Translate

Tuesday, May 23, 2017

वाहनों की रफ्तार 5 के लिए काल बन गई

उन्नाव: रविवार रात से सोमवार दोपहर तक वाहनों की रफ्तार 5 के लिए काल बन गई। बारासगवर में दोस्त की शादी से लौट रहे बाइक सवार चचेरे भाइयों को बोलेरो ने रौंद दिया, एक की जिला अस्पताल में मौत हो गई, दूसरे ने कानपुर जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। आसीवन, बांगरमऊ अजगैन समेत अन्य जगहों पर भी रफ्तार काल बनकर दौड़ी।अचलगंज थानाक्षेत्र के गयादीनखेड़ा निवासी किशन शंकर (24) पुत्र धनीराम पाल रविवार दोपहर बाइक से रायबरेली के पूरेपांडे गांव में अपने दोस्त की शादी में शामिल होने गया था। किशन के साथ उसका चचेरा भाई राधेलाल (34) पुत्र बाबूलाल और बल्लूखेड़ा गांव में रहने वाला राकेश (25) पुत्र शिवलाल भी था वही देर रात शादी कार्यक्रम निपटाने के बाद तीनों बाइक से घर निकले। बारासगवर थानाक्षेत्र के धानीखेड़ा मोड़ के निकट विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो से बाइक की सीधी टक्कर हो गई। हादसे में किशन और उसके चचेरे भाई की मौत हो गई। राकेश की हालत जिला अस्पताल में गंभीर है। बताते हैं कि हादसे के बाद दोनों करीब एक घंटे तक सड़क पर पड़े कराहते रहे।

***पूरी रात सड़क किनारे पड़ा रहा शव ***

अजगैन थानाक्षेत्र के लखनापुर मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार रतनू (65) की मौत हो गई। वह हसनगंज के कोइयामदारपुर का रहने वाला था। कई दिनों से वह बीमार चल रहा था। रविवार शाम वह नवाबगंज कस्बा में दवा लेने आया था। दवा लेकर घर जाते समय हादसे का शिकार हो गया। हादसे के बाद पूरी रात शव सड़क किनारे पड़ा रहा। सोमवार सुबह राहगीरों ने शव पड़ा देख पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस हीट स्ट्रोक से मौत की बात कह रही है। बोलेरो और बाइक ने ली दो की जान : आसीवन थाना क्षेत्र में अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत हो गई। पहली घटना चकलवंशी-संडीला मार्ग पर मैनपुरिया स्कूल के पास हुई। यहां सड़क पर पैदल जा रहे बलवीर (40) निवासी बाबाखेड़ा मजरा बरहाकला को तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। दूसरी घटना बांगरमऊ-लखनऊ मार्ग के नंगाखेड़ा चौराहा पर हुई। यहां तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार वीरेंद्र पाल (32) निवासी पुरहनिया जिरिकपुर बांगरमऊ को रौंद दिया।बाइक से गिरकर युवक की मौत : हसनगंज थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी हरीलाल (18) पुत्र हरिनाम रविवार को आसीवन थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने रिश्तेदार शिवप्रसाद की बेटी की शादी में गया था। सोमवार को हरिलाल अपनी मां मोहाना व दोस्त की बेटी प्रतिभा 12 के साथ बाइक से घर जा रहा था। औरास-मोहान मार्ग पर औरास थाना क्षेत्र के गांव बाबूखेड़ा मजरा बरादेव के पास से गांव जाने के लिए उसने बाइक घुमाई, बाइक बेकाबू हो पलट गई। हेलमेट न पहने होने से युवक के सिर में गंभीर चोट आ गई जिससे उसकी मौत हो गई।दूल्हे की कार की टक्कर से युवक घायल : मांखी थाना क्षेत्र के बाबाखेड़ा गांव निवासी मुन्ना (40) रविवार रात इसी थाना क्षेत्र के इसुनिया गांव में एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था। बरात में दूल्हे की कार ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल के दोनों पैर फ्रैक्चर होने के अंदेशे पर उसे सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।गड्ढे में जाकर पलटी डीसीएम, चालक घायल : आसीवन थाना क्षेत्र के बांगरमऊ-लखनऊ मार्ग पर जारुल्लानगर-कटरा गांव के बीच पुलिया निर्माण के लिए गड्ढा खोदकर उसे वैसे ही छोड़ दिया गया। भोर पहर आगरा से लखनऊ जा रही डीसीएम गड्ढे में जाकर पलट गई। हादसे में चालक विजय निवासी वृंदावन कालोनी सेक्टर 16 लखनऊ घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
कृष्ण कान्त तिवारी
ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिजली कटौती के खिलाफ लोगो ने किया दफ्तर का घेराव

