Translate

Wednesday, July 18, 2018

सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी एवं तहसील स्तरीय मृदा परीक्षण प्रयोग शाला कार्यलय समय से नही खुलने के कारण किसान भाइयों को करना पड़ रहा समस्या का सामना

बिलारी,मुरादाबाद।। उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी एवं तहसील स्तरीय मृदा परीक्षण प्रयोग शाला कार्यलय समय से नही खुलने के कारण किसान भाइयों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है वही उत्तर प्रदेश सरकार के नियमानुसार 10 बजे कार्यलय खुल जाने चाहिए परन्तु आफिस सुबह 11:20 बजे तक नहीं खुला वही आस पास जानकारी करने पर पता लगा कि यहाँ कुल पांच लोग तैनात हैं। जिसमें एक कामदार वीर सिंह,ओर चार संविदा कर्मी जिसमें इमरान, पिरपिनदर, हेमराज, संतोष है।कामदार वीर सिंह को जिला कृषि अधिकारी मुरादाबाद ने अपने आफिस में 31जुलाई तक बुला लिया है ।ऐसे में आफिस खोलने की जिम्मेदारी चारों संविदा कर्मियों पर आ जाती हैं ।पर सभी संविदा कर्मी अपनी ङियूटी के पिरती लापरवाह है । वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पता लगा कि संविदा कर्मी जब जिस टाइम जिस दिन मन करता है आते हैं वरना नहीं आते ।ऐसे में जो किसान अपनी मिट्टी चैक कराने आते हैं ।वे यू ही वापस लौट जाते हैं ।इन कर्मचारियों ने सरकार के सारे नियम ताक पर रख दिये है अब देखना यह है क्या प्रशासन उचित कार्यवाही के साथ किसानों की इस समस्या का निदान कर पायेगा।।

बिलारी, मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना वीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जनपद स्तरीय किसान मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजित किया गया

फिरोजाबाद।। जनपद में जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में विकास भवन परिसर में नेशनल मिशन आॅन एग्रीकल्चर एक्सटेशन एण्ड टेक्नोलोजी के सब मिशन एग्रीकल्चर एक्सटेशन(आत्मा) योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय किसान मेला एवं प्रदर्शनी आयोजित की गयी। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने सुदूर क्षेत्रों से आये अन्नदाता प्रगतिशील कृषको को उनके जज्बे के लिए नमन करते हुये कहा कि यह प्रगतिशील किसान विपरीत परिस्थितियों में भी पूरी मेहनत और निष्ठा के साथ नये-नये अभिनव प्रयोग करते रहते है, इसके लिए वह बधाई के पात्र है। उन्होने किसानों से अपील की कि खेती के लिए जल अत्यन्त आवश्यक है और जनपद में भूमिगत जल का स्तर गिर रहा है जिसे हम सभी को मिलकर सुधारना होगा। हमें आने वाली पीढ़ीयों के लिए बूॅद-बूॅद पानी बचाना होगा। तकनीकि इस्तेमाल करके इसे सुधारा जा सकता है जिसमें स्प्रिंकलर एवं ड्रिप सिंचाई प्रणाली आते हैं। सरकार द्वारा इस पर 90 प्रतिशत तक का अनुदान भी दिया जाता है। इसमें पानी का प्रयोग 75 प्रतिशत तक तथा उर्वरक का प्रयोग 50 प्रतिशत तक कम हो जाता है। उन्होने बताया कि जनपद की 1 लाख 70 हजार स्क्वायर किमी की भूमि में लगभग 1 लाख 30 हजार स्क्वायर किमी निजी नलकूपों से सिंचित है और लगभग तीस हजार वर्ग किमी नहरें द्वारा सिंचित हैं। इसलिये भूमिगत जल दोहन बडी किफायत से करें जैसे हम अपने पास धन के अभाव में हाथ रोेककर खर्च करते है। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने किसानों से अधिक से अधिक वृक्षारोपण किये जाने की अपील करते हुये बताया कि जिन किसानों को फसल ऋण मोचन योजना का लाभ मिला उन्हे निश्चित रूप से अपने खेत में वृक्षारोपण करके उसकी सूचना उपलब्ध करानी होगी। उन्होने बताया कि वनों से वर्षा का सीधा सम्बन्ध होता है और यह सीधे पर्यावरण से जुडे होते है। उन्होने सभी को पालीथीन का प्रयोग कतई न करने का संदेश भी दिया। उन्होने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा भी प्लास्टिक फोल्डर्स बिल्कुल बंद करके कपडेे के फोल्डर्स प्रयोग किये जा रहे हैं। उन्होेने किसानों की समस्याओं को भी एक-एक करके सुना और उनके प्रभावी निस्तारण के उददेश्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को दिये।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन ने किसानों को सिंचायी की आधुुनिक प्रणाली प्रयोग करने का संकल्प दिलाते हुये कहा कि इससे इतने अधिक किसान जुडे़ कि हमंे जनपद के लिये और अधिक लक्ष्य मांगना पडे़। उन्होने 16 से 22 जुलाई तक मनाये जाने वाले भूगर्भ जल सप्ताह के दौरान सभी से भूमिगत जल का कम से कम दोहन तथा अधिक से अधिक संचयन किये जाने का संकल्प दिलाया।
किसान मेला के दौरान कृषि वैज्ञानिकों डा0सुभाष शर्मा, डा0 ओमकार एवं तेज प्रताप ने किसानों की समस्याओं को सुना और उनका प्रभावी निस्तारण किये जाने की प्रक्रिया बताई। किसानों द्वारा गाजर घास(पार्थियम हिस्टोपोरियस) के खेत में अधिक जमने की समस्या पर बताया कि उसे उगते समय की जड़ सहित निकालकर गढढा खोदकर उसमें दबा दें। इसके साथ फसलों के अवशेष खेत में न जलाने की हिदायत कृषि वैज्ञानिकों को दी। किसान मेला के दौरान उपनिदेशक कृषि हंसराज सिंह, जिला कृषि अधिकारी रविकांत, भूमि संरक्षण अधिकारी योगेन्द्र कुमार, पशुचिकित्साधिकारी डा0 प्रभंजन शुक्ला, डीएचओ विनय कुमार यादव, एक्सईएन सिंचाई जितेन्द्र कुमार सहित सम्बन्धित विभागो के अधिकारी मौजूद रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एसएसपी व एसपी नगर ने पैदल गश्त कर चलाया सघन चैकिंग अभियान

