Translate

Tuesday, September 26, 2017

गोला मोहम्मदी मार्ग पर बरबर चौराहे से पुवायां बैरियर तक मार्ग में दर्जनों एक से डेढ़ फुट गहरे गड्ढे कभी भी हो सकती है बड़ी घटना

गोला मोहम्मदी मार्ग पर बरबर चौराहे से पुवायां बैरियर तक मार्ग में दर्जनों एक से डेढ़ फुट गहरे गड्ढे कभी भी हो सकती है बड़ी घटना

मोहम्मदी लखीमपुर खीरी ।। गोला मोहम्मदी  मार्ग पर बरबर चौराहे से पुवायां बैरियर तक मार्ग में दर्जनों एक से डेढ़ फुट गहरे गड्ढे किसी भी दिन बड़ी दुर्घटना का सबब बन सकते हैंl जब इन गड्ढों को लेकर ज्यादा हाय तोबा होती है तो अधिकारी इनमें मिट्टी भर कर कुछ दिनों के लिए इन्हें बंद करवा देते हैंl उसके बाद हाल फिर जैसे का तैसा हो जाता है l पिछले एक साल से तमाम प्रार्थना पत्र अधिकारियों को दिए गए लेकिन इन गड्ढों का कोई निदान नहीं निकला l शायद जिम्मेदारों को किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार है बताते चले कि जनपद के मोहम्मदी गोला मार्ग पर नगर सीमा के भीतर बरबर चौराहे से पुवाया मोड़ तक यह मार्ग नेशनल हाईवे घोषित किया गया है जबकि मार्ग का यह हिस्सा निर्माणाधीन नैनीताल लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग के अंतर्गत आता है l जब से इस हिस्से को नेशनल हाईवे घोषित कि या गया है  लोक निर्माण विभाग इस मार्ग से कोई मतलब नहीं रखता l पुवायां से मैगलगंज तक निर्माणाधीन मार्ग का हिस्सा होने के कारण अभी तक सड़क कार्य अधूरा पड़ा हैl मोहम्मदी से पुवायां तक कहीं पर पुलिया नहीं बनी तो कहीं पर सड़क ही अधूरी हैl ऐसा ही हाल मोहम्मदी से मैगलगंज तक है l मोहम्मदी गोला मार्ग का  जितना हिस्सा नेशनल हाईवे में आता है हाइवे निर्माण करने वाली कंपनी ने उसमें हाथ भी नहीं लगाया जिससे छोटे छोटे गड्ढे बड़े होते गए और आज हालत यह है कि लगभग डेढ़ फुट गहरे तथा 2 से 3 फुट लंबे गड्ढे उक्त मार्ग पर नजर आते हैं l विदित हो कि उक्त मार्ग मोहम्मदी का सबसे व्यस्त मार्ग हैl  इसी मार्ग पर अपर सत्र न्यायालय , बस स्टेशन, तहसील सहित तमाम सरकारी कार्यालय स्थित हैl हजारों की संख्या में लोग प्रतिदिन इस मार्ग से निकलते हैं l साइकिल तथा मोटरसाइकिल सवार कभी-कभी गिरकर चोटिल भी हो जाते हैंl उप जिलाधिकारी से लेकर तहसील मुख्यालय के तमाम बड़े अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि इस मार्ग से लगातार निकलते हैंl लेकिन उन्हें यह गड्ढा दिखाई नहीं देते l शायद अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों को किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार है l मोहम्मदी गोला मार्ग के इस हिस्से में तमाम गड्ढे होने तथा उनको भरवाया जाने के संबंध में कई बार अधिकारियों सहित तहसील दिवस में भी गुहार लगाई जा चुकी है l लेकिन नतीजा वही ढाक के तीन पात बहाना बनाया जाता है की यह नेशनल हाईवे होने के कारण नहीं बनवाया जा सकताl  उधर हाईवे निर्माण करने वाली एजेंसी भी कार्य अधूरा छोड़कर अपना बोरिया बिस्तर समेट कर जा चुकी है l अब मोहम्मदी वाले इन गड्ढों को कोस रहे हैं क्योंकि इन गड्ढों से आवागमन में होने वाली कठिनाई को तो यहां आने जाने वाले यात्रियों को ही झेलनी हैl फिलहाल कुल मिलाकर आम जनता इन गड्ढों से परेशान है और जिम्मेदारों को कोस रही हैl

