Translate

Thursday, October 17, 2019

नशीले पदार्थ के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार


शिवेंद्र सिंह सोमवंशी क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर-खीरी।।पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन में  पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मदी के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी कोतवाली मोहम्मदी के नेतृत्व में कस्बा चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक दुर्वेश गंगवार मय चौकी फोर्स अमीर नगर द्वारा अभियुक्त बड़े लाला पुत्र नन्हे निवासी मोहम्मदपुर थाना मोहम्मदी खीरी को तीन सौ ग्राम डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार कर थाने पर मुकदमा अपराध संख्या 511/19 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कराया व चौकी प्रभारी कस्बा मोहम्मदी उप निरीक्षक कृपेन्द्र सिंह मय फोर्स द्वारा अभियुक्त यासीन उर्फ लाला कुरैशी  पुत्र बुद्धु निवासी मोहल्ला शुक्ला पुर थाना व कस्बा मोहम्मदी को 100 ग्राम नाइट्रोजीपाम  नशीला पाउडर बरामद कर थाने पर मुकदमा अपराध संख्या 512/19 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कराया गया दोनों अभियुक्तों को मोहम्मदी पुलिस द्वारा जेल भेजा जा रहा है।

धन लोलुपता के चलते कसाइयों के उंगली पर नाच रही है पुलिस


शाहजहांपुर।। कहावत है कि दाढ़में लगे खून की पिपासा में प्राणी बार बार उसी खून का स्वाद पाने का भरसक प्रयास करता रहता है फिर चाहे उसे कुछ भी क्यों न करना पड़े कामावेश कुछ यही हाल शाहजहाँपुर पुलिस का है। नगर में जीवित पशुओं  को अवैध रूप से कटवा कर प्रतिमाह लाखों रुपए होने वाली आय का लालच अब पुलिस छोड़ नहीं पा रही है इसके लिए वह अपने उच्च अधिकारियों को भी धता बताने से बाज नहीं आ रही। नगर की थाना सदर बाजार व चौक कोतवाली पुलिस की कार्यप्रणाली कुछ ऐसा ही बयां कर रही है बीती 15 अक्टूबर को एक वरिष्ठ पत्रकार द्वारा काफी खोज बीन के बाद नगर में दर्जनों स्थानों पर भारी मात्रा में हो रहे अवैध पशु कटान की सूची में स्थान व कटान करा रहे कसाईयों एवं ठेकेदारों तथा इस कार्य के सरगना के नाम सहित बरेली जोन के अपर पुलिस महानिदेशक के whatsapp नंबर पर इस निवेदन के साथ भेजी थी इस प्रकरण को अपने स्तर से गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लेकर कार्यवाही करें adg पुलिस बरेली ने मामले को गंभीरता से संज्ञान में लिया और पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर तथा सीओसिटी को कड़े निर्देश के साथ तत्काल कार्रवाई करने के आदेश दिए adg के आदेश के क्रम में पुलिस के बड़े अधिकारियों ने 16 तारीख को प्रातः 5:00 बजे नगर के कुछ चेंज तो स्थानों पर छापा मारा और भारी मात्रा में कटे हुए पशुओं का मांस वह असलाह समेत 6 कसाइयों को भी पकड़ लिया इसमें सर्वजन हिता मोर्चा के एक नेता की गाड़ी मे भरे कई कुंतल मास को भी पुलिस ने पकड़ा इमानदारी का टीका लगाए बैठी दोनों थानों की पुलिस को जब अपना मुंह काला होते दिखाई पड़ा तो उसने अपने को बचाने के लिए एक नया खेल रचना शुरु कर दिया कहते हैं आवश्यकता पड़ने पर पुलिस रस्सी को भी सांप बना देती है इन दोनों थानों की पुलिस ने भी अपने ने उच्च अधिकारियों को गुमराह करने की नीयत से कुछ ऐसा ही जाल रच डाला थाना सदर बाजार पुलिस ने जहां जलाल नगर में कुर्रेशियों वाली मस्जिद के पास चल रहे एक बड़े अवैध बूचड़ खाने पर छापा मारकर ताजा काटे गए जानवरों के मांस व हथियारों के साथ छह कसाइयों को गिरफ्तार किया लेकिन अपनी साख बचाने की नियत से थाना पुलिस ने पूरा मामला ही उलट दिया और पकड़े गए कसाईयों को डबल स्टोरी के पास जंगल में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तारी दर्शाकर जंगल में पशु काटना दिखाते हुए चालान कर दिया वही थाना कोतवाली चौक पुलिस ने तो इनसे भी दो हाथ आगे बढ़ कर पकडे गए मुलजिम को मैं माल के उसे उचित दिखाते हुए छोड़ दिया छोटा ककरा से पुलिस ने सर्वजन हितायमोर्चा के अध्यक्ष मोहम्मद नवी की गाड़ी में भरे कई कुंटल मास को पकड़ा और बाद में उसके मांस आयातलाइसेंस पर बरेली से 10 कुंटल मांस की खरीद की रसीद तत्काल 2 घंटे में बनवाकर उसे वैध करार देते हुए थाने से छोड़ दिया और गाड़ी को मांस से खाली करा कर पुलिस चौकी पर खड़ा कर दिया ज्ञात हो कि उक्त मो० नबी के पास बरेली से माँस आयात कर वेचने का लाइसेंस है जिसके आधार पर यह छोटा ककरा में स्थित गोदाम में पशुओं का अवैध कटान करा कर दुकानो पर सप्लाई करता है सम्बन्धित थाने से इसका सीधा सम्पर्क रहता है मो० नबी व पप्पू कुरैशी जो शातिर चोर व लुटेरा है तथा जिसके खिलाफ थाना आर सी मिशन थाना रोजा थाना कोतवाली चौक एव थाना शाहवाद(हस्दोई) सहित जी आर पी में दर्जनो मुकदमें दर्ज है  यह दोनो इस अवैध माँस कटान के सरगना है इन दोनों को प्रति दिन दोनों थानों में घूमते व पुलिस वालों के साथ चाय आदि पीते देखा जाता है।