फिरोजाबाद।। जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल व पुलिस अधीक्षक नगर राजेश सिंह ने सभी व्यावस्थाओ को सुद्रण बनाने हेतु पैदल गश्त किया साथ ही मजनू टाईप दिखने वाले युवको व तीन सवारी वाले दो पहिया वाहनो  को चेक कर कागज पूरे ना होने पर चालान कटवाये गश्त के समय एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह व थाना उत्तर प्रभारी अनिल कुमार,थाना उत्तर के प्रभारी संजय सिंह के साथ काफी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद रहे।।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जनपद फिरोजाबाद के मीटिंग हाॅल से ‘‘प्लास्टिक फोल्डर्स‘‘ - आउट, कपडे से बने फोल्डर्स किये जायेंगे प्रयोग

फिरोजाबाद।। पाॅलीथिन के विरूद्व चल रहे अभियान मेें जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा एक कदम और आगे बढाया गया। अब जिला प्रशासन एवं अन्य विभागों द्वारा आयोजित बैठको में सिर्फ कपडे के बने फोल्डर्स का प्रयोग किया जाएगा। यह जानकारी देते हुये जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में इन फोल्डर्स का उत्पादन जेल में बंद कैदी महिलाओं द्वारा किया जा रहा है। इन सजायाफ्ता महिलाओं को स्टेट बैंक आॅॅफ इंण्डिया द्वारा वित्त पोषित संस्था आरसेटी (रूरल सेल्फ इंप्लायमेंट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट) द्वारा प्रशिक्षण देकर फोल्डर्स उत्पादन में दक्ष बनाया गया हैं। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के इस प्रयास से जेल में कैदी महिलाओं को आर्थिक मदद होने के साथ साथ पर्यावरण को साफ सुथरा रखने में कुछ हद तक मदद भी मिलेगी। इस प्रकार कपडे के फोल्डर्स बनाने का विचार उनके दिमाग में उस समय आया जब वह ‘‘बेटी बचाओे-बेटी पढाओं‘‘ से सम्बन्धित एक प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशिक्षण अकादमी मसूरी गयी हुयी थी और वहाॅ पर उन्हे कपडे के फोल्डर्स में ही प्रशिक्षण सामग्री उपलब्ध कराई गयी। जिलाधिकारी नेहा शर्मा और मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन ने इस विचार को मूर्तरूप देने के लिए स्वयं सहायता समूहों के साथ बैठक में भी उठाया था। डीएम व सीडीओ ने बताया कि इस प्रकार महिलाओं एवं स्वयं सहायता समूहांें के उत्पादों को विक्रय एवं विपणन के मार्ग भी प्रशस्त हांेगे और उनकी कुछ मदद भी हो सकेगी। जिलाधिकारी ने बनाये गये फोल्डर्स दिखाते हुये बताया कि इनकी गुणवत्ता प्लास्टिक फोल्डर्स से बेहतर होने के साथ यह पर्यावरण मित्र भी है। उन्होने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दियें कि अपने विभाग से सम्बन्धित आयोजित होने वाली सभी बैठकों में इन फोल्डर्स का प्रयोग किया जाए। इसके लिए उन्होने पीडीडीआरडीए विनीता श्रीवास्तव को निर्देश दिए की सम्बन्धित विभाग का इसके लिए समन्वय बनाने में मदद करें।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विकास खण्ड के सभागार में भाजपा मण्डल द्वारा किसान सम्मेलन आयोजित

