Translate

Sunday, August 27, 2017

18 वर्षीय युवक का हुआ अपहरण ,अपहरण कर्ता ने मांगी फिरौती

18 वर्षीय युवक का हुआ अपहरण, अपहरण कर्ता ने मांगी फिरौती

फिरोजाबाद।। जनपद के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के मोहल्ला शंकरपुरी में  26 अगस्त 2017 को शाम 7:30 बजे रजत उर्फ बाबू उम्र करीब 18 वर्ष सन ऑफ प्रवीण कुमार यादव जो सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में कर्मचारी है जिनका बेटा रजत धोबी को कपड़े देने गया था वह वापस लौट के नहीं आया घर वालों को आशंका व्यतीत हुई जिन्होंने इलाका पुलिस थाना शिकोहाबाद में सूचना दी जिसके उपरांत रजत के पिताजी का कहना है कि रात 10:30 बजे मेरे फोन पर एक कॉल आया जिसका नम्बर 9675051955 है।तो उन्होंने कहा कि आपका बेटा हमारे कब्जे मैं है आप 30 लाख रुपये का इंतजाम करो यह रजत के पिता ने बताया।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्वच्छ्ता अभियान कार्यक्रम के तहत चला गया श्रमदान

स्वच्छ्ता अभियान कार्यक्रम के तहत चला गया श्रमदान

जिला जज, डीएम, एसएसपी संग प्रशासनिक अधिकारियो ने लिया भाग

फिरोजाबाद ।। स्वच्छ्ता अभियान कार्यक्रम के तहत जिला जज ने एक नयी पहल की शुरुआत की। जिला जज ने अपने आवास से श्रमदान कार्यक्रम आयोजित कराया। जिसमें डीएम नेहा शर्मा, एसएसपी अजय कुमार संग प्रशासनिक अधिकारियो ने भी भाग लिया। इसके तहत समस्त न्यायिक एवं प्रशासनिक कर्मचारियों ने भी उनके साथ झाड़ू हाथ में पकड़ सफाई अभियान चलाया।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, August 26, 2017

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की योजना के अंतर्गत कार्यरत स्वच्छाग्रहियों की बैठक हुई

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की योजना के अंतर्गत कार्यरत स्वच्छाग्रहियों की बैठक हुई

फ़िरोज़ाबाद ।। डीएम नेहा शर्मा की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की योजना के अंतर्गत कार्यरत स्वच्छाग्रहियों की बैठक ली गयी। इस दौरान उन्होंने उनकी समस्याए जानी तो पता चला पांच दिन तक ग्राम पंचायतो में खुले में शौचमुक्त करने को रात्रि निवास कर सीएलटीएस विधा में ग्राम पंचायतो में तैनात सचिवो, सहायक विकास अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी के स्तर से कोई सहयोग नहीं मिलता, प्रधानो द्वारा पात्र-अपात्रो की सूची अपने अनुसार बनाने का दबाव दिया जाता है। साथ ही अनुरोध किया गया जिन गाँवों में तैनात किया जाये वहाँ पर खंड विकास अधिकारी या जनपदस्तरीय अधिकारीयो को भ्रमण हेतु नामित किया जाए। डीएम ने कहा अगर ग्राम पंचायत स्तर पर कोई भी समस्या आती है तो उन्हें तत्काल अवगत कराएं। डीएम ने उनका उत्साहवर्धन भी किया। इस दौरान सीएलटीएस विधा में पांच दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त स्वेछागृहियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये गए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक पुनीत निगम एवं जिला स्वच्छ भारत प्रेरक भी उपस्थित रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शान्ति एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के लिए धारा 144 हुई लागू

शान्ति एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के लिए धारा 144 हुई लागू

फ़िरोज़ाबाद।। एडीएम उदय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में लोक शान्ति एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के लिए चतुर्दशी, पर्यूषण पर्व एवं आगामी माह में अनन्त चतुर्दशी, ईद उल जुहा, बकरीद, विश्वकर्मा जयंती, महाराज अग्रसेन जयंती, नवरात्रि, विजय दशमी, मुहर्रम, गांधी जयंती, वाल्मीकि जयंती, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज, छठ पूजा एवं पटेल जयंती को ध्यान में रखते हुए तत्काल धारा 144 लागू कर दी गयी है। उन्होंने सभी से धारा 144 में निहित प्रावधानों के अनुरूप जनपद में शान्ति एवं सदभाव बनाये रखने की अपील की। साथ ही कहा उल्लंघन किये जाने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

