Translate

Tuesday, February 16, 2021

पी एम मोदी की रैली के बाद हो सकता है बंगाल Election 2021 Date का ऐलान

कोलकाता (पी एम ए)। पश्चिम बंगाल में एसेंबली इलेक्शन को लेकर सुगबुगाहट तेज होती जा रही है, वहीं बंगाल चुनाव की तारीख को लेकर भी सस्पेंस बना हुआ है। अब बताया जा रहा है कि बंगाल में चुनाव का एलान 22 फरवरी के बाद ही किया जा रहा है। बता दें कि बंगाल में अप्रैल-मई में चुनाव होना है, जिसकी तैयारी निर्वाचन आयोग (eci) की तरह से पूरी कर ली गई है।राजनीतिक गलियारों में चल रही चर्चा के मुताबिक 22 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी की बंगाल में रैली है। बताया जा रहा है कि बंगाल में मोदी की रैली के बाद ही चुनाव की तारीख का एलान संभावित है। हालांकि अभी तक आयोग की ओर से इलेक्शन डेट को लेकर कोई संकेत नहीं दिया गया है।

● ममता भी रैली में डेट को लेकर कर चुकी है अलर्ट

बीते दिनों राज्य की सीएम ममता बनर्जी भी चुनावी रैली में बंगाल इलेक्शन की डेट को लेकर अपने कार्यकर्ताओं को अलर्ट कर चुकी है। ममता ने मालदा की रैली में कार्यक्रताओं से अपील करते हुए कहा कि दो से तीन दिन में चुनाव की घोषणा हो जाएगी। इसलिए आप सभी लोग अलर्ट हो जाएं। इलेक्शन कमीशन एक्शन में- इधर, बंगाल चुनाव से पहले इलेक्शन कमीशन भी पूरी तैयारी में लगी हुई है। ईसीआई ने बीते दिनों एडिशनल सीईओ की नियुक्ति की। वहीं मुख्य निर्वाचन आयोग द्वारा बंगाल के डीजीपी और सीएस से मुलाकात भो चुकी है। बताया जा रहा है कि इस बार चुनाव से संबंधित कई बदलाव किए गए हैं।

लखनऊ एयर पोर्ट और आगरा एक्सप्रेस-वे पर पकड़ा गया सवा तीन करोड़ का सोना सहित 6 तस्कर गिरफ्तार

लखनऊ (पी एम ए)। उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को तस्करी कर लाया गया सवा तीन करोड़ रुपये का सोना पकड़ा गया। यह सोना लखनऊ एयरपोर्ट और आगरा एक्सप्रेस वे पर जब्त किया गया। कस्टम विभाग और डायरेक्ट्रेट रेवन्यू इंटेलीजेंस की टीमें अलग-अलग जगह से पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम ने रविवार को दुबई से तीन अलग-अलग विमानों से आए यात्रियों से एक करोड़ 49 लाख 10 हजार रुपए का सोना बरामद किया। कस्टम कमिश्नर यूपी, उत्तराखंड वीपी शुक्ला ने बताया कि एक यात्री फ्लाई दुबई की उड़ान, दूसरा स्पाइस जेट और तीसरा एयर इंडिया की उड़ान से आया था। इनसे कुल तीन किलो सोना बरामद किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर चीफ ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट आर्थिक अपराध के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। गिरफ्तार यात्रियों में फ्लाई दुबई से आया देवरिया का यात्री धर्मेन्द्र यादव, बलिया का कृष्ण कुमार सिंह, स्पाइस जेट से आया कुशीनगर का रियाजुद्दीन कुरैशी और एयर इंडिया की उड़ान से आया कुशीनगर का अजय कुमार शामिल है।

