Translate

Monday, September 11, 2017

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रोजा, में रोजगार मेले का आयोजन ,रोजगार मेले में लगभग 12 कम्पनियाँ प्रतिभाग करेंगी

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रोजा, में रोजगार मेले का आयोजन ,रोजगार मेले में लगभग 12 कम्पनियाँ प्रतिभाग करेंगी

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
ब्यूरो कार्यालय
शाहजहाँपुर। जिला समन्वयक/प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ने बताया है कि उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर रोजा, में एक वृहद् रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एवं आई0टी0आई0 के उत्र्तीण अभ्यार्थी प्रतिभाग कर सकते है। रोजगार मेले में लगभग 12 कम्पनियाँ प्रतिभाग करेंगी। अधिक जानकारी के लिए उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन आई0टी0आई0 परिसर रोजा शाहजहाँपुर में अथवा दूरभाष संख्या 9721585111 एवं 7991200246 पर सम्पर्क कर सकते हैं।


सिंचाई बन्धु की बैठक 12 सितम्बर को

सिंचाई बन्धु की बैठक 12 सितम्बर को

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
ब्यूरो कार्यालय
शाहजहाँपुर। अधिशाषी अभियन्ता शारदा नहर खण्ड शाहजहाँपुर ने बताया है कि माह सितम्बर 2017 की जनपद सिंचाई बन्धु की बैठक माह के द्वितीय मंगलवार को 12 सितम्बर को समय प्रातः 11 बजे विकास भवन सभागार में माननीय अध्यक्ष जिला पंचायत श्री अजय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी।

दशहरा, रामलीला, दुर्गापूजा, 2 अक्टूबर 2017 को गाँधी जयन्ती कार्यक्रम एवं मोहर्रम, पीस कमेटी की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई

