Translate

Saturday, December 7, 2019

जंसत्तादल लोकतांत्रिक पार्टी की बैठक संम्पन्न


सलोन,रायबरेली।। सलोन क्षेत्र के कस्बा स्थित रमेश कुमार शर्मा के आवास पर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी जिलाध्यक्ष अशोक सिंह परिहार की अध्यक्षता में बैठक की गयी इस बैठक में जंसत्तादल के सलोन ब्लॉक के पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई औऱ अध्यक्ष जी द्वारा सभी पदाधिकारियों को ईमानदारी और निष्ठा पूर्ण निभाने की उपेक्षा की गई अध्यक्ष जी द्वारा पूरे जिले में सभी ब्लॉकों में पार्टी के प्रति निरंतर कार्य चल रहा है अध्यक्ष जी  का  मनना है कि हम सभी लोग एक जुट होकर सभी पार्टियों को 2022 में कड़ी से कड़ी टक्कर देंगे इस बैठक में जंसत्तादल पार्टी के जिलाध्यक्ष अशोक सिंह परिहार ,उपाध्यक्ष उदय विक्रम सिंह,महासचिव जे पी सिंह ,सचिव अमित सिंह चौहान,अजीत कर्ण, सलोन ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद रईस,महासचिव संदीप सिंह, महासचिव प्रखर सिंह ,उपाध्यक्ष रमेश शर्मा ,महासचिव आजाद यादव, आदि बहुत से लोग मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

किसानों के विकास के लिए और उत्पादन बढ़ाने के लिए कृषि निवेश मेले का आयोजन किया गया


बछरावां,रायबरेली।। किसानों के विकास के लिए और उत्पादन बढ़ाने के लिए बछरावां विकासखंड परिसर में विकासखंड स्तरीय कृषि निवेश मेले का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि विधायक राम नरेश रावत एवं विशिष्ट अतिथि प्रदेश महामंत्री भाजपा किसान मोर्चा सुधीर सिंह कृषि मेले में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि विधायक राम नरेश रावत ने मेले का उद्घाटन किया। इस मेले में विकासखंड के समस्त गांवों से आए हुए किसानों को नवीन तकनीक संकर बीज खाद एवं कृषि उत्पादन बढ़ाने के उपायों को बताया गया। कृषि मेले में जिला कृषि रक्षा अधिकारी अरुण त्रिपाठी उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी अभय राज गुप्ता एस एम एस अजेंद्र सिंह भूरी सिंह प्रभारी बीज भंडार वीरेंद्र सिंह प्रभारी कृषि रक्षा इकाई अजय सिंह बीटीएम प्रदीप नारायण कृपाशंकर सहायक तकनीकी प्रबंधक हरेंद्र शुक्ला अखिलेश कुमार के साथ-साथ सहयोगी कृषक राम लखन माता प्रसाद नागेश्वर प्रसाद रामबरन करुणा सिंह सत्यप्रकाश हनुमान राजेंद्र सिंह में सहित हजारों कृषक कृषि मेले में मौजूद रहे।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्पेन के दंपति ने बाटी सुभाष चिल्ड्रन होम के बच्चों के बीच में खुशियां


कानपुर।।  सुभाष चिल्ड्रन होम में रहने वाले अनाथ एवं बेसहारा बच्चों के बीच में आज इटली के मूल निवासी एक दंपत्ति ने बच्चों के बीच आकर खुशियां बांटी और अपने प्यार का इजहार किया उन्होंने बच्चों के बीच बैठकर उनका गाना  एवं कविताएं इत्यादि सुनी उनके पहुंचने से बच्चों के चेहरे पर मुस्कान एवं उनके साथ फोटो खिंचवाने की होड़ लगी रही स्पेन में कैनरी आइसलैंड एवं कंप्यूटर व्यवसाय में लगे  मेघवाल  एंजेल वॉचेस एंटेना तथा उनकी पत्नी श्रीलंका में पैदा हुई स्पेन की निवासी श्रीमती नदीका गुरु सिंग जी ने बच्चों के बीच चॉकलेट टॉफी बिस्कुट कुरकुरे गुब्बारे इत्यादि भाटी तथा उनके बीच उनके सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आनंद लिया इस अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस का  स्मृति  चिन्ह  देकर  स्पेन दंपत्ति को सम्मानित भी किया गया
इस अवसर पर सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक एवं चाइल्डलाइन के निदेशक कमल कांत तिवारी एडवोकेट सुभाष चिल्ड्रन दत्तक ग्रहण इकाई के श्रीमती आशा सचान सुभाष चिल्ड्रन होम की संजुला पांडे रेलवे चाइल्डलाइन लाइन से गौरव सचान बाल सरंक्षण अधि कारी कानपुर देहात के धर्मेंद्र कुमार ओझा प्रतीक धवन रेलवे चाइल्ड लाइन के दिनेश सिंह सहित 30 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया ।