शाहजहाँपुर से रमेश कुमार कनौजिया की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सीओ बिसौली होंगे राघवेंद्र सिंह राठौर, सर्वेंद्र पहुंचे उझानी


बदायूं।। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने तीन पुलिस क्षेत्र अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। सीओ सिटी का चार्ज संभाल रहे राघवेंद्र सिंह राठौर को सीओ बिसौली की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बिसौली सर्किल पर तैनात सीओ सर्वेंद्र सिंह के लिए उझानी भेजा गया है। उझानी पर तैनात विनय कुमार के लिए सीओ सिटी का चार्ज दिया गया है।

राजू आर्या ब्यूरो चीफ बदायूं
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कुली और रेलकर्मियों को रेलवे चाइल्डलाइन के इतिहास से अवगत कराया


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 
कानपुर । रेलवे सेंट्रल कानपुर स्टेशन पर रेलवे चाइल्ड लाइन द्वारा आउटरीच का प्रोग्राम रखा गया जिसमें रेलवे स्टेशन एवं ट्रेनों में एवं रेलवे कर्मचारियों कुली वेंडर आज लोगों को चाइल्ड लाइन 1098 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई चाइल्ड लाइन के क्रियाकलापों के बारे में उन्हें अवगत कराया गया और सभी से अनुरोध किया गया कि जब भी कोई बच्चा उन्हें मुसीबत में हंसा मिले 1098 पर जरूर कॉल करें और उस बच्चे की मदद करें इस आउटरीच के प्रोग्राम के अंतर्गत लगभग 500 से अधिक लोगों को चाइल्ड लाइन की जानकारी दी गई इस मौके पर रेलवे चाइल्ड लाइन समन्वयक धर्मेंद्र कुमार ओझा ने बताया कि हर महीने लगभग 70 से 100 बच्चे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर भूले बिसरे या किसी के द्वारा ले जाए जा रहे एवं मुसीबत में फंसे बच्चों की मदद रेलवे चाइल्ड लाइन द्वारा की जाती है और साथ ही लोगों को समय-समय पर जागरूक किया जाता है इस आउटरीच के दौरान ग्रुप आउटरीच सामान्य धर्मेंद्र कुमार ओझा काउंसलर मंजू लता दुबे रिता सचान संगीता सचान दिनेश सिंह उमाशंकर सिंह अमिता तिवारी नारायण दत्त तिवारी आदि कार्यकर्ताओं के द्वारा  यह अभियान  चलाया गया ।

