फ़िरोज़ाबाद:- ब्रैकिंग न्यूज़
☆★★★★★★★★★★★★★★★★★
राज्य सूचना आयोग उत्तर प्रदेश ने वादी राहुल तिवारी पुत्र सुरेश तिवारी द्वारा मांगी गई सूचना उपलब्ध न कराये जाने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सच्चिदानंद यादव को सभी सूचनाओ व अभिलेखों के साथ 20 अप्रैल को स्वयं उपस्थित होने का आदेश जारी किया है
★★★★★★★★★★☆★★★★★★★
थाना टूण्डला क्षेत्र एफएच मेडिकल कॉलेज के सामने हाइवे पर अज्ञात वाहन के रौंदने से देर रात हुयी जसराना के नगला जाट निवासी 55 वर्षीय शकुंतला देवी पत्नी रामवीर सिंह की मौत। इंस्पेक्टर टूण्डला ने दी जानकारी। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिलाअस्पताल लाया गया।
★★★★★★★☆★★★★★★★★★
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र काशीराम कालोनी के गेट के सामने धर्मवीर पुत्र रामदास की परचून के खोखे में अज्ञात लोगो ने लगाई आग | खोखे मे 80 - 90 हजार का नुकसान बताया | पुलिस मौके पर |
★★★★★★★★★★★★★★★★★
टूंडला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्दृ पर इजेक्शन तो है पर सुरंज नही है जिससे मैडिकल स्टोर पर करना पड रहा है खर्च डिप्टी चीफ महाराज सिह से हुई बातचीत मे उन्होने कहॉ की दबरई से सुरंज नही मिली है एक दो दिन मे आयेगी ! जबकी सी एम योगीजी का कहना है कि कोई मरीज परेशान नही होना चाहिए फिर भी कोई ध्यान नही
★★★★★★★★★★★★★★ ★★★
सूदखोरों का आतंक
*दुकान में तोड़फोड़, पिटाई*
* सूदखोर ने लेनदेन मामले में पुलिस द्वारा कराए गए समझौता के बाद खुलकर दबंगई दिखाई। कैंटीन संचालक की दुकान पर धावा बोल पहले जमकर मारपीट की और फिर तोड़फोड़ कर डाली, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई। कैंटीन स्वामी ने थाने में तहरीर देते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है।
★★★★★★★★★★★★★★★★★★
⚪ रसूलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शीतल खां रोड ओमनगर गली संख्या एक निवासी सतेंद्र कुमार की घर में ही दुकान में कैंटीन है। सोमवार रात्रि करीब आठ बजे दुकान पर सतेंद्र कुमार बैठे हुए थे। आरोप है इसी दौरान मोहम्मद गंज निवासी दर्जनों लोग उनकी दुकान पर पहुंचे और तोड़फोड़ करने लगे। काउंटर का शीशा तोड़ दिया और वहां रखे सामान को रोड पर फेंक दिया। विरोध करने पर सतेंद्र की मारपीट कर दी। घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई। आसपास के लोगों के पहुंचने पर आरोपी भाग गए। सूचना पर पुलिस पहुंची और घटना की जानकारी कर लौट गई। कैंटीन स्वामी सतेंद्र कुमार ने बताया छोटे बेटे जयेश ने सूदखोर पूरन से डेढ़ लाख रुपये ब्याज पर लिए थे। अधिक ब्याज मांगने पर मामले की सुनवाई अधिक ब्याजखोरी प्रकोष्ठ में हुई। नवंबर में पुलिस ने दोनों पक्षों में फैसला कराते हुए सूदखोर को 1.60 लाख रुपये दिलवा दिए। इसके बाद दस हजार रुपये और मांगने पर सूदखोर को दे दिए। उसके बाद तो पूरन शांत रहा, लेकिन सोमवार शाम ब्याज की और रकम मांगने आ गया। इन्कार करने पर मारपीट करते हुए कैंटीन में तोड़फोड़ कर दी। इंस्पेक्टर डॉ. विनोद कुमार पायल का कहना है तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र