Translate

Friday, March 27, 2020

रायबरेली सासंद सोनिया गांधी ने जनता की हरसंभव मदत का किया ऐलान: कमल सिंह चौहान


रायबरेली।। काँग्रेस नेता कमल सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी व पार्टी का हर एक एक कार्यकर्ता युद्ध स्तर पर  कोरोना वायरस  से लडने को तैयार है एक बड़ी वैश्विक महामारी के रूप में चुनौती बनकर दुनिया के सामने खड़ा है।पर हम भारतीय साथ मिलकर सरकार, प्रशासन के निर्देशों व लाकडाउन का पालन करें।चिकित्सकों व स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलान का पालन करें। कमल सिंह चौहान ने कहाकि इस वक्त पूरे देश में एक ही पार्टी है, वह है भारतवर्ष वही हमारी सासंद व पार्टी अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी ने अपनी सम्पूर्ण निधि जिला अधिकारी महोदया को पत्र लिख कर सौप दी है उन्होंने पत्र में कहा है कि कोई भी जनपदवासी  भूखा न सोये व  उन तक सारी सामग्री यथासीघ्र  पहुचाई जाए जिससे हर एक ब्यक्ति को इसका लाभ मिल सके तत्काल सेनिटाइजर व मास्क की ब्यवस्था की जाए जिससे कोई भी ब्यक्ति इस महामारी के संक्रमण में न आ सके और समस्त जनता को सारी सुविधाएं प्रदान की जाए वही कल  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को पत्र लिखकर कुछ सुझाव भी दिए जिन्हें मोदी जी तत्काल संज्ञान में लेते हुए जनता की यथासंभव मदत भी तुरन्त करने के आदेश दिए  आदरणीय प्रधानमंत्री श्री मोदी जी लगातार अच्छे प्रयास कर रहे हैं।हमारी नेता प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री योगी जी को पत्र लिखकर अस्वशासन दिया कि प्रदेश हर कांग्रेसी कार्यकर्ता आपके साथ डट कर खड़ा है पूरी कांग्रेस पार्टी शासन के आदेश का पालन कर रही है ।हमारे नेता आदरणीय राहुल गांधी ने सरकारी कोष में 5 करोड़ रुपये जमाकर जनता के प्रति अपनी संवेदनशीलता व स्वस्थ राजनीति का परिचय दिया है। हम सभी को भी क्षुद्र स्वार्थ व गंदी राजनीति से ऊपर उठकर केवल बचाव के बारे में सोचना है। इस अवसर पर श्री चौहान ने देश के सभी मीडियाकर्मियों, पुलिसकर्मियों, डॉक्टर्स, नर्स व बचाव कार्य मे लगे एक-एक व्यक्ति की सराहना की। रायबरेली जनपद में भी 24 मार्च की मध्यरात्रि से 13 अप्रैल की मध्यरात्रि के बीच लाकडाउन किया गया है।हम सभी नागरिकों को इसका पालन करना है।कोई अफवाह व फेंक न्यूज वायरल न करे। प्रशासन द्वारा दिये गए नम्बरों पर अपनी शंका का समाधान कर ले। लॉकडाउन में यदि कोई आपात स्थिति न हों तो घर से बाहर न निकलें।परिवार में समय बिताएं, योगा, जिम, संगीत का आनन्द लें,, पुस्तकें पढ़ें व बागवानी करें। यकीन मानिए अगर हम सभी मिलकर सरकार, प्रशासन व स्वास्थ्य विशेषज्ञों की गाइडलाइंस का पालन करेंगे तो 130 करोड़ भारतीयों की जीवटता के आगे कोरोना बेअसर साबित होगा।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
iframe allow="accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen="" frameborder="0" height="315" src="https://www.youtube.com/embed/iXtkTFEeAHQ" width="560">