नवाबगंज।। विकास खण्ड के सभागार में भाजपा मण्डल द्वारा किसान सम्मेलन आयोजित किया गया।सम्मेलन मे मोदी औऱ योगी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की गई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप मे मोहान विधान सभा विधायक श्री बृजेश रावत, जिलाध्यक्ष श्रीकांत कटियार, महामंत्री सरोजसिंह चौहान, ब्लाक प्रमुख श्री अरुण सिंह, जिलाउपाध्यक्ष नूतन सिंह, जिलामंत्री शिवप्रसाद शर्मा, मोहान विधानसभा प्रभारी,गणेश शंकर मिश्रा, मण्डल प्रभारी दुर्गेश सिंह चंदेल, हसनगंज प्रभारी आशीष बाजपेई, कार्यक्रम संयोजक श्री श्रवण तिवारी, अध्यक्षता श्री राजेन्द्र द्विवेदी व संचालन सुशील श्रीवास्तव ने किया।कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष दिलीप लश्करी, मुकुंद मोहन ,निर्लेश दीक्षित,अखिलेश गुप्ता, राजू राठौर, राहुल सिंह, विशाल श्रीवास्तव समेत मण्डल के सेक्टर संयोजक व प्रभारी उपस्थित रहे।

नवाबगंज से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लंदन से आये जॉन मैक्लिंटॉश ने माडल स्कूल सोहरामऊ के शिक्षकों के पढ़ाने के तरीकों पर बातचीत की

उन्नाव।। लंदन से आये जॉन मैक्लिंटॉश ने माडल स्कूल सोहरामऊ के शिक्षकों के पढ़ाने के तरीकों पर बातचीत की साथ ही कई प्रकार के प्रश्नों के आधार पर जॉन तथा स्टर टीम के सदस्यों ने विद्यार्थियों की गुणवत्ता आंकी। उसके बाद यहां के छात्रों को सराहा की। बताते चले कि शिक्षकों के अभाव से जूझ रहे इस विद्यालय में नामांकन और उपस्थित की भी भूरि भूरि प्रशंसा की गई वही विद्यालय की साज सज्जा और हराभरा वातावरण देखकर जॉन मैक्लिंटॉश ने सरकारी स्कूल की बदलती तस्वीर को प्रभावित करने वाला बताया।और कहा कि वो यहां के बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी इस विद्यालय के विषय में परिचित करायेंगे।स्टर एजूकेशन की टीम से प्रदेश कोआर्डिनेटर विशाल कश्यप,श्वेता और अनन्या उपस्थित रहे।

उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अपने नगर को न करे मैला,साथ मे लेकर जाए थैला

उन्नाव।। नगर अध्यक्ष नवाबगंज दिलीप लश्करी ने नगर के लोगो से अपील की। उ0 प्र0 सरकार के मुख्यमंत्री द्वारा लिए गए निर्णय के सम्बंध में आम जनता से कहा कि आप किसी दुकानदार से पन्नी की माग न करे और दूसरो को भी पालीथीन स्तेमाल करने से रोके और आप जब भी घर से निकले थैला साथ ले कर निकले  ऐसा कर के भी आप समाज सेवा कर सकते है।

उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आगरा के व्यापारियों ने भी पॉलिथिन बंद करने का दिया साथ

