Translate

Thursday, April 9, 2020

जनपदीय पुलिस द्वारा अब तक लॉक डाउन अवधि के दौरान नियमों के उल्लंघन,घटतौली, कालाबाजारी तथा वाहन चेकिंग के तहत की गई कार्यवाही


एटा।। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में कोरोनावायरस के दृष्टिगत लागू 21 दिन के लॉक डाउन की समयावधि में 25 मार्च से 09 मार्च तक जनपद एटा पुलिस द्वारा महामारी के दौरान लॉक डाउन में सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का उल्लघंन करने,घटतौली तथा कालाबाजारी एवं वाहन चेकिंग की कार्यवाही की गई एवं आकस्मिक सेवाओं के वाहनों को परमिट किया व विभिन्न स्थानों पर बैरियर व नाके स्थापित किए गए। कोविड-19 महामारी के दौरान लॉक डाउन में सरकारी निर्देशों के उल्लंघन के संबंध में धारा 188 आईपीसी के तहत कुल 80 अभियोग पंजीकृत किए तथा कुल 203 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए वही आवश्यक वस्तु अधिनियम एवं कालाबाजारी के तहत कुल 13 अभियोग पंजीकृत हुए तथा 20 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए। इस दौरान 18862 वाहन चेक किए गए 1399 वाहनों का चालान किया गया 124 वाहन सीज किए गए तथा 934500 शमन शुल्क वसूला गया और लॉक डाउन के दौरान कुल 136 आकस्मिक सेवाओं के वाहनों को परमिट किया गया। जनपदीय पुलिस द्वारा 48 स्थानों पर बैरियर व नाके स्थापित किए गए।

 एटा से B.S.Baghel की रिपोर्ट
अक्राॅस टाइम्स  हिन्दी समाचार पत्र

मेडिकल स्टोर ( स्वामी )यदि कोराेना से संबंधित किसी भी मरीज को बिना डॉक्टरों के पर्चे के नहीं दे सकेंगे दवा,ना मानने पर होगी कार्यवाही : नगर मजिस्ट्रेट कुवँर पंकज सिंह


फिरोजाबाद।।  जिला अधिकारी चंद्र विजय सिंह के निर्देशन में नगर मजिस्ट्रेट कुंवर पंकज ने समस्त मेडिकल स्टोर के फर्म स्वामियों को निर्देश दिए हैं कि वह वर्तमान समय में कोविड 19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कोरोना बीमारी से संबंधित लक्षणों वाले रोगियों को बिना चिकित्सकीय परामर्श के किसी भी प्रकार की दवाएं न दें। उन्होंने कहा है कि यदि किसी मेडिकल स्टोर स्वामी द्वारा  कोरोना वायरस लक्षणों वाले किसी भी व्यक्ति को दवा उपलब्ध कराई गई और उसकी  स्थिति गंभीर अथवा मृत हो गई तो उस फर्म स्वामी के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा। उन्होंने सभी फार्म स्वामियों से अपेक्षा की है कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णता पालन करते हुए मेडिकल स्टोरों पर मग, पानी, साबुन, व सैनिटाइजर की व्यवस्था अवश्य रखें तथा कोरोना वायरस के लक्षण वाले मरीजों की सूचना जिला कंट्रोल रूम मोबाइल नंबर 05612 285144 पर उपलब्ध कराकर उसका रिकॉर्ड नाम मोबाइल नंबर एवं पता एक रजिस्टर पर अंकित कराकर स्वयं अपने पास रखें।

सौरभ अग्रवाल ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कागारोल में पुलिस प्रशासन ने कस्बे में किया पैदल गस्त लोगों ने छतों से की पुष्प वर्षा


आगरा।। कागारोल कस्बे में आज कोरोना महामारी से बचाये रखने के लिए पुलिस द्वारा कड़ी मेहनत कर दिन रात मेहनत करके लोकडाउन का पालन करने को लेकर एवं भूखे असहाय लोगो को समाजसेवियों के सहयोग से घर घर पहुचाने का जो कार्य किया जा रहा है।उसको लेकर कस्बे में उपजिलाधिकारी खेरागढ़ अमरीश कुमार बिंद, सीओ वी एस वीर कुमार थाना प्रभारी राकेश कुमार द्वारा पुलिस बल के साथ कस्बे में पैदल मार्च किया वही कस्बे के लोगो ने पुलिस प्रशासन का अपनी छतों से फूलों से स्वागत किया। ओर प्रशासन का इस कोरोनो से लड़के का साहस दिया और कस्बे के लोगो ने गो कोरोना गो का नारा दिया है।उपस्थि मेंघराज सोलंकी,सचिन गोयल सतीश गोयल,छीतरमल अग्रवाल अचल रावत, हरिओम रावत राहुल जोशी,सचिन बंसल, सुनील सोलंकी ,दीपक गहलोत,सौरभ गोयल,रजत,हैरी रावत आदि मौजूद रहे थे।