दशहरा, रामलीला, दुर्गापूजा, 2 अक्टूबर 2017 को गाँधी जयन्ती कार्यक्रम एवं मोहर्रम, पीस कमेटी की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
ब्यूरो कार्यालय 
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक के0बी0सिंह की अध्यक्षता में दशहरा, रामलीला, दुर्गापूजा, 2 अक्टूबर 2017 को गाँधी जयन्ती कार्यक्रम एवं मोहर्रम, पीस कमेटी की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई।इस अवसर पर दशहरा, रामलीला की व्यवस्था की जानकारी करने पर रामलीला एवं प्रदर्शनी सचिव के द्वारा अवगत कराया गया कि 20 सितम्बर को श्री रामलीला एवं प्रदर्शनी को श्रीगणेश पूजा के साथ प्रारम्भ होगा, 27 सितम्बर को श्री दुर्गा पूजा एवं स्थापना 30 सितम्बर को श्री दुर्गा विसर्जन शाम को किया जायेगा। 01 अक्टूबर को रावण दहन सायं 7 बजे किया जायेगा। 02 अक्टूबर को श्री राम राज्याभिषेक की शोभायात्रा सायं 4ः30 बजे मंच से एवं समापन तक 07 अक्टूबर को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरा ओ0सी0एफ0 रामलीला मैदान में आयोजन किया जायेगा। सचिव ने बताया है कि मेले के लिए 15 कमेटी बनायी जाती हैं। जिस कमेटी को जो काम सौंपा गया वह अपनी व्यवस्था करती है। मेले के चार गेट आने जाने के लिए बनाये जाते हैं। सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगाये जाते हैं और फायर बिग्रेट एवं पी0आर0डी0 जवान पुलिस आफिस बनाया जाता है। जिससे सुरक्षा व्यवस्था बनी रहती है। उन्होंने बताया कि मेले में साइकिल, मोटर साइकिल एवं कार के स्टैंड बनाया जाता है। जिसमें 5, 10, 20, रुपये स्टैंड किराया लिया जाता है। बच्चों के झूले 20 रुपये में एवं बड़ा झूला 40 रुपये लिया जायेगा। पुलिस अधीक्षक ने मेले के सचिव को निर्देश दिये कि स्टैंड पार्किंग कम से कम दो होना चाहिए। सी0सी0टी0वी0 कैमरे भी अधिक से अधिक लगायें और सुरक्षा व्यवस्था में अधिक से अधिक पी0आर0डी0 के जवानों की ड्यूटी लगवायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि मेले के आने-जाने वाले रास्तों में लाइटों की व्यवस्था जरूर करें, जिससे किसी के साथ कोई भी ऐसी वैसी घटना न हो सके। उन्होंने ट्रिंच शौचालय भी अधिक से अधिक बनवाने के लिए कहा जिससे मेले में आने जाने वाले लोग, बच्चे एवं महिलाएं शौचालय का प्रयोग करें। जिस पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने सलाह दी कि मेले के मंच के पीछे काफी जगह खाली पड़ी रहती है वहां पर जे0सी0बी0 के द्वारा खुदवाकर लकड़ी के पटला रखकर शौचालय बनाया जाये, मेले का समापन होने के बाद गड्ढे में मिट्टी डालकर दबा दें जिससे गन्दगी भी नहीं होगी। सम्भ्रांत नागरिकों ने छावनी परिषद में आवारा पशु बहुत घुमते हैं उन्हें रोका जाये। जिस पर जिलाधिकारी ने कैंट के आम सैनेट्री इंन्पेक्टर  को दिर्नेश दिये कि आवारा पशुओं को काजी हाउस में बन्द करायें और ई0ओ0 को निर्देश दिये कि गाड़ी को मंगवाकर आवारा पशुओं को पकड़वायें। जिलाधिकारी को यह भी अवगत कराया गया कि नगर में नालियों में गन्दगी भरी है, जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि 13 सितम्बर 2017 तक सभी ई0ओ0 को बुलाकर बैठक कर नालियों की गन्दगी को दूर करने हेतु एक अभियान चलाया जाये। खिरनीबाग स्थित रामलीला संयोजक ने बताया कि खिरनीबाग में 18 से 31 तक 2017 मेले का आयोजन किया जायेगा। 01 अक्टूबर को जुलूस निकाला जायेगा, जो अगले दिन भारत मिलाप होने के पश्चात 11 बजे तक समाप्त होगा। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि मेले से सम्बन्धित सभी व्यवस्था कर ली गयी हंै। इस मेले में प्रशासन का पूर्ण सहयोग मिलता है। स्टैंड पार्किंग बनाया है जिसमें साइकिल व मोटर साइकिल की व्यवस्था है, कार की व्यवस्था नही, शौचालय हेतु नगर पालिका से चलता फिरता शौचालय की भी व्यवस्था कर ली है। उन्होंने कहा कि लाइट व पानी की भी व्यवस्था है। कहीं पर किसी प्रकार कोई कमी नहीं रहेगी।इस अवसर पर दुर्गापूजा के अन्तर्गत सम्भ्रांत नागरिकों ने अवगत कराया कि मंदिरों के गेट के पास दुकानें आदि लगाकर मंदिर का गेट घेर लेते हैं, दुर्गा मंदिर मण्डी का गेट पर दुकाने लगा लेते हैं जिससे श्रद्धालुओं को मंदिर के अन्दर आने-जाने पर दिक्कत होती है। बाबा विश्वनाथ मंदिर के पुजारी ने बताया कि मंदिर के मेन गेट पर भिखारी आपस में लड़ते रहते हैं जिससे मंदिर आने जाने वालांे को परेशानी होती है। मंदिर के गेट पर पुलिस की ड्यूटी लगायी जाये। जिस पर जिलाधिकारी ने दुर्गापूजा पर साफ-सफाई व सुरक्षा व्यवस्था हेतु सम्बन्धितों को दिशा निर्देश दिये। इसके  उपरान्त 02 अक्टूबर,को गाँधी जयन्ती पर होने वाले कार्यक्रमों से सभी उपस्थित सम्भ्रांन्त नागरिकों को अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने कार्यक्रम पढ़कर अवगत कराया उक्त अवसर पर सम्भ्रांत नागरिकों ने अवगत कराया कि शहीद उद्यान में अमर शहीदों की प्रतिमा ऊँचाई पर लगी है जिससे माल्यार्पण करने में दिक्कत होती है। जिस पर जिलाधिकारी ने ई0ओ0 नगर पालिका को निर्देश दिये कि लकड़ी का एक चैकी बनवाये, इस अवसर पर महबूब हुसैन हैदरी ने बताया कि आवास विकास में डाक्टर बाबा साहब अम्बेडकर पार्क में बहुत गन्दगी है वहां पर साफ-सफाई नहीं होती जिस पर जिलाधिकारी ने ई0ओ0 को निर्देश दिये कि पार्क में साफ-सफाई करायी जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि त्योहारों को देखते हुए सभी जगह पर साफ-सफाई तथा लाइटों की व्यवस्था सम्बन्धित कराये कहीं से कोई भी शिकायत नहीं मिलना चाहिए। इसके उपरान्त मोहर्रम के त्योहार की व्यवस्था की जानकारी करते हुए मोहर्रम के संयोजकांे ने बताया कि हद्दफचैकी चैक रोड पर अनेक खोखे लगे हैं जिससे जुलूस निकलते समय बहुत परेशानी होती है। उन्होंने यह भी बताया कि लाइट की व्यवस्था हेतु दो सीढ़ी की आवश्यकता है, जिससे कहीं पर कोई लाइट खराब हो जाये तो सीढ़ी के द्वारा उसे ठीक कराया जा सके। जिस पर जिलाधिकारी ने ई0ओ0 नगर पालिका को निर्देश दिये कि दो सीढ़िओं की व्यवस्था करें, और सभी जगहों पर लाइटों को भी ठीक करायंे। जिलाधिकारी को शाहबाज नगर में शराब तोड़ने की शिकायत से अवगत कराया जिस पर उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिये कि जांच कर कार्यवाही करायें। जिलाधिकारी ने सभी सम्भ्रांत नागरिकों को आश्वासन देते हुए कहा कि त्योहारो को देखते हुए लाइट व पानी की व्यवस्था ठीक रखी जायेगी। जिससे किसी को कोई परेशानी नहीं होगी।जिलाधिकारी ने सभी सम्भ्रांत नागरिकांे को अवगत कराया कि 12. 13. 14 सितम्बर 2017 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी पर छावनी परिषद में मैदान निकट जी0एफ0 कालेज में तीन दिवसीय मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आम लोग मेले में आकर आनन्द लेते हुए मेले का लाभ अवश्य लें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अपर पुलिस अधीक्षक, नगर मजिस्ट्रेट, उपजिलाधिकारी,  जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, सम्भ्रांत नागरिक आदि उपस्थित रहे।