आगरा । आगरा नगर निगम में सरकार के पॉलिथिन बंद करने के ऐलान के बाद व्यापारियों ने पॉलिथिन का प्रयोग ना करने का समर्थन किया है। सोमवार को नगर निगम में आयोजित बैठक में व्यापारियों ने प्लास्टिक का प्रयोग बंद करने को सही ठहराया। पॉलिथिन बंद करने के एलान के बाद आगरा नगर निगम में पॉलिथिन बंद करने के लिए अभियान चलाया। सोमवार को नगर निगम में व्यापारियों के साथ बैठक का आयोजन किया। बैठक में मेयर नवीन जैन ने कहा कि प्लास्टिक से प्रदूषण को बढ़ावा मिल रहा है। प्लास्टिक से सभी को नुकसान हो रहा है शहर को सुंदर बनाने के लिए शहर को प्लास्टिक पॉलिथिन मुक्त करना होगा। इस पर व्यापारियों ने पूर्ण सहयोग देने की बात कही। साथ ही छापेमारी अभियान के नाम पर व्यापारियांे को अनावश्यक प्रताडि़त ना किए जाने की बात कही। मेयर नवीन जैन ने सभी को पूर्ण आश्वासन दिया कि किसी को अनावश्यक परेशान नहीं किया जाएगा। अभियान मेें लगे अधिकारीयों व कर्मचारीयों को पहले ही निर्देशित किया जा चुका है। इस मौके पर नगर निगम के पार्षद व अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पूर्व ऊर्जा मंत्री के बेटे को मिला धमकी भरा पत्र

हाथरस।।पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय के बेटे चीरागवीर को धमकी भरा पत्र (letter) मिला है। जिसमें चिराग को जान से मारने की धमकी दी गई है। मामला विधानसभा चुनाव के दौरान बसपा कार्यकर्ता की हत्या से जुड़ा है। चिराग ने हाथरस गेट में सुनील निवासी मानिकपुर सहपऊ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है।

बम से उड़ाने की मिली धमकी

एक खत सुनील कुमार निवासी सहपऊ के नाम से चिरागवीर के लिए भेजा गया है, जिसमें उन्हें व उनकी मां सीमा उपाध्याय को एके-47 से भूनने की धमकी दी गई है। रामवीर उपाध्याय को किसी राजेंद्र उर्फ राजू निवासी जलेसर रोड सहपऊ के नाम से खत भेजा गया है। उन्हें सुरक्षा के बीच गाड़ी में बम लगा कर उड़ाने की धमकी दी गई है।

पीए ने दर्ज कराया मुकदमा

खत में लिखा है कि उनकी पत्नी सीमा लोकसभा चुनाव लड़ेंगीं, तब चुनाव प्रचार के दौरान उनकी हत्या कर दी जाएगी। दोनों खत अलीगढ़ के खिरनी गेट पोस्ट ऑफिस से भेजे गए हैं। रामवीर उपाध्याय के दिल्ली में होने के कारण उनके पीए रानू शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। चिरागवीर उपाध्याय ने भी मुकदमा दर्ज कराया है। एसपी सुशील घुले का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है। धमकी देने वालों का पता करने के लिए टीम लगा दी गई हैं।

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Monday, July 16, 2018

शिक्षामित्र की हुई सदमे से मौत, आक्रोशित शिक्षा मित्रों ने नहीं उठने दिया शव। किया हंगामा

आगरा।। बीते एक साल से अवसाद में जी रहे एक शिक्षामित्र की सदमे से मौत हो गयी। गौरतलब है कि शिक्षामित्र का मामला हाई कोर्ट में विचाराधीन है जिसके चलते शिक्षा मित्र को काफी समय से वेतन भी नहीं मिल पा रहा था और परिवार भी आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। शिक्षा मित्र की मौत से साथी शिक्षामित्रों में उबाल है। उन्होंने सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश भी व्यक्त किया। मामला खंदौली थाना क्षेत्र के गाँव हाजीपुर खेड़ा का है। मृतक निजामुद्दीन खंदौली ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय शिक्षामित्र थे लेकिन मामला हाई कोर्ट में होने से वो मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण कर रहे थे। हाईकोर्ट की पिछली सुनवाई के बाद से उम्मीद टूटने से निजामुद्दीन परेशान थे और इसी सदमे से उसकी मौत हो गयी। साथी शिक्षा मित्र की मौत से सभी शिक्षा मित्रो में आक्रोश है। ख़बर लिखे जाने तक आक्रोशित ग्रामीणो और शिक्षामित्रों ने ऐलान कर दिया था कि जब तक प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नही आते तब तक शव की अंत्योष्टि नही की जायेगी। एक शिक्षामित्र की हुई सदमे से मौत, आक्रोशित शिक्षा मित्रों ने नहीं उठने दिया शव।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र