15 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक महिला गिरफ्तार


डीह,रायबरेली।। थानाध्यक्ष जेपीयादव के कुशल निर्देशन में उपनिरीक्षक निर्मल जीत यादव द्वारा क्षेत्र में  लॉक डाउन के मद्देनजर भृमण के दौरान एक गाँव मे एक महिला को 15 लीटर अबैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया मिली जानकारी के अनुसार उपनिरीक्षक निर्मल जीत यादव अपने हमराही के साथ क्षेत्र में लॉक डाउन होने के चलते भृमण कर रहे थे तभी गोंदहैया मजरे अहल गाँव मे शंकर देई पत्नी स्व शीतला दीन 40 वर्ष को एक प्लास्टिक की पिपिया में 15 लीटर अबैध कच्ची शराब के साथ गिरप्तार किया जिसे सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजिकृत किया गया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थाना सेहरामऊ क्षेत्र में पीआरवी 1356 ने गरीबों व निराश्रितो को अनाज व खाने का सामान मुहैया कराया


शाहजहाँपुर।। थाना सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र में आज दोपहर तीन बजे करोना वायरस की वजह से भारत लाक डाउन के चलते गरीबों के पास खाना व पानी ना होने का इवेंट प्राप्त होने पर थानाध्यक्ष सेहरामऊ दक्षिणी नीरज सिंह के निर्देश पर 112/पीआरवी 1356 के HG चालक मो0 रज्जाक अहमद, हे0 कां0 100 राजेंद्र सिंह व कां 582  अशोक कुमार के द्वारा ग्राम चंदगोई मे गरीब परिवारों व विधवाओं को अनाज व  खाने का सामान मुहैया कराया। सकीना पत्नी स्वर्गीय यूनुस खान व उषा पत्नी स्वर्गीय अर्जुन कुमार को चावल गेहूं व खाने पीने की अन्य वस्तुएं मुहैया कराई गई जिससे गरीबों के चेहरे पर मुस्कान आई। क्षेत्र की जनता द्वारा पुलिस के इस कृत्य की भूरि भूरि प्रशंसा की जा रही है।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जनसहयोग व सोशल डिस्टेसिंग बेहद जरूरी : जिलाधिकारी


शाहजहाँपुर।। जिलाधिकरी श्री इन्द्र विक्रम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉ0 शिवा सिम्मी चन्नप्पा ने  लॉकडाउन के दृष्टिगत शहर के प्रमुख मार्गों, चौराहों का भम्रण एवं कोरोना वायरस से सम्बन्धित सूचनाओं हेतु जनपद स्तर पर बनाये गए कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने कहा कि जिनके द्वारा लॉक डाउन पालन नही किया जा रहा हैं और अनावश्यक रुप से रोडो पर घूमते हुए पाया जाए उनके विरुद्ध शख़्त कार्यवाही की जाए । श्री सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए  जनसहयोग व सोशल डिस्टेसिंग बेहद जरूरी है। कोरोना को अगर हराना है तो हमे अपने घर मे रहना होगा।  उन्होंने अपील की है कि कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रुप से सड़क पर न निकले। अत्यंत आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकले। इसके उपरांत कोरोना वायरस से सम्बन्धित सूचनाओं हेतु जनपद स्तर पर कलेक्ट्रेट में बनाये गए कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

व्यापार मण्डल के कार्यकर्ताओं ने की गरीबों की मदद


डीह,रायबरेली।। कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए एक विधवा महिला और उसके दो बेटियों को खाने पीने की समस्या आ गयी है इसकी जानकारी होने पर व्यापारियों ने गुरुवार को गरीब महिला की झोपड़ी पहुँच कर महिला को खाद्य सामग्री वितरित किया डीह कस्बे में स्थित साधन सहकारी के पीछे झोपड़ी बनाकर एक रेखा नाम की महिला अपनी दो पुत्रियों सपना,कृष्णकुमारी के साथ रहती है इस विधवा महिला के पास न तो राशन कार्ड है और न ही आवास है इस बात की जानकारी जब व्यापार मण्डल अध्यक्ष पवन अग्रहरि(बग्गा गुट),व्यापारी अनिल तिवारी ,सोनू ज्वैलर्स, सोनू तिवारी ,राघवेंद्र अग्रहरि, मोहम्द चाँद,को हुई तो ये सब आँटा, चावल और दाल के पैकेट लेकर गरीब विधवा महिला के घर पहुँचे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लाकडॉउन को व्यापक जनसमर्थन, पुलिस और स्वास्थ्यकर्मी सक्रिय