बिजली कटौती के खिलाफ लोगो ने किया दफ्तर का घेराव

उन्नाव। जर्जर तारों को लेकर बाधित हो रही आपूर्ति को लेकर दूसरे दिन भी पुरवा में उपभोक्ताओं का गुस्सा चरम पर रहा। सब स्टेशन में धरने के बाद सोमवार सुबह पुरवा के सब स्टेशन में सैकड़ों उपभोक्ताओं ने धरना देकर अपनी मांगे रखी। जिस पर एसडीएम ने विभाग के एसडीओ और जेई के साथ वार्ता कर एक सप्ताह में व्यवस्था सुधारने का अल्टीमेटम देकर धरना खत्म कराया।भीषण गर्मी में आये दिन फाल्ट से प्रभावित आपूर्ति को लेकर सोमवार को एक बार फिर उपभोक्ताओं का मिजाज गर्म हो गया और कस्टोलवा स्थित बिजली विभाग के कार्यालय में लोग धरने में बैठ गए। प्रदर्शनकारियों ने बदहाल आपूर्ति को लेकर बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ नारेबाजी की। धरने की सूचना जब विद्युत विभाग के अधिकारियों को पहुंची तो किसी कर्मचारी की कार्यालय जाने की हिम्मत नहीं पड़ी जिससे कार्यालय का ताला नहीं खुला। धरने की जानकारी होने पर एसडीएम वीपी श्रीवास्तव पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। गुस्साए लोगों से बात करने के बाद एसडीएम ने एसडीओ आरके मिश्रा, जेई शेषमणि कश्यप को तलब किया। उनके पहुंचने पर एसडीएम ने बिगड़ी आपूर्ति की वजह पूछी। जेई द्वारा बताया गया कि जर्जर तारों के कारण फाल्ट हो रहे हैं। नगर के 15 वार्डो में एबीसी केबिल बिछाने का प्रस्ताव शासन से स्वीकृत के बाद टेंडर भी कर दिया है। 48 घंटे के भीतर काम शुरू हो जाएगा जबकिएसडीएम ने बिजली अधिकारियों को एक हफ्ते में सुधार का अल्टीमेटम देकर धरना खत्म कराया। धरने पर बैठे श्याम शुक्ला, संतोष कुमार बाजपेई,मृदुल बाजपेई, अनुराग सोनी, संतोष तिवारी, रामसनेही कुशवाहा, दीपू शुक्ला, शिब्बू गुप्ता, बब्बू बाजपेई, श्यामू शुक्ला, पुण्डरीक पांडेय, मोनू शुक्ला, देव कुमार गुप्ता, रमेश गुप्ता, जयदीप बाजपेई, ईशू त्रिपाठी, सुनील वर्मा, प्रभात ¨सह आदि ने कहा कि यदि 48 घंटे में तार बदलने की प्रक्रिया न चालू हुई तो फिर आंदोलन किया जाएगा परंतुशासन के 20 घंटे बिजली देने की पोल खुली : जब उपभोक्ताओं के साथ एसडीएम ने जेई शेषमणि से आपूर्ति का रोस्टर पूछा तो उन्होंने बताया कि उन्हें 14 से 15 घंटे ही बिजली मिल रही है। इमरजेंसी में कटौती अलग है। बताया गया कि सुबह साढ़े 9 बजे ढाई बजे तक बिजली कटौती है। जिसके बाद आपूर्ति दी जानी है। लेकिन जर्जर तारों के कारण इस दौरान आपूर्ति बाधित रहती है।
कृष्ण कान्त तिवारी
ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विवाहिता अपने परिजनों संग मांग रही न्याय

ससुरालियों पर कार्यवाही को दूसरे दिन भी जारी भूख हड़ताल

विवाहिता अपने परिजनों संग मांग रही न्याय

नगर के गान्धी पार्क में थाना उत्तर क्षेत्र टापा कला जलेसर रोड निवासी विवाहिता बबली का अपने ससुरालियों जो की शिकोहबाद के शंकरपुरी गली नम्बर तीन निवासी है पर दहेज़ की मांग, घर से शादी के सात माह बाद ही निकालने को लेकर पति के दूसरी महिला से अवैध सम्बंध की बात कहते हुये भूख हड़ताल पर बैठी है। यह धरना दूसरे दिन भी जारी रहा

कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फ़िरोज़ाबाद 9917086925
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वाहन चैकिंग के नाम पर पुलिस की दबंगई

