फिरोजाबाद।। नेहरू युवा केन्द्र द्वारा एक श्रेष्ठ भारत, देशभक्ति एवं राष्ट्र निर्माण पर जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन एस. आर. के. इण्टर कॉलेज में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. डी पी. एस. राठौड़ ने किया। निर्णायक डॉ यू एस पांडे (प्रवक्ता एस आर के महाविद्यालय फिरोजाबाद), दाऊदयाल महाविद्यालय की प्रवक्ता डॉ अंजू गोयल व सतेंद्र जैन सौली रहे। इस मौके पर 19 प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया और अपने विचार रखे प्रतियोगिता में प्रथम स्थान साक्षी मिश्रा द्वितीय स्थान अंजली बघेल तृतीय स्थान अनु कुमारी को मिला प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाले प्रतियोगियों को 5,000 ₹ 2000 1000 का नगद पुरस्कार, मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया। डॉ. डीपीएस राठौर ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने अध्ययन के साथ रचनात्मक कार्यों में भी प्रतिभाग करना चाहिए जिससे उनका व्यक्तित्व का विकास होता है इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोक नागरिक कल्याण समिति के सचिव सामाजिक कार्यकर्ता सत्येंद्र जैन सौली ने कहा कि जिस प्रकार वातावरण में प्रदूषण से मनुष्य का स्वास्थ्य खराब होता है उसी प्रकार वैचारिक प्रदूषण से देश का स्वास्थ्य खराब होता है उन्होंने कहा कि देश की हर समस्या के समाधान के लिए संघर्ष करना सच्ची देशभक्ति है। डॉ यू एस पांडे ने राष्ट्र निर्माण के लिए सबकी भागीदारी की बात कही कार्यक्रम का संचालन समन्वयक कमल किशोर मल्होत्रा ने किया इस अवसर पर डॉ अंजू गोयल अंजना कुमारी राम सेवक राहुल कुमार अनमोल जैन सहित काफी संख्या में उपस्थित।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र