Translate

Thursday, April 25, 2019

बस व मोटरसाइकिल की भिड़ंत मे युवक गंभीर रूप से घायल


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। गोला से आ रही एक प्राइवेट बस की टक्कर में एक युवक की टाग कटी और एक गंभीर रूप से घायल प्राप्त जानकारी के अनुसार बर बर चौराहे पर मोटरसाइकिल पर बैठे दो युवक अंबेडकर चौराहे पर कुछ सामान खरीद रहे थे तभी गोला की तरफ से आ रही पलिया दिल्ली बस ने अचानक मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिसमें मोहम्मद इमरान 30 वर्ष बाजार खुर्द का रहने वाला जिसकी बस की टक्कर से घुटने से टांग अलग हो गई वहीं अंकित कुमार 25 पुर सिमरा जानी भी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका सीएससी मोहम्मदी में इलाज चल रहा है वही इमरान को गंभीर हालत में लखीमपुर के लिए रेफर किया गया है हादसा इतना दर्दनाक था या आस पड़ोस के लोगों ने देखकर रूह कांप गई और तत्काल दोनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया है वही बस चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया है कोतवाली में अभी तक किसी की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।

लखीमपुर खीरी से दीन मोहम्मद की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आगरा जिले के एत्मादपुर विधानसभा के बूथ संख्या 455 के लिए हुआ पुनः मतदान



आगरा। आगरा जिला की एत्मादपुर विधानसभा के गांव जटौआ की बूथ संख्या 455 पर पिछले 18 अप्रैल को मतदान के दौरान  ईवीएम मैं तकनीकी खराबी के चलते मतदान को निरस्त कर दिया था जिसका पुनः मतदान 25 अप्रैल 2019 गुरुवार को सुबह 7:00 बजे से शुरू हुआ और लोगों में वोट के लिए सुबह से ही उत्सकता दिखी । और मतदान के लिए सुबह से ही आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और सुरक्षा का जायजा लिया सपा  बसपा रालोद महागठबंधन के  प्रत्याशी मनोज सोनी ने भी सुबह ही पोलिंग बूथ पर डेरा डाल दिया और कांग्रेस प्रत्याशी प्रीता हरित भी पोलिंग बूथ पर जायजा लेने  पहुंची।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

मायावती ने लोकसभा 2019 चुनाव को लेकर विशाल रैली सम्बोधित की, उमड़ा जनसैलाव



शाहजहाँपुर।। लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण के लिए राजनीतिक दलों ने  प्रचार करके रैलियों का दौर शुरू कर दिया है। गुरुवार को बसपा सुप्रीमो मायावती शाहजहांपुर सीट से बसपा व सपा गठबंधन प्रत्याशी अमरचंद जौहर के समर्थन में बरेली मोड़ के पास आयोजित जनसभा को संबोधित किया। जिसमें जनता का उमड़ा सैलाव। इस दौरान उन्होंने भाजपा व कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और मायावती ने कहा कि कांग्रेस केंद्र व कई प्रदेशों की सत्ता से अपनी गलत नीतियों के कारण बाहर हुई। कांग्रेस के शासनकाल में न तो गरीबी दूर हो पाई और न तो बेरोजगारी दूर होगी। कांग्रेस की सरकार में सबसे ज्यादा रोजी रोटी के लिए यूपी में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है, वही डॉ. अांबेडकर ने आरक्षण दिया लेकिन कांग्रेस के शासन में कोटा पूरा लागू नहीं हुआ। जब कांग्रेस ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई तब अलग होकर बसपा पार्टी बनानी पड़ी। मायावती ने मोदी सरकार के बारे में बोलीं, भाजपा की चापलूसी अब नहीं चलेगी। मोदी ने गरीबों, मजदूरों, महिलाओं, दलितों व मुस्लिमों आदि को अच्छे दिन के सपने दिखा कर लूट रही हैं
भाजपा सरकार ने पिछले घोषणापत्र में जो वादे किए थे वो वादे सब खोखले व बेकार साबित हुये हमारी सरकार बनी तो हम युवाओं को हर माह सरकारी व गैरसरकारी क्षेत्रों में नौकरियों देगें जिससे गरीब व बेरोजगार लोगों को लाभ मिले सकें।


शाहजहाँपुर से नीरज शर्मा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जेठानी ने देवरानी को चाकुओं से गोद कर मौत के घाट उतारा


आगरा।। थाना रकाबगंज इलाके के मोहनपुरा में विबाद के चलते जेठानी ने देवरानी दुर्गेश को चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया जेठानी ने भी आत्महत्या करने का प्रयास किया बताया जा रहा है। कि मृतका दुर्गेश 7 महीने की गर्भवती थी।  थाना रकाबगंज इलाके के मोहनपुरा की रहने वाली दुर्गेश का अपनी जिठानी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि जिठानी ने देवरानी दुर्गेश को चाकुओ से गोदकर मौत के घाट उतार दिया इस घटना से इलाके में हडकंप मचा गया है।बताया जा रहा है। कि देवरानी और जिठानी दोनो एक कमरे में बंद थी।घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर कार्यवाही में जुट गई है।घायल जेठानी को नजदीक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।जहाँ जेठानी का इलाज चल रहा है।समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

Wednesday, April 24, 2019

टीको ऐक्सपोलर सेमिनार एवं डांस कम्पटीशन में पूजा बंसल ने किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन। तालियों की गड़गड़ाहट से दर्शकों ने किया स्वागत


