Translate

Wednesday, December 20, 2017

गाँव से लेकर नगर तक अवैध खनन का कारोबार तेजी से फलफूल रहा ,प्रशासन मौन

मोहम्मदी ,लखीमपुर खीरी ।। क्षेत्र मे गाँव से लेकर नगर तक अवैध खनन का कारोबार तेजी से अपने पैर पसार रहा है ।सुबह होते ही मिट्टी व बालू से भरी ट्रालियाॅ नगर की सड़कों पर दौडती दिखायी देती है ।गौरतलब बात यह है कि आम जनता को तो खनन होता दिखायी देता है , पर जिम्मेदार अधिकारी इससे मुॅह फेर लेते है ।कुछ सत्ताधारी नेताओं , तहसील प्रशासन व कुछ पुलिस कर्मियों के संरक्षण के चलते अवैध खनन का कारोबार रूकने का नाम नहीं ले रहा है ।नगर के मोहल्ला शुक्लापुर की सड़कों पर बालू भरे डल्लप व ट्रालियाॅ दौड़ने लगती है ।जिससे जाम भी लगजाती है ।स्कूल जाने वाले वच्चो से लेकर पैदल चलने वाले राहगीरो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ।नागरिकों का कहना है कि अवैध खनन पर रोक लगनी चाहिए ताकि आमजन को राहत मिल सके ।इस बावत उपजिलाधिकारी  ने बताया कि खनन करने वालों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भारी वाहनों को रोकने एवं स्टीट लाइट लगवाने पर सहमति

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र  

बिठूर । व्यापार मण्डल की बैठक में समाज के कई मुद्दों पर चर्चा हुई। मुख्य अतिथि विधायक अभिजीत सिंह ने मोदी द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान को कस्बे में चलाए जाने एवं  जागरूकता बढाने पर जोर दिया लोगो ने कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने पर जोर दिया साथ ही बैठक में टिकरा रोड पर चलने वाले भारी वाहनो पर रोक लगाए जाने चौराहे पर स्टीट लाइट लगवाने सार्वजनिक शौचालय बनवाने की मांग की गई इस मौके पर प्रमुख रूप से बीजेपी वरिष्ठ नेता दिनेश अवस्थी,व्यापार मण्डल प्रदेश उपाध्यक्ष दीप अवस्थी,प्रदेश प्रभारी मुकुन्द मिश्रा, जिला अध्यक्ष राहुल शुक्ला,राजेश शुक्ला, करण,मनोज अवस्थी,गोपाल गुप्ता,संजय,गोपाल क्रष्ण त्रिपाठी,दिनेश त्रिवेदी,राम दत्त आदि मौजूद थे।

सांसद महेश गिरी ने नियम 377 के अंतर्गत किसानों द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले जानलेवा हानिकारक कीटनाशकों के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने की मांग सदन के समक्ष रखा

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
दिल्ली ब्यूरो
नई दिल्ली । भाजपा राष्ट्रीय मंत्री व पूर्वी दिल्ली सांसद महेश गिरी ने आज नियम 377 के अंतर्गत किसानों द्वारा इस्तेमाल किये जा रहे जानलेवा कीटनाशकों पर प्रतिबंध लगाने का मामला संसद सदन में उर्वरक मंत्रालय के समक्ष रखा।सांसद ने कहा कि हाल ही में महाराष्ट्र में जहरीले कीटनाशकों के कारण 30 से अधिक किसानो की मौत एवं 400 से अधिक किसान गंभीर रूप से प्रभावित हुए है।  इनमें से एक कीटनाशक मोनोक्रोटोफॉस 2013 में 23 बच्चो की मौत का कारण बना था। विश्व स्वस्थ्य संगठन द्वारा जारी हानिकारण कीटनाशकों की क्लास 1 श्रेणी में मौजूद इस कीटनाशक समेत कुल 18 कीटनाशक भारतीय खेती में धड़ल्ले से प्रयोग किये जाते है। उन्होंने सदन में बताया कि हमारे देश में उपयोग किये जाने वाले कीटनाशकों में लगभग 30 प्रतिशत इस श्रेणी से है । छब्त्ठ के मुताबिक देश में पिछले साल जहरीले कीटनाशकों के कारण 7500 से अधिक जाने गई ।महेश गिरी ने कहा कि 2013 में सरकार ने दुनियाभर में बैन 66 बेहद घातक कीटनाशकों की समीक्षा करने के लिए एक समिति बनाई थी परन्तु इस समिति ने केवल 18 कीटनाशकों पर ही पाबंदी लगाई।सांसद ने उर्वरक मंत्रायल से अनुरोध किया कि हमें उनके स्वस्थ के प्रति गंभीरता से विचार करना चाहिए और जल्द से जल्द बाकी बचे 48 कीटनाशकों को भी तत्काल प्रतिबंधित किया जाना चाहिए