वाहन चैकिंग के नाम पर पुलिस की दबंगई

फिरोजाबाद।।वाहन चैकिंग के नाम पर उत्तर प्रदेश पुलिस वाहन चालकों के साथ दबंगई दिखाने से बाज नही आती दिख रही है।एक वायरल वीडियो जो जिला फ़िरोज़ाबाद के थाना टूंडला z h मेडिकल कॉलेज के पास का बताया जा रहा है। इस वीडियो में एक पुलिस कर्मी मोटर साइकिल सवार को डंडा मरता है जिससे उस व्यक्ति की मोटर साइकिल का कुछ नुकसान होता है।पुलिस कर्मी इतने पर भी नही मानता और उसे पीटने लगता हैं।सवाल यह है कि वाहन चैकिंग के नाम पर आखिर पुलिस कब तक दबंगई दिखाती रहेगी।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ज़िला उद्यान अधिकारी बलजीत सिंह ने जैविक उत्पादन करने वाले कृषकों से की जैविक प्रमाणीकरण प्रमाण पत्र बनवाने की अपील

ज़िला उद्यान अधिकारी बलजीत सिंह ने जैविक उत्पादन करने वाले कृषकों से की जैविक प्रमाणीकरण प्रमाण पत्र बनवाने की अपील

फ़िरोज़ाबाद।।ज़िला उद्यान अधिकारी बलजीत सिंह ने बताया कि जनपद के समस्त शाकभाजी,मसाला एवं फलोत्पादक कृषक जैविक विधि से हुए उत्पादन को प्रमाणित कराने हेतु जैविक सलाहकार संजीव कुमार (मो.9675628243) के माध्यम से पंजीयन करा सकते है,पंजीयन के लिए खतौनी,पैन कार्ड,आधार कार्ड,जी.टी.एस और वर्ष भर में उगाही जाने वाली फसलों की कार्ययोजना क्षेत्रफल सहित सभी अभिलेखों के साथ रजिस्ट्रेशन 0.1 से 0.2 हेक्टेयर के लिए 1200 रुपए जमा कराना होगा,बीज प्रमाणीकरण निरीक्षक कृषक के प्रक्षेत्र का निरीक्षण करने के उपरांत जैविक उत्पाद पाये जाने पर 1500 रुपए शुल्क जमा करने पर जैविक प्रमाणीकरण का प्रमाण पत्र निर्गत कर कृषक को उपलब्ध कराया जायेगा।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Monday, May 22, 2017

अवैध खनन में वर्तमान जिला पंचायत सदस्य सपा सहित तीन को पकड़ा

अवैध खनन में वर्तमान जिला पंचायत सदस्य सपा सहित तीन को पकड़ा

हो रही जेल भेजने की तैयारी-दो ट्रैक्टर भी किये सीज

पुलिस पर किया था जानलेवा हमला।

फिरोजाबाद।। थाना जसराना क्षेत्र प्रानपुर में बीती देर रात मिट्टी के अवैध खनन का कार्य चल रहा था। अचानक जसराना पुलिस ने छापा मार दिया। इस दौरान अवैध खनन करने वालो ने पुलिस पर जानलेवा हमला भी किया। लेकिन पुलिस ने घेराबंदी करते हुये मौके से तीन लोगो को पकड़ लिया। साथ ही दो ट्रैक्टर भी सीज कर दिए। ये जानकारी थाना प्रभारी जसराना संजय कुमार ने दी। साथ ही बताया पकडे गये लोगो में पूर्व सांसद का नाती वर्तमान सपा जिला पंचायत सदस्य अनिल प्रताप उर्फ़ टीटू लोधी एवं जितेंद्र कुमार व मोहरपाल हैं। जिन पर धारा 307, 332, 353 आईपीसी 4/27 के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए

उत्तर प्रदेश के उन्नाव के पास रविवार को लोकमान्य तिलक-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए।
रेल मंत्रालय के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने आईएएनएस को बताया, "उन्नाव के पास अपराह्न् करीब 1.45 बजे गरीब रथ एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए।"अधिकारी के मुताबिक, रेलगाड़ी के इंजन और पहले दो डिब्बे पटरी पर ही रहे, लेकिन इसके पीछे के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए।
उन्होंने कहा कि दुर्घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ क्योंकि रेलगाड़ी काफी धीमी गति से चल रही थी। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने हादसे की जांच का आदेश दिया है।
कृष्ण कान्त तिवारी
ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पंचायतो मे विकास के नाम पर हो रही खानापूर्ति