सोनू सिंह मण्डल ब्यूरो आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ट्रांसफॉर्मर शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी चार दुकानों में आग


कानपुर ।। नगर के थाना गोविंद नगर क्षेत्र में ट्रांसफार्मर शार्ट सर्किट की वजह से कानपुर के गुजैनी इलाके में तीन से चार दुकानों में आग लग गई बताते चले गुजैनी सी ब्लॉक कच्ची बस्ती रतन नगर चौकी के पास गत कल रात करीब 12 बजे राजू टेंट हाउस के आस पास की चार दुकानों ट्रांसफार्मर शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। आग देखते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया तत्काल आग की सूचना रतनलाल नगर चौकी को दी गई, सूचना के उपरांत पुलिस व फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

कानपुर से भारत भूषण की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गरीब व जरूरत मन्दो को डा0 विवेक मिश्रा ने खाना खिलाया


कानपुर ।। यह समय कुछ ऐसा चल रहा है जिसके चलते दिहाडी मजदूर सीमान्त किसान कोरोना उसपर लाक  डाउन पर सभी प्रकार के काम बन्द पडे है जब काम नही तो देहाती कैसे मिलेगी ऐसे मे परिवार को खाना कैसे  खिलाएं मजबूरी इन्सान से क्या न करा दे कुछ कहा नही जा सकता है ऐसेमे डा0विवेक मिश्रा  ने लोगो खासकर जरूरत मन्दो को भोजन कराना जरूरी समझा जबसे लाख डाउन लगाया गया लगभग उसी दिन से भोजन बनवाना सुरु कर दिया उन्होने अपनी गाडी मे सामग्री रख ली और सिरपुर,गंगापुर,ईश्वरी गंज, भिडय्या, रमेल,शिवदीनपुरवा,चिरान, आदि इलाको मे बढ चढ कर भोज सामग्री का वितरण कीया इस मौके पर उनका सहयोग दे रहे थे बवन दुबे, सुशील कुमार आदि लोग मौजूद थे ।                    

शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

समाजसेवी जगदीश कुमार वर्मा द्वारा जरूरतमंदों को भोजन पैकेट वितरित किए गए


महराजगंज,रायबरेली।। संपूर्ण लाकडाउन लागू होने के 16 वें दिन भी क्षेत्रीय समाजसेवी व अग्रणी व्यवसायी जगदीप कुमार वर्मा द्वारा लंच पैकटों के बांटे जाने का सिलसिला जारी रहा। रोजाना की तरह श्री वर्मा व उनके पुत्र आयुष वर्मा ने अपने सहयोगियों के साथ अलग अलग 5 टीमें बनाकर लगभग 1000 भोजन के पैकेट समाज के निर्धन व कमजोर लोगों में वितरित करवाया। आपको बता दें कि, श्री वर्मा ने घूम घूम कर महराजगंज कस्बे के विभिन्न मोहल्लों और आसपास के गांव में जाकर निर्धन और कमजोर तबके के लोगों को लंच पैकेट प्रदान किए। श्री वर्मा ने कहा कि, समाज के सभी सक्षम लोगों को अपने आसपास सर्वे करके हर जरूरतमंद को यथासंभव सहायता की जानी चाहिए। सच्चे अर्थों में यही राष्ट्र सेवा है। उन्होंने कोरोना महामारी से लड़ रहे प्रशासन तंत्र और स्वास्थ्य विभाग तथा अन्य महकमों के अलावा स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रयासों की सराहना की है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पत्रकार व समाचार पत्र वितरक समाज के सच्चे सेवक हैं जो कि इस कठिन दौर में भी अपनी जान की परवाह न करके देश विदेश की खबरों को जन जन तक पहुंचा रहे : जिला पंचायत सदस्य प्रभात साहू


महराजगंज,रायबरेली।। पत्रकार व समाचार पत्र वितरक समाज के सच्चे सेवक हैं। जोकि इस कठिन दौर में भी अपनी जान की परवाह न करके देश विदेश की खबरों को जन जन तक पहुंचा रहे हैं। इनका यह कार्य कोरोना योद्धा के रूप में जाना जाता है। यह उद्गार वरिष्ठ भाजपा नेता और जिला पंचायत सदस्य प्रभात साहू ने हाकरों को मास्क, डेटॉल और गमछा वितरित करने के उपरांत पत्रकारों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए हैं। आपको बता दें कि, जिला पंचायत सदस्य प्रभात साहू द्वारा कस्बा महराजगंज कस्बा व आसपास के क्षेत्रों में लगे समाचार पत्र वितरक (हाकर) को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए श्री साहू ने यह आवश्यक वस्तुएं प्रदान की है, और भरोसा दिलाया है कि, उनकी चिंता आगे भी की जाएगी।श्री साहू द्वारा वितरित की गई यह सामग्री पाने के बाद समाचार पत्र वितरक रिंकू जायसवाल, राजा श्रीवास्तव, शैलेंद्र उर्फ डब्बू श्रीवास्तव, अमर सिंह, रामकृष्ण यादव, प्रभात मौर्य, अजय वर्मा, बाराती लाल, छोटेलाल, विनायक जायसवाल, सोहनलाल पासी आदि ने श्री साहू का कोटि-कोटि आभार जताया है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आइसोलेशन सेंटर पर एक कोष बना दिया जाए : ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राकेश त्रिवेदी