Wednesday, October 16, 2019

पुरूषोत्तम श्री राम की बड़ी धूमधाम से बारात निकाली गई


एत्मादपुर,आगरा।। कस्वा ऑवल खेड़ा में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की बरात बड़े हर्ष उल्लास व बैंड बाजों के साथ निकाली गई जिसका उद्दघाटन    आगरा सांसद एसपी सिंह बघेल जी विधायक राम प्रताप जी ने फीता काटकर राम बरात का उद्दघाटन किया तथा पूर्व विधायक धर्मपाल सिंह ब्लाक प्रमुख जगवीर सिंह तोमर एवं अन्य लोग भी मौजूद रहे सभी राम भक्त ने नाच गानों के साथ श्री राम बरात का आनंद लिया जिसमें सबसे पहले हनुमान जी की झांकी व काली की झांकी व सबसे बाद में चल रही राम जी की झांकी लोगों का मुख्य आकर्षण रही सभी महापुरुष  ने बड़े श्रद्धा भाव से राम बरात को निकालने में खुशी जाहिर की और पुलिस विभाग ने भी मौके पर रहकर  शान्ती व्यवस्था को बनाए रखा तथा पूरा आॅवल खेड़ा रोशनी से जगमगा रहा था सभी लोग कह रहे थे राम बरात का यह आयोजन हमारे यहां हर साल अधिकारियों के सहयोग से किया जाता है।

एत्मादपुर,आगरा से अनिल सत्संगी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

काग्रेस प्रत्याशी करिश्मा ठाकुर को जनता ने जीत का भरोसा दिया


कानपुर से भारत भूषण सिह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । करिश्मा ठाकुर बतौर काग्रेस प्रत्याशी के पीछे मजा देख विरोधियो की सांसे थम्ब सी गयी है। करिश्मा का बेबाक अन्दाज़ और लोगो की समस्याओं को सुनने की मुद्दा के चलते वे जिस दर पर जाती है लोग पल पावडे बिछाएगा मानो उनका इन्तजार करते रहते है मिलाओ से उन्हे लाद दिया जाता है। आर्डीनेस फैक्ट्री के निजीकरण के विरूद्ध मोर्चा खोले जाने पर बल दिया उन्होने कहा देश की सुरक्छा के मामले मे कोई समझौता नही किया जा सकता वो अपने चुनाव क्षेत्र अम्बेडकर नगर पनकी पडा फजलगंज हसनपुर  अगर मै विधान सभा पहुंची तो क्षेत्र विकास के अलावा आर्डीनेस के मद्दे को ब्यक्ति गत तरीके से हेण्डिल करूंगी इस मौके पर विधायक भूधर नारायण मिश्रा ,सोहिल अन्सार, छबीलाल ,मनीष शर्मा वीरेन्द्र कपालिया, देवेन्द्र सिंह, पप्पू सिंह, धर्मेन्द्र दीक्षित आदि मौजूद थे

बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद ने सौपा ज्ञापन


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में 10 अक्टूबर को हुई बंधु प्रकाश पाल व उनकी गर्भवती धर्मपत्नी 8 वर्षीय बेटे की जघन्य तरीके से हत्या किये जाने से आक्रोशित बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद मोहम्मदी इकाई ने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार के माध्यम से तहसीलदार मोहम्मदी को सौंपा । ज्ञापन में कहा गया इस घटना से संपूर्ण राष्ट्र का हिंदू समाज आहत हुआ है । बंगाल में चल रही हिंदू विरोधी गतिविधियों व हिंदू समाज के लिए बंगाल आतंक का पर्याय बन चुका है । बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठियों की अत्याधिक संख्या के कारण उनके वोटों की लालची ममता सरकार भी ना केवल उनके संवैधानिक दुष्कृत्यों की अनदेखी कर रही है , बल्कि उनको हिंदू समाज पर और अत्याधिक अत्याचार करने के लिए प्रोत्साहित भी कर रही है । पिछले अनेक वर्षों से पश्चिम बंगाल के हिंदू समाज को षड्यंत्र पूर्वक आतंकित व प्रताड़ित किया जा रहा है । आतंकियों को राज्य सरकार का पूर्ण रूप से समर्थन प्राप्त है । साथ ही बजरंग दल आज 16 अक्टूबर को प्रदर्शन कर राष्ट्रपति से यह मांग करता है , कि पश्चिम बंगाल सरकार को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए । बंधु प्रकाश पाल व परिवार हत्याकांड की सीबीआई जांच करवा कर मृतयुदण्ड दिया जाए । पश्चिम बंगाल में एनआरसी लागू किया जाए तथा बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठियों को वापस बांग्लादेश भेजा जाए । नागरिकता बिल में संशोधन कर बांग्लादेश से प्रताड़ित होकर आए हिंदुओं को भारत में नागरिकता दी जाए व उनका संरक्षण कर सुरक्षा प्रदान की जाए । पश्चिम बंगाल में रहने वाले राष्ट्र विरोधी व सामाजिक तत्वों की पहचान कर उन सभी पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए । ज्ञापन देने वालो में मुख्य रूप से जिला सह संयोजक रवि जिद्दी हिन्दू , नगर अध्यक्ष(विहिप) सज्जन कुमार बजरंगी , नगर संयोजक(बजरंग दल) अरुण राठौर के साथ कई बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद के लोग मौजूद रहे ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

