Translate

Monday, February 11, 2019

श्यामों स्थित मुखिया जी टेंट पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 400फार्म भरे ,लगी भारी भीड़



आगरा । श्यामो स्थित मुखिया जी टेंट हाउस पर समाजसेवी विजयसिंह लोधी ने किसानो के प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 400 फार्म भरे तथा बंचित किसान भाइयो की लिस्ट भी बनाई ।कल भी केम्प लगाकर फार्म भरे जायेगे ।तथा 541 बंचित किसानो लोगो की लिस्ट जिलाधिकारी को भेजी जिसमे मांग की गई है क़ि जल्द इन लोगो की लिस्ट जारी की जाय ।दूसरी ओर श्री लोधी ने बताया है कि गांव मे 20% लोग ऐसे है जिनके पिता या माँ की मृत्यु कई बर्ष पहले हो चुकी है लेकिन उनके बारिसो के नाम अभी तक खतोनी पर अंकित अंकित नही है जिससे बहुत से किसानो को लाभ मिलने मे दिक्कत आ रही है श्री लोधी ने अबिलम्ब केम्प लगा कर बारिसो के नाम अंकित कराये जाने की मांग की है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

मिलावटी और बनावटी दूध की बिक्री खुलेआम,प्रशासन मौन


सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
आगरा।। जनपद के थाना बरहन के ग्राम गुतलासन में जहरीला मिलावटी दूध बनाकर बेचने का मैसेज लगातार वॉट्सऐप पर शेयर हो रहा है. मैसेज में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के लिए एक प्रार्थना पत्र लिखा गया है. उस पत्र में साफ लिखा गया है कि जो हमारे गांव गुतलासन में श्री सोरन बाबा के यहां मिलावटी और बनावटी दूध की बिक्री खुलेआम हो रही है जिसका उपयोगकर्ता को सेहत पर क्या प्रभाव होता है इसे शासन प्रशासन सब कोई जानता है लेकिन फिर भी किसी तरह की अभी कोई कार्रवाई नहीं की गई और जब लोगो ने इसका विरोध बाबा के छोटे लड़के से किया तो उसने तो कहा कि हम तो ऐसे ही अपना काम करेंगे तुम जो करना चाहो वो कर लो हम ये काम ऐसे ही नहीं करते हैं इसी काम के लिए ऊपर तक लेन देन के साथ साथ सेटिंग भी करते हैं।इसकी जांच अपने स्तर से करके आगे की कार्रवाई करें" वाइरल मैसेज में साफ तौर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से सेहत के साथ करने के मामले में गुहार लगाई है.अब देखना ये होगा कि सरकार काला धधां करने वाले के खिलाफ क्या कदम उठायेगी या नहीं।।

खेतों में रंगरलिया मनाते हुए पकड़े गये छात्र और छात्राए


सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
आगरा।। जनपद के देहात क्षेत्र का एक मामला प्रकाश में आया जहाँ शहर के प्रेमी जोड़े शहर में बना रहे थे चॉकलेट डे एक जोड़ा खेत में बना रहा था रंगरलिया खेतों में बनी झोपड़ी में मना रहे थे रंगरेलिया थाना बरहन के आबलखेड़ा नयाबास रोड के पास आलू के खेत पर बनी त्रिपाल की झोपड़ी में दो छात्राएं और छात्र रंगरेलियां मना रहे थे साडो के आतंक के चलते खेतों की किसान दिन रात रखबाली करने में लगे हुए हैं किसान खेत की दूसरी मेड की तरफ गया था उसी का फायदा उठाकर छात्र-छात्राएं त्रिपाल की बनी झोपड़ी में घुस गए और रंगरेलियां मनाने लगे किसान ने समझा कि त्रिपाल के अंदर कोई साड घुस गया है और त्रिपाल को फाड रहा है किसान दौड़ा दौड़ा भागा और झोपड़ी के पास आकर चिल्लाने लगा और डंडों से झोपड़ी को पीटने लगा लेकिन झोपड़ी के अंदर सांड नहीं स्कूल के छात्र और छात्राएं निकली किसान ने उनको रंगे हाथ रंगरेलियां मनाते हुए पकड़ लिया काफी विन्नत करने के बाद छात्र छात्राएं भाग खड़े हुए लेकिन एक मोबाइल पड़ा छोड़ गए किसान ने  उस मोबाइल को पुलिस को सौंप दिया लेकिन यह नहीं पता चल सका कि छात्र-छात्राएं किस गांव के थे इस मोबाइल के आधार पर छात्र और छात्राओं को ढूंढने में लगी।