मोहम्मदी - विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायतो मे विकास के नाम पर हो रही खानापूर्ति का खुलाशा तब हुआ जब ग्रामीणो ने आवास ,शौचालय ,पेंशन ,राशन कार्ड आदि के लिए खुली बैठक का आयोजन ग्राम पंचायतो मे न होने की बात कही ।प्रदेश व केन्द्र सरकार की योजनाओ की जानकारी व उनकी चयन प्रक्रिया मे जमकर मनमानी करने का मामला प्रकाश मे आया है ।ग्रामीणो ने जानकारी देते हुए उच्चाधिकारियो एवं मीडिया कर्मी को बताया कि ज्यादातर ग्रामपंचायतो मे खुली बैठक का आयोजन सिर्फ कागजो पर किया जाता है ।खुली बैठक की जानकारी हम ग्रामीणो को नही मिल पाती है ।खुली बैठक कब की जाती है ,कहाॅ की जाती है और उसमे कौन कौन ग्रामीणो को बुलाया जाता है ? यह सब जाॅच का विषय हो सकता है ।ग्रामीणो का कहना है कि यदि अधिकारी / कर्मचारी ग्रामीणो से जानकारी चाहे तो हम सब ग्रामीण जानकारी दे सकते है ।मौके की फोटो को भी फर्जी तरीके से बना लिया जाता है ।अधिकारी गाॅव मे आना नही चाहते यदि गाॅव का हाल जानना है तो मौके पर पहुॅचे ताकि जनता अपना हाल उनको बता सके ।यदि जाॅच के नाम पर कोई अधिकारी / कर्मचारी जाता भी है तो वह प्रधान से मिलकर चला आता है ।ग्रामीणो की समस्या को कोई सुनना नही चाहता है
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्राथमिक एवं उच्चप्राथमिक विघालयो की दशा दैनीय

मोहम्मदी - तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत प्राथमिक एवं उच्चप्राथमिक विघालयो की दशा दैनीय प्रतीत होती है ।एक तरफ सब पढे, सब बढे " पढने का कुछ करो जतन जैसे नारे देकर सबको शिक्षा के लिए प्रेरित किया जा रहा है ।बेसिक शिक्षा पर अरबो रूपये का बजट प्रतिबर्ष व्यय किया जाता है । नए शिक्षको की भर्ती सहित तमाम सुविधाए जैसे मध्यान भोजन , ड्रेस, किताबे आदि बच्चो को मुहैया कराया जाता है फिर भी आम आदमी अपने बच्चो को सरकारी स्कूलो की जगह प्राइवेट विघालयो मे भेज रहा है ।आम धारणा बन चुकी है कि सरकारी स्कूलो मे पढाई के अलावा किताबे, ड्रेस; भोजन आदि की सुविधा दी जाती है ।इन सब के बावजूद भी अभिभावको का मानना है कि शिक्षा अच्छी न होने कीबजह से बच्चो को प्राइवेट विघालयो को मे पढाने को विवश है ।विघालयो का हाल यह है कि पुताई से लेकर साफ सफाई , हैण्डपम्प आदि की हालत खस्ता देखी जा सकती है ।सफाई व्यवस्था ठीक न होने से पानी ,शौचालय आदि मे बच्चो को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है ।ग्रामीणो की माने तो जो सफाई कर्मी गाॅवो मे तैनात किए गए है उनमे से ज्यादातर सफाई करने जाते ही नही है ।कई बार ग्रामीणो द्वारा उच्चाधिकारियो को इसकी सूचना भी दी गयी परन्तु कोई सुधार होता नही दिखाई दे रहा है ।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

खाघ पदार्थो में मिलावटखोरी का गोरखधंधा जोरो पर

मोहम्मदी-तहसील क्षेत्र मे खाघ पदार्थो की मिलावटी समान की बिक्री जोरो पर चल रही है ।मिठाई की दुकानो से लेकर चाट , सरसो के तेल आदि मे मिलावटखोरी का गोरखधंधा जोरो पर चल रहा है ।आला अधिकारी भी मौन धारण किए हुए है ।  आमजन इस भीषण परेशानी का शिकार हो रहा है वहीं दूसरी ओर पालीथीन की विक्री जोरो पर चल रही है ।भले ही देश भर मे पालीथीन पर प्रतिबंध को लेकर सभी संजीदा हो पर तहसील मोहम्मदी के प्रशासन की ओर से अभीतक कोई सुधि नही ली है ।जब कि पालीथीन की बिक्री पर पूर्णता रोक लगने की बात कई बार बतायी जा चुकी है ।प्रशासनिक स्तर पर अभीतक कोई अभियान नही चलाया गया है ।खास बात यह है कि जनता भी इसको लेकर जागरूक नही है ।दुकानदारो ने कुछ दिन तो झोला मगाॅए फिर वही पुरानी पालीथीन का प्रचलन शुरू हो गया है ।खाने पीने की वस्तुए हो या फिर कोई अन्य वस्तु ले जाने के लिए सबसे सरल साधन पालीथीन ही दिखाई देती है ।लोग झोला ले जाना अपनी इंसल्ट समझते है ।पालीथीन से हो रहे नुक्सान के बारे मे लोग कम ही जानते है ।खास बात यह है कि जिला प्रशासन ने भी इस ओर कोई ध्यान अभी तक नही दिया है ।आमजन मानस मे चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर कब तक इस बिषम समस्या को आम जनता झेलती रहेगी ।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र