रायबरेली।। लालगंज तहशील के सेमरी चौकी क्षेत्र के जगन्नाथ गंज गांव से 14 मार्च को एक छोटे बच्चे के गायब होने से हड़कम्प मच गया।पीड़ित महिला फातिमा बेगम पत्नी गुल मोहम्मद ने खीरो थाने में अपने भतीजे को विमला देवी द्वारा अपहरण होने के शिकायती पत्र दिया। थानाइंचार्ज खीरो अमरनाथ यादव ने देरी न करते हुए पुलिस टीम गठित कर बच्चे को तलाश करने के निर्देश दिए। सेमरी चौकीइंचार्ज रुपेन्द्र मिश्रा ने अपने मुखबिर तन्त्र को सक्रिय कर अपहरण हुए अबोध बालक की तलाश शुरू कर दी। कुछ घंटो की तलाश के बाद सेमरी चौकीइंचार्ज रुपेन्द्र मिश्रा, वरिष्ठ उ.नि.सुरेश सिंह, का.योगेन्द्र कुमार सिंह,रंजना पटेल थाना खीरो ने बच्चे के साथ फरार होने की फिराक में विमला देवी को शाम ४:०५ बजे सुखउ खेरा मोड़ लच्छीपुर में धर दबोचा। बच्चे की माँ शबीना बानो का कहना है कि अरोपी महिला विमला देवी मेरे १० माह के बच्चे को चुरा ले गई थी। जिसे खिरो पुलिस ने तलाश कर मेरा बच्चा मुझे वापस दिला दिया। बच्चे की माँ और ग्रामीण थानाइंचार्ज अमरनाथ यादव और सेमरी चौकीइंचार्ज रुपेन्द्र मिश्रा की तारीफ़ करते नहीं थक़ रहे थे।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र