Translate

Saturday, September 2, 2017

सैकड़ों मुसलमान भाइयों ने ईद की नमाज अदा की

सैकड़ों मुसलमान भाइयों ने ईद की नमाज अदा की

फिरोज़ाबाद।। टूंडला में  ईद उल अजहा के मौके पर सैकड़ों मुसलमान भाइयों ने ईद की नमाज अदा की ओर मोके पर समय से पुलिस प्रशासन की चाकचौबंद देखरेख रही, नगर पालिका की तरफ से साफसफाई की उत्तम व्यवस्था रही और मौके पर सी ओ टूंडला धर्मेंद्र सिंह यादव, एस एच ओ भानु प्रताप सिंह, एस आई जगन्नाथ सिंह, नगर पालिका ई ओ विमलापति !!

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बड़ागाँव की पटीकरा नहर में कूदा व्यक्ति, गोताखोर उसे तलाश कर रहे परन्तु दो घंटे बाद भी नहीं लगा कोई सुराग

बड़ागाँव की पटीकरा नहर में कूदा व्यक्ति, गोताखोर उसे तलाश कर रहे परन्तु दो घंटे बाद भी नहीं लगा कोई सुराग

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद के थाना जसराना क्षेत्र बड़ागाँव निवासी 46 वर्षीय महावीर पुत्र बाबू आज सुबह नौ बजे बड़ागाँव स्थित नहर में कूद गए। जिसका पता चलने पर मौके पर भीड़ एकत्रित हो गयी। परिजन भी आ गए। जानकारी होने पर पुलिस भी पहुँच गयी। गोताखोर उसे तलाश कर रहे है परंतु अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लगा है। ज्ञात हो इसी नहर में बीते माह कूदी एक महिला सहित दो बच्चों की मौत हुयी थी।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्कूल की दबंगई और उत्पीड़न से पीड़ित छात्र बैठा धरने पर

स्कूल की दबंगई और उत्पीड़न से पीड़ित छात्र बैठा धरने पर

फिरोजाबाद। राज्य व केन्द्र सरकार बच्चो की शिक्षा के कई कदम उठाये है वही प्राइवेट व निजी स्कूल पैसा कमाने की होड़ में छात्रों के हितों से खिलवाड़ करने से भी बाज नहीं आ रहे। फीस, कॉपी-किताब व ड्रेस आदि के नाम पर अभिभावकों का उत्पीड़न कर रहे हैं। विरोध करने पर बच्चों को परीक्षा में बैठने तक नहीं दिया जाता है और कक्षा से बाहर कर दिया जाता है। ऐसे ही एक स्कूल की दबंगई से पीड़ित कक्षा सात का छात्र अपने पिता के साथ धरने पर बैठ गया है। बताते चले कि शहर के अमरदीप स्कूल विभव नगर का है। इस स्कूल में रेहना निवासी सत्येंद्र शर्मा का पुत्र सनी (11) सातवीं का छात्र है। सत्येंद्र ने बताया कि सत्र शुरू होने पर उन्हें फीस में बढ़ोतरी की जानकारी नहीं दी गई थी। दाखिले के बाद शुल्क चार से आठ हजार रुपये कर दिया गया। इसका विरोध किया और डीएम से भी शिकायत भी की परन्तु शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने जांच कर स्कूल के पक्ष में रिपोर्ट दे दी। इसके बाद स्कूल प्रशासन ने बच्चे का उत्पीड़न शुरू कर दिया। पहले कक्षा के बाहर बिठाया और फिर अर्द्धवार्षिक परीक्षा में बैठने नही दिया। सत्येंद्र रोजाना बच्चे को स्कूल छोड़कर आते हैं, लेकिन स्कूल वाले उसे कक्षा में बैठने नही देते साथ ही साथ उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर दफ्तर के बाहर बैठाया जाता। इसकी बीएसए से कई बार शिकायत की गई मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई।अब आहत छात्र गांधी पार्क चौराहे पर गांधी प्रतिमा के पास धरने पर बैठ गया है, लेकिन शिक्षा विभाग या स्कूल का कोई अधिकारी उनकी बात सुनने नहीं आया। बच्चे के साथ धरना स्थल पर बैठे सत्येंद्र शर्मा ने बताया कि  धरना जब तक जारी रहेगा जब तक उनके बच्चे को न्याय नहीं मिलेगा वही स्कूल के प्रधानाचार्य से संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ जा रहा था वही कोई छात्र से उत्पीड़न के संबंध में डीएम साहिबा ने डीआईओएस रितु गोयल को जांच सौंपी थी जांच पूरी कर कार्रवाई की संस्तुति करते हुए रिपोर्ट डीएम साहिबा को सौंप दी है। परन्तु देखना ये है कि वो क्या कार्यवाही करती है वही अपने हक़ और शिक्षा के लिए धरने पर बैठे छात्र को क्या न्याय मिल पायेगा ।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डीएम, एसएसपी ने दी बकरीद की शुभकामनाएं

