Translate

Saturday, February 13, 2021

मिड डे मील की तर्ज पर अब आंगनबाड़ी बच्चों को भी मिलेगा हॉट कुक्ड फूड

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार नौनिहालों को सेहतमंद बनाने के लिए अनोखी पहल करने जा रही है। अब प्रदेश भर के आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों को बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से ताजा हॉट कुक्ड फूड दिया जाएगा। इसके लिए 3 से 6 सालों के बच्चों को नामांकित किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इस योजना को मीड डे मील के तर्ज पर चलाया जाएगा। इसके अलावा कोविड संक्रमण की वजह से बंद चल रहे आंगनबाड़ी केन्द्रों को प्रोटोकॉल के साथ खोलने के निर्देश भी दिए गए हैं।राज्य सरकार से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश भर के 75 जिलों में 1.89 लाख आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हो रहे हैं। जहां पर 6 वर्ष तक की आयु के बच्चों को शिक्षा देने के साथ, किशोर युवतियों, गर्भवती महिलाओं तथा शिशुओं की देखरेख करने वाली माताओं की आवश्यकताओं की पूर्ति कार्यकर्ता व सहायिकाओं के माध्यम से की जाती है। इसके अलावा 3 से 6 वर्ष के बच्चों को पुष्टाहार भी उपलब्ध कराया जाता है। आंगनबाड़ी केंद्रों पर लाभार्थियों को अब चावल, दाल व गेहूं के साथ दूध पाउडर, दही, घी भी सरकार की ओर से दिया जा रहा है। अब आंगनबाड़ी केंद्रों से 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को हॉट कुक्ड फूड भी मुहैया कराया जाएगा। प्रदेश भर के आंगनबाड़ी केंद्रों पर औसतन 20 से 25 बच्चे नामांकित हैं। हॉट कुक्ड फूड योजना के तहत जनपद के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर अब बच्चों को ताजा व गर्म भोजन दिया जाएगा। योजना का मुख्य उद्देश्य बच्चों को सुपोषित बनाना है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक हॉट कुक्ड फूड योजना को मध्यान्ह भोजन योजना के मेन्यु के अनुसार संचालित किया जाएगा। इसके लिए बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग को हर चौथे महीने अनाज भी उपलब्ध कराया जाएगा। ग्राम स्तर पर हॉट कुक्ड फूड योजना को संचालित करने के लिए गठित लाभार्थी के माताओं के स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के संयुक्त खाते में हॉट कुक्ड फूड तैयार करने में खर्च होने वाली राशि (कन्वर्जन कास्ट) हस्तांतरित की जायेगी। आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने वाले बच्चों का खाना विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन (मिड-डे-मील) बनाने वाला रसोइया तैयार करेगा। प्रदेश सरकार ने कन्वर्जन मनी 4 रुपये 50 पैसे प्रति लाभार्थी प्रति दिन के हिसाब से दी जाएगी। इस कन्वर्जन मनी में 1.50 रुपए रसोइया का होगा।

ब्यूरो समाचार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पहले बंजर भूमि पर कब्जा,अब खेतों को जाने वाले रास्ते को किया बन्द


रायबरेली। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भूमाफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स का गठन किया है।लेकिन भूमाफियाओं के आगे प्रशासन की नही चलती है।जिसकी वजह से उनके हौसले बुलंद है।
मामला सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत हरदासपुर ग्राम सभा का है।जहां पहले करोड़ो की बंजर भूमि पर मकान बनवाने जा रहे भूमाफिया को ग्रामवासी किसानों द्वारा रोक दिया गया,जिससे बौखलाए भूमाफिया ने सड़क मार्ग से खेतों की ओर जाने वाला लगभग 100 वर्ष से अधिक पुराने चकरोड (रास्ता) को ही बन्द करने का मन बना लिया,यहां तक पिलर भी बनने लगे।था,भूमाफिया कन्हैया लाल पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी गढ़ी खास रायबरेली है।उसने कुछ वर्ष पूर्व मिट्टी खनन करवा कर आधे से अधिक रास्ते को अपने खेत मे मिला लिया, किन्तु अब मकान का निर्माण करवाकर उक्त पुराने रास्ते को खत्म करना चाहता है।रास्ते के खत्म हो जाने से लगभग दर्जनों किसानों को आने जाने में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। हरदासपुर निवासी किसानों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी रायबरेली से की है।ग्रामीणों की माने तो यह रास्ता 100 वर्षों से भी अधिक पुराना है।भूमाफिया ने बंजर भूमि पर हैंडपम्प भी लगवा रखा है।वहीं किसानों को सड़क मार्ग से खेतों की ओर जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञापन देने में ओमप्रकाश मौर्य, बाबूलाल,गंगाचरण, गंगाराम,रामकुमार, मंगल,रामनाथ,सुखई, दुःखी लाल आदि सहित दर्जनों किसान उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नि:शुल्क वैक्सीनेशन कॅम्पस मे पुलिस कर्मियो हेल्थ चेकअप करवाया

