Translate

Sunday, March 18, 2018

मिलावटी सरसों के तेल का गोरख धंधा जोर शोर से फल फूल रहा

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी ।। जनपद में विभिन्न स्थानों पर आकर्षक नामों का लेबल लगाकर कथित ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर सरसों का तेल धड़ल्ले से बेचा जा रहा है यह सरसों का तेल मिलावटी होने के कारण जानलेवा साबित हो रहा है जिसे खाकर लोग अपनी सेहत को बिगाड़ रहे इमरान दो के नाम से स्थानीय क्षेत्र की बाजारों में तेल की बिक्री की जा रही है उपभोक्ताओं का कहना है कि यह तेल खुलते ही जम जाते हैं इंग्लिश में ऐसे रसायन का प्रयोग किया गया है जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है कस्बे सहित क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों की बाजारों में किराना व्यापारियों द्वारा धड़ल्ले से विभिन्न ब्रांडो से सरसों के तेल को बेचा जा रहा है जो ग्राहकों द्वारा घर ले जाने पर खोलने के एक-दो दिन बाल जमने लगता है जबकि शुद्ध सरसों का तेल कई महीने खुला या बंद रखने के बाद भी जमता नहीं है मिलावटी सरसों के तेल का गोरख धंधा जोर शोर से चल रहा है वहीं प्रशासन मौन ।

मोहम्मदी ,लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लेखपाल विद्यार्थियों की जिंदगी से कर रहा खिलवाड़

आगरा। एत्मादपुर तहसील में खांडा क्षेत्र का लेखपाल शिवराम शर्मा विद्यार्थियों की जिंदगी से  खिलवाड़ कर रहा है बताते चले कु.निधि पुत्री ब्रजेश कुमार निवासी वास इंद्रा , मौजा खांडा, तहसील, एत्मादपुर आगरा के निवास प्रमाण पत्र पर अपनी रिपोर्ट नही लगा रहा। काफी बार मिलकर एवं फोन पर निवेदन किया गया परन्तु ढाक के तीन पाथ ही नजर आए जबकि फॉर्म भरने की अन्तिम तिथि नजदीक है इसी प्रकार न जाने कितने विधार्थी इसी तरह परेशान हो रहे है । जिनपर प्रसाशन की कोई नजर नही ।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एत्मापुर से चोरी हुई ट्रॉली को पुलिस ने किया बरामद

आगरा।। थाना बरहन के अंतर्गत जलेसर रोड आवखेड़ा व खांडा के बीच आलू खेत में पुलिस ने ट्रॉली को बरामद कर लिया आपको बता दे कुछ दिनों पहले एत्मादपुर से 15 मार्च को एक ट्रॉली चोरी हुई थी व ट्रॉली किसान कई दिनों से इसे खोज रहा था अचानक उसकी नजर रोड के किनारे राजवीर ययदाव के खेत मे खड़ी ट्रॉली की तरफ़ पड़ी  उसने तुरंत ही पुलिस चौकी आंवलखेड़ा को सूचना दी। और पुलिस मौके पर आ गयी। और चोरी हुई  ट्रॉली को ट्रेक्टर सहित बरामद कर लिया। आरोपी भगवानदास पुत्र अर्जुन सिंह निवासी कुम्हारैलिया, पोस्ट खांडा, थाना बरहन आगरा को  गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है।

रिपोर्टर :- राकेश यादव 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

होली मिलन समारोह का कार्यक्रम समपन्न हुआ

नवाबगंज,उन्नाव।। होली मिलन समारोह के मुख्य अतिथि नवीन शर्मा प्रदेश अध्यक्ष एव व्रजेश कुमार रावत विधायक राजेन्द्र द्विवेदी मण्डल अध्यक्ष नवाबगंज क्षेत्र के लोक प्रिय युवा नेता रविप्रताप सिंह साथ मे रोहित प्रधान नितेश नितेश सिंह शाक्य,भारत सिंह ,राहुल, पवन सिंह ,आशू सिंह ,अनुज सिंह, शक्ति सिंह, आयूष सिंह ,रोहित रावत ,केके मिश्रा , फतेबहादुर सिंह ,मोहित ,पवन शर्मा ,आशीष सिंह ,जगन्नाथ सिंह ,अकित सिंह ,राविन्द सिंह, प्रमोद प्रधान ,अर्पित त्रिपाठी ,चनशेन प्रधान , सौरब सिंह ,गोलू तिवारी ,श्रीकृष्ण क्षेत्र पचायत सदस्य आलोक भगवान दीन प्रधान ,राम आसरे प्रधान एवं समस्त मित्रगण सभी सम्मानित क्षेत्र वासियों के साथ मिलकर होली मिलन समारोह का कार्यक्रम समपन्न हुआ।