महराजगंज,रायबरेली।। क्वारंटाइन सेंटरों पर वाहवाही लूटने के चक्कर में नेताओं के बीच प्राय: सनातनी की स्थिति पैदा होने वाली आशंका के समाधान के लिए, ओसाह गांव के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राकेश त्रिवेदी उर्फ आलू महराज ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर सुझाव दिया है कि, प्रत्येक आइसोलेशन सेंटर पर एक कोष बना दिया जाए। जिससे सेंटर पर मौजूद लोगों की सहायता के लिए जो भी नेता सहयोग करना चाहे वह नगद धनराशि के रूप में उसी कोष में जमा कर दें, और प्रशासनिक स्तर पर सहयोग करने वालों के नाम और धनराज चौथे स्तंभ द्वारा प्रसारित करा दिया जाए।
आपको बता दें कि, आलू महाराज ने जिलाधिकारी को दिए पत्र में लिखा है कि, आइसोलेशन सेंटरों पर नेताओं का जमघट सोशल मीडिया पर बढ़-चढ़कर अपनी मौजूदगी दर्ज कराना है। इस चक्कर में संपूर्ण लाकडाउन की व्यवस्था भी प्रभावित हो जाती है। क्योंकि नेता के पहुंचने पर वहां भीड़ एकत्र हो जाती है, जिससे लॉकडाउन की व्यवस्था टूट रही है।इस सुझाव के साथ साथ उन्होंने पत्र में यह भी लिखा है कि, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व में जनपद की प्रशासनिक व्यवस्था अव्वल दर्जे की है, और लॉक डाउन के मामले में रायबरेली जनपद उत्तर प्रदेश में नंबर वन स्थान पर है। उन्होंने जनमानस में दोनों ही अधिकारियों की कर्मठता और ईमानदारी पर खुशी जताते हुए ईश्वर से कामना की है कि, ऐसे सम्मानित अधिकारियों पर ईश्वर की कृपा बनी रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मानवता की मिसाल पेश कर रहे हैं समाजसेवी


रायबरेली।। कौन कहता है कि आसमां में सुराख नहीं होता, एक पत्थर को तबीयत से उछालो यारों। किसी शायर की यह पंक्तियां डलमऊ विकास खंड के घोरवारा गांव में समाजसेवी संजय शर्मा  पर सटीक बैठती हैं समाजसेवी लोगों ने गरीबों को खाना एवं अन्य जरूरत की सामग्री के वितरण का आह्वान किया है डलमऊ विकास खंड के घोरवारा में संजय शर्मा खुद को सामाजिक योद्धा के रूप में प्रस्तुत कर रहे हैं। वे समाजसेवा की ऐसी मिसाल पेश कर रहे हैं, जिसे आने वाले दिनों में याद किया जाता रहेगा ये मानवता की सेवा है, जो खुद को कोरोना वायरस से बचाते हुए गरीब मजदूरों को भोजन एवं अन्य जरूरत के सामान प्रदान करने में मदद कर रहे हैं। आज से हम ऐसे ही लोगों से आपको रूबरू कराने का अभियान शुरू करने जा रहे हैं। ये लोग पूड़ी- सब्जी के पैकेट बनवा कर या तो खुद गरीबों के बीच जाकर उन्हें एक मीटर के फासले से वितरित कर रहे हैं या फिर समाजसेवियों के जरिये गरीबों तक पहुंचा रहे हैं इनमें पहला नाम आता है समाजसेवी श्याम जी (भाई जी) का पता चला है कि वे पूरी- सब्जी के करीब पाँच सौ पैकेट प्रतिदिन अपनी निगरानी में बनवा कर समाजसेवियों के जरिये ऐसे लोगों के बीच बंटवा रहे हैं, जिनके पास खाने- पीने का कोई साधन नहीं है घर से बाहर निकलने की पाबंदी के कारण उन लोगों के आय के स्रोत भी बंद हो गये हैं  जो डलमऊ ब्लॉक में गाँव गाँव जाकर लंच पैकेट वितरित कर रहे है ऐसे लोगों के पास खाने- पीने का कोई इंतजाम नहीं है। पिछले कई दिनों से उनके घरों में चूल्हा भी नहीं जल पा रहा  उन लोगो पूरा योगदान दे रहे है इस मौके पर श्याम जी(भाई जी),राहुल सिंह चौहान,सनी सिंह,कल्लू दादा,ओम द्विवेदी(बाबा)पत्रकार,कुंवर विक्रम सिंह,भावेश भाई,शुभम अग्रहरि(संस्कार मोबाइल शॉप),अभिनव द्विवेदी, अंशु सिंह,भोले,शिवांशु द्विवेदी, सभी समाजसेवियों ने घर घर लंच पैकेट वितरित किया।।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोरोना जंग के साथ साथ अन्नदाता का भी दर्द जाने सरकार : ज्ञान प्रकाश तिवारी