कानपुर। पुलिस अधीक्षक पश्चिम के निर्देशन मे थाना नवाबगंज कानपुर मे तुलसी हॉस्पिटल इंडिया लिमिटेड कानपुर के द्वारा पुलिस हेल्थ चेकअप वैक्सीनेशन कैंप निःशुल्क आयोजित किया गया। जिसमे कुल 35 पुलिस अधिकारियो कर्मचारियों का मेडिकल चेकअप किया गया। जिसमे सर्वश्रेष्ठ 3 स्वस्थ पुलिस आरक्षी पंकज कुमार,आरक्षी सत्यवीर सिंह महिला आरक्षी नीतू रहे।जिनको पुलिस अधीक्षक पश्चिम के द्वारा प्रशंशा पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।

रिपोर्ट : विकास कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मुख्यमंत्री अभ्यूदय कार्यशाल का किया गया शुभारम्भ

कानपुर।उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी, लखनऊ के महानिदेशक (आई0ए0एस0) श्री वेंकटेश्वर लू की अध्यक्षता एवं मंडलायुक्त डॉ0राज शेखर की उपस्थिति में मर्चेंट चेंबर आडोटोरियम, में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की वृहद कार्यशाला आयोजित की गई। उत्तर प्रदेश प्रशासन सनवं प्रबंधन अकादमी के महानिदेशक, श्री वेंकटेश्वर लू ने कार्यशाला में अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना से गरीब व निर्धन बच्चों को आगे आने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार का भरपूर प्रयास है कि गरीब छात्रों को अपनी बौद्विक क्षमता का सर्वागंीण विकास करने का पूरा मौका मिलना चाहिये। इस महात्वाकांक्षी योजना से ग्रामीण क्षेत्रों के भी निर्धन एवं गरीब छात्रों को,जिनकी कमजोर आर्थिक स्थिति एवं मार्ग निर्देशन के अभाव के कारण प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का मौका नही मिल पाता है,जबकि उनके अन्दर योग्यता है। ऐसे छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत अभी मण्डल स्तर पर निःशुल्क आनलाइन/आफ लाइन कोचिंग की व्यवस्था एवं मार्ग निर्देशन की व्यवस्था की जायेगी,ताकि वह उचित मार्गदर्शन प्राप्त कर प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि यह बहुत बडा महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इससे निर्धन छात्रों को उन्हें आगे बढने के लिये सटीक गाइड लाइन्स भी मिलेगी। इस योजना के माध्यम से छात्रों को मैटेरियल उपलब्ध कराते हुये क्या पढ़ना है, और कैसी तैयारी करनी है, मे भी पथ-प्रर्दशक के रूप में मदद मिलेगी। यह योजना 18 मण्डलों में प्रथम चरण में शुरु की जा रही है। इस योजना का शुभारम्भ मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 शासन श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा 15 फरवरी, 2021 को किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस योजना से प्रदेश में शिक्षा का सकारात्मक माहौल व नया वातावरण तैयार होगा। इस योजना के तहत भविष्य में अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं को भी शामिल किया जा सकता है। गरीब व निर्धन छात्रोें को आनलाइन मैटेरियल भी प्रोवाइड किया जायेगा। इस योजना में प्रतियोगी परीक्षाओ की कोचिंग द्वारा तैयारी कराने वाले संस्थान, विश्वविद्यालय, डिग्रीकालेज के प्रोफेसर, प्रशासनिक अधिकारी तथा शिक्षा क्षेत्र से जुडे लोग भी विभिन्न शैक्षिक विषयवस्तु पर नि;शुल्क प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु अपना मैटेरियल/लेक्चर उपलब्ध करा कर अपना वांछनीय सहयोग प्रदान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना के लिये स्लैबस का जनरल कैलेण्डर भी तैयार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के पासआउट बच्चों से भी उनके निजी अनुभव एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के संबंध में जानकारी ली जा सकती है। उन्होंने कहा कि इस महात्वाकांक्षी योजना से निर्धन छात्रों के ज्ञान की क्षमता का भरपूर विकास होगा, जिससे वह ज्ञानार्जन कर और अधिक योग्य बनेंगे। उन्होंने उपस्थित सभी प्राचार्य एवं प्रधानाध्यापकों को सेवा भावना से इस कार्य में सहयोग करने हेतु प्रेरित किया।