बण्डा,शाहजहाँपुर ।। आगामी होली को देखते हुए बण्डा थाने में पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया। इस दौरान नवागत क्षेत्राधिकारी उप जिलाधिकारी ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। थाना परिसर में होली त्यौहार को देखते हुए पीस कमेटी की मीटिंग की गई। जिसमें नवागत क्षेत्राधिकारी नवनीत कुमार नायक व उप जिला अधिकारी दशरथ नंदन समेत बंडा थाना अध्यक्ष राजेंद्र बहादुर सिंह मौजूद रहे। इस दौरान क्षेत्र अधिकारी नवीन कुमार नायक ने कहा जो त्यौहार 50 वर्ष पहले मनाया जाता था, जिसमें ना किसी प्रकार की किसी मीटिंग की जरूरत पड़ती थी और ना ही किसी कानून व्यवस्था की, उसी प्रकार की होली मनाएं। जो रंगों में चमक और महक पहले हुआ करती थी वह अब नहीं रही लेकिन अब कोशिश की जाए कि उसी चमक और महक के साथ हम होली के पावन त्यौहार को मनाएं। क्षेत्राधिकारी ने कहा कायदे अनुसार गांव में जो भी उद्दंडता होती है उसका जिम्मेदार ग्राम प्रधान होना चाहिए। अगर कोई उसके बावजूद भी उद्दंडता करने से नहीं मानता है तो उसके खिलाफ थाने में सूचना दें। क्योंकि हमारा समाज रंग-बिरंगा समाज है । इसमें हर जाति के लोग रहते हैं और सभी समाज को आईना दिखाते हैं। क्षेत्र अधिकारी ने कहा कि आज की होली बदल गई है लोग डरने लगे हैं, अगर कोई व्यक्ति यह कहता है कि मुझे रंग ना लगाएं मुझे दिक्कत या परेशानी होती है तो किसी भी व्यक्ति के साथ कोई भी करें जबरदस्ती न करें क्योंकि रंग नुकसान पहुंचाता है और इतना ध्यान रखें कि हर्षोल्लास में किसी को भी दुख ना दें। आम जनता से निवेदन करते हुए क्षेत्राधिकारी ने कहा कि होलिका दहन होने वाली जगह पर अगर कहीं भी कब्जा है तो अवगत कराएं अगर किसी को कोई परेशानी होती है तो उस जगह को गांव से दूर एक निश्चित स्थान पर तय करके सभी ग्राम गांव वालों से मिलकर होलिका दहन कर लें, लेकिन ध्यान रहे कि किसी भी प्रकार की परेशानी या समस्या नहीं होनी चाहिए और सभी व्यक्ति अपनी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन स्वयं करें। इस दौरान मौके पर मौजूद उप जिलाधिकारी महोदय दशरथ नंदन ने कहा कि अगर गांव में कच्ची शराब कहीं निकल रही है तो उसकी जानकारी समय रहते थाने में दें और जो लोग शराब पीकर हुड़दंग मचाने की कोशिश करते हैं ऐसे लोगों को समझाएं और सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अफवाह ना बढ़ाएं और उसे फॉरवर्ड करने से पहले उसकी अच्छी तरह से जांच कर लें, अगर वह घटना झूठी है तो उसे वहीं पर डिलीट कर दें। इस दौरान थानाध्यक्ष राजेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि जिस प्रकार की शांति व्यवस्था से हम लोगों ने महाशिवरात्रि के पावन पर्व को मनाया है उससे किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई, ठीक उसी प्रकार से आगामी होली मनाएं । अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें। इस दौरान मनोज सिंह, शंकर सिंह, अनिल कटियार, गौरव शुक्ला, विजय मिश्रा, संजय मिश्रा, पंकज शुक्ला, मोहम्मद इश्हाक उर्फ बड़ेलल्ला, संजय अवस्थी, नीटू दीक्षित, मोनू गुप्ता, इमदाद हुसैन, मोहम्मद नबी, राजीव गंगवार, हारुन अंसारी, शाहरुख खान, शैलेश वैश्य, अर्जुन यादव, संतोष राठौर समेत कई ग्राम प्रधान व संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे।
बण्डा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र