रायबरेली। राष्ट्रीय सनातन महासभा भारत के राष्ट्रीय सचिव ज्ञान प्रकाश तिवारी ने कहा कि लॉक डाउन के मध्य खाद्यान्न भंडारण को मजबूर किसानों को आपदा राहत को रोना बचाव किट देते हुए मशीनों के प्रयोग  की मिले छूट इस अवसर पर राष्ट्रीय सनातन महासभा के राष्ट्रीय सचिव ज्ञान प्रकाश तिवारी ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जहां आज पूरा देश लाक डाउन से जूझ रहा है कोई अपने घर में कैद है और अपने जीवन यापन करने को मजबूर है और अपना परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है उन्होंने कहा कोई सुदूर क्षेत्र मैं अपने  कुटुंब जनों के मध्य आने को बेचैन है तो वही विद्यालय से छूट घर पर धमा चौकड़ी करने वाले बच्चों का मन लूडो गेम वटीवी मैं नहीं लग रहा है अब तो बेताब है कि कब विद्यालय खुले और अपने गुरुजनों तथा अन्य साथियों से मिल सके उन्होंने कहा कि आज देश का पालनहार अन्न उत्पादक किसान लॉक डाउन के दौरान भी जीवन की परवाह किए बिना दिन रात एक करके अपनी फसलों को समेटने में लगा हुआ है  कारण अपने खून पसीने से अन्न उत्पादन करके लोगो के भूख निवारण करने वाले अन्नदाता की तरफ से किसी का भी ध्यान नहीं जा रहा जहां उसकी नगदी फसल गन्ने का विगत 3 साल से दाम नहीं  बढ़ाया गया   उन्होंने कहा कि आज भी गांव में जंगली व घुमंतू जानवर उसकी फसल को बर्बाद करते चले आ रहे हैं शेष बची फसलें इस बार बेमौसम बरसात व ओलावृष्टि से समाप्त हो चुकी है फलता अधिकांश किसानों को इस बार उत्पादन लागत भी मिलना मुश्किल है किसानों की स्थिति इस वक्त बहुत ही दयनीय है ऐसे ही कुछ किसानों का दर्द बयां कर रहा हूं कई जनपदों के किसानों ने अपनी पीड़ा बताइ है कई किसानों ने बताया पात्र अपात्र का चयन किए बिना किसी को निशुल्क राशन दिया जा रहा है किसी के खाते में पैसा भेजा जा रहा है तो किसी का 5000000 का बीमा हो जा रहा है कई किसानों ने कहा सरकार और प्रशासन का हम किसानों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है इस पर राष्ट्रीय सनातन महासभा के राष्ट्रीय सचिव ज्ञान प्रकाश तिवारी ने सरकार से अपील की है  आप तत्काल किसान को आपदा राहत उपलब्ध कराने के साथ-साथ किसानों को कोरो ना से बचाव हेतु आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराएं तथा कृषि कार्य उत्पादन हेतु समस्त कृषि उपकरणों के दुकानों को खोलने व मशीनरी प्रयोग में छूट  प्रदान करें क्योंकि किसान भगवान का दूसरा रुप होता है उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने किसान की ओर ध्यान नहीं दिया तो देश में खाद्यान्न की समस्या उत्पन्न हो जाएगी राष्ट्रीय सनातन महासभा के राष्ट्रीय सचिव ज्ञान प्रकाश तिवारी ने सरकार से मांग की है देश के अन्नदाता की और भी सरकार ध्यान दें जिससे समय से खेती हो सके और किसानों के चेहरे पर मुस्कान आ सके जय जवान जय किसान जय हिंद इस अवसर पर सरेनी के समाजसेवी संघर्षशील संतोष मिश्रा अजय बाजपेई वरिष्ठ समाजसेवी जनता बाजार के दिलीप अग्रहरी जमालपुर के समाजसेवी पारस गुप्ता अंबेडकर नगर जिले के सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र प्रसाद तिवारी उपस्थित थे ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र