कार्यशाला में योजना के सफल संचालन हेतु प्रतियोगी परीक्षा एवं शिक्षा क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों के सुझाव भी आमंत्रित किये गये।मंडलायुक्त डॉ राजशेखर ने कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना बहुत ही अच्छी योजना है। मा0 मुख्यमंत्री के दृढ़ संकल्प से गरीब तबकों के बच्चों एवं निर्बल आय वर्ग के सभी वर्गों के परिवारों के प्रतिभावान मेधावी बच्चों को सिविल सर्विस सेवा व उ0प्र0 लोक सेवा आयोग/अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, जे0ई०ई० (मेन्स), नीट, एन0डी0ए0, सी०डी०एस० अर्धसैनिक बल/केन्द्रीय पुलिस बल की भर्ती सम्बन्धी, बैंकिग, एस०एस०सी०, बी०एड०, टी0ई०टी /संघ लोक सेवा आयोग/उ0प्र0 लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षाओ/साक्षात्कार के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत निःशुल्क प्रशिक्षण का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के लिए स्थानीय सुविधा ना होने के कारण दूरस्थ क्षेत्रों में जाना पड़ता है, इस समस्या को दृष्टिगत रखते हुये मा0 मुख्यमंत्री जी ने दृढ़ संकल्प लिया कि अब कोई बच्चा पढ़ाई के लिए इधर-उधर नहीं भटके और अपने क्षेत्र में रहकर के अच्छी पढ़ाई कर अपना और अपने परिवार का नाम रोशन करे, इसी परिकल्पना को साकार करने के लिये मा0 मुख्यमंत्री जी ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना लागू की है। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशों के अनुसार गरीब बच्चों को निःशुल्क कोचिंग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतुु पहले मंडल स्तर पर लागू किया जाएगा। पढ़ाई के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन कोचिंग की सुविधा दी जाएगी, इसके लिए स्टेट लेबल और मंडल स्तर पर कमेटी बनाई गयी है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन कोचिंग के माध्यम से लाखों बच्चे पढ़ाई की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना से निर्धन छात्रों का सामाजिक उत्थान भी होगा। छात्रों को एक बेहतर दिशा देने में भी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि कानपुर नगर में पोटेन्शियल बहुत है सभी के सहयोग से छात्रों को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 प्रीतिंदर सिंह ने कहा कि यह योजना निर्धन छात्रों का उनका जीवन स्तर ऊंचा करने वाली योजना है। इस योजना में कोर्स का मैटेरियल व लेक्चर निःशुल्क आनलाइन/आफलाइन के माध्यम से दिया जायेगा, जिससे सभी गरीब वर्ग के छात्रों को लाभ होगा।मुख्य विकास अधिकारी डा0 महेन्द्र कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना से किस तरह से हम आर्थिक रुप से कमजोर बच्चों को भी कोचिंग की सुविधा उपलब्ध करा सके,यह योजना का मुख्य ध्येय है। आनलाइन/आफलाइन कोचिंग के माध्यम से कमजोर विद्यार्थियों को फायदा पहुंचेगा।उन्होंने कहा कि 10 फरवरी, 2021 से वेबसाइट abhyuday.up.gov.in पर छात्रों का पंजीकरण किया जा रहा है प्रभागीय अधिकारी,सामाजिक वानिकी श्री अरबिन्द यादव ने कहा कि यह योजना गरीब बच्चों के लिये बहुत लाभदायक होगी। इससे सभी छात्रों के लिये प्रतियोगी परीक्षा तैयारी हेतु समान अवसर मिलेंगे। इस मौके पर विषय विशेषज्ञों में डा0 प्रदीप दीक्षित, डा0 अतुल कुमार, डा0 सतेन्द्र कटियार, ए0के0 श्रीवास्तव आदि ने भी अपने-अपने विषयों के संबंध में जानकारी देते हुये सक्रिय सहयोग हेतु आश्वस्त किया। कार्यशाला में अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) श्री वीरेन्द्र पाण्डेय, श्री दीपक कुमार एस0पी0 दक्षिण, उप जिलाधिकारी श्रीमती विजयलक्ष्मी, उप निदेशक पंचायत श्री ए0के0शाही,उप निदेशक समाज कल्याण सहित उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री सुधांशु राय द्वारा किया गया।