पेस्ट बनाकर बेल्ट में छिपाकर लाए सोना

चारों यात्री आए अलग अलग उड़ानों से थे लेकिन अपराध शैली एक थी। एयरपोर्ट कस्टम डिप्टी कमिश्नर निहारिका लाखा ने बताया कि इन यात्रियों ने सोने को पहले पाउडर की शक्ल में ढाला। इसके बाद जेली में मिलाकर पेस्ट बना दिया। इसे प्लास्टिक की बेल्टनुमा थैली में रखकर अपने कपड़ों के पीछे कमर के नीचे छिपा लिया था।
बस से दिल्ली ले जा रहे थे सोना
वहीं, आगरा एक्सप्रेस वे पर डीआरआई लखनऊ की टीम ने 3.5 किलो सोना पकड़ा। जिसकी कीमत एक करोड़ 75 लाख रुपये है। डीआरआई टीम ने इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। डीआरआई सूत्रों ने बताया कि पकड़ा गया विदेशी सोना म्यांमार से तस्करी कर भारत लाया गया था। इसको दिल्ली ले जाया जा रहा था। सूचना पर आगरा एक्सप्रेस वे पर एक बस का पीछा किया गया। लखनऊ सीमा खत्म होने से पहले बस रोक कर तलाशी ली गई जिसमें दो लोगों से तस्करी का सोना बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपी रितेश और अभिषेक बिहार के रहने वाले हैं। दोनों तस्करों से पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं।

पटना - सूरत के बीच सीधी विमान सेवा 22 फरवरी से, अब ढाई घंटे में यात्रा होगी पूरी

पटना। पटना से सूरत आने-जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। सूरत-पटना के बीच स्पाइस जेट की सीधी विमान सेवा 22 फरवरी से शुरू हो रही है। अब तक पटना से सूरत के लिए सीधी उड़ान नहीं होने से नौ से दस घंटे का समय लग जाता था। नई सेवा शुरू होने से हवाई यात्री ढाई घंटे में यात्रा पूरी कर सकेंगे। साथ ही यात्रियों के किराए में 25 से 50 प्रतिशत से अधिक की बचत होगी। इस नयी विमान सेवा की जानकारी सूरत एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से ट्वीट करके दी गई है। फ्लाइट संख्या एसजी 432 दोपहर 12.25 बजे उड़ान भरेगी और सूरत एयरपोर्ट पर दोपहर 2.55 बजे पहुंचेगी। वापसी के क्रम में यह सूरत से विमान संख्या एसजी 431 बनकर शाम 3.25 बजे उड़ान भरेगी और शाम 5.50 बजे पटना पहुंचेगी। यह विमान सेवा फिलहाल 22 फरवरी से 27 मार्च के बीच हफ्ते में दो दिन सोमवार और शुक्रवार को उपलब्ध होगी। इस रूट पर टिकटों की बुकिंग शुरू हो गयी है।

आभार - पीएएम एजेंसी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सिरसागंज विधायक हरिओम यादव को समाजवादी पार्टी ने किया निष्कासित

फिरोजाबाद। शिकोहाबाद विधायक हरिओम यादव चौकी समाजवादी पार्टी के विधायक है फिरोजाबाद जनपद में पांच विधानसभा है जिसमें चार विधायक बीजेपी सरकार के हैं और एक विधायक सिरसागंज हरिओम यादव समाजवादी पार्टी के हैं परन्तु 15 फ़रवरी 2021 को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश शयादव के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी के विधायक सिरसागंज हरिओम यादव को पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने तथा भाजपा से सांठगांठ करने के कारण समाजवादी पार्टी से 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया निष्कासन के बाद हरिओम यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ना मुलायम सिंह की है और न राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की है समाजवादी पार्टी केवल रामगोपाल यादव और उनके पुत्र अक्षय यादव की है।

रिपोर्ट :  सौरभ अग्रवाल 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Monday, February 15, 2021

‘‘मिशन शक्ति’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत ‘‘प्रशासन की पाठशाला’’ का आयोजन

