आगरा।। एत्मादपुर में बसपा और सपा से आगरा लोकसभा के प्रभारी मनोज सोनी का विरोध धमने नाम नही ले रहा है। गुस्साए शहर के लोगों ने आज कस्बा एत्मादपुर में मेन चौराहे पर मनोज सोनी का पुतला फूंका जिसमें शहर के लोगों का आरोप था कि वह बहुत ही घमंडी तथा मिलनसार व्यक्ति नहीं है। और ऐसे व्यक्तियों की हमें आगरा के एत्मादपुर में जरूरत नहीं है। जो लोगों की सुनते नहीं है।और ना लोगों को ही कोई सपोर्ट करते हैं। इस लिए हमें ऐसे लोगों की जरूरत नहीं है अतः फोन करने पर फोन नहीं उठाया जाता है। और वह एत्मादपुर क्षेत्र की जनता पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।वहीं लोगों का आरोप था सब कुछ पैसे से नहीं होता है। लोगों के बीच जाकर जगह बनानी पड़ती है।भीड़ ने एत्मादपुर के मेन चौराहे पर पुतला दहन कर नारेबाजी करते हुए गुस्साए लोग ने मनोज सोनी को लोकसभा प्रत्याशी के पद से हटाने की बात करते दिखे वहीं लोगों का आरोप था या तो पार्टी के द्वारा सीट चेंज की जाएगी अन्यथा एत्मादपुर तहसील विरोध प्रदर्शन किया जाएगा इसका परिणाम दोनों ही पार्टियों को झेलना पड़ेगा अतः लोगों का कहना था मिलनसार व्यक्ति होगा तो 100% हम लोग एत्मादपुर तहसील व लोकसभा मैं अपनी जीत हासिल कर सकते हैं श्याम दीक्षित योगेश जाटव मयंक शर्मा अंकित शर्मा अशोक जा काले कुरेशी अकरम फरीदी नीरज कुशवाहा धर्मवीर सिंह बबलू ओम प्रकाश मोनू रजक दिनेश खेत्रपाल हाजी कौन हाजी बन्नी मोहम्मद हाजी कल्लू हाजी मानाराम हाजी अशफाक मुकीम पहलवान नथुआ पहलवान मुन्ना कुरैशी फुरकान कुरेशी मयूर पहलवान बंटी यह रहे थे।मौजूद
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र