छतोह, रायबरेली। धीरे धीरे ही सही, लोगों को पूरे विश्व में फैलती जा रही कोरोना की विषाणु जनित महामारी का मतलब समझ में आने लगा है। प्रबुद्ध लोग ही नहीं, अनपढ़ भी यह कहते सुने जा सकते हैं कि रोटी से ज्यादा जीवन ज़रूरी है, जब जिन्दा ही नहीं रहेंगे तो रोज़ी रोटी क्या करेंगे?थाना नसीराबाद के अशरफपुर, पूरे रमजान, परैया नमक्सार, बभनपुर आदि गांवों में जुमे की सामूहिक नमाज़ के बजाय अपने अपने घर पर ही अलग-अलग नमाज़ अदा करने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोगों को समझाया जा रहा है।कोरोना की महामारी के कारण हालात को देखते हुए विभिन्न मुस्लिम धर्मगुरुओं, इमामों द्वारा ज़ारी किये गए वक्तव्यों से अवगत कराते हुए उन्हें पुलिस की टीम समझा रही है। थानाध्यक्ष नसीराबाद रवीन्द्र सोनकर जहां क्षेत्र में रातों दिन गश्त कर के पल पल हालात पर नज़र गड़ाए हैं वहीं शासन और उच्चाधिकारियों के निर्देश के अनुसार कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने में उपनिरीक्षक पुरुषोत्तम दास, उपनिरीक्षक अजय यादव, आरक्षी रघुनाथ सिंह, श्रीराम आदि उनका भरपूर सहयोग कर रहे हैं। आम जनता को चिकित्सा और राशन जैसी आवश्यक सुविधायें मुहैया हैं,  किन्तु जीवन की सुरक्षा हेतु घरों से निकलने के लिए मना किया जा रहा है।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नसीराबाद के चिकित्सक डॉ. मोहित सिंह, डॉ.आंनद शंकर, डॉ.अब्बास ,शैलेश सिंह सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी पूरी तरह मुस्तैद हैं।सड़कें  सूनी हैं, सन्नाटा पसरा हुआ है, कभी-कभी कोई इक्का-दुक्का जरूरतमंद उनके वजूद को ज़िन्दा कर देता है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रीवा के परिवार सहायता की फजलगंज थानाध्यक्ष ने


कानपुर । इसे कहते है मानवता जिसके चलते एक परिवार रीवा म0प्र0 का रहने वाला है। लॉकडाउन के चलते कानपुर नगर में फस गया है जाने का कोई साधन नही है। फजलगंज में सड़क किनारे रह रहा है खाने पीने के लिए पैसा भी नही बचा है। इनकी जिम्मेदारी आज थानाध्यक्ष अमित तोमर  द्वारा ली गई और अब रोज़ जब तक ये यहाँ है खाने की व्यवस्था थाना फज़लगज कानपुर नगर की रहेगी। यह वाक्य स्वयं तोमर ने अक्रास टाइम्स समाचार पत्र को कहे ।

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स समाचार पत्र 

पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने जनपद में भ्रमण कर लॉक डाउन का जायजा लिया


उन्नाव।। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भारत के प्रधानमंत्री ने सुरक्षा की दृष्टि को मद्देनजर रखते हुए पूरे भारत मे लॉक डाउन किया वही उत्तर प्रदेश के उन्नाव में  अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी व  क्षेत्राधिकारी  नगर द्वारा कसाई चौराहे पर लॉक डाउन का जायजा लिया गया तथा लोगों से अनावश्यक घरों से न निकलने की अपील की गयी ।

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चाइल्डलाइन कानपुर ने चाइल्डलाइन कार्यकर्ताओं के आवागमन हेतु जिलाधिकारी से पास या सर्कुलर जारी करने की मांग


