फिरोजाबाद थाना दक्षिण क्षेत्र में नालबंद चौराहे पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कमल शुक्ला का सैकड़ों आदमी ने पुतला दहन किया सैकड़ों का जुलूस निकालकर कहां कमल शुक्ला को फांसी दो हनीफ खाकसार का कहना है की भारत में सभी की माता है बहन एक जैसी है जैसे कि कुछ समय पहले ट्रेन में जीआरपी का सिपाही ने एक मुस्लिम समुदाय की बेटी के साथ छेड़खानी की है मोहम्मदगंज के राजू का कहना है कि कमल शुक्ला को फांसी लगनी चाहिए और जुलूस में हनीफ खाकसार मोहसिन खान हाजी शहजाद अरबाज खान सोए अनार एवं राजू जुलूस में मौजूद रहे सैकड़ों लोगों का एक ही नारा था कमल को फांसी दो कमल को फांसी दो ।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
Translate
Sunday, June 4, 2017
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कमल शुक्ला का सैकड़ों आदमी ने पुतला दहन किया
सीएम योगी के आदेशो की उड़ रहीं खुलकर धज्जियां
सीएम योगी के आदेशो की उड़ रहीं खुलकर धज्जियां
वीआईपी कल्चर को ख़त्म करने को नीली बत्ती लगाने पर लगी थी रोक
होटल मोनार्क पर एक वाहन पर लगी मिली नीली बत्ती
ड्राइवर यह भी नहीं बता सका वाहन में है कौन आया
मोनार्क होटल में किसी कार्यक्रम में आया था शामिल होने
फिरोजाबाद।। बेशक सीएम योगी आदित्यनाथ ने वीआईपी कल्चर को ख़त्म करने को नीली बत्ती लाल बत्ती पर रोक लगा दी हो। लेकिन आज भी नीली बत्ती का दिखावा कई जगह शादी फंक्शन, अन्य कार्यक्रम में खुद को बढ़ा चढ़ा कर दिखाने के लिए कुछ लोग अपने वाहन पर नीली बत्ती लगा लेते है। वे तो वीआईपी भी नही होते पर रुतबा वीआईपी से कम नहीं होता। आज सायं होटल मोनार्क पर कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जहाँ एक वाहन पर नीली बत्ती लगी हुयी थी। कोई सज्जन उसमे से निकल कर होटल में पहुँच गए। कई मीडियाकर्मी साथी उसी दौरान एक कार्यक्रम को कवरेज कर बाहर निकले थे। उन्होंने जब वाहन चालक से पूछा इसमें कौन वीआईपी आया है। तो उसका कहना था मुझे नहीं पता। मैं तो ड्राइवर हूँ। अब इससे अंदाजा लगाया जा सकता है वीआईपी कल्चर को खत्म करने की इस मुहिम की कैसे धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
विद्युत लाइन ठीक करते समय सविंदा पर तैनात लाइमेन की करंट लगने से मौत
विद्युत लाइन ठीक करते समय सविंदा पर तैनात लाइमेन की करंट लगने से मौत
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र नगला पोहपी पर लाइन ठीक करते समय संविदा पर तैनात लाइन मैन की करंट लगने से मौत। घर मे मचा कोहराम। विद्युत विभाग ने दिया परिजनों को एक लाख का चेक। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
ट्रेन में पूरा हुआ महिला की ज़िन्दगी का सफ़र
ट्रेन में पूरा हुआ महिला की ज़िन्दगी का सफ़र
पति का सात साल पहले ही हो चुका था देहान्त
बिन माँ बाप के हो गयीं दो बेटियां व एक बेटा
दिल्ली के एनडीपीसी बदरपुर पॉवर हाउस मकान नंबर 571 निवासी 50 वर्षीय अफसारी पत्नी स्व साहिब अली अपने परिजनों व दो बेटियो एक बेटे संग पैतृक निवास जिला गाजीपुर जाने के लिए विगत दिवस सायं तुगलकाबाद स्टेशन से तूफान एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे में सवार हुयी थी। रात आगरा आते ही उसकी तबियत बिगड़ गयी। फिर जैसे ही ट्रेन टूण्डला पहुँची तभी उसकी हालत ज्यादा बिगड़ने पर मौत हो गयी। शव को जीआरपी टूण्डला पोस्टमार्टम को रात ही जिला अस्पताल लायी। यहाँ आज सुबह परिजनों ने बताया इनके पति की 2010 में ऐसे ही मौत हुयी थी। बेलदारी करके अपने बच्चों का पालन पोषण कर रही थी। गाजीपुर अपने घर घूमने जा रहे थे तभी यह घटना हो गयी।।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोज़ाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 9917086925
सूदखोरों से तंग आकर व्यक्ति ने जहर खाकर की खुदकुशी
सूदखोरों से तंग आकर व्यक्ति ने जहर खाकर की खुदकुशी
लिए गए कर्ज की दे रहा था 10 से 15 प्रतिशत ब्याज
फिरोजाबाद। थाना नारखी क्षेत्र ग्राम मुईनुद्दीनपुर निवासी 45 वर्षीय देवलाल उर्फ़ कालीचरन पुत्र हरीशंकर अपने घर पर ही चक्की चलाकर परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। उसने कुछ दबंग लोगो से दस से 15 प्रतिशत पर ब्याज पर कर्ज ले रखा था। पिछले कुछ दिनों से वे लोग उसे घर आकर परेशान कर रहे थे। तगादा कर रहे थे। परिजनो ने बताया इससे तंग आकर उसने फैंटा नामक केमीकल का सेवन कर लिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। देर रात शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया है।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र