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Monday, September 25, 2017

अंखियो को रहने दो अॅखियों के आस पास गीत से किया आगाज

अंखियो को रहने दो अॅखियों के आस पास गीत से किया आगाज


मधुकर राव मोघे की रिपोर्ट

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बिठूर। हर माह क्षेत्रीय गैर क्षेत्रीय कलाकारो को गंगा महोत्सव मंच से निखरने का मौका दिया जाएगा। कानपुर की दीपिका शुक्ला एवं राजीव सक्सेना म्यूजिकल ग्रुप ने आज बिठूर के नाना राव स्मारक पार्क के गंगा महोत्सव मंच से मन भावन गीत अॅखियों को रहने दो अॅखियों के आस पास को इस अन्दाज मे प्रस्तुत किया कि सुनने वाले श्रोता गण आहे भर कर रह गए। बताते चले मुख्य मंत्री के आदेश के अनुपालन मे अब प्रतिमाह चैबिस तारीख र्को सांझी विरासत गाॅव की ओर मासिक साॅस्कृतिक श्रृंखला का शुभारम्भ हो गया। आज पहले दिन कानपुर मे आर केस्ट्रा चलाने वाली दीपिका ने अपने गीतों से जो समाॅ बाॅधा वह दो धन्टे चले कार्यक्रम के समाप्त हो पर भी उनके गाये गीतो को लोगो द्वारा गुन गुनाते देखा गया। सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ गणेश वंदना से किया गया। अगली प्रस्तुति के रूप में एक राधा एक मीरा अन्तर क्या दोनों की प्रीत में बोलों गीत ने लोगों को गुनगुनाने पर मजबूर कर दिया। उनके साथ आऐ सह गायक राजीव सक्सेना ने भी खूब तालियां बटोरी। इस मौके पर प्रमुख रूप से मैंनेजर उमेन्द्र्र्र कुमार, अजीत शुक्ला, पवन शुक्ला, पंकज गुप्ता, रिंकू तिवारी, के अलावा म्यूजिकल ग्रुप के साथ आऐ प्रेम आचार्य राजीव, विजय आक्टो पैड पर साथ दे रहें थे।

Sunday, September 24, 2017

राम बारात बडी धूमधाम से निकाली गई राम चन्द्र जी के डोले की आरती व फीता काटकर मंडल अध्यक्ष भाजपा ने राम बारात का किया शुभारम्भ

राम बारात बडी धूमधाम से निकाली गई राम चन्द्र जी के डोले की आरती व फीता काटकर  मंडल अध्यक्ष भाजपा ने राम बारात का किया शुभारम्भ

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के कस्वा कोटला में राम बारात बडी धूमधाम से निकाली गई राम चन्द्र जी के डोले की आरती व फीता काटकर  शैलेन्द्र प्रताप सिंह मंडल अध्यक्ष भाजपा ने राम बारात का शुभारम्भ किया ।बारात में दो दर्जन झाँकियाँ शामिल हुई। जिसमें राम लक्षमण भरत शत्रुघ्न का डोला शेरावाली की झांकी राधा कृष्ण पहाडों वाली  मयूर नृत्य की झांकी प्रमुख थी बरात में  चार काली अखाड़े दो बैण्ड बारात की शोभा  बढा रहे थे राम बरात सीता राम  मन्दिर से  शूरू हुई सराय होते लतीफपुर वाईपास से कोटला मन्दिर पहुंचेगी बारात में प्रमुख रूप से अध्यक्ष इन्दु प्रताप सिंह मुनेन्द पाल सिंह हरेन्द पाल सिंह अजय प्रताप सिंह लाले राजेश पाल सिंह भुवनेश्वर कुमार आदि पदाधिकारी  सम्मिलित हुए।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मामूली विवाद में 4 आरोपियों ने 1 युवक को पीटा , कोर्ट के आदेश पर हुआ मुकदमा दर्ज

मामूली विवाद में 4 आरोपियों ने 1 युवक को पीटा , कोर्ट के आदेश पर हुआ मुकदमा दर्ज

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के बादथाना पचोखरा के गांव भूत नगरिया में मामूली विवाद में 4 आरोपियों ने 1 युवक को पीट पीट कर किया था अधमरा,12 दिन बाद उपचार के दौरान युवक की हुई मौत,पुलिस ने नही सुनी पीड़ित परिवार की आपबीती मृतक के पिता को किया था थाने में बंद,गाली गलौज और मारपीट कर भगाये पीड़ित फाड़ी तहरीर, कोर्ट के आदेश पर हुआ मुकदमा दर्ज हुआ।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

छात्र अपने परिजनों के साथ बैठा धरने पर

छात्र अपने परिजनों के साथ बैठा धरने पर

फिरोजाबाद।। जनपद के अमर दीप स्कूल ने छात्र को फीस बढ़ोतरी और मनमाने रबैया को लेकर स्कूल प्रशासन ने निकाला दिया। बताते चले की जनपद  अमर दीप स्कूल में पढ़ रहे छात्र ने स्कूल पर आरोप लगाते हुए बताया कि निरन्तर फ़ीस की बढ़ोतरी की जा रही है साथ ही साथ स्कूल प्रशासन का रवैया भी छात्र के प्रति सही नही है जिससे तंग आकर धरने पर बैठा हूँ और कहा कि जब तक स्कूल प्रशासन रवैया ठीक नही होता और फीस बढ़ोतरी सरकारी प्रावधान के अनुसार नही होती व स्कूल प्रशासन की मनमानी ख़तम नही होती तब तक ये धरना चलता रहेगा।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लोगों ने आरती उतारकर और पुष्प वर्षा करके भगवान श्रीराम का स्वागत किया