बैंक परीक्षा में तीन सॉल्वर गिरफ्तार

बैंक परीक्षा में तीन सॉल्वर गिरफ्तार।

आगरा ।।क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की ऑनलाइन परीक्षा के दौरान तीन सॉल्वर गिरफ्तार किए गये बताते चले कि खंदौली के ग्रीन क्लीन महाविद्यालय स्थित एम् एम् इंस्टिट्यूट में रविवार को आरआरबी की ऑनलाइन परीक्षा चल रही थी । कंप्यूटर लैब में चेकिंग के दौरान पकड़ी गये सॉल्वर। जिसमे राहुल उमेश और  सौरभ को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया सूत्रों की माने तो रुपए लेकर दूसरे अभ्यर्थियों की जगह परीक्षा देने पहुंचे थे सॉल्वर।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

प्रेम संबंधों में बेटी की हत्या ,प्रेमी की सूचना पर पुलिस ने 6 लोगों को लिया हिरासत में

प्रेम संबंधों में बेटी की हत्या ,प्रेमी की सूचना पर पुलिस ने 6 लोगों को लिया हिरासत में

आगरा ।।जनपद के थाना ताजगंज के कोटली बगीची क्षेत्र में ऑनर किलिंग में युवती की हत्या के बाद शव का अंतिम संस्कार किया जा रहा था किन्तु सूचना मिलते ही पुलिस ने श्मशान घाट से युवती की अधजली लाश को लिया कब्जे में। बताते चले कि प्रेम संबंधों में बेटी की हत्या के बाद परिवारिक लोग शव का अंतिम संस्कार करने के लिए शमशान पहुँचे ही थे कि मथुरा के प्रेमी भूपेंद्र ने आगरा पुलिस को ऑनर किलिंग की जानकारी दी और तुरन्त पुलिस ने सख्त रवैया अपनाते हुए पुलिस ने श्मशान घाट से युवती की अधजली लाश को कब्जे में और युवती के पिता ताऊ और भाई समेत छह को पुलिस  हिरासत में लेकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