रिपोर्ट : मधुकर राव मोघे 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थाना रोजा क्षेत्र में नदी के किनारे मिला युवक का शव

शाहजहांपुर। थाना रोज़ा क्षेत्र में 19 वर्षीय एक नवयुवक अफजान पुत्र सरताज निवासी पुत्तू लाल चौराहा (जनता धर्म कांटा) के मालिक के पुत्र की बेखौफ हत्यारों ने गोली मारकर हत्या की साजिश को अंजाम दिया। आपको बता दें जनता धर्म कांटा वाले सरताज भाई और उनके भाई हाजी जावेद आदि सभी मिलनसार व सामाजिक प्रवृत्ति के लोग हैं कल सरताज भाई अपने पुत्र अफजान के साथ अपने पिता की दवा लेने लखनऊ गए थे। लखनऊ से शाहजहांपुर वापस आने पर अफजान के मोबाइल पर किसी दोस्त की कॉल आयी अफजान अपने पिता को मोटर बाइक से घर छोड़कर बिना कुछ बताए दोस्त की आई हुई कॉल के लिए निकल पड़ा रात को कई घंटे तक जब अफजान वापस घर नहीं लौटा तो घर वालों ने अफजान के मोबाइल पर कांटेक्ट किया मगर मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा तभी घर वालों ने रिश्तेदारी वगैरह आसपास की जगह पर ढूंढना शुरू कर दिया मगर अफजान की कोई लोकेशन नहीं मिली। तलाशते तलाशते काफी रात हो गई मगर कहीं कोई पता नहीं चला सुबह परिवार के कुछ लोगों ने रेती रोड पर संजय स्कूल के पीछे जाकर देखा तो वहां पर अफजान की मोटर बाइक खड़ी मिली आसपास तलाश करने पर एक जूता भी पड़ा मिला तभी परिवार के किसी सदस्य की नजर नदी किनारे एक डेड बॉडी पर पड़ी जब बॉडी के पास जाकर देखा तो वह बॉडी अफजान की थी। चश्मदीदों की मानें तो अफ जान के गले में रस्सी बांधकर वा गोली मार कर हत्या को बेदर्दी, बेरहमी से अंजाम दिया गया था बॉडी के आसपास काफी जगह में खून फैला हुआ था हत्या की जानकारी लगते ही परिवार में कोहराम मच गया इतनी बड़ी घटना से पूरे घर के होश उड़ गए थे मां-बाप का रो रो कर बुरा हाल था। हत्या की खबर पूरे इलाके में सनसनी की तरह फैल गई थी।आसपास एरिया के सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंच गए आनन-फानन में परिवार के सदस्यों के द्वारा पुलिस के आला अधिकारियों को इस हत्या की सूचना दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की बारीकी से जांच की और बॉडी ( शव) अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