नवाबगंज ,उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

5 वर्षीय मासूम का हत्यारा अनिल अब पुलिस की गिरफ्त में

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद के थाना नगला सिंघी क्षेत्र के गांव घुरुकुआ के रहने बाले अभियुक्त अनिल कुमार  पुत्र नौरंगी लाल की शादी अपनी सगी भाभी चाँदनी देवी की बहन से हुयी थी कुछ समय बाद अनिल की तबियत खराब रहने लगी तो डॉक्टर द्वारा बताया गया की टी वी की बीमारी है इसका इलाज चलेगा ये खबर अनिल की भाभी चाँदनी को पता चली तो उसने अपनी बहन को अनिल से दूर रहने की सलाह देते हुए उसे अपने मायके भेज दिया जो अनिल को बहुत बुरा लगा क्योकि अनिल अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता था जिसको लेकर कई बार अपनी हाथ की नशे भी काट ली थी अपनी पत्नी को अपने साथ रखने के लिए कई बार ससुराल लेने गया पर भाभी ने नहीं आने दिया जिसको लेकर अनिल काफी तनाव में रहने लगा था अनिल का कहना है की में तो भाभी को ही मारना चाहता था मगर किसी ने कहा की यदि भाभी को मारा तो सब लोग जेल जायेंगे इसलिए भाभी को न मारकर अपनी 5 वर्षीय भतीजी अंजली को मारने का प्लान बना डाला जब अंजली घर से बहार खेलने निकली वैसे ही पहले से घात लगाए बैठा हत्यारा चाचा अंजली को खेलने के बहाने बहला फुशलाकर जमुना किनारे ऊँची बनी चट्टान से धकेला मार दिया जिससे अंजली लहू लुहान हो गयी जब वो नहीं मरी तो हत्यारे चाचा ने उसके मुँह पर हाथ रखकर उसकी जान लेली अंजली पापा पापा चिल्लाती रही पर हत्यारे का उस वक्त दिल नहीं पसीजा और उसके शव को वही मिटटी में दफना दिया। और घर गया इधर अंजलि के माता पिता ने थाने में जाकर शाम को थाना अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह को गुमशुदी की मौखिक सूचना दी वैसे ही पुलिस हरकत में आयी और खोजबीन शुरू कर दी और रात्रि 1 बजे जब पुलिस ने और भी गभीरता दिखाई और गाँव में जाकर गाँव के लोगो को साथ लेकर अंजली को खोजने निकल पड़ी मगर पता नहीं चल सका जब सुबह हुआ तो शक आधार पर पुलिस अनिल को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो पता चला की घटना को अंजाम अनिल ने दिया हे आज हत्यारे अनिल को पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज दिया हैं ।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, March 17, 2018

साझे का जीने के विवाद में व्रद्धा पीटा, मामला दर्ज

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र   
कानपुर। आदमी मे धैर्य नाम की मानो चीज रह ही नही गयी है। जरा सी बात को लेकर व्यक्ति अपना मानसिक सन्तुलन खो बैठता है। ऐसा ही कुछ बर्रा थाना क्षेत्र के  बर्रा दो मे बनी डबल स्टोरी मे रह रहे पडोसी प्रदीप ओझा,प्रवीण ओझा एवं उनके साथियों ने उपर के फ्लेट मे रहने वाले बुर्जुग दम्पति सुरेश द्विवेदी को महज जीने के नीचे वाहन खडे करने को लेकर पीट दिया।बीच बचाव एवं अपने पति का पच्छ ले विरोध करने सुमन देवी एवं  ज्योती को लात घूसे से बेतहासा पीट डाला। फिलहाल घटना की रपोर्ट बर्रा थाने लिख ली गयी है पुलिस आरोपियों पर दबिश डाल रही है ।

एस पी रतन कांत पांडे की सतर्कता से पुलिस को मिली बड़ी सफलता

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर ।कुछ दिनों से कानपुर के निकट वर्ती इलाको खास कर कानपुर देहात मे जानकारी के मुताबिक मादक पदार्थों की बिक्री का अड्डा बन रहा । तस्कर आज सुबह तड़के 4:00 बजे एक लोडर पर लेकर आ रहे 76 किलो गांजे को किया अकबरपुर पुलिस ने किया बरामद । बरामद गाजे की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत माने तो उसकी 25 लाख रुपए बताई जा रही है । अपने काम मे कुशल एस पी रतन कांत पांडे की अगुवाई में पकड़ने वाले टीम को रुपये 10 हजार इनाम देने की घोषणा भी की है।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत पालिका परिषद द्वारा पांच विवाह संपन्न कराए

