Translate
Saturday, May 2, 2020
Friday, May 1, 2020
पत्रकार के विरुद्ध फर्जी मुकदमा दर्ज करने के विरोध पर भड़की श्रमजीवी पत्रकार कल्याण एसोसिएशन टीम, नें दिया ज्ञापन
शाहजहाँपुर।। जनपद में पत्रकारों के उत्पीड़न के विरोध में आज श्रमजीवी पत्रकार कल्याण एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष उदित शर्मा ने अपनी टीम के साथ मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एक्स्ट्रा मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन देते हुए उन्होंने बताया कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है । भारत में मीडिया ने लोकतांत्रिक परंपराओं और जनतंत्र की रक्षा के लिए हमेशा महत्वपूर्ण योगदान किया है । लोकतंत्र के रक्षक और समाज के सजक प्रहरी के रूप में पत्रकार अपनी भूमिका का सफलतापूर्वक निर्वहन कर रहे है । किन्तु गत कुछ वर्षों में शाहजहांपुर में पत्रकारों के साथ हुई घटनाओं ने मीडिया की आजादी को खतरे में डाल दिया इसका प्रभाव लोकतंत्र की सुरक्षा और जन त्रांत्रिक परम्पराओं पर भी पड़ रहा है। इसी क्रम में शाहजहांपुर के थाना बंडा अन्तर्गत पत्रकार संजीव अग्निहोत्री, पत्रकार हरीश वर्मा,पत्रकार सुमित दीक्षित व एक अज्ञात आदि पत्रकारों पर पुलिस द्वारा बिना किसी जांच के अाई पी सी की धारा 384,501 के तहत फर्जी मुकदमा पंजीकृत किया जाना अविधिक व अवैधानिक है । इन पत्रकारों पर फर्जी मुकदमा एक षड्यंत्र के तहत स्थानीय नेताओं के इशारे पर दर्ज किया गया है। जिसकी निष्पक्ष जांच होना अति आवश्यक है। क्यूंकि देश में लोकतंत्र को सुरक्षित और संरक्षित रखने के लिए स्वतंत्र और सुरक्षित वातावरण अति आवश्यक है और यह वातावरण पत्रकारों को प्रदेश में समुचित सुरक्षा प्रदान किए बगैर संभव नहीं है । साथ ही संगठन के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार राजीव गुप्ता जी ने मांग की कि श्रमजीवी पत्रकार कल्याण एसोसिएशन शाहजहांपुर के समस्त सदस्य आपसे मांग करते है कि इन पत्रकारों पर दर्ज फर्जी मुकदमे की निष्पक्ष जांच कराए जाने हेतु आदेश पारित करने की कृपा करें । इस मौके पर राजीव गुप्ता प्रेस क्लब अध्यक्ष संगठन के उपाध्यक्ष वेद प्रकाश मिश्रा,संगठन मंत्री राजीव शुक्ला, विवेक वर्मा ,रमा शंकर दीक्षित ,शुभम श्रीवास्तव, मनोज मिश्रा ,नीरज शर्मा ,गौरव शुक्ला , ज्ञानप्रकाश ,अग्निहोत्री , अरविंद गुप्ता ,सहित जनपद के तमाम पत्रकार मौजूद रहे ।
शाहजहाँपुर से नीरज शर्मा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
एकत्र ना होने दें गंदा पानी स्वच्छता का रखें विशेष ख्याल: विनोद मिश्र
अमरपुर काशी बिलारी।। श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी के प्रधानाचार्य विनोद कुमार मिश्र ने कहा की मलेरिया से बचाव को घरों के भाग गंदा पानी एकत्र न होने दें। साथ ही स्वच्छता का विशेष ख्याल रखें कोरोनावायरस को हराने में सभी अपना पूरा सहयोग दें ताकि जल्द से जल्द इस बीमारी को विदा किया जा सके।
राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
उन्नाव पुलिस ने 10 पेटी अवैध शराब बरामद की
उन्नाव।। कोतवाली पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही में 10 पेटी शराब के साथ 6 लोग हुए गिरफ्तार कोतवाली प्रभारी दिनेश चंद्र मिश्रा व आबकारी सदर प्रभारी रवींद्र किशोर व स्वाट टीम के संयुक्त अभियान में लॉक डाउन के दौरान अवैध रूप से शराब के साथ 6 लोग किये गए गिरफ्तार इनके पास से पुलिस ने 10 पेटी शराब बरामद की हैं।
कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
खेतों में ना जलाएं फसलों के अवशेष: डॉ मनमोहन सिंह
बिलारी,मुरादाबाद।। कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ मनमोहन सिंह ने किसानों को मोबाइल से संदेश भेज कर बताया कि वर्तमान में गेहूं और गन्ना की कटाई चल रही है लेकिन इन फसलों के अवशेष खेतों में ना जलाएं किसानों की थोड़ी सी भूल धरती की कोख को सुना कर देती है। किसान फसलों के अवशेषों को आग के हवाले कर देते हैं जिससे भूमि की उपजाऊ शक्ति समाप्त होती जा रही है कृषि योग्य भूमि बंजर होने के कगार पर पहुंच जाती है वहीं पर पशुओं को चारे की कमी बढ़ने के साथ-साथ फसलों के अवशेषों को आप के हवाले किए जाने से पर्यावरण भी दूषित हो जाता है।
राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कोरोना योद्धा लॉक डाउन का शक्ति से करा रहे बॉर्डर पर पालन