आपसी भाईचारे का पर्व है नुआखाई. धर्मेंद्र प्रधान

आपसी भाईचारे का पर्व है नुआखाई. धर्मेंद्र प्रधान

राजधानी दिल्लीा में धूमधाम से मनाया गया ओडिसा का प्रमुख पर्व नुआखाई

अच्छीन फसल आने की खुशी में मनाया जाता है नुआखाई पर्व 

 
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
आकांक्षा भारद्वाज की रिपोर्ट
नई दिल्ली। जुहार परिवार के सौजन्यह से पश्चिमी ओडिशा के किसानों द्वारा मनाया जाने वाला मुख्यौ त्यौसहार नुआखाई फेस्टिवल का आयोजन नई दिल्लीा स्थित त्योगराज स्टेैडियम में किया गया। गौरतलब है कि पश्चिम ओडिशा में इस त्यौहार को न सिर्फ किसान बल्कि बड़े से छोटे हर कोई घर के लोग धूम.धाम से लोग मनाते है। धान चावल की अच्छी फसल के आने को सेलिब्रेट करते हैं। इस दिन अपने पूर्वजों को याद करते हैं और बडों का आशिर्वाद लेते हैं। इस मौके पर केंद्रीय पेट्रोलियम एंड नैचुरल गैस एव स्किल  डेवलप्मेंट मंत्री धर्मेंद्र प्रधानए ट्राइबल अफेयर्स मिनिस्टैर जुअल ओरल के अलावा सांसद प्रभास कुमार सिंह बतौर मुख्य् अतिथि मौजूद थे। इस मौके पर केंद्रीय पेट्रोलियम एंड नैचुरल गैस एव स्किल डेवलप्मेंट मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पे सभी उडीसावासियों को नुआखाई पर्व की शुभकामनाएं दीं उन्होंने कहा कि इस त्योहार के साथ बहुत सारी मान्यताएं जुडी हैं। नुआखाई त्यौहार 9 रंगों या रस्म -रिवाजों में पूरा होता है। यह वह रस्म होता है जिसमें सभी लोग अपने परिवार और आस-पास के अन्य लोगों को नुआखाई के दिन एक.साथ नया चावल खाने के लिए दावत देते हैं। देवी देवताओं की पूजा की जाती है साथ ही लोग इस दिन अपने पुराने लड़ाई.झगड़ों को भुला कर एक दूसरों से गले मिलते हैं। ट्राइबल अफेयर्स मिनिस्टरर जुअल ओरम ने कहा कि इस पर्व को इतने बडे पैमाने पर दिल्ली  में मनाने के लिए जुहार परिवार का मैं धन्यवाद करता हूं। नुआखाई पर्व को मुख्य रूप से ओडिशा के संबलपुर, बरगढ़, बोलांगीर, कालाहांडी, सुंदरगढ़, झारसुगुडा, बौध, सोनपुर और नुआपड़ा जिला में बड़े तौर पर मनाया जाता है।नुआखाई पर्व 2017 के मौके पर त्यादगराज स्टेरडियम में नटराज कला परिषद की ओर से रंगारंग सांस्क्रतिक कार्यक्रम पेश किए गए जिसकी प्रस्तुति में नवाघाना दास ने चार चांद लगा दिए। फैशन शो का आयोजन सुजित मेहर ने किया। साथ ही ओडिसा के मशहूर फिल्ममेकर जितेंद्र मिश्रा, गायिका रेशमा रानी दास, नूत्य  प्रस्तुति में साशवत जोशी और पदमिनी पाणिग्रही ने भी अपनी प्रस्तुति से सब का मन मोह लिया।