उन्नाव। जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार उन्नाव में ‘‘मिशन शक्ति’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत ‘‘प्रशासन की पाठशाला’’ का आयोजन किया गया, जिसमें जो बालिकाएं/महिलाएं विभिन्न प्रशासनिक सेवाओं, पुलिस, फौज, एयरफोर्स, डाॅक्टर, इंजीनियर आदि क्षेत्रों में आगे बढ़ना चाहती है, उनके साथ जिलाधिकारी/उच्चाधिकारियों के नेतृत्व में भौतिक काउंसिलिंग की गयी। जिलाधिकारी ने बालिकाओं को सम्बोधित कर कहा कि ‘‘जीवन में लक्ष्य निश्चित होना चाहिये, बड़े सपने देखो, छोटे सपने मत देखो और बड़े सपने के अनुसार मेहनत करो, लक्ष्य ऊपर रखो, ज्ञान के साथ लेखन शैली सुधारें, एक्सपे्रस करने की कोशिश करें, पै्रक्टिस पहले से लिख कर करें, कठिन परिश्रम करें, मेहनत से ही सफलता मिलेगी, साथ ही अभ्युदय योजना के बारे में भी बताया। जो बालिकाएं प्रशासनिक क्षेत्र में आना चाहती है उन्हें नगर मजिस्ट्रेट द्वारा बताया गया कि ‘‘लक्ष्य निर्धारित करें कि उन्हें किस क्षेत्र में जाना है, अपना आधार मजबूत करें, सकारात्मक व्यक्तियों के सम्पर्क में रहें तथा नकात्मकता से दूरी बनायें, अच्छा पढ़ने और अच्छी आदते अपनायें, किसी भी पद को प्राप्त करने पर जीवन भर लोगों के साथ मानवीय व्यवहार अपनायें। इसके साथ ही कार्यक्रम में उपस्थ्ति अध्यापिकाओं को विद्यालयों में खेलकूद की कक्षाएं भी आयोजित कराये जाने की अपेक्षा की गयी, जिससे कि बालिकाओं में आत्मविश्वास और पर्सनैलिटी डेवलपमेण्ट हो। जो बालिकाएं डाॅक्टर बनना चाहती हैं उन्हें अपर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा चिकित्सा विभाग में होने वाली भर्तियों एवं आवश्यक अर्हता के सम्बन्ध में जानकारी/मार्गदशर्न प्रदान किया गया। जो बालिकाएं पुलिस/फौज/एयरफोर्स में जाना चाहती हैं उन्हें सी0ओ0 सिटी द्वारा काॅन्सटेबल से लेकर आई.पी.एस. तक की भर्तियों के सम्बन्ध में जानकारी/मार्गदर्शन प्रदान किया गया। सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई द्वारा इंजीनियरिंग में रूचि रखने वाली बालिकाओं को इंजीनियरिंग क्षेत्र (जे.ई.ई. मेन्स, जे.ई.ई. एडवांस, आई.आई.टी. व एन.आई.टी.) की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा शिक्षा पर विशेष ध्यान देने, जिन विषय में रूचि हो वो विषय ही चुनें, स्वयं के साथ ईमानदारी रखें दिखावे के लिये न पढ़ें। जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा कार्यक्रम को सम्बोधित कर कहा गया कि ’’सफलता हर किसी के जीवन का लक्ष्य है। जीवन चुनौतियों और अवसरों से भरा है, लेकिन केवल उन्हीं लोगों के लिये जो वास्तव में अवसरों को प्राप्त करने और चुनौतियों का सामना करने के लिये संघर्ष करते हैं। कड़ी मेहनत और समर्पण सफलता की यात्रा का एकमात्र मंत्र है। आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते, लेकिन आप अपनी आदतों को बदल सकते हैं और निश्चित रूप से आपकी आदतों से आपका भविष्य बदल सकता है। बड़े सपने देखे और बड़ा लक्ष्य हासिल करें। इसके अतिरिक्त शिक्षण/नृत्य/गायन/कला/ वकालत आदि अन्य क्षेत्रों में रूचि रखने वाली बालिकाओं को विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गयी कि वे सम्बन्धित क्षेत्र में किस प्रकार आगे बढ़े एवं अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके। मिशन शक्ति योजनान्तर्गत आयोजित प्रशासन की पाठशाला कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न इण्टर काॅलेजों व महा विद्यालयों की बालिकाएं व अध्यापिकाएं, श्री रवीन्द्र कुमार जिलाधिकारी महोदय, श्री चन्दन पटेल नगर मजिस्ट्रेट, श्री आर0के0 गौतम अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, श्री गौरव त्रिपाठी सी0ओ0 सिटी, श्री दुर्गेश प्रताप सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी, श्री बृजेश कुमार सिंह सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई, श्रीमती रेनू यादव जिला प्रोबेशन अधिकारी, श्रीमती प्रीती महिला कल्याण अधिकारी, श्रीमती शिल्पा शिरोमणि एवं श्रीमती श्रद्धा शुक्ला जिला समन्वयक, श्री हरिवेन्द्र सिंह सामाजिक कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : कुन्दन कुमार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजनान्तर्गत कृषकों कोमूॅग मिनीकिट का जनपद में वितरण


