Translate

Thursday, April 9, 2020

आपस में दूरी रखें बनाकर मिलना नहीं जरूरी हम सब स्वस्थ रहें इसलिए घर में रहना जरूरी


रायबरेली। देश एवं प्रदेश सरकार द्वारा कोरो ना महामारी से देश एवं प्रदेश को बचाने के लिए आम जनमानस को घरों में रहने के लिए लगातार जागरूक कर रही है जिला प्रशासन के माध्यम से आम जनमानस को घर बैठे सारी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं घर में रहने बाहर न निकलने के लिए जिलाधिकारी के दिशा निर्देशन में पूरे जनपद के आमजन वासी से अपील की जा रही है इस महामारी से बचने का एकमात्र विकल्प घर में रहना ही है इस जागरूकता अभियान को बेसिक शिक्षा विभाग लगातार शिक्षिकाओं शिक्षकों शिक्षामित्रों अनुदेशकों कस्तूरबा विद्यालय के स्टाफ के सहयोग से पूरे जनपद में आम जनमानस को लॉक डाउन का पालन करने घरों में रहे सुरक्षित रहें का संदेश मीना राजू मंच की सुगम करता  टीम द्वारा पोस्टर चार्ट गीत प्रेरणादाई स्लोगन एवं वीडियो मीना राजू का संदेश घर घर गांव गांव पहुंचाया जा रहा है और लोगों को स्वयं तथा अपने परिवार की सुरक्षा हेतु घरों में रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है जागरूकता टीम जनपद के सभी विकास खंड जगतपुर से वंदना त्रिपाठी रीता रावत अलका सिंह श्रद्धा चौबे कनक लता सताव से रेणुका मिश्रा हरचंदपुर से सीमा सिंह ऊंचाहार से अनुराधा वर्मा श्वेता शर्मा गौरा से नीता मौर्य शालिनी शुक्ला रश्मि लता लालगंज से हेमा पांडे नीतू वर्मा डीह से फरहत तरन्नुम तपस्या पुरवार  सालोन से प्रतिज्ञा मौर्य अमावा बिर जिस अंजुम द्वारा चार्ट के माध्यम से आम जनमानस को घरों में रहने के लिए संदेश दिया है बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा के दिशा निर्देशन में इस अभियान से आम जनमानस को कोरो ना महामारी से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है जागरूकता कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन बालिका शिक्षा रिसोर्स पर्सन एस एस पाण्डेय द्वारा पूरे जनपद में शिक्षकों एवं अभिभावकों तथा विद्यालय प्रबंध समितियों के सदस्यों के बने ग्रुप के माध्यम से घर घर गांव गांव आम जनमानस को लॉक डाउन का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नकब लगाकर चोरो ने हजारों का माल किया पार


डीह,रायबरेली।। डीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गाँव मे किराने की दुकान में नकब लगा कर चोरों ने पार किया नगदी समेत हजारों का माल।मौके पर पहुँची पुलिस कर रही जाँच पड़ताल।प्राप्त जानकारी के अनुसार मऊ गाँव निवासी हनुमान दत्त शुक्ला पुत्र स्व राम दुलारे शुक्ला कस्बे में ही किराना की दुकान चलाते है बुद्धवार की रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा दुकान के पीछे की तरफ से नकब लगा कर दस हजार के सिक्के व नोट सहित किराने का हजारों रुपये का समान उठा ले गए ।जिसकी जानकारी होने पर सुबह दुकान मालिक की तरफ से थाने में तहरीर दी गयी।थानाध्यक्ष जेपीयादव ने बताया कि पीड़ित द्वारा चोरी की घटना की तहरीर दी गयी है जाँच की जा रही है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एसडीएम सदर द्वारा वितरण कराया गया खाद्य सामग्री


रायबरेली। कोरोना कोविड़ 19 के कराण घोषित लाक डाउन के दृष्टिगत बिना राशन कार्ड के  वंचित लाभार्थीओं को पत्रकार राकेश कुमार गुप्ता के माध्यम से चिंन्हित परिवारों को आज उप जिलाधिकारी शालिनी प्रभाकर द्वारा वार्ड नम्बर 12 बरवारीपुर मे खाद्द सामग्री राशन किट एवं खाने का पैकेट वितरण किया गया इस मौके पर पी डब्ल्यू डी अधिकारी के साथ साथ सदर तहसील लेखपाल अनिल श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे। और वहीं पर उप जिलाधिकारी शालिनी प्रभाकर जी सभी लाभार्थियों के  अभार व्यक्ति किया और कहा की अगर  ऐसे ही लाभार्थियों को तुरंत लाभ मिलता रहा तो जनपद रायबरेली की जनता बिल्कुल निराश नहीं होगी जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना जी के जैसे इनका भी काम सराहनीय  है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लॉक डाउन में युवा समाजसेवी कर रहे जरूरतमंद लोगों की मदद


