सिंधौली,शाँहजहापुर।। जहाँ एक और कोरोना वायरस के चलते देश में लाक डाउन होने के कारण शासन -प्रशासन सभी को आवश्यक सुविधाएं देने के निर्देश जारी कराती रहती है। वहीं गाँव में ग्राम प्रधानों द्वारा ना ही किसी को डोर-टू डोर अवश्य समाग्री उपलब्ध कराया जा रही है और न ही गाँव में सेनेटाइज आदि का छिड़काव हो रहा है। और ना ही किसी भी ग्रामीण को मासक(masak)आदि की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। जिस कारण ग्रामीण घर से बाहर निकलने के लिये मजबूर है। जिसका जिता जगता सबूत सिंधौली विकास खण्ड की तमाम ग्राम पंचायत जैसे -शेखूपुर मजरा दुलहापुर, उमरापुर-पैगापुर, मिश्रीपुर, चेना रुरिया आदि पर जिला अधिकारी महोदय ध्यान देने की अति आवश्यकता है।
शाहजहाँपुर सिंधौली से बिरेश कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र









