रेम प्रकाश कुशवाह अजय जैन बिन्नी वर्मा शिवा जैन ने ज्ञापन भेंट किया जिसे प्रशासनिक अधिकारी रविंद्र भदोरिया ने शासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया इस मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

कर्ज में दुबे युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या


कन्नौज।। हसेरन कर्ज में  दुबे युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या हसेरन निवासी अवधेश पुत्र मातादीन प्रजापति ने रात्रि में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी बताया जा रहा है कि युवक कर्ज़ में डूबा था वहीं लोगों में चर्चा का विषय यह भी बना हुआ है कि युवक जुआ खेलने का लती था और जुए में लंबी रतन हार गया बताया जा रहा है कि युवक के पास 1 ओमनी कार थी जो भी कहीं  गायब है।

अक्राॅस टाइम्स से मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट कन्नौज

Wednesday, February 13, 2019

एक दशक बाद नोएडा में भैंस चराता मिला युवक, 2009 में लापता हो गया था फतेहाबाद के बिलोनी का 14 वर्षीय किशोर, 24 की उम्र में मिला



आगरा।। फतेहाबाद इसे विधि का विधान कहें या परिवारीजनों का ईश्वर पर अटूट विश्वास कि युवक का बिछुड़ा भाई एक दशक बाद अनायास उन्हें मिल गया जो परिजनों के लिए किसी सपने से कम नहीं था। फतेहाबाद के बिलोनी का एक 14 वर्षीय किशोर दिल्ली में काम की तलाश में गया जहां से लापता हो गया। 10 साल के लंबे अंतराल के बाद वह ग्रेटर नोएडा में किसी किसान की भैंसो को चराता हुआ परिजनों को मिला। परिजन उसे लेकर अपने गांव आ गए जहां घर में खुशियों का माहौल था। रिश्ते नातेदार उसे देखने के लिए उससे मिलने के लिए आ रहे थे। फतेहाबाद के ग्राम बिलोनी निवासी सुरेंद्र पुत्र राधेश्याम बघेल अपने जीजा हरिओम निवासी मानिकपुरा के साथ 1 जनवरी 2009 को दिल्ली में काम की तलाश के लिए गया जहां वह कोहरे के कारण हरिओम से बिछड़ गया। बड़ी तलाश के बाद भी जब वह नहीं मिला तो उसने सुरेंद्र के परिजनों को इसकी सूचना दी। सुरेंद्र के भाई सत्यप्रकाश ने भी उसे ढूंढने का प्रयास किया। 3-4 साल तक लगातार वह देश के कोने कोने में उसे ढूंढता रहा। बाद में उसने नियति का फैसला मानकर सुरेंद्र की आने की आशा छोड़ दी थी तथा सत्यप्रकाश गुजरात में नौकरी करने चला गया। 3-4 दिन पूर्व बिलौनी के प्रधान प्रतिनिधि हरिओम सिंह चौहान के मोबाइल पर आगरा से उनके मित्र का फोन आया कि बिलौनी का एक युवक नोएडा के धरवडा गांव में है तथा किसी किसान की गायों को चराता है। जिस पर हरिओम चौहान नोएडा में कुछ लोगों ने वीडिओ ‌कॉल करके उसे दिखाया तो वह उसे पहचान गये। हरिओम चौहान ने इसकी जानकारी गुजरात में सत्यप्रकाश को दी। बाद में सभी लोग शनिवार को नोएडा पहुंच गये जहां से उसको लेकर आये। सुरेंद्र की सूचना अपने परिजनों तक पहुंचना भी किसी कहानी से कम नहीं। सुरेंद्र ने गाय चराते समय एक अन्य चरवाहे से अपनी आप बीती सुनायी तथा अपने गांव का नाम बिलौनी आगरा बताया। जिस पर उस चरवाहे ने अपने लडकों को इसकी जानकारी दी। उन्होंने आगरा में अपने दोस्तों को इस बाबत बताया। जिस पर आगरा से ही प्रधान प्रतिनिधि हरिओम चौहान के मित्रों ने इसकी सूचना हरिओम को दी थी। इसी तरह परिजनों को इसकी सूचना मिल सकी। रविवार रात जब वह घर पहुंचा तो उसके घर बधाई देने वालों का तांता लग गया। वहीं उसके रिश्तेदार भी गांव आ गये।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

प्रधानमंत्री सम्मान योजना के तहत खतौनी लेने के लिए लाइन में लगे हैं बड़ी संख्या में किसान




आगरा।। फतेहाबाद में केंद्र सरकार के बजट में इस बार किसानों को 6000 सालाना की प्रधानमंत्री सम्मान राशि देने की घोषणा के बाद किसान अपनी अपनी खतौनी जुटाने के लिए तहसील मुख्यालय के चक्कर काट रहे है। वहीं खतौनी के काउंटर पर बड़ी संख्या में भीड़ लगी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रधानमंत्री सम्मान योजना के तहत मिलने वाली 2000 की राशि के लिए तहसील मुख्यालय पर आए हैं। जहां खतौनी मिलते ही फार्म जमा कर देंगे। फतेहाबाद क्षेत्र में प्रधानमंत्री सम्मान निधि के वितरण के लिए इन दिनों अधिकारी खासी कवायद कर रहे ‌है। इसके लिए एसडीएम देवेंद्र प्रताप सिंह, तहसीलदार राजू कुमार, खंड विकास अधिकारी अनुरा गंगवार सहित तमाम अधिकारी जुटे हुए है।

 सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से वीडीओ हड़ताल पर हड़ताल के चलते बाधित हुए सरकारी कार्य एवं महत्व पूर्ण योजनाएं


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। ग्राम पंचायत अधिकारी की पिटाई के मामले में दर्ज रिपोर्ट के बाद भी आरोपियों को गिरफ्तार न करने से नाराज ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति ने कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है।विकास क्षेत्र गोला कुम्भी के रोशन नगर कुशमौरी गांव में बीती 7 फरवरी को कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने ग्राम पंचायत अधिकारी सतीश चन्द्र वर्मा से मारपीट कर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई थी।ग्राम पंचायत अधिकारी की तहरीर पर गांव के ही गोविंद शुक्ला पुत्र हरिनन्दन शुक्ला,बघौड़ा निवासी सुरेश तिवारी पुत्र ओमप्रकाश तिवारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। ग्राम पंचायत अधिकारी- ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति ने चेतावनी दी थी कि 48 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल न भेजा गया तो वह हड़ताल शुरू करेंगे।कोतवाली पुलिस ने संगठन की चेतावनी पर ध्यान नहीं दिया और आरोपियों को गिरफ्तार करना तो दूर उन्हें टच भी नहीं किया जिससे नाराज समन्वय समिति ने सोमवार से कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया।समन्वय समिति का कहना है कि जब तक अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होती है तब तक ग्राम पंचायत अधिकारियों में भय का माहौल है।सभी कर्मचारी मानसिक दबाव में हैं।दोषियों की गिरफ्तारी न होेने तक जिले के समस्त ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी कलमबंद कार्य बहिष्कार करेंगे।इसी कार्य बहिष्कार को लेकर कुम्भी गोला,बांकेगंज और बिजुआ में कर्मचारी कार्य बहिष्कार पर रहे। ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति ने ब्लाक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर बीडीओ को ज्ञापन सौंपा है। इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी बृजेश कुमार सविता, सतीश चन्द्र वर्मा, जगतपाल, सर्वेश कुमार, योगेश वर्मा, लाल बाबू, मोबीन, पंकज कुमार, अमर प्रसाद, विनोद कुमार, विजय कुमार, त्रिभुवनलाल समेत तमाम ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी मौजूद थे।सदर तहसील के समस्त अधिकारियों ने ब्लाक कार्यालय पर धरना देकर विरोध प्रकट किया और आरोपियों को शीघ्र गिरिफ्तार करने की मांग की है। इस विरोध प्रर्दशन के समय सोनू वर्मा, अंकुर श्रीवास्तव, विवेक, राजेश वर्मा,राहुल भारती, इबरार हुसैन अंसारी,मनोज बाजपेई, बृह्मानंद श्रीवास्तव,अजय प्रकाश,रामासरे,शालिनी, रोली ,बन्दना,सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे।

आबकारी विभाग ने मारा छापा, एक घर से शराब सहित एक को दबोचा



आगरा।। थाना पिनाहट आबकारी विभाग की टीम ने मंगलवार को सबोरा गांव मे छापा मारकर एक घर से अवैद्य शराब सहित एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। आबकारी निरीक्षक हर्ष बाबू ने मुखबिर की सूचना पर थाना बसई अरेला के गांव सबोरा मे छापा मारा तो आबकारी टीम ने एक घर से एक युवक को बोरे मे अरुणाचल प्रदेश की अवैद्य रूप से बेची जा रही करीब 68 पउआ शराब के पकड लिया जिनपर क्रेज़ी रोमियो व्हिस्की का लेबल लगा हुआ था।पकडे गये युवक ने अपना नाम अमरसिंह बताया टीम के अनुसार ये युवक अपने घर से शराब की अवैद्य तरीके से तस्करी करता है।बतादेकि क्षेत्र मे बडे स्तर पर अन्य प्रदेशो से अवैद्य तरीके से लायी जा रही शराब की तस्करी चल रही है।जो कि गांव गांव बेची जा रही है।वही आबकारी टीम ने थाना बसई अरेला मे आबकारी विभाग की टीम ने अधिनियम की धाराओं के तहत थाना पिनाहट में मुकद्दमा दर्ज कराया है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को हवाई अड्डे पर रोके जाने के संबंध में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने निकाला जुलूस



दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी खीरी।। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हवाई अड्डे पर रोके जाने के संबंध में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बरवर रोड ब्रह्मदेव आश्रम के पास से निकाला जुलूस योगी सरकार मुर्दाबाद के लगाए नारे एसडीएम मोहम्मदी को सौंपा ज्ञापन तत्काल निलंबन की मांग इस मौके पर राम कैलाश यादव सगीर आलम सिद्दीकी रियाजुल गाजी अब्बास नकवी लक्ष्मण गुप्ता आसिफ मंसूरी फैज खान फिरोज मंसूरी अंसार खान संतोष कुमार लबली मन्सूरी गौरव यादव परविंदर सिंह कामरान हुसैन आसिफ मंसूरी मोईन गोलू यादव कपिल राजा जमाल मन्सूरी बरवर नगर अध्यक्ष मोईन खान सहनूर आदि तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।