श्री रामलीला के सांस्कृतिक मंच पर बीती रात स्कूली बच्चों द्वारा समसामयिकी व्यवस्थाओं नीतियों पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया


लखीमपुर खीरी।। मोहम्मदी खीरी मेला श्री रामलीला के सांस्कृतिक मंच पर बीती रात स्कूली बच्चों द्वारा समसामयिकी व्यवस्थाओं नीतियों पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम में भारी संख्या में पहुंचे नागरिकों ने स्कूली बच्चों का उत्साहवर्धन किया कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता ने की। नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मल्होत्रा द्वारा इस बार स्थानीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने की नीतियों के तहत स्कूली बच्चों द्वारा पर्यावरण जल संरक्षण कन्या भ्रूण हत्या जैसे ज्वलंत विषयों पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मल्होत्रा कन्हैया प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्यागी पूर्व पालिका अध्यक्ष दुर्गा मल्होत्रा द्वारा फीता काटकर किया गया कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों ने जल संरक्षण पर एकांकी प्रस्तुत कर लोगों को जल संरक्षण के विषय में सोचने पर मजबूर कर दिया वही शिशु मंदिर की ही दो बालिकाओं ने कन्या भ्रूण हत्या पर मार्मिक गीत प्रस्तुत कर लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया यूडी चिल्ड्रंस अकैडमी के बच्चों द्वारा अंग्रेजों का ईस्ट इंडिया कंपनी के माध्यम से भारत में प्रवेश से लेकर आजादी पाने के लिए जिन अमर शहीदों ने बलिदान दिया है इस कालखंड का एकांकी प्रस्तुत कर भारत के इतिहास की लोगों को याद दिलाई इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण जल संरक्षण कन्या भ्रूण हत्या बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सहित तमाम नाटक और एकांकी प्रस्तुत कर बच्चों ने लोगों को अपनी अभिनय प्रतिभा का लोहा मनवाया बच्चों की प्रतिभा देखकर उपस्थित हजारों दर्शकों ने जमकर बच्चों की हौसला अफजाई की इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष सभासद मीना देवी सभासद संजीव गुप्ता सभासद अनुपम गुप्ता सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य यूडी चिल्ड्रेंस एकेडमी की प्रधानाचार्य प्रबंधक यूडीसीए के मैनेजिंग डायरेक्टर सनी गुप्ता रितेश शुक्ला उदित सैनी शिवम राठौर सहित नगर के तमाम गणमान्य पुरुष महिलाएं बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के तहत परिवहन विभाग द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ


लखीमपुर खीरी।। मोहम्मदी नगर में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के तहत परिवहन विभाग द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम शाहजहांपुर मार्ग लकी स्टार ऑटोमोबाइल्स प्राइवेट लिमिटेड के सामने आयोजित हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तहसीलदार विकास धर दुबे विशिष्ट अतिथि इंस्पेक्टर संजय त्यागी पूर्व बार अध्यक्ष समाजसेवी शिवम राठौर योगेश दिलीप परिवहन विभाग अधिकारीगण सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

शिवेंद्र सिंह सोमवंशी क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आगरा में होने वाले विवाह समारोह में होगा निर्धन कन्याओं का विवाह


बंडा,शाहजहांपुर।। विश्व सेवा चेरिटेबल फाउण्डेशन व केसरिया हिन्दू युवा वाहिनी परिवार द्वारा 101निर्धन गरीब कन्याओं का विवाह 8नवम्बर को आगरा में कराया जाएगा। केसरिया हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष अरविंद भारती ने बताया कि किसी भी जाति,धर्म के गरीब निर्धन ऐसे लोग जो अपनी कन्याओं का विवाह इस समारोह में कराना चाहते हैं।वह 25अक्टूबर तक वह उनके निवास फुल्लर माधोटांडा पर सम्पर्क कर लड़का लड़की उनके माता-पिता के आधार कार्ड व पांच पांच फोटो जमा कर दें।लड़के की आयु 21वर्ष व लड़की की आयु 18वर्ष से कम न हो।

बण्डा, शाहजहाँपुर से अनन्त राम की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र