Saturday, September 9, 2017

भाजपा के इशारे पर उत्पीड़न :मेराज अहमद

भाजपा के इशारे पर उत्पीड़न :मेराज अहमद

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
हथगाम(ब्यूरो) सपा किसान संघ के प्रदेश सचिव मेराज अहमद ने कहा कि भाजपा के इशारे पर सपाइयो का हो रहा है उत्पीड़न  पूर्व विधायक वीर अभिमन्यु सिंह उर्फ वीरन यादव के परिवार का उत्पीड़न ठीक नही है इस बार उनका उत्पीड़न जिला पंचायत अध्यक्ष की हिलती कुर्सी के चलते किया गया है प्रदेश सचिव कस्बे के डिधुवारा मुहल्ले मे बैठक को संबोधित कर रहे थे उन्होने कहा की गुरुवार को पूर्व विधायक के गॉव जिहरवा से पुलिस बिना किसी अपराध के थाने ले गई थी उनके लाइसेंसी असलहे जमा करा लिया है जबकि ये असलहे हाईकोर्ट के आदेश से जारी हुए है पुलिस को शास्त्रो की जानकारी डीएम कार्यालय से कर लेनी चाहिए थी लेकिन पुलिस ने ऐसा नही किया है कहा कि भाजपा सपा की बढ़ती साख से तिलमिला गई है जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के समय सपा के पास सदस्यो की संख्या 17 थी जो बढ़कर 27 होगई है ऐसे मे भाजपा को जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर खतरा दिखने लगा है यही कारण है की सपाइयो का उत्पीड़न किया जा रहा है श्री अहमद ने कहा 2022 मे हमारी सरकार बनेंगी और जो भी अधिकारी भाजपा के इशारे पर हम सपाइयो के साथ बदसलूकी कर रहे है उन अधिकारीयों को बकसा नही जाएगा।।
इस मौके पर युवजन सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिह भदौरिया मो0 ताहिर नेपाली सिह मोइन अहमद रमेश सिंह  सुघर सिंह मानसिंह आदि लोग मौजूद रहे

Thursday, September 7, 2017

विकासखंड परिसर में एक भी सार्वजनिक शौचालय नहीं ,107 ग्राम पंचायतो के प्रधान व रोजगार सेवक तथा जनता जनार्दन परेशान

विकासखंड परिसर में एक भी सार्वजनिक शौचालय नहीं ,107 ग्राम पंचायतो के प्रधान व रोजगार सेवक तथा जनता जनार्दन परेशान

मोहम्मदी। विकासखंड परिसर में एक भी सार्वजनिक  शौचालय का न  होना यह दर्शाता है कि प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन को कितना गंभीरता से लिया जा रहा है। बताते चलें की विकासखंड परिसर  मे जहां खंड विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी ,पशु चिकित्सा अधिकारी के साथ साथ कई महत्वपूर्ण अधिकारियों के कार्यालय बने हुए, जहां पर ग्रामीण जनता का आना जाना बना रहता है। इसके अलावा संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन भी ब्लॉक सभागार में ही होता है । हैरत की बात तो यह है कि इतने महत्वपूर्ण स्थान पर कोई सार्वजनिक शौचालय व मूत्रालय नही बना है । अधिकारियों के लिए निजी व्यवस्था है लेकिन आम लोगों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। विकासखंड परिसर में 107 ग्राम पंचायतो के प्रधान व रोजगार सेवक तथा जनता जनार्दन के लोग आते जाते रहते है । यदि किसी को लघुशंका लग जाए तो दीवार का किनारा या फिर पेड़ की ओट ढूंढता है। सबसे अहम बात यह है कि बाल विकास परियोजना कार्यालय जहां की महिलाओं का ही अधिकांश आना जाना रहता है। कुल के लिए सबसे बड़ी परेशानी की बात है यदि पेट खराब हो जाए या लघुशंका जाना हो तो कहां जाएं? अभी तक किसी आला अधिकारी की नजर इस जन समस्या पर जाती नहीं दिखाई दे रही है ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, September 6, 2017

बदले की आग में जल रहे आरोपी ने नाबालिग का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म की घिनौनी घटना को अंजाम दे डाला

बदले की आग में जल रहे आरोपी ने नाबालिग का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म की घिनौनी घटना को अंजाम दे डाला