उन्नाव। राष्ट्रीयखाद्य सुरक्षा मिशन योजनान्तर्गत कृषकों को मूॅग मिनीकिट का जनपद में वितरण कियागया। उप कृषि निदेशक ने अवगत कराया कि कृषकों को 04 कि0ग्रा0 वजन के मिनीकिटका 300 किसानों में वितरण किया गया। यह मिनीकिट आई0पी0एम0 205-7 (विराट)प्रजाति का है। यह कार्यक्रम जनपद के सभी 16 विकास खण्डों में संचालित किया गयाजिसमे कृषि विभाग के अतिरिक्त सम्बंधित विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारी एवं पशुचिकित्साधिकारियों ने प्रथम आओ प्रथम पाओ के आधार पर उत्सुक किसानों कोमिनीकिट का वितरण किया।वितरण के दौरान अधिकारियोंएवं विषय वस्तु विशेषज्ञों ने मूॅग की खेती के बारे में कृषकों को जानकारीदेते हुये अवगत कराया कि आलू, सरसों की फसल की कटाई के उपरान्त मूॅग की फसल कीबुवाई करें। मूॅग की फसल 60-65 दिनों में तैयार हो जाती है। फसल में बुवाईसे पूर्व फ्लूक्लोरेलिन 750 मि0ली0 का छिड़काव कर जमीन में मिलायें अन्यथा बुवाईके 25-30 दिन बाद निराई-गुड़ाई कर दंे इससे खरपतवार की रोकथाम केसाथ-साथ नमी संरक्षण भी होता है। सल्फर एवं जिंक के प्रयोग से दाने सुडौलएवं चमकदार बनते है। मॅूग की फसल में फूल आने से पूर्व 30-35 दिन पर तथाफलियों में दाना बनते समय 40-50 दिन पर सिंचाई अत्यन्त आवश्यक है। तापमान एवंभूमि की नमी के अनुसार आवश्यकता होने पर अतिरिक्त सिंचाई कर दें। जायद मूॅग कीपैदावार  10-15 कु0/हे0 तक होती है।मूॅग की फसल 70-75 दिनों में पकती है। जायद में दलहनी फसल का लगभग5100 हे0 का क्षेत्र है। मूॅग के मिनीकिट का उद्देश्य दलहनी फसलों के क्षेत्र कोबढ़ावा देना है। प्रत्येक किसान को 50 ग्राम प्रोटीन लेना आवश्यक है। दालों मेंमूॅग की दाल पाचन में श्रेष्ठ एवं प्रोटीन का अच्छा साधन है। उप कृषि निदेशक डा0 नन्दकिशोर ने डा0 मनोज यादव पशु चिकित्साधिकारी के साथ विकास खण्ड सिकन्दरपुर सिरोसी में मूॅग मिनीकिट का वितरण कराया।

रिपोर्ट : कुन्दन कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मेडिसिटी हास्पिटल’’ का उद्घाटन विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह ने किया

मोहम्मदी, लखीमपुर खीरी। विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह ने आज बरबर रोड बृहमदेव आश्रम पर आधुनिक सुविधाओ एवं उपकरणो से सुसज्जित ‘‘मेडिसिटी हास्पिटल’’ का उद्घाटन फीता काट कर किया। नगर में नए खुल अस्पतालो की लम्बी श्रंखला में इस अस्पताल में सभी आवश्यक सुविधाओ की व्यवस्था की गई है। नगर में बरबर रोड पर ‘‘मेडिसिटी हास्पिटल’’ का उद्घाटन विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह ने किया। इस अवसर पर मौजूद डा0 शिवानी पवार (एमबीबीएस, डीजीओ) एवं डा0 उमेश कुमार (एमडी-फिजीशियन) व डा0 अक्षय पटेल (बीएएमएस) ने मुख्य अतिथि को पूरे अस्पताल का भ्रमण करा कर बताया कि अस्पताल को आधुनिक उपकरणो एवं प्रशिक्षित स्टाफ से सुसज्जित किया गया है। महिला रोगी को महिला स्टाफ एवं डाक्टर देखेगी। संचालक धीरेन्द्र प्रताप सिंह व रियासत अली मंसूरी (छोटे) ने बताया कि अस्पताल में आने वाले मरीजो को कम खर्च पर अच्छी सुविधा मिले का प्रयास रहेगा। गम्भीर मरीजो को उच्च चिकित्सा के लिये अगर बाहर रेफर किया जाता है तो उसके लिये भी शीघ्र एम्बुलेन्स की व्यवस्था की जायेगी। फिलहाल समाज सेवी शिवम राठौर के सहयोग से मां जानकी रसोई एम्बुलेन्स आदि का सहयोग लिया जायेगा। इस अवसर पर क्षेत्र के तमाम संभ्रात लोग, चिकित्सक, मेडिकल स्टोर स्वामी एवं पत्रकार बन्धु मौजूद थे।