आगरा।। रविवार को नागरी प्रचारिणी में टीको ऐक्सपोलर द्वारा एक सेमिनार एवं डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया सभी शामिल हुए।सेमिनार में मुख्य रूप से मीनू भार्गव, ललित जोशी, नीरा चौधरी सहित अन्य वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। डांस कम्पटीशन में काफी महिलाओं ने एक से बढ़कर एक डांस प्रस्तुत किये जिसे देखकर हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। जिसमे फ़िरोज़ाबाद की पूजा बंसल का डांस सर्वश्रेष्ठ रहा साथ ही सम्मानित भी किया गया।


कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, April 20, 2019

अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेड ऑफिस में जमकर काटा जिला पंचायत सदस्यों ने हंगामा



रायबरेली ।। जनपद में एक बार फिर जिला पंचायत सदस्यों ने खोला जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह के खिलाफ मोर्चा शनिवार को जिला पंचायत सदस्यों ने डीएम नेहा शर्मा के ऑफिस के सामने एकत्र हुएl जहां वह अपनी मांगों को लेकर प्रशासन पर एक पक्षीय कार्रवाई करने का विरोध कर रहे थेl कि इसी बीच जिला प्रशासन पुलिस बल के साथ डीएम कार्यालय के सामने धरना दे रहे जिला पंचायत सदस्यों को खदेड़ ते हुए बलपूर्वक बाहर कर दिया जिससे नाराज जिला पंचायत सदस्यों ने बाहर हंगामा काट दिया। 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बीपीएमजी इन्टर कालेज मे चोरो ने किया हाथ साफ


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर नगर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र               
कानपुर। मन्धना कस्बा मे बीपीएमजी इन्टर कालेज के कई कमरो के ताले तोड चोरो ने हाथ की सफाई दिखादी रिकार्ड रूम मे लगाए गए सीसी टीवी कैमरो के अलावा रिकार्ड रूम मे रक्खे कम्प्यूटरो को तोडा गया घटना के चलते ऐसा लगता है चोरो को कुछ औरन  चीज की तलाश रही हो फिलहाल मन्घना चौकी प्रभारी ने जाच सुरू करदी है। विद्यालय प्रबन्धक प्रमोद दुबे नै बताया इस घटना मे लाखो रूपयो का नुक्सान हो गया है।

चार अभुयुक्तो को जिला बदर किया गया


सौरिख,कन्नौज।। पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनावों के दौरान शांति-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के परिपेक्ष्य में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सौरिख पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के 4 अन्य अपराधियों के विरुद्ध, जिला  मजिस्ट्रेट के अनुमोदनोपरांत 3/5,गुण्डा अधिनियम की कार्यवाही करते हुए उन्हें,उनके नाम के सम्मुख तिथि से अगले 06 माह के लिए जिले की सीमा से निष्कासित (जिला बदर) किया गया । बताते चले राजवीर पुत्र कामता प्रसाद,निवासी- ग्राम लोहन्ना,थाना- सौरिख,जनपद कन्नौज, लल्ला पुत्र किशनपाल ,निवासी- ग्राम शिवसिंहपुर,थाना- सौरिख, जनपद- कन्नौज व कुलदीप पुत्र अगनपाल,निवासी- ग्राम शिवसिंहपुर,थाना- सौरिख, जनपद- कन्नौज और बिल्लू पुत्र अतर सिंह,निवासी- ग्राम नगला धर्माई,थाना- सौरिख, जनपद- कन्नौज को एक अप्रैल से जिला बदर किया गया है वही उपरोक्त अभियुक्तगण की सतत निगरानी की जा रही है,जनपद की सीमा में पाए जाने पर उनके विरुद्ध धारा- 10,गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

देश भर में मनाया जा रहा है शब-ए-बरात पर्व


आगरा।। मुस्लिम कैलेण्डर के मुताबिक शाअबान माह की 14 तारीख (शनिवार 20 अप्रैल )को शब-ए-बरात का त्योहार मनाया जा रहा है। इस त्योहार के लिए मस्जिदों और कब्रिस्तानों में खास सजावट इबादत, तिलावत और सखावत की जाएगी। इस्लामी मान्यता के मुताबिक शब-ए-बरात की सारी रात इबादत और तिलावत का दौर चलता है। साथ ही इस रात मुस्लिम अपने उन परिजनों को जो दुनिया से रूखसत हो चुके हैं, की मगफिरत मोक्ष की दुआएँ करने के लिए कब्रिस्तान भी जाते हैं। इस रात दान का भी खास महत्व बताया गया है। शब-ए-बारात का अर्थ पर्शियन भाषा के दो शब्दों,  से मिलकर बना है,पर्शियन भाषा में शब का अर्थ होता है रात और बारात का अर्थ उच्चतर होता है सबसे महत्वपूर्ण एक रात अरब में लैलतुल बराह या लैलतुन निसफे मीन शाअबान के नाम से जाना जाता है। यह शब-ए-बारात के नाम से भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश  में जाना जाता है।

आगरा से देवेंद्र कुमार बघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शहर क्षेत्र के विभिन्न होटल, ढाबों आदि पर चेकिंग की गई



लखीमपुर खीरी।। लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद के समस्त थाना क्षेत्रान्तर्गत होटल, ढाबों,सराय, रेस्टोरेंट आदि में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली गयी व पूछताछ भी की गयी। साथ ही अवैध शराब आदि की भी चेकिंग की गयी। पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्पूर्ण चेकिंग अभियान का निकट पर्यवेक्षण करते हुए स्वयं भी जिलाधिकारी खीरी के साथ शहर क्षेत्र के विभिन्न होटल, ढाबों आदि पर चेकिंग की गई।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र