कानपुर । कोरोना वायरस के चलते कानपुर नगर सहित पूरे देश के जिलों में सरकार द्वारा लाक डाउन के आदेश दिए गए है व प्रशासन द्वारा आपातकालीन सेवाएं प्रदान करने वाले लोगों को सड़क पर आने जाने की अनुमति प्रदान करने के लिए पास जारी किए जा रहे हैं जिस क्रम में चाइल्ड लाइन कानपुर द्वारा चाइल्ड लाइन कानपुर में कार्यरत कार्यकर्ताओं को आवागमन हेतु माननीय जिलाधिकारी कानपुर नगर से पास जारी करने की अपील की गई है चूंकि चाइल्ड लाइन १०९८ के माध्यम से कानपुर नगर में विभिन्न थानों चौकी जनमानस के माध्यम से परिजनों से बिछड़े अनाथ व जरूरतमंद बच्चे मिलते हैं जिसके साथ ही ऐसे बच्चे भी मिलते हैं जो कि परिवार से त्यागे हुए होते हैं जिन्हें त्वरित चिकित्सीय चिकित्सीय सहायता की आवश्यकता होती है जय चयन द्वारा हैलट अस्पताल में भर्ती कराया जाता है इसके साथ ही ऐसे बच्चों की देखरेख के लिए 24 घंटे स्टाफ की आवश्यकता होती है चाइल्डलाइन कानपुर के निदेशक कमल कांत तिवारी जी ने बताया कि कोरोनावायरस के प्रभाव से सार्वजनिक सेवाएं दुकाने बड़े स्टोर फैक्ट्रियां वर्कशॉप दफ्तर गोदाम सभी बंद कराने के आदेश है परंतु पुलिस थाने अस्पताल अग्निशमन जैसी आकस्मिक सेवाएं खुली है जिसमें से एक आकस्मिक सेवा चाइल्ड लाइन (१०९८) भी है जिसके कार्यकर्ता बच्चों की मदद के लिए तत्पर हैं जिस क्रम में माननीय जिलाधिकारी कानपुर नगर एसएसपी कानपुर नगर से चाइल्डलाइन कार्यकर्ताओं के पास जारी करने यह आदेश जारी करने का अनुरोध किया गया है जिससे कार्यकर्ताओं को आने जाने में समस्या का सामना ना करना पड़े साथ ही उन्होंने बताया कि मुसीबत में फंसे एवं जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए 24 घंटे निशुल्क आपातकालीन राष्ट्रीय स्तर की फोन सेवा चाइल्डलाइन 1098 चाइल्डलाइन 1098 का संचालन कानपुर नगर में किया जा रहा है जोकि चाइल्ड लाइन इंडिया फाउंडेशन (महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित), मुंबई द्वारा संचालित बाल सेवी संस्था सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी द्वारा कानपुर नगर में चाइल्ड लाइन 1098 का क्रियान्वयन किया जा रहा है जिसके साथ ही चाइल्ड लाइन 600 से अधिक शहरों में कार्यरत है         चाइल्ड लाइन कानपुर के समन्वयक प्रतीक धवन ने बताया कि चाइल्डलाइन कानपुर के पास सीमित 9 लोगों का स्टाफ है और रेलवे चाइल्ड लाइन में 12 लोगों का स्टाफ कार्यरत है पूरे कानपुर नगर सहित कानपुर नगर के अंतर्गत आने वाले मुसीबत में फंसे बच्चों की मदद के लिए तत्पर रहते हैं और कुराना वायरस के चलते बच्चों की देखरेख के लिए चाइल्ड लाइन का स्टाफ का आवागमन न होने से चाइल्ड लाइन 1098 का कार्य बाधित हो रहा है जिस कारणवश चाइल्डलाइन कानपुर नगर द्वारा ऐसे बच्चों की देखरेख वह चाइल्डलाइन का कार्य करने के लिए माननीय जिलाधिकारी कानपुर नगर व एसएसपी कानपुर नगर से लाक डाउन के चलते चाइल्डलाइन के कार्यकर्ताओं को जारी किए गए हैं ।

मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर
अक्रास टाइम्स समाचार पत्र 

सीएम के कड़े आदेश के बावजूद धडल्ले से बिक रहा गटखा मशालें


कानपुर।। शहर के फजलगंज थाना अन्तर्गत गडरियन पुरवा मे एक दूकान मे रात दिन धडल्ले से बेचा जाता है प्रिबन्धित गुटखा पान मशाला समझने वाली बात यह है क्षेत्रीय पुलिस जान कर भी को कार्यवाही नही करती है सूत्रो के मुताबिक जबकी प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी जी ने हाल ही मे गुटका बनाने व बेचने वाले पर सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश भी दिए है ।

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रास टाइम्स समाचार पत्र