रिपोर्ट : शिवेंद्र सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एसआरके पीजी कॉलेज में हुआ कवि सम्मेलन


फिरोजाबाद। नगर के वरिष्ठ समाजसेवीका लायंस क्लब की पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय श्रीमती सरोज सिंह निडर की 12 वीं पुण्यतिथि की पावन स्मृति में साहित्यिक संस्था साहित्य सरोज सांस्कृतिक से जबवा संस्थान द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान समारोह एवं विराट कवि सम्मेलन का आयोजन एसआरके महाविद्यालय के सभागार में हरि ओम प्रकाश शर्मा आचार्य की अध्यक्षता में किया गया इस मौके पर वक्ताओं ने श्रीमती सरोज सिंह निर्भय सामाजिक कार्यों की जमकर सराहना की और उनके सेवा कार्यों का बखान किया इस मौके पर आयोजित कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया कवि सम्मेलन की शुरुआत कुमारी दीक्षा संखवार के द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुई जिसमें कवियों ने अपनी रचनाओं की प्रस्तुति इस प्रकार से दी कवि संजीव दुबे ने अपनी कविता के माध्यम से कहा, क्रांति बीज कविता मेरी मैं मोन नहीं रह सकता हूं आस्तीन के सांपों को सहन ना ही कर सकता हूं शोक सभा में बहुत हुई अब आर-पार की बात करो मंत्री को वर्दी दे दो सीमा पर तैनात करो, गया प्रसाद मौर्य रजत मथुरा ने कहा ,चक्की पीसत उमर गई हमारी बुड़िया ताई की कब तक नाम बीतीपीर पांव की फटी विदाई की, राम राहुल टूंडला अपने शब्दों में कहा, भ्रष्ट आचरण है चहुं ओर ऐसे में प्रकाश पुंज फिर से जलाईले, विभा चौधरी भरतपुर नेअ कविता के माध्यम से कहा रोशनी के घरों में अंधेरे मिले धुंध का शाल ओढ़े सवेरे मिले मंजुल मयंक फिरोजाबाद ने कहा खाना कब खाया जाए कविराज हमें बताया जाए हमने कहा अमीर को भूख लगने पर गरीब को जब मिल जाए मनोज चौहान मैनपुरी के शब्दों के द्वारा कभी लेखनी नहीं लिखेगी चाटुकारिता भाषा ,अक्षर अक्षर उगलेगा वश देश की परिभाषा ,कलम हमारी दुश्मन को शर्मिंदा करके मानेगी कलम हमारी भगत सिंह को जिंदा करके मानेगी, सबरस मुरसानी ने कहा, जो मातृभूमि पर मिट न सकी वह भी क्या यार जवानी है, स्वार्थ को जो भी जीते हैं उनकी भी क्या जिंदगानी है, प्रांजल प्रताप फिरोजाबाद ,जितना ही ठुकराओ तुम मुझको मेरे मीत, किंतु तुम्हारे घर आना मेरी मजबूरी है कवियों ने अपनी रचनाओं की प्रस्तुति देकर जमकर तालियां बटोरी। इस मौके पर 53 वरिष्ठ समाजसेवी ओं शिक्षकों चिकित्सकों को करुणा योद्धा सम्मान से विभूषित किया गया 9 कवियों को साहित्य सरोज सम्मान की उपाधि से विभूषित किया गयाकार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व पूर्व सांसद प्रॉपर ओमपाल सिंह निडर हरि ओम प्रकाश शर्मा आचार्य भगवानदास संखवार प्रेमवीर सिंह सविता अरविंद पाल बघेल जगदीश प्रसाद शर्मा एडवोकेट प्राचार्य डॉ प्रभाकर राय वीरेंद्र प्रताप सिंह प्रांजल प्रताप सिंह आदित्य प्रताप सिंह ममता सिंह शेफाली सिंह हिमांशु अग्रवाल जयकिशन संखवार बृजेश यादव कैलाश उपाध्याय सुरेश चंद्र त्रिपाठी उमाशंकर गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : सौरभ अग्रवाल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के पंजीकरण प्रारंभ

