उन्नाव। जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार उन्नाव में ‘‘मिशन शक्ति’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत ‘‘प्रशासन की पाठशाला’’ का आयोजन किया गया, जिसमें जो बालिकाएं/महिलाएं विभिन्न प्रशासनिक सेवाओं, पुलिस, फौज, एयरफोर्स, डाॅक्टर, इंजीनियर आदि क्षेत्रों में आगे बढ़ना चाहती है, उनके साथ जिलाधिकारी/उच्चाधिकारियों के नेतृत्व में भौतिक काउंसिलिंग की गयी। जिलाधिकारी ने बालिकाओं को सम्बोधित कर कहा कि ‘‘जीवन में लक्ष्य निश्चित होना चाहिये, बड़े सपने देखो, छोटे सपने मत देखो और बड़े सपने के अनुसार मेहनत करो, लक्ष्य ऊपर रखो, ज्ञान के साथ लेखन शैली सुधारें, एक्सपे्रस करने की कोशिश करें, पै्रक्टिस पहले से लिख कर करें, कठिन परिश्रम करें, मेहनत से ही सफलता मिलेगी, साथ ही अभ्युदय योजना के बारे में भी बताया। जो बालिकाएं प्रशासनिक क्षेत्र में आना चाहती है उन्हें नगर मजिस्ट्रेट द्वारा बताया गया कि ‘‘लक्ष्य निर्धारित करें कि उन्हें किस क्षेत्र में जाना है, अपना आधार मजबूत करें, सकारात्मक व्यक्तियों के सम्पर्क में रहें तथा नकात्मकता से दूरी बनायें, अच्छा पढ़ने और अच्छी आदते अपनायें, किसी भी पद को प्राप्त करने पर जीवन भर लोगों के साथ मानवीय व्यवहार अपनायें। इसके साथ ही कार्यक्रम में उपस्थ्ति अध्यापिकाओं को विद्यालयों में खेलकूद की कक्षाएं भी आयोजित कराये जाने की अपेक्षा की गयी, जिससे कि बालिकाओं में आत्मविश्वास और पर्सनैलिटी डेवलपमेण्ट हो। जो बालिकाएं डाॅक्टर बनना चाहती हैं उन्हें अपर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा चिकित्सा विभाग में होने वाली भर्तियों एवं आवश्यक अर्हता के सम्बन्ध में जानकारी/मार्गदशर्न प्रदान किया गया। जो बालिकाएं पुलिस/फौज/एयरफोर्स में जाना चाहती हैं उन्हें सी0ओ0 सिटी द्वारा काॅन्सटेबल से लेकर आई.पी.एस. तक की भर्तियों के सम्बन्ध में जानकारी/मार्गदर्शन प्रदान किया गया। सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई द्वारा इंजीनियरिंग में रूचि रखने वाली बालिकाओं को इंजीनियरिंग क्षेत्र (जे.ई.ई. मेन्स, जे.ई.ई. एडवांस, आई.आई.टी. व एन.आई.टी.) की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा शिक्षा पर विशेष ध्यान देने, जिन विषय में रूचि हो वो विषय ही चुनें, स्वयं के साथ ईमानदारी रखें दिखावे के लिये न पढ़ें। जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा कार्यक्रम को सम्बोधित कर कहा गया कि ’’सफलता हर किसी के जीवन का लक्ष्य है। जीवन चुनौतियों और अवसरों से भरा है, लेकिन केवल उन्हीं लोगों के लिये जो वास्तव में अवसरों को प्राप्त करने और चुनौतियों का सामना करने के लिये संघर्ष करते हैं। कड़ी मेहनत और समर्पण सफलता की यात्रा का एकमात्र मंत्र है। आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते, लेकिन आप अपनी आदतों को बदल सकते हैं और निश्चित रूप से आपकी आदतों से आपका भविष्य बदल सकता है। बड़े सपने देखे और बड़ा लक्ष्य हासिल करें। इसके अतिरिक्त शिक्षण/नृत्य/गायन/कला/ वकालत आदि अन्य क्षेत्रों में रूचि रखने वाली बालिकाओं को विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गयी कि वे सम्बन्धित क्षेत्र में किस प्रकार आगे बढ़े एवं अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके। मिशन शक्ति योजनान्तर्गत आयोजित प्रशासन की पाठशाला कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न इण्टर काॅलेजों व महा विद्यालयों की बालिकाएं व अध्यापिकाएं, श्री रवीन्द्र कुमार जिलाधिकारी महोदय, श्री चन्दन पटेल नगर मजिस्ट्रेट, श्री आर0के0 गौतम अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, श्री गौरव त्रिपाठी सी0ओ0 सिटी, श्री दुर्गेश प्रताप सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी, श्री बृजेश कुमार सिंह सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई, श्रीमती रेनू यादव जिला प्रोबेशन अधिकारी, श्रीमती प्रीती महिला कल्याण अधिकारी, श्रीमती शिल्पा शिरोमणि एवं श्रीमती श्रद्धा शुक्ला जिला समन्वयक, श्री हरिवेन्द्र सिंह सामाजिक कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : कुन्दन कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र