फांसी के फंदे पर लटकने से विवाहिता की मौत

फांसी के फंदे पर लटकने से विवाहिता की मौत

फिरोजाबाद।।थाना मटसैना क्षेत्र ग्राम इटौरा निवासी राजीव की 32 वर्षीय पत्नी रजनी की मध्य रात्रि फाँसी के फंदे पर लटकने से मौत हो गयी। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। पुलिस का मानना है मृतका ने आत्महत्या की है। मायका पक्ष मैनपुरी क्षेत्र का बताया जा रहा है। सुबह तक मायका पक्ष जिला अस्पताल नहीं पहुँचा।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चर्चाएं तीन घंटे तक घुमाती रही पुलिस को , मीडिया के संज्ञान में आने पर खुला मामला

चर्चाएं तीन घंटे तक घुमाती रही पुलिस को , मीडिया के संज्ञान में आने पर खुला मामला

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के थाना जसराना क्षेत्र के नगला अमान खडीत में पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना पर गाँव के बाहर एक कोठरी से करीब एक लाख की अंग्रेजी व देशी शराब बरामद की है। जिसमे छह पेटी सील पैक, 95 क्वाटर 8 पीएम हाफ, 16 हाफ मेगडोवेल, 33 मेगा हाफ के क्वाटर, आठ आरएस की बोतले, एक पेटी अंग्रजी शराब आर1 की बरामद की गयी। चर्चाए रहीं करीब तीन घंटे तक मामले की पुलिस ने किसी को भनक नहीं लगने दी, पुलिस यूँ ही घुमाती रही बाद में कुछ एक मीडियाकर्मियो द्वारा फोटो करने पर मामले का खुलासा हुआ। फ़िलहाल जसराना एसओ का यह सफलता कार्य है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

छुट पुट समस्याओ के निदान हेतु गाँव मे ही एक सचिवालय हो,जहाँ उनका स्थानीय स्तर पर ही निस्तारण हो सके

छुट पुट समस्याओ के निदान हेतु गाँव मे ही एक सचिवालय हो,जहाँ उनका स्थानीय स्तर पर ही निस्तारण हो सके

मोहम्मदी  ।। छुट पुट समस्याओ के निदान हेतु गाँव मे ही एक सचिवालय हो,जहाँ उनका स्थानीय स्तर पर ही निस्तारण हो सके ।यह सपना संजोकर पंचायतीराज विभाग ने पंचायत स्तर पर पर यह भवन वनवाकर उच्चव्यवस्था हेतु लाखो रूपये का धन भी खर्च किया था लेकिन सही ढंग से प्रयोग व देख रेख का उचित प्रबन्धन न होने के कारण यह भवन का  दुर्पयोग किया जा रहा है ।जिसके चलते इन्हे निजी रूप से प्रयोग किया जाने लगा है ।ऐसे हालातो मे कही तो कण्डे भरे है तो कही पशुओ का आशियाना वना हुआ है ।पंचायत स्तर पर सचिवालय वनाए जाने के पीछे पंचायती राज की मंशा थी कि ग्राम पंचायत स्तर पर एक सचिवालय होगा जहाँ प्राधान समेत पंचायत सदस्य व सचिव एक साथ बैठकर ग्राम पंचायत के विकास की योजनाए तैयार करेगे और पंचायत सदस्यो की राय सहमति से नवीन प्रस्ताव वनाकर जिम्मेदारो से ग्राम पंचायतो की विभिन्न समस्याओ से अवगत भी कराएगे ।यही नही गाँव के विकास कार्यो को अमली जामा पहनाने का काम पूरा किया जायेगा । जिम्मेदारो की अनदेखी के चलते व्लाक क्षेत्र के अधिकतर पंचायत घरो पर गाँव के ही लोगो का कब्जा वना हुआ है ।जानवरो के वाँधने से लेकर दर्जनो कार्यो मे उपयोग किया जा रहा है ।ग्राम पंचायत भोगियापुर ,सिसियर, ,वलमिया वडखर, राजापुरवैनी आदि गाँवो मे सचिवालय की दशा दैनीय वनी हुई है ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शासन प्रशासन की उदासीनता के  चलते अतिक्रमण रूपी दानव ने नगर को अपनी चपेट में लिया

शासन प्रशासन की उदासीनता के  चलते अतिक्रमण रूपी दानव ने नगर को अपनी चपेट में लिया