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
देवरिया से अमित राज पाल की रिपोर्ट
देवरिया।। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के एक गांव में बदले की आग में जल रहे एक इंसान ने हैवान बनकर ऐसी वारदात को अंजाम दे डाला जिसे सुनकर किसी का भी सिर शर्म से झुक जायेगा। तीन साल की खुद की बेटी के साथ दुष्कर्म करने वाले को सबक सिखाने के लिए उसने अपने दो साथियों की मदद से वह कर डाला जिस से इन्शानियत भी शर्मसार हो जाये। बताते चले कि बदले की आग में जल रहे आरोपित सोनू की नाबालिग बहन प्रियंका का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म की घिनौनी घटना को अंजाम दे डाला वारदात की वजह तीन साल की खुद की बेटी के साथ दुष्कर्म करने वाले को सबक सिखाने के लिए यह कृत कार्य किया गया आपको बतला दे कि देवरिया के सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के कौड़िया जय राम गांव में एक वर्ष पहले प्रियंका का भाई सोनू ने तीन साल की बच्ची के साथ रेप कर दिया था ,तब पुलिस ने मासूम के पिता प्रमोद की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपित युवक सोनू को जेल भेज दिया था लेकिन तीन साल की बेटी के साथ दुष्कर्म के बाद से उसका पिता प्रतिशोध की आग में जल रहा था। उसने दुष्कर्म को अंजाम देने वाले युवक को सबक सिखाने के नाम पर खुद एक और कुकर्म की साजिश रच डाली,वह रेप के आरोपित युवक सोनू की नाबालिग बहन प्रियंका पर नजर रखने लगा । बीते 28 अगस्त की शाम शौच के लिए खेत की गई प्रियंका को नशीला पदार्थ सुंघा कर बेहोश कर दिया । इसके बाद दो अन्य लोगों की मदद से वह उसे लेकर गोरखपुर चला गया गोरखपुर में उन तीनों ने मिलकर प्रियंका के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया । दरिंदो ने 29 अगस्त की भोर में अर्द्धबेहोशी की हालत में किशोरी को गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया। वहां जीआरपी ने किशोरी को उठाया और पूछताछ में किशोरी से उसके गांव का पता चलने पर जीआरपी ने उसे सलेमपुर भिजवा दिया जब घर पहुंची किशोरी ने अपने परिवारवालों को रो-रोकर अपने साथ हुई दरिंदगी की पूरी कहानी बता दी ,इसके बाद किशोरी की मां ने थाने पर तहरीर दी और पुलिस ने मुख्य आरोपी प्रमोद को हिरासत में ले लिया।फिल हाल पुलिस ने मुख्य आरोपी प्रमोद को हिरासत में लेकर उसके साथियों की तलाश में ताबड़तोड़ छापे मारी कर  रही है जब कि इस मामले में देवरिया के पुलिस अधीक्षक राजीव मल्होत्रा ने दावा किया कि अन्य दो आरोपियों को भी जल्द ही पकड़ लिया जायेगा।

दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री ने किया निरीक्षण

दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री ने किया निरीक्षण

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ 

लालगंज रायबरेली। अनुसूचित जाति,जन जाति आयोग के दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री गौरव दयाल वाल्मीकि ने लालगंज नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर सफाई कर्मियों की समस्याओं के बाबत चर्चा करते हुये निराकरण का आष्वासन दिया है। बैठक मे नगर पंचायत कर्मी वीरेन्द्र यादव, षिवषंकर मिश्रा,आरपी सिंह ने राज्य मंत्री को गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया। संविदा सफाई कर्मी रेखा ने राज्य मंत्री से आन ड्यूटी हाथ टूट जाने पर अवकास दिलाये जाने की गुहार लगायी। जिसपर नगर पंचायत के सफाई नायक ने बताया कि अवकास दिया जायेगा। वहीं संविदा सफाई कर्मियों ने माह मे तीस दिन कार्य दिये जाने की भी मांग उठाई जिस पर गौरव दयाल वाल्मीकि ने नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक वीरेन्द्र यादव से जरूरी कार्यवाही करने को कहा। बैठक मे सफाई कर्मियों ने बताया कि वर्तमान समय मे अन्य सुविधायें समय से वेतन व वर्दी आदि मिल रही है,जिसपर गौरव दयाल वाल्मीकि ने संतोष जताया है। इस मौके पर सफाई कर्मचारी संघ के संगठन मंत्री छोटेलाल गुरू, मिश्रीलाल, महादेव, झल्लू, सोनू, सुरेन्द्र आदि मौजूद रहे।