रिपोर्ट : सुहेल शाह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पलिया पहुंचा जागरूकता रथ, सड़क सुरक्षा का दिया संदेश

लखीमपुर खीरी । शनिवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ तहसील पलिया पहुंची।पलिया के प्रमुख चौराहों, पलिया बस स्टैंड सहित बलदेव वैदिक इंटर कॉलेज सहित विभिन्न विद्यालयों में सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित जानकारियाँ जनमानस को देकर जागरूक किया। परिवहन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने पलिया के विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा की शपथ एवं संकल्प दिलाया। सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ ने सड़क दुर्घटनाओं से बचाव सम्बन्धी जानकारी प्रदान करते हुए अन्य मार्गों द्वारा मैलानी थाने तक संचालित हुयी। जहाँ पर जन-मानस को मैलानी थाने के पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में सड़क सुरक्षा व दुर्घटना से बचाव के उपायों से अवगत कराया। सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित पम्पलेट व लीफलेट भी वितरित किये।
  
एआरटीओ ने किया चालान, दिलाया सड़क सुरक्षा का संकल्प

एआरटीओ रमेश कुमार चौबे के नेतृत्व में परिवहन-पुलिस ने संयुक्त रूप से जिला मुख्यालय से सीतापुर गोला व पलिया जाने वाले मार्गों एवं नगर के विभिन्न चौराहों पर कार्यवाही करते हुए राग साईड ड्राइविंग के एवं नो पार्किंग जोन में अपने वाहन को रखने पर 55 लोगों का चालान किया। साथ ही साथ नियमों का पालन किस प्रकार किया जाये। यह जानकारी जनमानस को देते हुए सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित पम्पलेट व लीफलेट भी वितरित किये गये।

रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

उत्तराखंड चमोली त्रासदी में प्रभावित परिवारों से मिलने पहुंचे डीएम-एसपी

प्रभावित व लापता परिवारों को हर संभव मदद उपलब्ध कराएगा प्रशासन : डीएम

लखीमपुर खीरी। डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने एसपी विजय दुल के साथ उत्तराखंड चमोली त्रासदी में जिले की तहसील निघासन के लापता व प्रभावित परिवारों के परिजनों से मुलाकात की। शनिवार को डीएम-एसपी ने तहसील निघासन के ग्राम सुथना-बरसोला, कड़िया व सिंगाही का भ्रमणकर उत्तराखंड के चमोली त्रासदी के प्रभावित व लापता परिवारों से मुलाकात कर ढाढस बंधाया। उन्होंने सरकार द्वारा लापता व प्रभावित परिवारों के लिए की जा रही कार्यवाही एवं मुहैया कराए जाने वाली मदद के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस कठिन वक्त में पूरा प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ खड़ा है। परिवारों को हर संभव मदद कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के चमोली में उप्र सरकार द्वारा गठित टीम ( जिले के एसडीएम भी शामिल) लापता लोगों के संबंध में तपोवन पावर प्रोजेक्ट स्थल ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर जानकारी जुटाने में तत्परता से काम कर रही है। वहां होने वाली हर गतिविधि के संबंध में सभी संबंधित परिवारों को अवगत भी कराया जा रहा। इस दौरान उपजिलाधिकारी निघासन ओम प्रकाश गुप्ता, पुलिस क्षेत्राधिकारी निघासन प्रदीप कुमार वर्मा सहित पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर विशाल मेगा कैंप का हुआ आयोजन