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सिकंदरा पुलिस ने 20 हज़ार का ईनामी बदमाश गिरफ़्तार किया


आगरा।। 15 दिसंबर 2018 को दिन दहाड़े बबलू यादव की बाइक सवार लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।प्रॉपर्टी डीलर बबलू यादव की हत्या में फरार चल रहे 20 हजार के इनामी को सिकंदरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।इनामी बदमाश से एक देशी तमंचा और कारतूस बरामद किए है। पुलिस ने अभियुक्त को जेल भेज दिया है।बात दे कि,15 दिसंबर 2018 को दिन दहाड़े बबलू यादव की बाइक सवार लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना ने लोगों को हिलाकर रख दिया था।जिसमें संजय फरार चल रहा था।महीनों चली जांच पड़ताल के बाद इस मामले का खुलासा हुआ था।वही, पुलिस का कहना है कि,मुखबिर की सूचना पर मुखबिर के बताए स्थान की घेराबन्दी की और फरार चल रहे अभियुक्त पर आवश्यक बल का प्रयोग कर पकड़ लिया गया। अभियुक्त की जमा तलाशी के दौरान एक देशी तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए है। अभियुक्त के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पति ने कहाँ तलाक तलाक तलाक,मुकदमा हो रहा दर्ज


आगरा।।थाना शाहगंज के तहत आजमपाड़ा में एक पीड़िता ने पति पर ट्रिपल तलाक आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की है।पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद से ही पांच लाख रुपये की अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर पीड़िता को पति मारा पीटा जाता था।शाहगंज थाना क्षेत्र की पीएनटी कॉलोनी की रहने वाली नसीमा उर्फ सीमा का निकाह सन 2014 में आजमपाड़ा के रहने वाले रफीक से हुआ था।शनिवार को जब अचानक पीड़िता ने सुबह छे बजे शाहगंज पुलिस को सूचना दी। कि सास, ससुर, जेठ और पति उस पर अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर रहा है। जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती तब तक पीड़िता का आरोप है कि पति ने तलाक तलाक तलाक बोलते हुए तीन बार में ट्रिपल तलाक दे दिया।पीड़िता ने ट्रिपल तलाक की तहरीर थाना शाहगंज पुलिस को दी है। वही,सीओ लोहामंडी चमन चावड़ा ने मुकदमा दर्ज कराए जाने की बात कही है और रफीक नामक पति को हिरासत में ले लिया गया है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सीडीपीओ का औचक निरीक्षण ठीक नहीं मिली मिड डे मील गुणवत्ता


बिलारी,मुरादाबाद।। बाल विकास परियोजना अधिकारी सुरेंद्र पाल द्वारा कुबरी मानक के प्राइमरी स्कूल का औचक निरीक्षण किया। इसमें कुल पंजीकृत 43 बच्चों के सापेक्ष 36 बच्चे ही उपस्थित मिले निरीक्षण के दौरान मिड डे मील को चेक किया तो गुणवत्ता ठीक नहीं पाई गई। प्रधानाध्यापक रविकांत गहलोत को मिड डे मील गुणवत्ता युक्त बनाने व बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने को कहा गया।

बिलारी,मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

समाजसेवी सतीश मांगलिक ने हैदराबाद पुलिस के सराहनीय कदम पर इनाम स्वरूप एक लाख रुपए का चेक देने घोषणा की