डीएम, एसएसपी ने दी बकरीद की शुभकामनाएं

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी नेहा शर्मा एवं एसएसपी अजय कुमार पाण्डे ने ईद-उल-अजहा बकरीद पर्व के अवसर पर समस्त जनपदवासियों को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि त्याग व बलिदान का प्रतीक बकरीद का पर्व परस्पर स्नेह, सौहार्द और भाईचारे की भावना को सुदृढ़ बनाने के साथ ही सभी के जीवन में सुख समृद्धि व खुशहाली लाने में सहायक होगा।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

खुल्ला छोड़ने वालो पर पाबंदिया लगाई जाये, जिससे गौमाता और गौवंशों की रक्षा हो सके

खुल्ला छोड़ने वालो पर पाबंदिया लगाई जाये, जिससे गौमाता और गौवंशों की रक्षा हो सके

लखीमपुर खीरी। गौवंशों की रक्षा के लिए तमाम संगठनों ने कानून से बढ़कर अपना नियम बनाने की कोशिश की ।  हर हाल में गोवंशों की रक्षा करके गौमाता के दूध का कर्ज निभायेगे । यह सारी कवायदे गौवंश की रक्षा के लिये था कि जिन गौवंशों की रक्षा के लिये बड़े बड़े वादे दावे किये जा रहे है वही गौवंशों को अपना पेट पालने के लिये कूड़ो के ढेरों का सहारा लेंना पड़ रहा है । इनके पालक इनको सड़कों पर छुट्टा छोड़ दे रहे है । जिससे इनको अपना पेट पालने के लिये गन्दगी से भोजन निकलना पड़ रहा है। जिसका नतीजा की तमाम गौवंशों को गम्भीर बीमारियों ने जकड़ लिया है । कुछ यही हाल गायो का है जिनके पालक उनका दूध निकाल कर उनको खुल्ला छोड़ देते है जिससे वो शहर का कूड़ा करकट खाने लगती है ।नतीजा खुद संक्रमण की चपेट में आ रही है और इनके दूध का इस्तेमाल करने वाले लोग भी बीमार हो रहे है । लोगो का कहना है कि सरकार ने इनके अवैध कत्लखानो पर रोक लगा दी है परन्तु इनको खुल्ला छोड़ने वालो पर भी पाबंदिया लगाई जाये। जिससे वास्तव में गौमाता और गौवंशों की रक्षा हो सके ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ईद उल अजहा की नमाज मोहम्मदी सहित पूरे क्षेत्र में शांति और सदभाव के साथ में मनाई