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदी में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विशाल मेगा कैंप का उद्घाटन उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला,तहसीलदार विकास दुबे ने किया।शिविर में जनपद मुख्यालय से आए मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अखिलेश शुक्ला ने रोगियों का परीक्षण कर उपचार किया व दवाइयां उपलब्ध कराई।केंद्र अधीक्षक डॉ सुरेंद्र सिंह ने बताया मानसिक रोग किसी को भी हो सकता है मानसिक रोग होने पर घबराएं नहीं,मानसिक रोग दैवीय प्रकोप,भूत-प्रेत,जादू-टोना या टोटका से नहीं होता, भ्रांतियां व झाड़ फूक के चक्कर में ना पड़े। मानसिक रोग के संबंध में रोगियों को क्या-क्या समस्याएं हो सकती हैं इस संबंध में भी डॉक्टर मोहित वीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य रूप से नींद ना आना या देर से नींद आना,उदास या मायूस रहना,चिंता, घबराहट,उलझन,किसी कार्य में मन न लगना,आत्महत्या का विचार आना,उल्टा सीधा बोलना,गाली गलौज करना,गुस्सा बहुत होना मुख्य कारण है।शिविर में मुख्य रूप से फार्मेसिस्ट आशुतोष राठौर,करुणेश कुमार,अमित श्रीवास्तव ने निशुल्क दवा वितरण की व्यवस्था का लाभ सैकड़ो रोगियों को उपलब्ध कराने में सहयोग दिया। डॉ अंजना सिंह,डॉक्टर हासिम,डॉक्टर मनीष,रुबीना जैदी,काउंसलर लक्ष्मीकांत,आफताब खान,निशांत शुक्ला,देवेंद्र पांडेय सहित समस्त स्टाफ रहा।

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

केंद्र सरकार द्वारा लाया गया आम बजट भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बढ़ाया गया एक बड़ा कदम : शरद मिश्रा

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी। भाजपा युवा मोर्चा के तत्वावधान में रामलीला मैदान स्थित कार्यालय पर बजट पर  गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्ठी के मुख्य वक्ता युवा मोर्चा के पूर्व जिला महामंत्री शरद मिश्रा रहे तथा गोष्ठी की अध्यक्षता दिनेश गुप्ता ने की। गोष्ठी में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व जिला महामंत्री  ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाया गया आम बजट भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बढ़ाया गया एक बड़ा कदम है उन्होंने कहा कि बजट में स्वास्थ्य शिक्षा सुरक्षा सहित तमाम ऐसे प्रावधान किए गए हैं जो भारत को आत्मनिर्भर बनाएंगे उन्होंने कहा कि 2023 तक देश में सभी रेलवे लाइनें जो ब्रॉडगेज हैं उनका इलेक्ट्रिफिकेशन हो जाएगा इससे समय की बचत होगी यह एक बहुत बड़ा कार्यक्रम है इसके अलावा स्वास्थ्य पर भारी भरकम बजट का प्रावधान है जब देश स्वस्थ होगा तभी हम सुरक्षित रहेंगे और आगे बढ़ेंगे उन्होंने कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि लोगों को बजट का मूलभूत तत्व समझाएं कार्यक्रम का संचालन भाजपा नगर महामंत्री रवि शुक्ला ने किया कार्यक्रम में कार्यक्रम संयोजक स्पर्श मल्होत्रा उर्फ गोलू युवा मोर्चा के पूर्व महामंत्री अवनीश प्रताप सिंह भाजपा नगर उपाध्यक्ष सुशील वर्मा सभासद मीना देवी सरस रस्तोगी आईटी विभाग के द्वारा लोकसभा प्रभारी रितेश शुक्ला अंकित मिश्रा सचिन गुप्ता हनी मेहरोत्रा हेमू रोहित सिंह हरभजन सिंह सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट : शिवेंद्र सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विद्यालयों में शिकायत पेटिका लगवाई गई

लखीमपुर खीरी। महिला सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन में चौकी इंचार्ज सिकन्द्राबाद द्वारा चौकी क्षेत्र के विद्यालयों में शिकायत पेटिका लगवाईं गयीं व छात्राओं को जागरूक किया गया चौकी इंचार्ज सिकंद्राबाद हनुमन्त लाल तिवारी ने बताया कि स्कूल आने जाने वाली छात्राओं को यदि कोई परेशान करता है तो वह लिखित शिकायत पेटिका में डाल सकती हैं पेटिका को पुलिस द्वारा खोला जायेगा व शिकायत कर्ता छात्रा का नाम गोपनीय रखते हुये सम्बंधित के विरुद्ध त्वरित विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

रिपोर्ट : शिवेंद्र सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र