रायबरेली।। लॉक डॉन में समाजसेवियों द्वारा गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा का जो सिलसिला शहर में चल रहा है वह वाकई में काबिले तारीफ है इस भीषण महामारी में जहां लोग एक दूसरे से दूरी बनाकर चल रहे हैं तो वही सारे कामकाज पूरी तरह से बंद चल रहे हैं सरकार को रोना से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है वहीं लॉक डाउन की स्थिति में आम जनमानस काफी प्रभावित हो रहा है जिसको देखते हुए शहर के समाजसेवियों द्वारा गरीबों और जरूरतमंदों की मदद की जा रही है इसी क्रम में सुभाष नगर के निवासी सुभाष मिश्र व गौरव मिश्र द्वारा इस भीषण महामारी में जरूरतमंदों की लगातार मदद की जा रही है वहीं उनकी टीम द्वारा शहर में भ्रमण करके सभी इलाकों में रह रहे गरीब जनता अथवा जरूरतमंदों की हर संभव मदद की जा रही है गौरव मिश्रा द्वारा महिला चिकित्सालय रायबरेली में महिला तीमारदारों को लंच पैकेट वितरित किया गया वहीं सुभाष मिश्रा द्वारा शहर में झुग्गी झोपड़ियों में जीवन यापन कर रहे लोगों को जरूरत की सामग्री उपलब्ध करवाई गई।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की गई


रायबरेली।। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा सेवा कार्य निरन्तर जारी है।आज एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने मलिन बस्ती में साबुन,तेल,मंजन,शैम्पू,डिटर्जेंट पाउडर,बिस्किट,नमकीन आदि की किट बनाकर जरूरतमंद परिवारों में वितरित की।एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बच्चों को पुस्तकें व सुलेख का भी वितरण किया तथा सेवा में लगे पुलिसकर्मियों को चाय पिलाई।नगर अध्यक्ष सुभाष महर्षि ने कहा कि एबीवीपी इस विकट परिस्थिति में भी अनवरत सेवा कार्य कर रही है।आगे भी यह सेवा कार्य जारी रहेगा।नगरमंत्री ऋषभ ने बताया कि ऑनलाइन क्लासेस के माध्यम से प्रतिदिन छात्रों को फेसबुक लाइव पर कक्षाएं ढ़ी जा रही हैं।सेवा कार्य मे नगर अध्यक्ष सुभाष महर्षि, फिरोज गांधी कालेज के बीएड विभागाध्यक्ष डॉ अरविंद सिंह,प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य शाश्वत अवस्थी, नगरमंत्री ऋषभ त्रिपाठी, अनन्त त्रिवेदी,हर्षित कसौधन आदि रहे।हेल्पलाइन नम्बर पर आ रही कॉल्स का भी समाधान किया जा रहा है

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जनता लिए घुम रही जाब कार्ड और राशन कार्ड नही मिल रहा उसका लाभ



सिंधौली,शाहजहाँपुर।। ब्लाँक की ग्रामपंचायत शेखूपुर मजरा दुल्हापुर के ग्रामीण सरकार के फरमान के मद्देनजर अपने हक को पाने के लिए जिम्मेदारो के आगे पीछे चक्कर काटते फिर रहे हैं पर देश मे फैली वैश्विक महामारी का पूर्ण फायदा उठाते हुए पंचायत मित्र व जिम्मेदार ग्रामीणों से राशन आदि के लिए अबैध रूपयों की माँग कर रहें हैं जबकि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार लगातार गरीबों के लिए समुचित व्यवस्था करने में लगी हुई है पर शायद जिम्मेदार सरकार की समुचित व्यवस्थाओं को फेल करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे जिसका जीत जीता जागता उदाहरण है कि ग्रामीण मीडिया कर्मियों से अपने न्याय के लिए गुहार लगा रहे हैं,पंचायत मित्र अपनी मनमानी करने पर उतारू है ग्राम प्रधान भी नहीं दे रहे कोई ध्यान जिससे भुखमरी की समस्या से परेशान होकर लोग सरकार के लाक डाउन को तोड़ने पर विवश है

शाहजहांपुर सिधौली ब्लाक बिरेश की रिपोर्ट

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

विश्व हिंदू परिषद मुरादाबाद द्वारा 8 रसोइयों का संचालन किया जा रहा


बिलारी,मुरादाबाद।। विश्व हिंदू परिषद मुरादाबाद द्वारा लॉक डाउन के प्रथम दिन से लगातार 8 रसोइयों का संचालन महानगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में किया जा रहा है। प्रत्येक स्थान पर भोजन की व्यवस्था करने के  पश्चात पुलिस प्रशासन द्वारा वितरित कराया जा रहा है। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के अनेकों कार्यकर्ता निरंतर इस सेवा कार्य में लोकडाउन के निर्देशों का पालन करते हुए सहयोग कर रहे हैं। इस कार्य में विशेष रुप से जिलाध्यक्ष भवनीश सिंह सैंगर रंजीत सिंह,  संजीव गुप्ता, कुंवर दीप गुप्ता ,गौरव भटनागर ,शशांक यादव, ईशांत सिंह ,देवेन्द्र सिंह, विक्की प्रजापति, आशूतोश शर्मा ,यश गौड़ ,कुनाल चौधरी आदि मौजूद रहे।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