जलजीव सुरक्षा समिती एवं स्वच्छता प्रोत्साहन समिती के सदस्यों ने गंगा नदी के घाटो की जोरदार सफाई की

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र   

बिठूर । मुख्यमंत्री आए या प्रधानमंत्री आये पर माँ गंगा के किनारे तो साफ सफाई तो होने ही चाहिए इस सिद्धान्त को द्रष्टि गत रखते हुए गंगा जलजीव सुरक्षा समिती के सदस्यों एवं स्वच्छता प्रोत्साहन समिती के सदस्यों ने गंगा नदी के घाटो की जोरदार सफाई की साथ मे पालीथीन और लोगों द्वारा अपने घरों से लाई मूर्ति जो सीढियो पर रखी गई है उनको  इन सदस्यों ने पहले एकत्र किया। फिर उन्होंने बालू मे दफना दिया। इस मौके पर प्रदेश महा सचिव प्रदीप शुक्ला ने बताया कि जलजीव सुरक्षा समिती के सदस्य रात दिन जलजीव के सुरक्षा मे खुद को खपाए रहते है बावजूद शिकारी अवैध रूप से हजारो  मछली व कछुवो का शिकार कर ले जाते है इस सम्बन्ध मे अधिकारियों से  शिकायत की गई परन्तु  फिलहाल में प्रशासन का उस ओर क़ोई असर होता नजर नहीं आया इस सम्बन्ध में  आगामी बीस दिसम्बर को मुख्यमंत्री योगी जी से अपील करेंगे ताकि उनके संज्ञान मे यह भीषण समस्या आये और कोई ठोस कदम उठाया जा सके ,जो गंगा को साफ रखने के सहायक हो।सफाई अभियान मे मुख्य रूप से बच्चा तिवारी,रामेश्वर बाबा,राजू दीक्षित, बव्वन,छुन्ना बाजपेयी,कल्ला मिश्रा,सुनीलपाण्डे,अंकुर शर्मा,श्री कृष्ण दीक्षित,भूरा,हरिप्रसाद आदि मौजूद थे।

साँई नाथ पालकी शोभायात्रा मे शामिल हुए हजारो भक्त 

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिठूर। आज रैना मार्केट से चल कर बिठूर के साँई दरबार पहुंची पालकी हजारो महिला पुरूष बच्चे युवाओं का धमाल रहा सैकड़ो स्टालो पर भक्तों को स्वरूप आहार कराया गया भक्तों ने अपने कन्धे पर पालकी उठा रक्खी थी। खास सिंह पुर चौराहा पर थाना पुलिस ने यातायात व्यवस्था की शोभायात्रा मे लोग अपने हाथो मे पताका और झण्डे बाम्बे लिए हुए थे मीलों लम्बा मेला चल रहा था।

राधा तेरी चुनरी पर भाव पूर्ण प्रस्तुति पर तालिया बटोरी रितिका तिवारी ने

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट  
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिठूर । स्थानीय सूबेदार नगर  स्थित नाना राव हायर सेकेंडरी स्कूल के वार्षिक उत्सव का मुख्य अतिथि नगर अध्यक्षा डॉ निर्मला सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज़ किया। कार्यक्रम के चलते नन्ही रितिका तिवारी ने ' राधा तेरी चुनरी बद्री नाथ की दुल्हनिया 'के बोल पर जो भाव पूर्ण नाच प्रस्तुत कि देखने वाले वाहवाह कर उठे।अगली प्रस्तुती नौसीन ने चिठिया कराइये तो शिवा मौर्या अमन ने ग्रुप डांस प्रस्तुत कर तालिया बटोरी। श्री सिंह ने कहा आजका बच्चा कल देश का भविष्य है इनकी परवरिश मे कोई कमी नहीं होनी चाहिए विशिष्ट अतिथी स्वामी महेशानन्द रहे विद्यालय प्रबन्धक  एडवोके हफीज खान रहे।