ईद उल अजहा की नमाज मोहम्मदी सहित पूरे क्षेत्र में शांति और सदभाव के साथ में मनाई

मोहम्मदी खीरी ।। ईद उल अजहा की नमाज मोहम्मदी सहित पूरे क्षेत्र में शांति और सदभाव के साथ में मनाई गई जिसमें नमाज के बाद सभी में आपसी भाईचारा एकता और देश में अमन चैन की दुआ मांगी शिया समुदाय की नमाज शुक्लापुर मस्जिद में मौलाना सलमान हुसैन नकवी ने अदा कराई  वही सुन्नी समुदाय की नमाज मौलाना असजद सिद्दीकी ने अदा कराई बरबर मे भी नमाज अदा हुई वही पुलिस की सक्रियता लगातार बनी रही प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह और पुलिस उपाधीक्षक विजय आनंद और कस्बा इंचार्ज जे पी यादव दल बल के साथ में नगर में अदा हो रही नमाजों में अपनी निगाह बनाए रखी ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शिक्षा ,स्वास्थ्य, पर्यावरण एवं बेरोजगार व्यक्तियों को त्रैमासिक व छमाही प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार उपलब्ध कराने में सहायक ग्रामोदय सेवा संस्था - जेपी निश्चय

शिक्षा ,स्वास्थ्य, पर्यावरण एवं बेरोजगार व्यक्तियों को त्रैमासिक व छमाही प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार उपलब्ध कराने में सहायक ग्रामोदय सेवा संस्था - जेपी निश्चय

शाहजहाँपुर।।ग्रामोदय सेवा संस्था की बैठक मोहल्ला गदियाना मुन्ना लाल गुप्ता जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक को संबोधित करते हुए संस्था के सचिव जेपी निश्चय ने बताया कि ग्रामोदय सेवा संस्था उत्तर प्रदेश सरकार से पंजीकृत सामाजिक संस्था है जोकि समाज हित में शिक्षा ,स्वास्थ्य, पर्यावरण एवं बेरोजगार व्यक्तियों को त्रैमासिक व छमाही प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार उपलब्ध कराने पर तीव्र गति से कार्यरत है साथ ही हमारी संस्था उत्तर प्रदेश में विधवा एवं तलाकशुदा महिलाओं की सहमति अनुसार उनका पुनर्विवाह एवं समाज में निर्धन परिवार के व्यक्तियों का विवाह पंजीकरण कर सामूहिक विवाह समारोह कराने का निर्णय लिया गया जिससे कि गरीब परिवार के व्यक्तियों एवं तलाकशुदा विधवा महिलाओं को अपने नए परिवार के साथ जीवन यापन करने का अवसर प्राप्त हो सके इच्छुक व्यक्ति अपना पंजीकरण फार्म संस्था की बेव साइट www.giramodyasevashantha.blogspot.com पर डाउनलोड कर आवेदन करें । उपस्थित सदस्य गण विमला प्रजापति ,शैलेंद्र कुमार ,कमलकांत, अजय वर्मा, धर्मेंद्र कुमार ,सुभाष प्रजापति ,अमन दुबे, देवेंद्र मोहन, दीपिका, रजनी त्रिपाठी, मुन्नी देवी, पूनम वर्मा ,विनीता देवी, सुशीला आदि मौजूद रहे ।

28 अगस्त की रात बच्ची से दरिंदगी में हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

28 अगस्त की रात बच्ची से दरिंदगी में हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

आगरा।।थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के नुनिहाई मैं 2 दिन पूर्व एक बच्ची से दरिंदगी का मामला सामने आया था जिसमें 11 माह की बच्ची को अपहरण कर रेप होने की आशंका थी पुलिस ने बताया के आरोपी आरोपी शेर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है शेर सिंह पर कई थानों में अभियुक्त दर्ज हैं और 7 बार जेल भी चला गया है। अभी जुलाई में जेल से बाहर आया है 28 अगस्त की रात मानव उद्योग बैजनाथ धाम लिंक रोड नुनिहाई थाना एत्माद्दौला में एक निर्माणाधीन भवन में चोरी कर बच्ची का अपहरण कर लिया जिसमें पुलिस ने स्केच बनवाकर आरोपी की तलाश की काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी शेर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है बता दें कि घटनास्थल से सिर्फ 500 मीटर दूरी पर आरोपी शेर सिंह का घर है शुक्रवार की रात पुलिस ने आरोपी को पकड़ा पहले वह घटना से इंकार कर रहा था फिर वारदात कबूल कर ली प्रत्यक्षदर्शी अभिषेक ने पुलिस को यह बताया कि घटनास्थल वाले दिन गणेश विसर्जन के बाद मंदिर में दर्शन करने गया था उसी समय आरोपी डरकर कूद कर भागने लगा और उसके पैर में चोट आ गई आरोपी नशे में था उसने उठाने का प्रयास किया तो उसे धक्का देकर भागने लगा पुलिस के सामने आरोपी शेर सिंह ने कहा बच्ची को बेचने के इरादे से उठाया था ।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, September 1, 2017