जब डम्फर में लगी आग-जान बचाकर कूदे तीन सवार होते होते बच गया एक बडा हादसा



फ़िरोज़ाबाद।। जनपद के थाना उत्तर क्षेत्र के कोटला  रोड टापा खुर्द पर बन रहे एक मकान में बीती रात मिट्टी डालने आये एक डम्फर में अचानक उसका पिछला हिस्सा उठने पर मकान के ऊपर से जा रही 11 हजार की लाइन से छू जाने से आग लग गई।स्थिति देख चालक और उसके दो सहयोगी जो आगे बैठे। थे शीशे जो तोड़कर बाहर निकल आये। इस तरह तीनो बाल बाल बच गए साथ ही ये भी बताया गया इस दौरान फायर बिग्रेड को भी फोन किया गया वह काफी लेट आयी। गनीमत यह रही कि डम्फर से तीनों सवार कूद गए वरना आग के साथ लगे करंट में झुलस सकते थे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एकलव्य इण्टर कालेज का रजत जयंती कार्यक्रम सम्पन्न



अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
आजमगढ़।। एकलव्य शिक्षा एवं सेवा न्यास द्वारा संचालित एकलव्य इंटर कॉलेज ने अपना रजत जयंती कार्यक्रम बड़ी भव्यता के साथ मनाया। इस शुभ अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता व सामान्य ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें अलग - अलग जनपदों के छात्र - छात्राओं ने भाग लिया। साथ ही रंगोली, नृत्य, गायन, नाटक मंचन सहित तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ विद्यार्थिओं ने दी । विजेता छात्र / छात्राओं को नगद धनराशि सहित मैडल व ट्रॉफी प्रदान कर उन्हें कॉलेज प्रशासन ने सम्मानित किया। वहीं शिक्षकों, साहित्यकारों, कलाकारों व समाजसेवी प्रबुद्धजनों को स्मृतिचिह्न व सम्मान पत्र प्रदान किये गये ।कार्यक्रम आयोजक रामसूरत बिंद (एकलव्य इण्टर कॉलेज - संस्थापक व प्रबंधक) ने अपने संक्षिप्त उद् बोधन में कहा कि, उन्हें शिक्षा से बहुत गहरा लगाव शुरू से ही रहा है, वे 23 जनवरी 1994 से कॉलेज की स्थापना करके गरीब छात्र - छात्राओं के लिए निशुल्क शिक्षा की पूर्ण व्यवस्था अपने कॉलेज के माध्यम से करते आ रहे हैं ।उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे मुकेश कुमार ऋषि वर्मा ( अध्यक्ष - बृजलोक अकादमी), अतिविशिष्ट अतिथि एस. डी. ओमी (संगीतकार), विशिष्ट अतिथि चन्दन साहनी (लेखक)। मंच संचालन बुधिराम बिंद ने किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता अवधेश कुमार ने की, कार्यक्रम सहयोगी रहे कमलेश बिंद, वेदप्रकाश, सर्वजीत बिंद, प्रभावती देवी, वर्षा बिंद व प्रतीक्षा बिंद ।कार्यक्रम में उपस्थित महानुभाव - रामनैन बिंद, सतीश गौड, विनोद प्रजापती, चन्द्रभान बिंद, महेन्द्र बिंद, सहादुर यादव, हरिवंश कुमार, रविन्द्र कुमार आदि । कार्यक्रम के अंत में सुस्वादु भोजन की पूर्ण व्यवस्था सभी के लिए की गई ।कुलमिलाकर कार्यक्रम पूर्णतः सफल रहा। 

रिपोर्ट :- मुकेश कुमार ऋषि वर्मा 

Sunday, February 10, 2019

गांव में निवास करती है भारत माता : भैया जी जोशी

अखिल भारतीय समग्र ग्राम विकास प्रांत टोली शिविर के अंतिम दिन आरएसएस के सर कार्यवाहक भैया जी जोशी ने किया रविंद्र नगर का ग्राम दर्शन

ग्राम दर्शन के दौरान सर कार्यवाहक ने किया गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की प्रतिमा का अनावरण




दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। क्षेत्र के ग्राम रविंद्र नगर में चल रहे आरएसएस के अखिल भारतीय समग्र ग्राम विकास प्रांत टोली शिविर में सहभाग करने आए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने आज शिविर के अंतिम दिन ग्राम दर्शन के अंतर्गत ग्राम रविंद्र नगर का भ्रमण किया इस दौरान उन्होंने गांव के मुख्य चौराहे पर गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की प्रतिमा का अनावरण किया तथा  गांव के काली मंदिर में पूजन अर्चन के उपरांत ग्राम वासियों को संबोधित किया ग्राम दर्शन के इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक तथा भाजपा जिला अध्यक्ष लोकेंद्र प्रताप सिंह भी मौजूद रहे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित अखिल भारतीय समग्र ग्राम विकास प्रांत टोली शिविर 8 फरवरी से मियांपुर रविंद्र नगर में आयोजित किया जा रहा है शिविर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह भैया जी जोशी भी सहभाग कर रहे हैं आज शिविर के अंतिम दिन भैया जी जोशी ने ग्राम रविंद्र नगर में ग्राम दर्शन कार्यक्रम के अंतर्गत भ्रमण किया उन्होंने गांव के मुख्य चौराहे पर गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की प्रतिमा का अनावरण किया इस दौरान विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह भी मौजूद रहे इसके बाद सर कार्यवाहक भैया जी जोशी गांव के काली मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने पूजन अर्चन कर ग्राम वासियों को संबोधित किया अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भारत माता गांव में निवास करती हैं उन्होंने कहा कि रविंद्रनगर में गांव का दर्शन कर मन प्रसन्न हुआ सभी ग्राम वासियों के हृदय में सामूहिकता की भावना है यहां बाहर के कार्यकर्ताओं का अतिथियों की भाँति स्वागत किया गया है प्रेम हृदय के अंदर होता है गांव का दर्शन मतलब ग्रामीणों का दर्शन पूरे गांव की संस्कृति में रविंद्र नाथ टैगोर अरविंद घोष बंकिम चंद्र चटर्जी स्वामी विवेकानंद और स्वामी प्रणवानंद की संस्कृति की झलक मिलती है उन्होंने कहा कि वंदे मातरम भी बंगाल से आया है और स्वामी विवेकानंद का उद्घोष गर्व से कहो हम हिंदू हैं तथा गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर की कविताएं इस गांव की संस्कृति में पूरी तरह चरितार्थ होती हैं उन्होंने कहा कि सभी भाषाओं की जननी संस्कृत है  देश में  विभिन्न प्रकार की भाषाएं बोली जाती हैं लेकिन सभी भाषाओं में 50% शब्द संस्कृत के होते हैं उन्होंने कहा कि हमें देश को जगाना है और शक्तिशाली बनाना है जब हम सभी मिलकर प्रयास करेंगे तभी भारत माता की जय होगी तथा भारत परम वैभव के शिखर पर पहुंचेगा मंदिर प्रांगण में सरकार्यवाहक भैया जी जोशी ने गांव की दो बुजुर्ग महिलाओं मैना देवी व सरला को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया इसके अलावा गांव के विकास में योगदान देने वाले सीआर विश्वास ,साधन राम ,तपन ,राकेश सरकार ,सुशील मंडल, देवव्रत मंडल, गोविंद मंडल, सरगम सरकार, तथा घोरपड़े सरकार जो गांव के विकास में योगदान दे रहे हैं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया ग्राम दर्शन के दौरान पूरे गांव में बंगाली संस्कृत की भरपूर झलक दिखलाई पड़ी जब ग्रामीण महिलाओं ने जगह-जगह पुष्प बरसाए शंख ध्वनि के साथ सर कार्यवाह का स्वागत किया इस अवसर पर  क्षेत्र कार्यवाह रामकुमार, प्रांत संघचालक डॉधर्मेश, समग्र ग्राम विकास योजना के भारत प्रमुख डॉ दिनेश ,प्रांत कार्यवाहक डॉक्टर अनिल ,प्रांत प्रचारक कौशल किशोर ,क्षेत्र प्रचारक अनिल, जिला संघचालक अमित भसीन क्षेत्रीय विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह,  गोला जिला के बौद्धिक प्रमुख ऋषि कांत त्रिवेदी ,कोविंद वर्मा, अरुण शुक्ला, अजय कटियार सहित महाराष्ट्र गुजरात हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड आंध्र प्रदेश तेलंगाना उड़ीसा बंगाल असम मिजोरम त्रिपुरा चंडीगढ़ दिल्ली से आए समग्र ग्राम विकास स्वयंसेवक मौजूद रहे।
---------------------------------------------------------
3 दिवसीय अखिल भारतीय समग्र ग्राम विकास प्रांत टोली शिविर में देश के कोने-कोने से आए कार्यकर्ता ग्राम रविंद्र नगर के ग्रामीणों के मेहमान बने प्रत्येक घर में एक या दो कार्यकर्ताओं ने निवास किया तथा ग्रामीणों ने उनका भरपूर स्वागत किया 3 दिनों तक लगभग प्रतिदिन 600 से 700 लोगों का नाश्ता भोजन गांव की महिलाओं ने ही तैयार किया और सभी ने सामूहिक भोज किया यहां तक कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह भैया जी जोशी ने भी अपना निवास एक ग्रामीण के घर में ही बनाया कुल मिलाकर पूरे कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश ब बंगाल की मिली जुली संस्कृति का भव्य स्वरूप देखने को मिला।
----------------------------------------------------
ग्राम रविंद्र नगर मियांपुर में देश विभाजन के बाद आए हुए बंगाली परिवारों को बसाया गया था आज यह गांव पूरे उत्तर प्रदेश में एक मिसाल बना हुआ है इस गांव को आदर्श ग्राम के लिए राष्ट्रपति द्वारा भी पुरस्कृत किया जा चुका है पूरे गांव में आपको कहीं भी नालिया नहीं मिलेंगी सभी घरों का पानी गड्ढों से अंदर जाकर भूजल को रिचार्ज करता है गांव के अधिकतर मकान कच्चे हैं लेकिन स्वच्छता ऐसी के देखते रह जाओगे अभी 26 जनवरी को इस गांव के विद्यालय को पूरे जिले में स्वच्छता के लिए प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया है विदित हो की ग्राम मियांपुर रविंद्र नगर के विद्यालय को स्थानीय विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने गोद ले रखा है।