शासकीय सेवा से मुक्त शालिनी कालेकर का हो गया निधन    

शोक समाचार

शासकीय सेवा से मुक्त शालिनी कालेकर का हो गया निधन             

विदिशा के बड़े जैन मन्दिर निकट अपने परिवार संग निवास कर रही पत्रकार मधुकर राव मोघे बिठूर की बहन 62 वर्षीय शालिनी कालेकर का देहावसान गत 7 दिसम्बर 2017 को अचानक किडनी घात  से हो गया था।वो मध्यप्रदेश के चिकित्सा विभाग से सेवा मुक्त कर दी गई थी। वे अपने पीछे एक पुत्र दो पुत्रियों को इस संसार में छोड़ गयी है ।

Tuesday, December 19, 2017

कलेक्ट्रेट सभागार में मनाया गया अल्पसंख्यक अधिकार दिवस

लखीमपुर-खीरी । सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागर में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया गया। अधिकार दिवस में जनप्रतिनिधियों और मदरसें प्रबन्धक व प्रधानाचार्य व अन्य सम्मानित व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया। इस मौके पर सरकार द्वारा अल्पसंख्यक वर्गो के कल्यार्थ चलायी जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। मदरसों से आये बच्चों द्वारा राष्ट्रगीत और अंग्रेजी में स्पीच दी गयी। मदरसा प्रबन्धकों और आधुनिकीकरण्ध शिक्षकों द्वारा मदरसें में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण कराये जाने पर अपने विचार रखे। मदरसे में खेल और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित करने पर विचार विमर्श हुआ। अल्पसंख्यक अधिकार दिवस में पूर्व जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जमीर अहमद, अशहद अली, नदीम अहमदखां, मो0अयूब,मो0 आसिफ,मो0मोबीन, परवेजखान , कमाल अहमद, मो0 आमिर मौजूद रहे। 

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पोलियाग्रस्त दिव्यांगजनों की निःशुल्क करेक्टिव सर्जरी हेतु जिला चिकित्सालय में शिविर का आयोजन 20 दिसम्बर से 

लखीमपुर-खीरी । जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी वीरपाल ने बताया कि दिव्यांगजनों की दिव्यांगता कम करने के उद्देश्य से दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उ.प्र. द्वारा पोलियाग्रस्त दिव्यांगजनों की निःशुल्क करेक्टिव सर्जरी हेतु जिला चिकित्सालय लखीमपुर खीरी में 20 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 0-18 आयु के पोलियोंगस्त बच्चे अपना परीक्षण करवा कर करेक्टिव सर्जरी का लाभ ले सकते है। शिविर में दिव्यांगजनों को अपना दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और फोटो लाना अनिवार्य है। जनपद लखीमपुर खीरी के 0-18 आयु के पोलियो गस्त बच्चोें से अपील है कि शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर पोलियो करेक्टिक्व सर्जरी योजना का लाभ उठाये। 

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भागियापुर में तेजी से धधक रही है कच्ची शराब की भट्टीया ,शासन प्रशासन मौन

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। जनपद लखीमपुर खीरी के ग्राम भोगियापुर,पालचक, झाराखेमपुरव कई गांवों मे  कच्ची शराब का धंधा तेजी से पैर पसार रहा है कच्ची शराब पीने का मतलब मौत को दावत देना है यह जानते हुए भी लोग बहुत शौक से कच्ची शराब का सेवन करते हैं हर साल कच्ची शराब पीने से कई मौत भी होती है परन्तु इसको पीने वाले पर कोई फर्क नहीं पड़ता नजर आ रहा है दरअसल मुनाफा कमाने के लिए कच्ची शराब के सौदागर अपने कारोबार तेजी से बढ़ावा दे रहे  जबकि मोहम्मदी पुलिस प्रशासन लगातार अपना प्रयास कर रही है और बराबर छापेमारी भी  कर रही है फिर भी अबैध शराब का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा जिससे सैकडो घर बरबाद होते  जा रहे है शराब के अबैध कारोबारी कम लागत मे अधिक मुनाफा कमाने के लिए अब लोगो की जान भी लेने लगे है क्योकी एैसे कैमिकल,रसायन का प्रयोग करते है जो लोगो की जान ले लेता है

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र