Translate
Monday, September 11, 2017
सिंचाई बन्धु की बैठक 12 सितम्बर को
दशहरा, रामलीला, दुर्गापूजा, 2 अक्टूबर 2017 को गाँधी जयन्ती कार्यक्रम एवं मोहर्रम, पीस कमेटी की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई
दशहरा, रामलीला, दुर्गापूजा, 2 अक्टूबर 2017 को गाँधी जयन्ती कार्यक्रम एवं मोहर्रम, पीस कमेटी की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई
बैंक परीक्षा में तीन सॉल्वर गिरफ्तार
बैंक परीक्षा में तीन सॉल्वर गिरफ्तार।
आगरा ।।क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की ऑनलाइन परीक्षा के दौरान तीन सॉल्वर गिरफ्तार किए गये बताते चले कि खंदौली के ग्रीन क्लीन महाविद्यालय स्थित एम् एम् इंस्टिट्यूट में रविवार को आरआरबी की ऑनलाइन परीक्षा चल रही थी । कंप्यूटर लैब में चेकिंग के दौरान पकड़ी गये सॉल्वर। जिसमे राहुल उमेश और सौरभ को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया सूत्रों की माने तो रुपए लेकर दूसरे अभ्यर्थियों की जगह परीक्षा देने पहुंचे थे सॉल्वर।
सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)
प्रेम संबंधों में बेटी की हत्या ,प्रेमी की सूचना पर पुलिस ने 6 लोगों को लिया हिरासत में
प्रेम संबंधों में बेटी की हत्या ,प्रेमी की सूचना पर पुलिस ने 6 लोगों को लिया हिरासत में
आगरा ।।जनपद के थाना ताजगंज के कोटली बगीची क्षेत्र में ऑनर किलिंग में युवती की हत्या के बाद शव का अंतिम संस्कार किया जा रहा था किन्तु सूचना मिलते ही पुलिस ने श्मशान घाट से युवती की अधजली लाश को लिया कब्जे में। बताते चले कि प्रेम संबंधों में बेटी की हत्या के बाद परिवारिक लोग शव का अंतिम संस्कार करने के लिए शमशान पहुँचे ही थे कि मथुरा के प्रेमी भूपेंद्र ने आगरा पुलिस को ऑनर किलिंग की जानकारी दी और तुरन्त पुलिस ने सख्त रवैया अपनाते हुए पुलिस ने श्मशान घाट से युवती की अधजली लाश को कब्जे में और युवती के पिता ताऊ और भाई समेत छह को पुलिस हिरासत में लेकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)
आपसी भाईचारे का पर्व है नुआखाई. धर्मेंद्र प्रधान
आपसी भाईचारे का पर्व है नुआखाई. धर्मेंद्र प्रधान
राजधानी दिल्लीा में धूमधाम से मनाया गया ओडिसा का प्रमुख पर्व नुआखाई
अच्छीन फसल आने की खुशी में मनाया जाता है नुआखाई पर्व
Saturday, September 9, 2017
भाजपा के इशारे पर उत्पीड़न :मेराज अहमद
भाजपा के इशारे पर उत्पीड़न :मेराज अहमद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
हथगाम(ब्यूरो) सपा किसान संघ के प्रदेश सचिव मेराज अहमद ने कहा कि भाजपा के इशारे पर सपाइयो का हो रहा है उत्पीड़न पूर्व विधायक वीर अभिमन्यु सिंह उर्फ वीरन यादव के परिवार का उत्पीड़न ठीक नही है इस बार उनका उत्पीड़न जिला पंचायत अध्यक्ष की हिलती कुर्सी के चलते किया गया है प्रदेश सचिव कस्बे के डिधुवारा मुहल्ले मे बैठक को संबोधित कर रहे थे उन्होने कहा की गुरुवार को पूर्व विधायक के गॉव जिहरवा से पुलिस बिना किसी अपराध के थाने ले गई थी उनके लाइसेंसी असलहे जमा करा लिया है जबकि ये असलहे हाईकोर्ट के आदेश से जारी हुए है पुलिस को शास्त्रो की जानकारी डीएम कार्यालय से कर लेनी चाहिए थी लेकिन पुलिस ने ऐसा नही किया है कहा कि भाजपा सपा की बढ़ती साख से तिलमिला गई है जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के समय सपा के पास सदस्यो की संख्या 17 थी जो बढ़कर 27 होगई है ऐसे मे भाजपा को जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर खतरा दिखने लगा है यही कारण है की सपाइयो का उत्पीड़न किया जा रहा है श्री अहमद ने कहा 2022 मे हमारी सरकार बनेंगी और जो भी अधिकारी भाजपा के इशारे पर हम सपाइयो के साथ बदसलूकी कर रहे है उन अधिकारीयों को बकसा नही जाएगा।।
इस मौके पर युवजन सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिह भदौरिया मो0 ताहिर नेपाली सिह मोइन अहमद रमेश सिंह सुघर सिंह मानसिंह आदि लोग मौजूद रहे
Thursday, September 7, 2017
विकासखंड परिसर में एक भी सार्वजनिक शौचालय नहीं ,107 ग्राम पंचायतो के प्रधान व रोजगार सेवक तथा जनता जनार्दन परेशान
विकासखंड परिसर में एक भी सार्वजनिक शौचालय नहीं ,107 ग्राम पंचायतो के प्रधान व रोजगार सेवक तथा जनता जनार्दन परेशान
मोहम्मदी। विकासखंड परिसर में एक भी सार्वजनिक शौचालय का न होना यह दर्शाता है कि प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन को कितना गंभीरता से लिया जा रहा है। बताते चलें की विकासखंड परिसर मे जहां खंड विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी ,पशु चिकित्सा अधिकारी के साथ साथ कई महत्वपूर्ण अधिकारियों के कार्यालय बने हुए, जहां पर ग्रामीण जनता का आना जाना बना रहता है। इसके अलावा संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन भी ब्लॉक सभागार में ही होता है । हैरत की बात तो यह है कि इतने महत्वपूर्ण स्थान पर कोई सार्वजनिक शौचालय व मूत्रालय नही बना है । अधिकारियों के लिए निजी व्यवस्था है लेकिन आम लोगों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। विकासखंड परिसर में 107 ग्राम पंचायतो के प्रधान व रोजगार सेवक तथा जनता जनार्दन के लोग आते जाते रहते है । यदि किसी को लघुशंका लग जाए तो दीवार का किनारा या फिर पेड़ की ओट ढूंढता है। सबसे अहम बात यह है कि बाल विकास परियोजना कार्यालय जहां की महिलाओं का ही अधिकांश आना जाना रहता है। कुल के लिए सबसे बड़ी परेशानी की बात है यदि पेट खराब हो जाए या लघुशंका जाना हो तो कहां जाएं? अभी तक किसी आला अधिकारी की नजर इस जन समस्या पर जाती नहीं दिखाई दे रही है ।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
Wednesday, September 6, 2017
बदले की आग में जल रहे आरोपी ने नाबालिग का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म की घिनौनी घटना को अंजाम दे डाला
बदले की आग में जल रहे आरोपी ने नाबालिग का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म की घिनौनी घटना को अंजाम दे डाला
दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री ने किया निरीक्षण
दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री ने किया निरीक्षण
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्रजावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