पिनाहट,आगरा।। ब्लाक के गांव मनसुखपुरा के एक युवक की अहमदाबाद मे उपचार के दौरान मौत हो गयी।जिससे घर मे कोहराम मच गया।व समूचे क्षेत्र मे शोक की लहर दौड गयी।मनसुखपुरा निवासी पूर्व प्रधान दिनेश के आनंद उम्र करीब 26 बर्ष अहमदाबाद मे एक कपडे फैक्ट्री मे काम करते थे।करीब दो दिन पूर्व फैक्ट्री मे सिलेण्डर फटने से लगी आग से वह बुरी तरह जल गया था जिसका अहमदाबाद मे ही इलाज चल रहा था।वही रविवार शाम इलाज के दौरान मौत हो गयी।वही मौत की सूचना से घर मे कोहराम मच गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।वही सूचना से समूचे क्षेत्र मे शोक की लहर दौड गयी।वही अहमदाबाद से शव गांव लाया जा रहा था।
विष्णु परिहार वाह तहसील संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र