आगरा।। तहसील एत्मादपुर क्षेत्र के आगरा एटा बॉर्डर को किया गया पूरी तरह सील लॉक डाउन के चलते पूरे देश में सतर्कता बरती जा रही है। इसी क्रम में तहसील एत्मादपुर थाना बरहन पुलिस भी मुस्तैद दिखी लॉक डाउन का पालन कराते हुए आगरा एटा बॉर्डर को पूरी तरह सील कर दिया गया है। किसी को भी निकलने नहीं दिया जा रहा केवल आवश्यक सेवाएं वाले वाहन ही निकाले जा रहे हैं।या कोई जरूरी काम से जाने वाले को ही जाने दिया जा रहा है।कुछ लोग दवाई का बहाना बनाकर भी निकल रहे हैं। उनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है। उसके बाद ही उनको जाने दिया जा रहा है। अथवा वाहन को चेक कर उनके चालान भी किए जा रहे हैं। और वाहनों को सीज भी किया जा रहा है। थाना बरहन थानाध्यक्ष भी मौके पर मुस्तैद दिखे और वाहनों को चेक कर कार्यवाही भी कर रहे हैं। के अगर कोई बिना वजह के निकल रहा है। तो उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर रहे हैं वाहन का चालान एवं सीज भी किए जा रहे हैं।
सोनू सिंह मण्डल ब्यूरो आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
पतित पावनी मां गंगा सप्तमी दिवस मनाया
अमरपुर काशी, बिलारी।। वैशाख मास शुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि को गंगा सप्तमी के रूप में मनाया जाता है श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी बिलारी मुरादाबाद एक आध्यात्मिक गोष्ठी का आयोजन किया गया इस अवसर पर प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने सभी बंधुओं के साथ गोमुख गंगोत्री के पवित्र गंगाजल का विधिवत श्रद्धा भाव से पूजन किया गया प्रधानाचार्य ने बताया कि शास्त्रों में वर्णन है महाराज राजा भगीरथ के कठिन तपस्या के पश्चात माता गंगा जी तैयार हुई थी उनके तीव्र वेग को संभालने के लिए जिससे सृष्टि का विनाश ना हो देवाधिदेव महादेव देवताओं के विनय अनु न करने पर अपनी जटाओं में समाहित कर लिया था सभी ने पवित्र गंगाजल तुलसी दल के साथ प्रसाद रूप में ग्रहण किया सभी ने अविरल गंगा निर्मल गंगा को नतमस्तक होकर प्रणाम किया गंगा मैया का जयघोष किया कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से मुक्ति पाने के लिए आयुर्वेद के अनुसार अचूक औषधि गिलोय नीम के पेड़ की एवं तुलसी का पौधा वितरित किया गया गोष्ठी में शारीरिक दूरी के साथ विजेंद्र आर्य राकेश प्रजापति रमेश मौर्य मुकेश कुशवाहा राहुल यादव सोमवीर सिंह दानवीर योग प्रमुख निर्मल सिंह विनोद कुमार शर्मा पद्म इंद्र यादव ऋषि पाल सिंह अंशुल शर्मा ने भाग लिया।
राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
भाजपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को बताई समस्या
बिलारी।। मोदी योगी रसोई के नाम पर गरीबों का राशन हडपे जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए भाजपा के बिलारी और कुंदरकी नगर एवं ग्रामीण मंडलों के अध्यक्षों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर इसे गलत बताते हुए अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग उठाने की मांग की है। ठाकुरद्वारा क्षेत्र के पूर्व सांसद द्वारा राशन हड़प कर मोदी योगी रसोई चलाने के आरोप के बाद क्षेत्र के सभी नगर अध्यक्ष सामने आ गए। एसडीएम बिलारी को ज्ञापन दिया आपूर्ति निरीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि बिलारी क्षेत्र में ऐसा कोई मामला संज्ञान में नहीं है भाजपा नगर अध्यक्ष केके गुप्ता ने ज्ञापन में कहा कि मोदी योगी रसोई जनता के सहयोग से चल रही है।
राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
500 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर 15 भट्ठियां व अन्य उपकरण सहित करीब 20 कुंतल लहन किया गया नष्ट, 03 अभियुक्त गिरफ्तार
लखीमपुर खीरी।।थाना मैलानी क्षेत्र के ग्राम सासिया कालौनी में पेशेवर सासिया जाति के व्यक्तियों द्वारा छोटे स्तर पर सैकड़ों साल से तथा बड़े स्तर पर करीब 30 वर्ष से अबैध कच्ची शराब का निष्कर्षण कर कारोबार किया जा रहा रहा था। जिसके विरुद्ध पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन में आज दिनांक 28-04-20 को थाना मैलानी पुलिस द्वारा योजनाबद्ध तरीके से अभियान चलाया गया। अभियान में 500 लीटर कच्ची अबैध शराब बरामद हुई। 20 कुन्तल लहन नष्ट किया गया तथा 15 भट्टियां, स्थाई पक्के टेंक तोड़े गए एक ट्रक कोयला जेसीबी से मिट्टी में गोड़ाई कराकर निष्प्रयोज्य कराया गया। एक ट्रक जलावनी लकडी व शराब बनाने के 08 ड्रम एवं अन्य उपकरण लाकर थाने पर दाखिल किए गए।
1. वेद प्रकाश उर्फ वेदू पुत्र बद्री
2. सोनू पुत्र अशोक
3. मोनू पुत्र अशोक
4. अतिश उर्फ गोलू पुत्र राकेश
5. अमरजीत उर्फ पाले पुत्र स्व0 हरी मास्टर
6. राहुल पुत्र राजू
7.शकील पुत्र हरवट
उपरोक्त सभी जाति सासिया निवासी ग्राम सासिया कॉलोनी थाना मैलानी खीरी के विरुद्ध धारा 60(2) आबकारी अधिनियम व 272 भा0द0वि0 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। 03 व्यक्तियो को मौके पर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
Subscribe to:
Comments (Atom)