उन्नाव में बसंत पंचमी से प्रारंभ होंगी कोचिंग।
उन्नाव। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना लागू कर दी गई है ,जिसमें ऑनलाइन पंजीकरण प्रारंभ हो गया है। इच्छुक अभ्यर्थी को योजना की आधिकारिक वेबसाइट  http://abhyuday.up.gov.in पर पंजीकरण कराना होगा। पंजीकृत अभ्यर्थियों में से कुछ के साथ मुख्यमंत्री 15 फरवरी 2021 को संवाद भी करेंगे। मंडल स्तर पर बसंत पंचमी 16 फरवरी 2021 से यह कोचिंग शुरू हो जाएगी । मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे सिविल सेवा परीक्षा पीसीएस,जे ई ई, नीट , एन डी ए, सी डी एस ,पी ओ ,एम एस सी ,बी एड ,टी ई टी तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थी जो किसी भी वर्ग के निशुल्क कोचिंग सुविधा मंडल स्तर पर उपलब्ध कराई जाएगी। अभ्यर्थियों को संयोगिता के साथ गुणवत्ता पूर्ण स्टडीज मैटेरियल मिल सके, इसके लिए राज्य स्तर पर ई लर्निंग कन्टेंट प्लेटफ़ार्म बनाया गया है। इस प्लेटफ़ार्म पर विभिन्न अधिकारियों द्वारा परीक्षा की तैयारी से संबंधित टिप्स सामग्री पुस्तकों आदि से संबंधित मार्गदर्शन देते हुए वीडियो अपलोड होगा। साथ ही लाइव सेंशन एवं सेमिनार भी होंगे। ई लर्निंग प्लेटफ़ार्म पर छात्र अपनी जिज्ञासा एवं प्रश्न भी हल कर सकेंगें। यहां विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित विषय वस्तु सामग्री एवं क्यूरेटिव कंटेंट उपलब्ध होगा जिसके लिए ख्याति प्राप्त संस्थाओं की सामग्री इकट्ठा की जा रही है। पंजीकृत अभ्यर्थियों को ई लर्निंग प्लेटफार्म पर सवाल पूछने का भी मौका होगा ,जिसका विशेषज्ञ समुचित निराकरण करेंगे। प्रदेश स्तर पर इसी योजना हेतु उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधक अकैडमी उत्तर प्रदेश लखनऊ (उपाम) सचिवालय के रूप में कार्य करेगी इस कार्यक्रम के सफल संचालन की संपूर्ण जिम्मेदारी उपाम की होगी इस योजना के अंतर्गत बजट का आवंटन समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया जाएगा।अधिक जानकारी के लिए जिला समाज का अधिकारी उन्नाव से संपर्क करें।

रिपोर्ट : कुन्दन कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कैडल मार्च कर शोक संवेदना प्रकट की

सीतापुर। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता , नगर अध्यक्ष अजीत सिंह जी, संयोजक अनुज भदौरिया कार्याध्यक्ष अनुज मिश्रा, सह संयोजक मोनू सिंह तोमर, उपाध्यक्ष सनद मिश्रा , जितेंद्र सैनी विद्यार्थी प्रमुख, श्राजित अवस्थी गौव रक्षा प्रमुख,गौरव राजपूत , सोहित अवस्थी, सत्यम दीक्षित, अजय, मनीष ,राजकुमार सिंह संघ संचालक , विजय मिश्रा आदि ने दिल्ली में हुई बजरंग दल कार्य करता रिंकू शर्मा की हत्या के लिए विरोध जताया और कैडल मार्च कर शोक संवेदना प्रकट की। यह यात्रा भारी पुलिश बल के साथ हरगाँव स्थिति गौरी शंकर मंदिर से लहर पुर रोड बाजार होते हुए मैन चौराहे पर थाना प्रभारी ओ पी तिवारी को राष्ट्र पति के नाम ज्ञापन दिया।

रिपोर्ट : अजय सिंह 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र