आगरा।पीसी मांगलिक पब्लिक चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन समाजसेवी सतीश मांगलिक ने हैदराबाद पुलिस के सराहनीय कदम पर इनाम स्वरूप एक लाख रुपए का चेक देने घोषणा की हैं।हैदराबाद में आरोपियों के एनकाउंटर के बाद देशभर में खुशियां मनाई जा रही हैं। सायबराबाद (तेलंगाना) पुलिस ने जो कुछ किया है, वह आम जनता के दिलों को छू गया है। हर कोई इस कदम की भूरि- भूरि प्रशंसा कर रहा है। सबको ऐसा लग रहा है जैसे मानो पुलिस ने उनके दिल की आवाज को पहचान लिया हो। आगरा शहर ही नहीं, समूचे देश में कुछ अलग ही तरह का जोश, जुनून और जज्बा दिखाई दे रहा है। इसी क्रम में आगरा में शांति मांगलिक हॉस्पिटल में तमाम डॉक्टरों की उपस्थित में पीसी मांगलिक पब्लिक चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन समाजसेवी सतीश मांगलिक ने पुलिस के इस सराहनीय कदम पर इनाम स्वरूप एक लाख रुपए का चेक देने की घोषणा की और तेलंगाना पुलिस को बधाई दी।समाजसेवी सतीश मांगलिक ने कहा कि एनकाउंटर के बाद लग रहा है कि कोई भी शख्स गलती करने से पहले 100 बार सोचेगा।पहली बार है जब देश में रेप करने पर न्याय मिला है।योगी सरकार में यूपी में भी इस तरह न्याय के लिए इस तरह के एनकाउंटर की जरूरत है।शायद आजाद भारत में ये पहली बार हो रहा है कि किसी एनकाउंटर पर सवाल नहीं उठाया जा रहा है। लोग सीधे- सीधे एक ही बात कर रहे हैं कि अच्छा ही नहीं, बहुत अच्छा हुआ। बहशी- दरिंदों के लिए इसी तरह का कानून होना चाहिए। उन्होंने कमिश्नर वीसी सज्जनार से संपर्क स्थापित कर उन्हें इनाम की धनराशि देने का प्रयास कर रहे हैं। इस अवसर पर प्रमुख रूप से विवेक मांगलिक, डॉ सुरेश गोयल, डॉ मनोचा, प्रमोद गोयल, लक्षित मांगलिक, घमंडी सिंह आदि मौजूद रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

महिलाओं ने पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित


बिलारी,मुरादाबाद।। हैदराबाद में सामूहिक दुष्कर्म के चार आरोपितों का एनकाउंटर होने के बाद महिलाओं की नजर में पुलिस का सम्मान बढ़ा है। भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी महिलाएं कोतवाली पहुंची और कोतवाली प्रभारी गजेंद्र त्यागी को गुलदस्ता भेंट कर पुलिस का सम्मान किया। इनमें कविता ठाकुर विनीता रस्तोगी डॉ गीता शर्मा गीता चौधरी विनीता रस्तोगी गीता कोहली रजनी कोहली आदि थे।

बिलारी, मुरादाबाद से राघवेन्द्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गंगा को स्वच्छ वनाए रखने की शपथ दिलाई एडीजी ने


कानपुर। जिला प्रशासन, कानपुर नगर द्वारा ग्रीनपार्क स्टेडियम में आयोजित गंगा को स्वच्छ बनाए रखने की शपथ दिलाई कार्यक्रम के अवसर पर श्री प्रेम प्रकाश, अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर मुख्य अतिथि के रूप सम्मिलित हुये तथा मां गंगा को स्वच्छ रखने हेतु उपस्थित समस्त स्वजनो को शपथ दिलायी एवं ग्रीनपार्क स्टेडियम से सरसैया घाट तक पैदल यात्रा की गयी।       

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी को प्रतीक झण्डा लगाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया


शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में लगभग 100 भूतपूर्व सैनिकों एवं स्व0 सैनिकों की पत्नियों की उपस्थिति में कार्यालय के कनिष्क सहायक श्री मदन मुरारी ने जिलाधिकारी को प्रतीक झण्डा लगाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री महेन्द्र सिंह तंवर, उपजिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री अमरपाल सिंह, कर्नल के0के0 चैधरी, सेना मेडल अ0प्रा0, व भूतपूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष सूबेदार एम0एम0 वर्मा, हवलदार दीपक पाण्डेय एवं कार्यालय के कर्मचारी श्री सत्यपाल सिंह, श्रीमती सुनीता वर्मा, अरूण कुमार, रामगोपाल आदि उपस्थित रहे।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र