लोगों ने आरती उतारकर और पुष्प वर्षा करके भगवान श्रीराम का स्वागत किया

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के टूंडला क्षेत्र में बारात का शुभारंभ टूंडला चौराहे से हुआ जहा मनप्रीत सिंह कीर ने श्रीराम के डोले का फीता काटकर व स्वरूपों की आरती उतारकर बारात को रवाना किया ।वही मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की बारात के हजारों लोगों ने नयनाभिराम नेत्रों से दर्शन किये।इस मौके पर भगवान का डोला जहां जहां से निकला वहाँ के लोगों ने आरती उतारकर और पुष्प वर्षा करके भगवान श्रीराम का स्वागत किया। कुछ झांकियों ने बुराई से दूर रहने का संदेश दिया। कुछ झांकियों ने लोगों को आकर्षित किया, भगवान श्रीराम की बारात पूरे टूंडला मैं भर्मण करती हुई रामलीला मैदान स्तिथ जनकपुरी पहुची।जहां जनक के रुप मे प० सत्यप्रकाश ने स्वागत किया।रात मैं यहाँ श्रीराम व सीता का विवाह कराया गया।टूंडला पुलिस की चाकचौबंद व्यवस्था रही।इस मौके पर सयोजक शशांक प्रताप सिंह, हनी सिंह, सुशील शर्मा, जयजीव पाराशर, विक्रम सिंह परमार, रघु सिंह, मुकेश उपाध्याय, राजीव भाटिया उपस्थित रहे।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सरकारी अभिलेखों में भूमि मंदिर के नाम पर दर्ज होने पर भी तहसीलदार ,कानूनगो, लेखपाल ने मूर्ति को तोड़ा

सरकारी अभिलेखों में भूमि मंदिर के नाम पर दर्ज होने पर भी तहसीलदार ,कानूनगो, लेखपाल ने मूर्ति को तोड़ा

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के थाना मक्खनपुर के गांव सन्दलपुर में गाँव वालो द्वारा सजाये गए देवी पंडाल में शिकोहाबाद के तहसीलदार ,कानूनगो, लेखपाल ने मूर्ति को तोड़ा कहा सरकारी जमीन पर बनाया गया है पंडाल बताते चले पूरे मामले को तो सरकारी अभिलेखों में उक्त भूमि मंदिर के नाम पर दर्ज है ग्रामीणों में रोष व्याप्त। एसडीएम शिकोहाबाद नही उठा रहे हैं फोन। राज्य महिला आयोग की सदस्य सुमन चतुवेर्दी ने घटना की निंदा की कहा अधिकारी मानसिकता बदले, पूर्व जिला अध्यक्ष अरविंद पचौरी मोके पर मौजूद।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नगला मिलिक में एक घायल ,तीन बकरियां दबीं

नगला मानसिंह कुसियारी में परिवार बाल बाल बचा

नगला मिलिक में एक घायल ,तीन बकरियां दबीं

फ़िरोज़ाबाद।। बीती दोपहर से देर रात तक हुयी तेज बरसात के चलते जसराना में दो स्थानों पर मकान गिरने से जहाँ नगला मानसिंह कुसियारी में एक परिवार बाल बाल बच गया तो वहीँ दूसरी घटना में नगला मिलिक में पक्का मकान गिरने से एक व्यक्ति घायल और उसकी तीन बकरियां दब गयीं।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तेजगति से आती बाइक और गाय की भिड़ंत युवक और गाय दोनों की हुयी मौत

तेजगति से आती बाइक और गाय की भिड़ंत
युवक और गाय दोनों की हुयी मौत

फ़िरोज़ाबाद ।।थाना जसराना क्षेत्र के नगला घनी निवासी 25 वर्षीय राजकुमार पुत्र अनिल कुमार जिला मैनपुरी के औंछा से वापिस लौट कर अपने घर आ रहा था। इसी बीच फ़िरोज़ाबाद थाना जसराना के बड़ागाँव रोड पर खड़ी गाय से टक्कर हो गयी। जिससे राजकुमार और गाय दोनों की मौत हो गयी। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया जा रहा है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बरहन में रेलवे स्टेशन पर देवी जागरण का आयोजन

बरहन में रेलवे स्टेशन पर देवी जागरण का आयोजन

आगरा ।। कस्बा बरहन में रेलवे स्टेशन पर देवी जागरण का आयोजन किया जा रहा है जय मां भवानी जागरण पार्टी आगरा दुआरा किया जा रहा है आस पास के गाँव के काफी लोग देवी जागरण सुने के आ रहे है देवी जागरण का फीता जिला पंचायत सदस्य सपा युवा नेता दिनेश यादव ने काटा ।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)