विष्णु महायज्ञ एवं राम कथा के साथ हुआ भंडारा


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। नगर में बर्बर रोड पर स्थित ब्रह्म देव आश्रम पर गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी विष्णु महायज्ञ आयोजन 6 फरवरी से 10 फरवरी तक संपन्न रहा।जिसमें दिन में 2 बजे से 5 बजे तक एवं रात्रि में 7 बजे से 10 बजे तक श्री राम कथा प्रवचन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में यज्ञ आचार्य पंडित प्रेम चंद शर्मा शाहपुर जागीर हनुमान मंदिर पुजारी देवप्रकाश अग्निहोत्री नरेंद्र कुमार सहित गोविंद तिवारी गौतम शर्मा उमाशंकर वर्मा यज्ञ में सम्मिलित हुए।अंतिम दिन समापन में शाम 4 बजे से ही भंडारा प्रारंभ कर दिया गया। इस मौके पर दिलीप गुप्ता देवप्रकाश अग्निहोत्री ज्ञानेंद्र आनंद बाजपेई पप्पू यादव नरेंद्र यादव पूर्व सभासद राम सिंह राठौर नरेंद्र खत्री रामजी रस्तोगी राजेश कटियार संदीप मिश्रा रामेश्वर शर्मा विजय सतीश शिवनंदन रस्तोगी कार्यक्रम व्यवस्थापक बाबा राम भजन दास सहित सैकड़ों भक्त गण मौजूद रहे।

जीराबोझि पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद नाबालिग बच्चियों की हुई निर्मम हत्त्या पर पुलिस के खुलासे को लेकर खड़े किए सवाल



दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी खीरी।। थाना पसगवां के के ग्राम जीराबोझि में दोहरे हत्त्या कांड में भारत सरकार के पुर्व मंत्री जितिन प्रसाद पीड़ित परिवारों से मिलने उनके गांव पहुंचे श्री प्रसाद  पीड़ितों  से मिलें नावालिग बच्चियों की हत्त्या पर गहरा दुख जताया और हर सम्भव मदद का आश्वासन भी दिया और पुलिस द्वारा इस घटना में पीड़ितों को ही अपराधी बनाने और उन्हें जेल भेजने की पुलिस की इस कार्यशैली कड़ी निंदा की और श्री प्रसाद जी ने पुलिस द्वारा नावालिग बच्चों को पसगवां पुलिस द्वारा टार्चर किये जाने और जबरदस्ती जुर्म कबूल कराए जाने की इस घटना कड़े शब्दों में निंदा करते डीएम खीरी से फोन पर बात की और डीएम से कहा इस मामले में दोषी व्यक्तियों के कड़ी कार्यवाही करने और निर्दोषो को जेल भेजने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा पूरा गांव भेजे गए लोगो को निर्दोष बता रहा और जब तक गांव के लोग सन्तुष्ट नही होंगे तब तक मैं भी संतुष्ट नही हूँगा और अगर इस मामले में दोषी पुलिस कर्मियों पर कोई कार्यवाही नही की गई तो कांग्रेस पार्टी शांत नही बैठेगी और श्री प्रसाद जी ने पीड़ित परिवार को अस्वाशन देते हुए कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और जब तक पीड़ित और ग्रामवासियों को न्याय नही मिल जाता तब तक हम चुप नही बैठेंगे और न्याय के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे और प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में कानून व्यबस्ता ध्वस्त है और और महिलाओं और बच्चियों पर अत्त्याचार का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है और प्रसासन सत्तापक्छ के नेताओं की कठपुतली बना हुआ है और साथ ही प्रदेश सरकार को नसीहत देते हुए कहा एसे प्रशासन पर कार्यवाही करें । इस मौके पर जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह,पसगवां ब्लॉक अध्यक्ष संकरबक्स सिंह,यूथ के मोहम्मदी विधानसभा   प्रभारी शीबू सिद्दीकी,पुर्व विधानसभा प्रत्यशी संजय शर्मा,सनी गुप्ता ,बलराम वरुण,सेवादल जिला संयोजक अनुज पांडय, एडवोकेट पिंकू मिश्रा, एडवोकेट अजीज सिद्दीकी,यूथ के महसचिव दानिश कुरेशी,युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष अयाज़,सचिव अखलद, एडवोकेट रमाकांत द्विवेदी, सोसल पीपुल्स सोसायटी के अध्यछ बच्चू लाल द्विवेदी, अतुल मिश्रा,बनारसी तिर्वेदी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे ।