नोटो से भरा पर्स रोड पर मिला जिसको ट्रैफिक पुलिस के तीन जबानों ने अपने कब्जे में लिया

नोटो से भरा पर्स रोड पर मिला जिसको ट्रैफिक पुलिस के तीन जबानों ने अपने कब्जे में लिया

भरतपुर 1 सितम्बर। राजस्थान के भरतपुर में आज हीरादास चौराहे पर गिरे पड़े मिले एक पर्स को लेकर कुछ राहगीरों की नीयत तो खराब हुई लेकिन मोके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस के तीन जबानों ने ऐसा नही होने दिया और उस पर्स को जुम्मेदार लोगो की मौजूदगी में अपने कब्जे में ले लिया। पर्स में काफी रुपये बताये गए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जैसे ही कुछ राहगीर इस पर्स की तरफ लपके ट्रैफिक पुलिस के हेडकांस्टेबिल रामफूल सिंह तथा कांस्टेविल सोरन सिंह तथा तेजवीर सिंह ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया और पर्स को अपने कब्जे में लेकर अपने उच्चाधिकारियों को सूचित किया। बताया गया कि इस पर्स को प्राप्त करने के लिए यातायात कार्यलय में सम्पर्क किया जा सकता है।

कृष्ण कांत शर्मा प्रदेश संवाददाता राजस्थान
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्वास्थ्य मंत्री के औचक निरीक्षण में अस्पताल में पाई गई कमियों को दुरुस्त करने के दिए निर्देश साथ ही साथ महिला स्वास्थ्य कर्मी को किया सस्पेंड

स्वास्थ्य मंत्री के औचक निरीक्षण में अस्पताल में पाई गई कमियों को दुरुस्त करने के दिए निर्देश साथ ही साथ महिला स्वास्थ्य कर्मी को किया सस्पेंड

आगरा ।। जनपद के जिला अस्पताल में स्वास्थ मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने औचक निरीक्षण किया।काफी समय से जिला अस्पताल में चल रही खामियों व अव्यस्थाओ का सिलसिला चल रहा था जिसको स्वास्थ्य मंत्री ने पूर्व की सरकार पर खामियों व अव्यस्थाओ का ठीकरा फोडा साथ ही उन्होंने कहा कि व्यवस्थाओ को दुरुस्त करने में कुछ समय लगता है वही मरीजो व तमिरदारो की शिकायतों थी कि जिला चिकित्सालय के चिकित्सक  बाहर से पर्ची लिख कर दवाइयां मांगते है इन सभी की शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए सीएमओ की फटकार के साथ  एक घंटे के अंदर जांच कर कारवाई के निर्देश दिए । एक घण्टे की कार्यवाही में महिला चिकित्सक मिथिलेस आर्य पर बाहर से मरीज को पर्ची लिखकर दवा मांगने का आरोप सिद्ध होते ही सस्पेंड किया गया और साथ ही शो कॉज नोटिस देकर मांगा। वही सांसद के गोद लिए गांव में बीमार पढ़ी जनता के सवाल पर साधी चुप्पी। साथ ही स्वास्थ्य मंत्री के निरीक्षण के दौरान भाजपाइयों ने अनुशासन खोया मात्र फ़ोटो खिंचाने की होड़ में मंत्री के गनर से ही अभद्रता कर डाली सत्ता रूढ़ खादी के आगे बेवस लाचार दिखी खाकी उधर बेलगाम भाजपाइयों के आगे शिकायत करने की हिम्मत न जुटा सका गनर ।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर आगरा)