क्वारंटाइन सेंटर पर अव्यवस्थाओं का बोलबाला


डलमऊ,रायबरेली।। गदागंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत पंडित रामशरण मिश्र इंटरमीडिएट कॉलेज धूता में प्रवासी मजदूरों को रोकने के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है। जिसमें आसपास के लगभग 300 पुरुष व महिलाओं को रखा गया है। किंतु सेंटर पर रुके हुए महिला व पुरुषों ने बदहाली का आरोप लगाया है। महिलाओं ने आरोप लगाया है कि प्रशासन द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है ना समय से खाना मिल रहा है और ना ही पानी महिलाओं के लिए कोई खास व्यवस्था नहीं की गई है शौचालय बदहाल पड़े हुए हैं। उनके साथ में छोटे-छोटे बच्चे हैं उनके लिए ना दूध मिल रहा है और ना ही समय से खाना कुछ समाजसेवी व क्षेत्रीय प्रधानों के द्वारा खाने-पीने की व्यवस्था की जा रही है। जबकि प्रशासन हाथ पर हाथ रखे हुए बैठा है। सेंटर पर रुके हुए अनिल कुमार ने बताया कि अव्यवस्थाओं के लिए कई बार उच्च अधिकारियों से शिकायत की गई किंतु इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी ने विकास भवन के पास ट्रक माउण्‍टेड ओपन ड्रेन क्‍लीन मशीन को हरी झण्‍डी दिखाकर रवाना किया


शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी श्री इन्‍द्र विक्रम सिंह ने विकास भवन के पास ट्रक माउण्‍टेड ओपन ड्रेन क्‍लीन मशीन (खुले नालों की सफाई करने वाली मशीन) को हरी झण्‍डी दिखाकर रवाना किया जिसके द्वारा अण्‍टा चौराहे पर जाकर खुले नालों की सफाई का कार्य करना प्रारम्‍भ कर दिया गया है। श्री सिंह ने बताया कि यह मशीन लगभग 15 मीटर लम्‍बे नाले की सफाई कर सकती है। उन्‍होंने कहा कि इस मशीन के माध्‍यम से नगर निगम क्षेत्र के जितने बडे नाले हैं इस मशीन के माध्‍यम से साफ किये जायेंगे जिससे जल शहर में जल भराव की समस्‍या दूर होगी।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी ने संभ्रांत नागरिकों से अपने-अपने क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने हेतु लोगों को प्रेरित करने को कहा


शाहजहाँपुर।। आपकी सुरक्षा रखना हमारा कर्तव्‍य है यह बात जिलाधिकारी श्री इन्‍द्र विक्रम सिंह ने कलेक्‍ट्रेट सभागार में कोरोना वायरस (कोविड-19) के सम्‍बन्‍ध में धर्म गुरूओं व सम्‍भ्रान्‍त नागरिकों के साथ आयोजित बैठक में दौरान कही। उन्‍होंने धर्म गुरूओं व सम्‍भ्रान्‍त नागरिकों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में सोशल डिस्‍टेंसिंग बनाये रखने हेतु लोगों को प्रेरित करें तथा धर्म गुरूओं व सम्‍भ्रान्‍त नागरिकों को निर्देशित किया कि वे वॉलेन्टियर्स (पुलिस मित्र) की टीम तैयार कर लोगों पर निगरानी रखे ताकि लॉकडाउन का उल्‍लंघन न होने पाये। लॉकडाउन का कडाई से अनुपालन किया जाये। लॉकडाउन का उल्‍लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्‍त कार्यवाही की जायेगी। बैठक में यह भी बताया गया कि कोरोना वायरस (कोविड-19) जैसी महामारी बीमारी से बचने का एकमात्र उपाय सोशल डिस्‍टेंसिंग ही है इसलिए आप लोग अपने-अपने घरों में ही सुरक्षित रहें तथा भीड वाली जगहों पर जाने से बचे। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्‍येक दिवस धर्म गुरूओं व सम्‍भ्रान्‍त नागरिकों से बाहर से आने वाले व्‍यक्तियों के सम्‍बन्‍ध में सूचना प्राप्‍त की जा रही है तथा आवश्‍यक सामग्री की आपूर्ति हो रही है या नहीं के बारे में भी जानकारी प्राप्‍त की जा रही है। उन्‍होंने आश्‍वासन दिया कि लॉकडाउन के दौरान किसी को कोई समस्‍या नहीं आयेगी तथा आवश्‍यक सामग्री की आपूर्ति होती रहेगी। बैठक में पुलिस अधीक्षक डा0 शिवासिम्‍मी चन्‍नप्‍पा सहित अ‍न्‍य अधिकारीगण व धर्म गुरू व सम्‍भ्रान्‍त नागरिक उपस्थित रहे।
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र