संयुक्त राष्ट्र संघ के 17 लक्ष्यों की पूर्ति हेतु मतदाताओं को किया जागरूक

ब्रांड एंबेसडर कल्पना राजौरिया की पहल पर आयोजित कवि सम्मेलन में




कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फिरोजाबाद।। कल्पना राजौरिया की पहल पर शुक्रवार को पालीवाल ऑडिटोरियम में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित स्वीप के कवि सम्मेलन में प्रभात मिश्र (सहायक निदेशक बचत/नोडल अधिकारी - स्वीप), देवेंद्र सिंह (उपजिलाधिकारी सदर/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी), प्रसून कश्यप (तहसीलदार सदर), कल्पना राजौरिया (ब्रांड एंबेसडर - स्वीप), नंदिनी यादव  फिरोजाबाद, सोनाली यादव सिरसागंज, गौरांगी मिश्रा जसराना, सरिता राठौर शिकोहाबाद एवं प्रतिभा उपाध्याय टूंडला (विधानसभा: ब्रांड एंबेसडर),अखलेश सक्सेना (जिलाध्यक्ष ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन),सौरभ उपाध्याय (जिलाध्यक्ष: उत्तर प्रदेश जर्नलिस्टस एसोसिएशन),राहुल सिंघई (ब्यूरो चीफ: दैनिक जागरण), कश्मीर सिंह (मंडल संवाददाता: दैनिक अक्रॉस टाइम्स) के साथ साथ मंच पर उपस्थित कवियों ने भी निर्वाचन 2019 के मतदाताओं, समाजसेवी कार्यकर्ताओं के सहित राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता एवं जागरूकता रैली में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का भी उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त रूप से उपजिलाधिकारी सदर देवेंद्र सिंह एवं स्वीप के नोडल अधिकारी प्रभात मिश्र ने दीप प्रज्वलित कर किया संचालन कल्पना राजौरिया तथा ए वी चतुर्वेदी ने किया। जहां एक तरफ स्वीप के नोडल अधिकारी प्रभात मिश्र ने उपस्थित सभी मतदाताओं को सम्बोधित करते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ के 17 सतत विकास लक्ष्यों के विषय में विस्तार से बताया और मतदान करने के लिए जागरूक किया। तो वहीं मंचासीन हाशिम फिरोजाबादी, ए. बी. चौबे, कु. दिव्य शक्ति दिव्या, यशपाल यश, रामसनेही रजत, आशा कुलश्रेष्ठ, डॉ. लक्ष्मी नारायण, सुकुमार, गौरांगी मिश्रा व अन्य कवियों ने काव्य पाठ के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया और विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस - 2019 के अवसर पर आयोजित पेंटिंग्स, स्लोगन, रंगोली आदि प्रतियोगिताओं के विजेताओं सहित 25 जनवरी 2019 को बारिश की परवाह न करते हुए जनआधार कल्याण समिति द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से ए. जी. पब्लिक स्कूल, सेक्टर-3, सुहाग नगर फिरोजाबाद में आयोजित मतदाता जागरूकता रैली में पहुंचने वाले सभी प्रतिभागियों को भी सम्मान पत्र प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जॉइंट्स ग्रुप ऑफ महिला शक्ति को भी गैस भरे गुब्बारों पर मतदान का संदेश लिख जन जन तक पहुंचाने हेतु किये गए प्रयास के लिए प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रमुख समाजसेवी मयंक भटनागर, जनआधार कल्याण समिति के प्रान्तीय सचिव प्रवीन कुमार शर्मा, सेवा पथ कल्याण समिति की प्रान्तीय सचिव सीमा गुप्ता, भारतीय महिला बाल कल्याण समिति की प्रान्तीय सचिव माया जैन सहित राजेश कुमार दुबे, अश्विनी कुमार राजौरिया, उमाशंकर गुप्ता, डी. पी. एस. राठौर, नीता पांडे, अंजली गुप्ता, भावना, पूनम सविता, अमृत कौर, पूजा बंसल, ज्योति शर्मा, प्राची गुप्ता, हरिओम शर्मा रग्गी, अखिलेश शर्मा, अनुराग शर्मा, विवेक शर्मा, विजय कुमार वर्मा, नाजिम रसूल, सुनील राणा, रवि कर्ण, अजीत यादव, सौरभ अग्रवाल (दिशू), अंकित वर्मा (योगाचार्य) सहित जनपद फिरोजाबाद के कई अन्य सामाजिक कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Saturday, February 9, 2019

पुलिस अधीक्षक सचेन्द्र पटेल द्वारा किया गया सिविल लाइन चौकी का लोकार्पण



कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फ़िरोज़ाबाद।। जनपद में एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने जनपद में जबसे चार्ज लिया है तबसे सारे थाने हो या फिर पुलिस चौकीयां सभी के दिन फिरे हुए नजर आ रहे हैं जहा पर कभी साफ़ सफाई नहीं होती थी वहां देखो आज चौकी थाने में काम ही चलता नजर आता हैं या फिर कहा जाए की भारत सरकार व् प्रदेश सरकार की स्वक्ष भारत योजना सिर्फ पुलिस विभाग में ही नजर आ रही है  फ़िरोज़ाबाद पुलिस को सरकार की योजना को काफी भा गयी हैं इसलिए सभी थाने चौकियों में खूब साफ़ सफाई व् सजावट काम जोरो सोरो पर चलता नज़र आ रहा हे जहां तक सभी थाना प्रभारी व् चौकी प्रभारियों में होड़ से लगी हुयी हे की एसएसपी साहब की नज़र में मेरा थाना व् मेरी चौकी नम्बर वन हो।  जिसके चलते आज एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने थाना मटसेना की चौकी सिविल लाइन का लोकार्पण किया और फिर एसएसपी साहब ने स्कूली छात्र व् छात्राओं को 1090 के बारे जानकारी दी तो वही थाना मटसेना क्षेत्र से संबंध रखने वाले जनप्रतिनिधियों व् आमजन से क्षेत्र की पुलिस के वारे में पूछा इस मौके पर पुलिस अधीक्षक नगर राजेश सिंह ,पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महेन्द्र सिंह ग्रामीण ,सी ओ सिटी संजय वर्मा, सी ओ टुंडला अरुण कुमार,सी ओ शिकोहाबाद के साथ कई थाना प्रभारी भी मौजूद रहे ।