बांगरमऊ, उन्नाव ।। नगर पालिका परिषद कार्यालय के सामने स्थित मां राममूर्ति बैंक्वेट हॉल में आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत पालिका परिषद द्वारा पांच विवाह संपन्न कराए गए।उत्तर प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत नगर पालिका परिषद द्वारा आज सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया। इस सामूहिक विवाह में सीमा पुत्री भगवान दीन मोहल्ला कस्बा टोला बांगरमऊ का विवाह संतोष कुमार पुत्र रामनरेश ग्राम व पोस्ट बलेंदा (हरदोई) के साथ, लक्ष्मी गुप्ता पुत्री श्याम चरण गुप्ता मोहल्ला न्यू कटरा बांगरमऊ का विवाह वेद प्रिय गुप्ता पुत्र गया प्रसाद गुप्ता सोनिया विहार (दिल्ली) के साथ, शिव कुमारी पुत्री रामखेलावन पटेल नगर बांगरमऊ का विवाह महावीर पुत्र साहब लाल पटेल नगर बांगरमऊ के साथ, काजल पुत्री मुकेश कटरा बांगरमऊ का विवाह राम पुत्र जयंत भोगांव (मैनपुरी), तथा साबिया बेगम पुत्री शमशाद मोहल्ला गढ़ी बांगरमऊ का विवाह नौशाद पुत्र शमशेर रऊ थाना उन्नाव के साथ संपन्न हुआ।एक तरफ पुजारी संजीव दीक्षित उर्फ छुनछुन पंडित ने हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार विवाह संपन्न कराएं वहीं दूसरी ओर काजी हाफिज रियाज ने मुस्लिम रीति रिवाज के साथ विवाह संपन्न कराया। इस मौके पर बांगरमऊ के भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर, सफीपुर से भाजपा विधायक बंबालाल दिवाकर, भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीकांत कटियार, पालिका परिषद के चेयरमैन इजहार खां, नगर पंचायत सफीपुर के चेयरमैन नसीम अहमद, पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी उमेश कुमार मिश्र, पालिका परिषद के अवर अभियंता निर्माण पंकज पटेल, जलकर की अवर अभियंता प्रियंका कटियार, पालिका परिषद के दोनों ब्रांड अंबेसडर, धीरेंद्र कुमार शुक्ल, फजलुर्रहमान, के अलावा लिपिक रविंद्र बाबू, राजकुमार बाबू, शरफुद्दीन अंसारी, डॉ अवधेश सिंह. राम शंकर ठेकेदार, सिद्धू मिश्रा, हाजी गुड्डू खान, अनिल कुमार,नीरज गौतम, शानू, मोहम्मद जैन खान, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।।

उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

करौली पैदल जाते समय महिला ने बच्चे को जन्म दिया

आगरा।। पुलिस की बुराइयां तो सब दिखाते हैं अच्छाइयां भी दिखानी चाहिए UP 100  पर तैनात  पुलिसकर्मी  प्रमोद  ने  सहारना बाला काम क्या है आज फतेहपुर सीकरी में एक 19 वर्षीय  महिला को रास्ते में तड़पता देख कर अचानक हंड्रेड गाड़ी को रोककर उसके पास जाकर उससे पूछा क्या परेशानी है आपको तो उसके पति ने बताया मेरी बीवी को डिलीवरी टाइम है तो पुलिसकर्मी प्रमोद ने तुरंत अपनी हंड्रेड गाड़ी में डालकर फतेहपुर सीकरी सीएससी मैं ले जाकर भर्ती कराया तो उतारते ही महिला ने एक लड़के को जन्म दिया माया पति का नाम सनी गेंदा नगर बोदला के रहने वाले हैं इतवार को अपने घर से केला देवी के मंदिर में पैदल यात्रा पर जा रहे थे फतेहपुर सीकरी के मोड़ बायपास पर ही  फतेहपुर सीकरी यूपी हंड्रेड डायल को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं यह ना आते तो पता नहीं क्या होता  U P 100 49  नंबर गाड़ी जिस पर तैनात  प्रमोद कुमार चालाक  लखमीचंद  और कॉस्टेबल विनीत कुमार  मौके पर मौजूद रहे।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सड़क हादसे में युवक की मौत पर बवाल

आगरा।। खंदौली आगरा अलीगढ़ हाईवे पर गांव बगलघूसा समीप आलू से लदे ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आकर बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया है पुलिस के देरी से पहुँचने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने नारेबाजी कर हाईवे पर जाम लगा दिया सूचना पर पहुंचे सीओ ने लोगों को समझाकर जाम खुलवाने के प्रयास किया लेकिन ग्रामीण नही माने बाद में ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया इस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया सर्किल का फ़ोर्स पहुँचने पर जाम खुल सका ।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र