मोहम्मदी। शासन प्रशासन की उदासीनता के  चलते अतिक्रमण रूपी दानव ने नगर को अपनी चपेट मे ले रखा है ।जिससे मुख्य मार्गो पर राहगीरो का निकलना मुश्किल हो गया है ।रामलीलागेट से होकर तालिबअली चौराहा , अस्पताल रोड, बाजारगंज ,सब्जी बाजार, शुक्लापुर रोड , गुलौली रोड आदि रास्तो पर जाम जैसी स्थिति बनी रहती है स्कूल जाने वाले बच्चो को काफी परेशानी का सामना करना पडता है ।अतिक्रमण के चलते आए दिन जामजैसी स्थिति बनी रहती है ।     पैदल चलने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है।वहीं कई लोग इस अतिक्रमण रूपी दानव की चपेट मे आकर असमय काल के गाल मे भी समा चुके है। नगर के बरबर चौराहे से बाजार गंज व बाजार रोड पूरी तरह से अतिक्रमण की चपेट मे है जिससे आवा गमन वाधित होता है।आए दिन छोटी बडी दुर्घटना ये होती रहती है ।पूर्व मे कई बार तत्कालीन उपजिलाधिकारी ने नगर को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए अभियान चलाया।पर हर बार किसी न किसी कारण के चलते उस अभियान को रोकना ही पडता है इन कारणों का पता आम जनता को नही मिल पाता है ।जनता तो सिर्फ नगर को अतिक्रमण मुक्त देखना चाहती है।  

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

महिला को नशीला पदार्थ सूंघ कर लूटा

महिला को नशीला पदार्थ सूंघ कर लूटा

मोहम्मदी खीरी ।। नगर के मोहल्ला पूर्वी लखपेडा की रहने वाली एक महिला को नशीला पदार्थ सुधाँ कर उस के जेवर नकदी चोरी हो गए । महिला के बेटे सुशील कुमार ने बताया कि वह शुक्रवार 8:30 बजे के करीब विकासखंड कार्यालय चला गया इसी दौरान उसकी माता लक्ष्मी देवी मोहल्ले में रहने वाले अपने रिश्तेदार के यहां जा रही थी तभी उसे दो युवक मिले और उन्होंने महिला को कुछ नशीला पदार्थ सुघाँ दिया जिससे महिला वेहोश हो गयी । बेहोशी की हालत में युवा चोरों ने कांन के सोने के कुंडल दो अंगूठी मोती की माला जिसमें सोने का पैडल व ₹300 नकद लेकर फरार हो गए। प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह ने बताया कि शीघ्र ही अपराधियों को पकड़ा जाएगा । महिला के द्वारा पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई है।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी आवास रोड स्थित वन्दन गार्डेन में संकल्प से सिद्धि भारत छोड़ों आंदोलन के की 75 वी वर्षगांठ पर एक जिला पंचायत स्तरीय पंचायत सम्मेलन का आयोजन किया गया

जिलाधिकारी आवास रोड स्थित वन्दन गार्डेन में संकल्प से सिद्धि भारत छोड़ों आंदोलन के की 75 वी वर्षगांठ पर एक जिला पंचायत स्तरीय पंचायत सम्मेलन का आयोजन किया गया

लखीमपुर। मोहम्मदी।। जिलाधिकारी आवास रोड स्थित वन्दन गार्डेन में संकल्प से सिद्धि भारत छोड़ों आंदोलन के की 75 वी वर्षगांठ पर एक जिला पंचायत स्तरीय पंचायत सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष सुमन नरेन्द्र सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का संदेश को सुनाते हुए कहा कि भारत छोड़ो आंदोलन हमारे इतिहास में एक मील का पत्थर है, महात्मा गांधी के करो या मरो के आवाहन से प्रेरित होकर हर हिन्दुस्तानी ने भारत मां को आजादी दिलाने का संकल्प लिया था। भारत छोड़ा आंदोलन की 75 वी वर्षगांठ पर हम उस जनआंदोलन में शामिल हर सेनानी को नमन करते है। आइये हम सब एक संकल्प ले और कंधे से कंधा मिलाकर नये भारत का निर्माण करे। जिसपर हमारे अमर स्वतंत्रता सेनानियों गर्व हो।
उन्होनें कार्यक्रम में मौजूद ब्लाक प्रमुखों, जिला पंचायत सदस्यों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, प्रधानो को यह भी संकल्प दिलाया कि हम सब मिलकर 2022 तक नये भारत का निर्माण करेगे तथा स्वच्छ भारत, गरीबी मुक्त भारत, भष्टाचार मुक्त भारत, आतंकवाद मुक्त भारत, सम्प्रदायमुक्त भारत, जातिवाद मुक्त भारत बनाने का संकल्प लिया। साथ ही अपने गांवों को उन्नत बनायेगे।
कार्यक्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी चन्द्रिका प्रसाद, अपर मुख्य अधिकारी अशोक कुमार सहित जनप्रतिनिधिगण और अधिकारी गण मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र